Translate

Saturday, November 24, 2018

मेला राजाओ डाट बाट का द्योतक था जो अब आम और खास की चाहत बन गया : राजाराम यादव

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। विचित्रता भी परम्परा का रूप ले लेती है ऐसा ही कुछ है सिंहपुर मे लगने वाले इस मेला की जिसे कार्तिक पूर्णिमा के दूसरे दिन याने प्रतिपदा को इस मेला मे आने वाले मेलार्थी मिट्टी से बनी हाडी लगी दुकान से खरीदते है बाद अपनी पसन्द के जानवर कबूतर मुर्गा बकरा सूअर यहाँ तक बकरा का मांस खरीदी गयी मटकी मे पकने के लिए रख देते है बाद मेला मे लगी शराब देशी अंग्रेज़ी यहाँ तक कटोरी मे अवैध रूप से बनी देशी ठर्रा को लाकर जमकर पीते है जहाँ तक सवाल इस मेला लगाए जाने का तो इस मेला की परम्परा अब से सैकड़ो साल पुरानी हो चली है। कहते है तीर्थ स्थल बिठूर मे दान पुण्य एवं गंगा मैया मे गोते लगाने के बाद जब मेलार्थी का मन विलासिता या फिर ब्यव की तरफ उन्मुख होता था तो वह इसी मेला की तरफ भागता था। हालाकि समाज सेवी रहे राजाराम यादव ने बताया था उक्त मेला राजाओ डाट बाट का द्योतक था जो अब आम और खास की चाहत बन गया।

नरेंद्र मोदी विचार मंच की कार्यकारिणी समिति का हुआ गठन जिला अध्यक्ष बने उमाकांत पांडे नगर अध्यक्ष बने देवेश द्विवेदी

रायबरेली ।। नरेंद्र मोदी विचार मंच की कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष उमाकांत पांडे वह नगर अध्यक्ष देवेश दिवेदी को बनाया गया वही जिलाध्यक्ष उमाकांत पांडे ने बताया कि कार्यकारिणी 26 पदाधिकारी व सदस्य बनाए गए हैं जो कि आने वाले 2019 के चुनाव को देखते हुए बूथ स्तर बाबला के स्तरों पर जाकर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे पार्टी में मीडिया प्रभारी के तौर पर मुकेश कुमार को जिम्मेदारी दी गई वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बीजेपी नेता अनुभव कक्कड़ सभी पदाधिकारी व सदस्यगण माला पहनाकर सम्मानित किया व सम्मान पत्र भी दिया साथ ही उन्होंने बताया कि उमाकांत पांडे जी को जिला अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए युवाओं किसानों व्यापारियों व आने वाले 2019 के चुनाव में पार्टी को मजबूत करने में सब को एक साथ ले चलने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उमाकांत पांडे जी निभाएंगे ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है रायबरेली के लान में सभा का आयोजन किया गया जहां सभी पदाधिकारियों को शपथ पत्र व माला पहनाकर सम्मानित भी किया गया और साथ ही पार्टी हित में कार्य करने की शपथ भी दिलाई गई।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बन्द स्कूल ,मस्त अध्यापक,अधिकारियो का नही कोई ध्यान शिक्षा विभाग में ऐसे होता है काम

