Translate

Thursday, February 14, 2019

घर घर जा लोगो से की मोदी को दोबारा लाने की की अपील


मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। चौबेपुर कस्बा मे भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में चलाए जा रहे मेरा परिवार भाजपा परिवार के तहत आज चौबेपुर ब्लॉक के शांति नगर मोहल्ले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर घर जा कर स्टीकर व झंडा लगाए और सभी से कहा कि मोदी सरकार अबकी बार फिर बनाये कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री गोपाल दीक्षित , मंडल महामंत्री अमिताभ त्रिपाठी 'अंजू बाबा ', अल्पसंख्या मोर्चा मंडल अध्यक्ष महमूद खान , युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष प्रशान्त जोशी , मंडल कोषाध्यक्ष अरविंद पाल , मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप पांडेय , गौरव बाजपेई , अनुराग मिश्रा , श्याम बाबा , आदि काफी लोग उपस्थित थे।

सरकारी योजनाओं से लोगों को जागरूक करें महिला मोर्चा कार्यकर्ता : नीरज वर्मा

कमल शक्ति अभियान को लेकर महिला मोर्चा की बैठक



मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। नगर में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज वर्मा की अध्यक्षता में कमल शक्ति अभियान की सफलता को लेकर महिला कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इस दौरान वक्ताओं ने केंद्र की मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जनता तक पहुंचा कर जागरूक करने का आवाहन किया। मुख्य अतिथि महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ भारत सरकार में नरेंद्र भाई मोदी राज में प्रदेश समेत समूचे देश का विकास तीव्र गति से हो रहा है। अर्बन कोऑपरेटिव अध्यक्ष पुष्पा सिंह ने महिला कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी को पूर्ण बहुमत से सत्ता में दोबारा लाने के लिए जनता को पार्टी के पक्ष में बोट करने के लिए प्रेरित करने की अपील की। भाजपा महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष समाजसेवी रजनी सैनी ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के नेता कार्यकर्ता चुनाव नजदीक आते ही जनता को गुमराह करने लगे हैं।सभी महिला मोर्चा की टीम सरकार की योजनाओं का जन-जन तक पहुंच कर हम सब बखान करेंगे।इस मौके पर महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष शालू सिंह मीना देवी क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष आशा रस्तोगी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नीलम गुप्ता सहित सैकड़ों महिला कार्यकर्ता मौजूद रही।

शौचालयों में जमकर हो रही धांधली मानक के अनुसार नहीं हो रहा निर्माण



दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। जनपद के विकासखंड मोहम्मदी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में बनवाए जा रहे हैं। शौचालय को लेकर टीम ने जानकारी ली तो पता लगा कि ज्यादातर शौचालयों को ग्राम पंचायत के प्रधानों द्वारा बनवाया जा रहा है।लाभार्थी के खाते में पैसा बाद में भेजा जाता है।प्रधान अपनी तरफ से मटेरियल दिला कर शौचालय को बनवा रहे हैं।यह किसी एक ग्राम पंचायत में नहीं हो रहा बल्कि विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत 90% ग्राम पंचायतों में प्रधानों की देखरेख में शौचालयों को बनवाया जा रहा है।जबकि शासन की मंशा है।कि लाभार्थी स्वयं शौचालय का निर्माण करवाएं उसकी देखरेख के लिए प्रधान व संबंधित अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। बनाए जा रहे शौचालयों में टी लाइट का प्रयोग किया जा रहा है जिस तरीके से जनता को सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। उसी सामग्री से शौचालय निर्माण कराए जा रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा  उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र  देकर  शिकायत भी की  शिकायती पत्र में मुन्नी देवी सुधा देवी अनुज कुमार रामदास कुशवाहा उषा देवी रामअवतार  झब्बू सिंह  राम खिलौना  रतीराम  सहित  दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर मौजूद हैं। लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान।

सांसद महेश गिरी ने अपने संसदीय क्षेत्र में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं संग झंडा एवं स्टीकर लगाकर मेरा परिवार-भाजपा परिवार अभियान शुरू किया



ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली से सांसद महेश गिरी ने भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं संग मेरा परिवार भाजपा परिवार देशव्यापी कार्यक्रम की शुरूआत आज अपने संसदीय क्षेत्र में आरम्भ की। सांसद ने अपने कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी का स्टीकर व झण्डा लगाकर फिर एक बार मोदी सरकार का विजय संकल्प लिया और कहा एक बार मोदी सरकार, मेरा परिवार-भाजपा परिवार। सांसद ने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत भाजपा सरकार की योजनाओं के लाभार्थि भी इस अभियान में भाजपा के प्रति अपना समर्थन और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अपना विश्वास व्यक्त कर रहे है। सांसद ने बताया कि कार्यकर्ता के संग क्षेत्रीय निवासी भी अपने-अपने घरों पर भाजपा का स्टीकर व झण्डां लगाकर मेरा परिवार भाजपा परिवार अभियान में अपनी भागीदारी दे रहे है। सासंद गिरी ने कहा आज देश का हर नागरिक श्री नरेन्द्र मोदी को पुनः देश की सत्ता देकर पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री देखना चाहता है ताकि देश विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर हो सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने बीते साढ़े चार वर्ष में सीमाओं को पूरी तरह सुरक्षित करने के साथ साथ आंतरिक सुरक्षा को भी मजबूत किया है।  भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार ने कई ठोस कदम उठाए हैं और देश विकास पथ पर अग्रसर है। लेकिन लक्ष्य अभी बाकी है, लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए देश में एक मजबूत सरकार की आवश्यकता है। जिसका एकमात्र विकल्प भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार देश और दुनिया के सामने है। इसलिए भारत को विकसित राष्ट्र बनाने व 2019 में पुनः श्री नरेन्द्र मोदी कि सरकार लाने के लिए कार्यकर्ता घर-घर मे भाजपा का संकल्प पहुंचाएंगे। कार्यक्रम में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर बिपिन बिहारी सिंह, उपमहापौर किरन वैध, भाजपा दिल्ली प्रदेश मंत्री गुंजन नरूला, भाजपा शाहदरा जिला अध्यक्ष राम किशोर शर्मा, महामंत्री दिपक गाबा और यशपाल कैंथूरा, उपाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, भाजपा मयूर विहार जिला महामंत्री विजेन्द्र घामा, भाजपा मयूर विहार जिला के पूर्व अध्यक्ष राम चरण गुजराती तथा निगम पार्षद संजय गोयल, अपर्णा गोयल, बबीता खन्ना, दिपक मल्होत्रा, गोविंद अग्रवाल, संदीप कपूर,  इंद्रा झा, संतोष पाल व नीतू त्रिपाठी तथा अन्य पदाधिकारी राजेश तिपारी, जय गोपाल वर्मा, जितेन्द्र अरोड़ा, महेन्द्र सोनू, मुनीष चौहान तथा अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता व अन्य निवासी उपस्थित रहें।

नादऊ के सरकारी स्कूल की व्यवस्था भगवान भरोसे ,132 बच्चे होने के बाद विद्यालय में मात्र 3 कमरे , एक कक्ष में दो कक्षाएं पढ़ाई जाती हैं






आगरा।। खंदौली के विकास खण्ड गांव नादऊ के सरकारी स्कूल की व्यवस्था भगवान भरोसे हैं। यहां कक्षा पांच तक की कक्षाएं संचालित हैं लेकिन कमरे केवल तीन हैं। ऐसे में एक कक्ष में कभी दो कक्षाएं चलती हैं तो कभी गैलरी में पढ़ाई होती है। इस स्कूल में अब तक नामांकित बच्चों की संख्या 132 है। कमरे तीन होने के कारण बच्चो को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। जिससे एक ही कमरे में दो क्लासें लगानी पड़ती हैं। बच्चो के साथ साथ शिक्षिकाओं को पढ़ाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पढाई ठीक से नहीं हो पाती है। शिक्षिकाओं के लिए बैठने तक की जगह नहीं है। ग्राम प्रधान रामचंद सिंह से कई बार  स्कूल का जायजा लेने पहुंचे तो यहां स्कूल कक्ष की कमी का मामला शिक्षिकाओं ने उठाया। तो प्रधान रामचंद सिंह ने कहा कि बच्चों के लिए हैंडपंप तो है ।लेकिन बच्चों के लिए कमरों की कमी है। इसके लिए बीएसए से मिलकर कमरों की संख्या बढ़ाने की मांग की जाएगी। वहीँ प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने बताया की गांव के लोग बच्चो के एडमिशन के लिए दबाब बनाते है! अनिल शर्मा ने कहा क़ि बच्चो की बैठने की व्यवस्था ना होने के कारण वो एडिमशन लेने से इनकार कर देते है! जानकारी के अनुशार खण्ड शिक्षा अधिकारी को कई बार सूचना दी गयी है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