आगरा।। जगनेर सरकार बच्चो की शिक्षा और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हरसंभव प्रयाश कर रही है लेकिन शिक्षक और विभागीय अधिकारी सरकार के सपनो पर पानी फेरने में कोई कसर नही छोड़ रहे ।इसका उदाहरण शनिवार को जगनेर ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक  विद्यालय नगला नंगू में देखने को मिला स्कूल में 3 अध्यापिकाओं की तैनाती है। लेकिन सुबह11 बजे तक विद्यालय का गेट नही खुला ,जबकि बच्चे पहुच गए थे। काफी देर तक शिक्षको का इंतजार किआ इसके बाद बच्चे अपने अपने घरों को लौट गए यह हाल तब है।जब विद्यालय आगरा जगनेर मैन रोड पर है। जब मीडियाकर्मियों ने विद्यालय की रिपोटिंग की तब शिक्षा विभाग में खलबली मच गई सूत्रों की माने तो विद्यालय का डेली का यह ही  हाल है।वही विद्यालय में मीडिया की जानकारी होने के बाद ब्लाक स्तरीय शिक्षा अधिकारी अपनी अपनी गर्दन बचाने में जुट गए ।उन्होंने विद्यालय में तैनात अध्यापको से स्पस्टीकरण मांगा है। लेकिन कोई खुलकर बोलने को तैयार नही है।B.R.C कार्यालय से सिर्फ पांच किलो मीटर की दूरी पर स्कूल का यह हाल है । तो अंदाजा लगा सकते है कि दूर दराज स्थित विधालयो में शिक्षा का हाल कैसा होगा
वही खंड शिक्षा अधिकारी अनिल निम से जानकारी करने पर उन्होंने कहा अध्यापको को नोटिस भेज कर कार्यवाही की जाएगी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हैल्मेट व शीट बैल्ट लगाने की अपील की गयी

फिरोजाबाद।। पुलिस अधीक्षक सचेन्द्र पटेल ने थाना टूण्डला क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी टूण्डला, प्रभारी निरीक्षक टूण्डला व यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम द्वारा दो पहिया, चार पहिया वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर हैल्मेट व शीट बैल्ट लगाने की अपील की गयी तथा बताया गया कि देश में सबसे ज्यादा दुर्घटना एक्सीडेंट से होती हैं जिसका कारण यातायात के नियमों का पालन न करना है । साथ ही यह भी बताया कि हमें दुपहिया वाहन चलाते समय हैलमेट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए तथा बाईक या गाडी चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करें , शराब पीकर गाडी न चलायें  एवं शीट बैल्ट का प्रयोग करें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गैर लाइसेंसी हथियार से युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या

आगरा।। खंदौली कस्बा क्षेत्र के अंतर्गत  एक युवक ने  गैर लाइसेंसी हथियार से गोली मारकर आत्महत्या कर ली  आनन-फानन में पहुंचकर पुलिस ने मौके पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया दीवान सिंह पुत्र मानिक चन्द उम्र 25 वर्ष थाना खंदौली क्षेत्र के निवासी पोईया रहने वाले मानिकचंद के बेटे ने एजुकेशन की पढ़ाई कर कर रहा था गृह क्लेश के कारण दीवान सिंह ने अपनी गोली मारकर अपनी जीवी लीला समाप्त कर ली दीवान सिंह की 2 वर्षीय पूर्व में गंगा देवी से शादी हुई थी कोटा झील डॉकी गंगा देवी की तबीयत खराब होने से उसको पीयर छोड़ आने के कारण बताया जा रहा है।।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ बड़ा हादसा टूरिस्ट बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित होई कई लोग गंभीर रूप से हुए घायल