वृद्धाओ एवं विधवाओ को मिलने वाली पेंशन के रूप मे सरकारी सहायता पात्रो को नही मिल पा रही


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी ।। सरकार द्वारा गरीबो ,बृद्धाओ एवं विधवाओ को मिलने वाली पेंशन के रूप मे सरकारी सहायता पात्रो को नही मिल पा रही है ।आनॅलाइन आवेदन करने के उपरान्त मूल आवेदन फार्म जमा करने के लिए कुछ निर्धारित सुविधा शुल्क देना होता है तभी कार्यवाही आगे बढती है ।पेंशन पा रहे लाभार्थियो की जाॅच मे भी हेरा फेरी कर दी जाती है ।पात्रो की पेंशन काट कर अपात्रो को उसका लाभ दिला दिया जाता है ।जिला समाज कल्याण अधिकारी की मनमानी के चलते दलालो के माध्यम से कार्य को अंजाम दिया जा रहा है ।सुविधा शुल्क के दम पर यहाॅ अपात्रो की भल्ले भल्ले है वही पात्र योजना का लाभ पाने से वंचित है ।अधिकारियो के कार्यालय के चक्कर काटते काटते पेंशन के लिए व्यक्ति परेशान हो जाता है तब वह मजबूर होकर किसी दलाल के माध्यम से काम कराने को विवश हो जाता है इसी का पूरा फायदा दलाल लोग उठाते है ।यह दशा किसी एक विकास खण्ड की नही है ।जनपद के पन्द्रह ब्लाको मे समाजकल्याण विभाग का भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर देखा जा सकता है ।जनपद पर बैठे समाज कल्याण विभाग के बाबूओ के रहमो करम पर दलालो का बोलबाला चल रहा है ।यदि लाभार्थी स्वयं काम कराने के लिए जाता है तो कोई न कोई कागज कम बताकर उसे बापस भेज दिया जाता है ।पेंशन की जाॅच के नाम पर भी सिर्फ खानापूर्ति ही की जाती है सिर्फ प्रधान या फिर रोजगार सेवक से जानकारी लेकर उसकी इतिश्री कर दी जाती है ।कहीं कहीं यह भी देखने को मिलता है कि पेंशन पा रहे व्यक्ति को पेंशन का लाभ न मिल सके इसके लिए उसे मृतक धोषित कर दिया जाता है ।ब्लाक मोहम्मदी की तमाम ग्रामपंचायतो मे जानकारी के दौरान ग्रामीणो ने बताया कि प्रधान द्वारा ही ज्यादातर पेंशनो का किया जाता है दलाल को आगे करके प्रधान सीधी बात कर लेते है ।

सिटी मजिस्ट्रेट प्रियंका सिंह को जानकारी होते ही तत्काल लिया संज्ञान, हटवाए होल्डिंग


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र                                 
फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में कई दिनों से सुभाष तिराहे पर 14 फरबरी को वेलेंटाइन डे नही मातृ पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाने के लिए सभी जाति धर्मो के लोगो को जागरूक करने के लिए एक काफी बढ़ा होल्डिंग बाबा के भक्तों द्वारा लगया गया था जिसमे दोनो तरफ बलात्कारी बाबा आशाराम बापू के काफी बड़े फ़ोटो दर्शाए गए थे तो वही नीचे बाबा के भक्तों की तस्वीरें नजर आ रही थी पर जनपद किसी भी अधिकारी की नज़र इधर नही गयी कि एक बाबा जो बलात्कार के जुर्म में जेल में सजा काट रहा है भला उसका इस तरह का इतना बड़ा बीच चौराहे पर होल्डिंग कैसे लगा है नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती प्रियंका सिंह से बात की तो उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से बात कर होल्डिंग को तुरुन्त उतरबाया गया सवाल ये उठता है कि ये होल्डिंग नगर निगम की बिना परमीशन के कैसे लगा गया जिसका जिम्मेदार कौन और किसके विरुद्ध कार्यवाही होगी ।

कच्ची शराब बना रहे 2 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार की जिसमे एक महिला


कन्नौज ।। जनपद की तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के तिर्वा क़स्बा, ग्रामअहेर,ग्राम लुलिया गिहार बस्ती में कच्ची शराब बनाने वालो पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने मिलकर  छापा मारा जिससे गांव में हड़कंप मच गया।वही आबकारी पुलिस ने बस्तियों में छापे मारी कर 55 लीटर शराब 2हजार लीटर लहन बरामद किया साथ ही कच्ची शराब बना रहे 2 लोगो को पुलिस ने घरदबोचा जिसमे 1 महिला को भी गिरफ्तार किया गया।


अक्राॅस टाइम्स से मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट कन्नौज

बसपा द्वारा आगरा लोकसभा के प्रभारी व प्रत्याशी मनोज सोनी का क्षेत्रीय लोगों ने पुतला फूंका , बाहरी लोगों के लिए कोई जगह नहीं


आगरा।। एत्मादपुर में बसपा और सपा से आगरा लोकसभा के प्रभारी मनोज सोनी का विरोध धमने नाम नही ले रहा है। गुस्साए शहर के लोगों ने आज कस्बा एत्मादपुर में मेन चौराहे पर मनोज सोनी का पुतला फूंका जिसमें शहर के लोगों का आरोप था कि वह बहुत ही घमंडी तथा मिलनसार व्यक्ति नहीं है। और ऐसे व्यक्तियों की हमें आगरा के एत्मादपुर में जरूरत नहीं है। जो लोगों की सुनते नहीं है।और ना लोगों को ही कोई सपोर्ट करते हैं। इस लिए हमें ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है अतः फोन करने पर फोन नहीं उठाया जाता है। और वह एत्मादपुर क्षेत्र की जनता पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।वहीं लोगों का आरोप था सब कुछ पैसे से नहीं होता है। लोगों के बीच जाकर जगह बनानी पड़ती है।भीड़ ने एत्मादपुर के मेन चौराहे पर पुतला दहन कर नारेबाजी करते हुए गुस्साए लोग ने मनोज सोनी को लोकसभा प्रत्याशी के पद से हटाने की बात करते दिखे वहीं लोगों का आरोप था या तो पार्टी के द्वारा सीट चेंज की जाएगी अन्यथा एत्मादपुर तहसील विरोध प्रदर्शन किया जाएगा इसका परिणाम दोनों ही पार्टियों को झेलना पड़ेगा अतः लोगों का कहना था मिलनसार व्यक्ति होगा तो 100% हम लोग एत्मादपुर तहसील व लोकसभा मैं अपनी जीत हासिल कर सकते हैं श्याम दीक्षित योगेश जाटव मयंक शर्मा अंकित शर्मा अशोक जा काले कुरेशी अकरम फरीदी नीरज कुशवाहा धर्मवीर सिंह बबलू ओम प्रकाश मोनू रजक दिनेश खेत्रपाल हाजी कौन हाजी बन्नी मोहम्मद हाजी कल्लू हाजी मानाराम हाजी अशफाक मुकीम पहलवान नथुआ पहलवान मुन्ना कुरैशी फुरकान कुरेशी मयूर पहलवान बंटी यह रहे थे।मौजूद

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

आबकारी टीम सहित बरवर पुलिस ने अबैद्य कच्ची शराब का किया सर्च ऑपरेशन


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बरवर खीरी।। क्षेत्र में आबकारी टीम सहित चौकी इंचार्ज ने पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र के गांव दिलावर नगर गोमती नदी, रसूलपुर खुर्रम नगर सेमरा आदि गांव में की छापेमारी। जिसमें 2000 लीटर लहन नष्ट किया तथा 10 ड्रम समेत अन्य उपकरण कब्जे में लिए तथा  राम किशोर पुत्र मूलचंद निवासी खुर्रम नगर को 120 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा। टीम में एसआई करपेन्द्र सिंह आरक्षी राकुमार,सुरेंद्र पटेल रहे।