आगरा।। फतेहाबाद थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के टोल प्लाजा पर उस समय चीखपुकार मच गया जब पर्यटकों से सवार टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर टोल प्लाजा के बैरियर को तोड़ती हुई कई लोगो को रौंद दिया और पुलिस की वैन से जा टकराई। पुलिस वैन से बस के टकराने से वैन पलट गई और पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। टक्कर इतनी तेज थी कि पुलिस वैन आगे से पूरी डैमेज हो गयी तो पुलिस कर्मियों के हतियारो को भी नुकसान पहुँचा। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए है और कई लोगो की मौत हो गयी है। इस हादसे को देखकर लोगो ने बस की ओर दौड़ लगाई और इस हादसे की जानकारी पुलिस को भी दी। इस हादसे की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुँच गयी और बचाव कार्य सुरु कर दिया। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए तुरंत इलाज के लिए आगरा के एसएन अस्पताल पहुँचाया जहाँ घायल पर्यटकों का इलाज चल रहा है। मोके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस लखनऊ की ओर से आ रही थी जो अचानक अनियंत्रित हुई और टोल कर्मियी को रौंदती हुई पुलिस वैन से टकरा गई इस पूरे हादसे में कई लोग घायल हो गए तो कुछ लोगो की मौत हो गयी।
इस हादसे में टोल प्लाजा पर फूल बेच रहा एक बच्चा भी चपेट में आ गया जिसकी मोके पर ही मौत हो गयी।
इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर जाम लगा दिया। मोके पर पहुँचे एडीएम सिटी केपी सिंह, और क्षेत्राधिकारी ने लोगो को समझाबुझा कर जाम खुलवाया औऱ म्रतक के परिजनों को मुआवजा दिलवाने का अस्वासन भी दिया। एडीएम सिटी केपी सिंह पुलिस के अलाधिकरियो के साथ घायलों को देखने के लिए अस्पताल भी पहुँचे और उनसे पूछताछ की साथ ही उन्हें बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए।
एडीएम सिटी केपी सिंह ने बताया कि पर्यटकों से भरी बस का टोल प्लाजा के पास टायर फट गया और बस अनियंत्रित होकर टोल कर्मियों को रौंदती हुई एस्कॉर्ट के लिए खड़ी पुलिस वैन से जा टकराई। इस घटना में दो लोगो की मौत हो गयी तो तीन लोग घायल हो गए है।

आगरा से धर्मपाल सिंह बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दून पब्लिक स्कूल ने लहराया मोहम्मदी का परचम पाँच पदक सहित तीन ट्रॉफी पर किया कब्जा

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी ।। नगर के दून पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शाहजहाँपुर के फर्टिलाइजर पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता में भाग लिया।जिसमें लगभग 30 जनपदीय तथा गैर जनपदीय स्कूलों ने भी अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की। दून पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बैडमिन्टन (सिंगल) सीनियर वर्ग में आदित्य यादव ने सिल्वर मेण्डल प्राप्त किया, बैडमिन्टन (डबल) सीनियर वर्ग में पार्थिव तोमर, आकाश निषाद ने बाजीमार ट्राफी जीत अपने जनपद का नाम रोशन किया।वही जूनियर वर्ग में ललित प्रताप ने बैडमिन्टन (सिंगल) में सिल्वर मेडल हासिल किया।

800 मी0 दौड़ में गुरजंट सिंह ने गोल्ड मेडल हासिल कर स्कूल व जनपद का नाम रोशन किया

डिस्कस थ्रो में सत्येन्द्र सिंह ने सिल्वर मेडल हासिल किया वही डिस्कस थ्रो बालिका वर्ग में हरप्रीत कौर ने कांस्य मेडल हासिल किया।लांगजम्प में पवनदीप ने कांस्य पदक हासिल किया।दून पब्लिक के पी0 टी0 आई0 सरफराज खान ने अपने बच्चों का उत्साह वर्धन किया तथा अंतिम क्षण तक बच्चों को प्रोत्साहित करते रहे।स्कूल प्रबन्धक डा0 गुरमेजर सिंह व प्रधानाचार्य आलोक कुमार मिश्रा ने गोल्ड, रजत, कांस्य पदक विजेताओं का जोरदार स्वागत कर पुरस्कृत किया तथा भविष्य में ऐसे ही खेलो में आगे बढकर विद्यालय व अपने माता-पिता का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।प्रधानाचार्य आलोक मिश्र ने पी0टी0आई0 सरफ़राज़ खान को प्रतिभा निखारने हेतू उन्हें भी बधाई दी और पुरस्कृत किया।इस अवसर पर स्कूल शिक्षिकाएं गरिमा गुप्ता, सीमा रानी, नेहा कालरा, रानी शर्मा, संजू गुप्ता, अनम खान, अलका मौर्या, रंजीत कौर, शीतल गुप्ता, ज्योति, शीला दुबे, निशा अवस्थी, नेहा दीक्षित, सारा खान, सीलम शुक्ला, सुरभि शुक्ला सहित सभी उपस्थित रहें।

तेज रफ्तार ने ली एक जान समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस

निघासन,लखीमपुर खीरी। आज सुबह लगभग पाँच बजे पलिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार खम्भे से भरी ट्रक ने निघासन पलिया रोड स्थिति बम्हनपुर गुरूद्वारा के लगभग 100 मीटर दूर पर बम्हनपुर तरफ से पलिया की तरफ जा रहे गन्ने से भरे डल्लप में मारी जोरदार टक्कर, टक्कर से डल्लप में जुड़े एक बैल की मौके पर दर्द नाक मौत हो गई। व किसान गम्भीर रूप से घायल हो गया। कुछ समय बाद किसान ने दम तोड़ दिया। पीछे से आ रहे दुसरे किसान ने ऐंबुलेंस को फोन कर धटना की तुरंत जानकारी दी। मगर सोचनीय विषय यह है कि आज समय से मौके पर पहुंच जाती ऐंबुलेंस तो बच सकती थी किसान की जान। किसान रोड पर सुबह 5 बजे घायल हुआ जिसकी सुचना तुरन्त ऐंबुलेंस को दी और किसान की मौत होने के 2 धंटे बाद मौके पर पहुंची ऐंबुलेंस।निघासन पुलिस को धटना की जानकारी मिलते ही निघासन थाने के तेज तर्रार इंस्पेक्टर (संजय कुमार त्यागी) अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर जाम रोड को खुलवाया व क्षेत्र के ग्राम प्रधान के सहयोग से पंचनामा भरवाकर लॉस को सील कर पी एम के लिए भेज दिया 

लखीमपुर खीरी से शिवेन्द्र सिहं सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना कलान पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर किया लूट की घटना का किया खुलासा

अवैध असलहा सहित लूटे  हुये रुपये व मोबाइल  बरामद 

शाहजहांपुर ।। 22 व 23 नवम्बर की रात्रि को लखपति पुत्र प्रकाश नि0 गुरैठा थाना धनारी जनपद सम्भल, बदायूँ से ट्रक लेकर बरेली की ओर जा रहा था । रास्ते मे बाराकलां से पहले कुछ दूरी पर उसका टायर पंचर हो गया जिसे वह ठीक करने लगा इसी दौरान चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उक्त ट्रक चालक से 01 मोबाइल, एक जैक तथा 5500 रुपये नगद लूट कर भाग गये । सूचना के आधार पर थाना कलान मे मु0अ0सं0 435/18 धारा 394 आईसीपी में पंजीकृत किया गया ।लूट की घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के निर्देशन मे व प्रभारी निरीक्षक कलान के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर घटना का शीघ्र अनावरण करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये। वही थाना कलान पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिरों को अलर्ट किया तथा उक्त घटना के सम्बन्ध गहनता से सुरागरसी व पतारसी की जाने लगी ।  23 व 24 नवम्बर की रात्रि को मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रकाश मे आये राजेश पुत्र राजवीर नि0 ग्राम गरेली थाना कलान, प्रदीप पुत्र बालिस्टर नि0 ग्राम बाराकलां थाना कलान, विजय पुत्र पुत्तुलाल नि0 ग्राम गरेली थाना कलान ,सुखवीर पुत्र गुलफाम नि0 ग्राम गरेली थाना कलान शाहजहाँपुर को पटना देवकली मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया । जामातलाशी लेने पर अभियुक्तों के कब्जे से 1800 रुपये नगद ,एक मोबाइल, एक जैक,एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व 03 अदद चाकू बरामद किये गये । अभियुक्तों के विरूद्ध सम्बन्धित थाना पर विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया ।

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिर्पोट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

जिलाधिकारी ने खुदागंज के ग्राम ओखली द्वितीय के प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधानों व ग्रामवासियों की चैपाल के माध्यम से समस्यायें सुनी



शाहजहांपुर । जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में ब्लाक खुदागंज के ग्राम ओखली द्वितीय के प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधानों व ग्रामवासियों की चैपाल के माध्यम से समस्यायें सुनी।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बिजली, पुष्टाहार, स्वास्थ्य, धान खरीद, गन्ना खरीद, शौचालय, आयुष्मान योजना, महिला सशक्तीकरण, विद्यालयों की स्थिति व बिरासत के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गांवों में रोस्टर के हिसाब से बिजली की मिल रही है या नही के बारे में ग्रामवासियों जानकारी ली तो ग्रामवासियों ने बताया कि बिजली रोस्टर के हिसाब नही मिल रही है इस पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दियें कि विद्युतापूर्ति में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें, उन्हों कहा कि जहां कही ट्रांसफार्मर खराब हो तो उन्हें तत्काल ठीक करायें। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी कों निर्देश दिये कि पुष्टाहार हर महीने की 5, 15, 25 तक वितरित किया जाये इसमें किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जायें। उन्होंने कहा कि धान क्रय केन्द्रों पर किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नही हो रही है अगर किसी किसान भाई का धान क्रय नही हुआ है तो वह अपने नजदीकी धान क्रय केन्द्र पर जाकर अपना धान बिक्री करें। जिलाधिकारी ने कहा कि  गन्ने की खरीद पूरी पारदर्शिता के साथ की जायेगी इसमें किसी भी बिचैलिये या अधिकारी का हस्तक्षेप किया गया तो संबंधित के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने मुख्यचिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पात्रों को हरहाल में मिले। उन्होने यह भी कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्ग पात्र व्यक्तियों के कार्ड जल्द से जल्द बनवाये और उनको सरकार द्वारा चलाई गई योजना का लाभ दें। उन्होंने कहा कि जिन पात्र लाभार्थियों के शौचालय स्वीकृत हो चुके है वे तत्काल उनका निर्माण कर इस्तेमाल करें।जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमन्त्री द्वारा शुरु किये गये नारी सशक्तीकरण संकल्प अभियान 20 नवम्बर से 20 दिसम्बर 2018 तक चलने वाले अभियान के अन्तर्गत सभी सम्बन्धित अधिकारी अपनी अहम भूमिका को निभाते हुये सफल बनाये। उन्होने कहा कि नारी सशक्तिकरण संकल्प अभियान को जनपद स्तर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र एवं घर-घर तक पहुंचा कर महिलाओं को शासन द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ उनकी सुरक्षा के विषय जानकारी उपलब्ध करायी जाये। उन्होने कहा कि नारी सशक्तिकरण अभियान में समस्त महिला अधिकारीध्कर्मचारी अपने-अपने ब्लाकों की महिला लाभार्थियों के घरों में सम्पर्क कर उन्हे सरकार एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में जानकारी उपलब्ध करायेगी। उन्होने कहा कि सभी सम्बन्धित महिला कर्मचारी व अन्य महिला कर्मचारी डोर टू डोर अभियान के माध्यम से सभी महिला लाभार्थियों के साथ बातचीत कर उनको आत्मनिर्भर बनाये। नारी सशक्तिकरण अभियान को आगे बढ़ाकर जरुरतमदों तक शासन की योजनाओं को पहुंचाया जाये। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी से महिलाओं की योजनाओं की जानकारी हेतु पम्पलेट बंटवाने के निर्देश दिये। और मुख्यमन्त्री द्वारा भेजा गया नारी सशक्तीकरण संकल्प संदेश भी वितरित करने को कहा।इसके पूर्व जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने बन्थरा में गन्ना क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने गन्ने से लदी ट्रालियां एडीएम एफआर की उपस्थिति तौल कराने को कहा। इस मौके पर चालान रजिस्टर मांगा जो केन्द्र प्रभारी दिखाने में असमर्थ रहा जिस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कल की कितनी गन्ना खरीद कितना डिस्पैच कितना अवशेष आज कितनी खरीद हुई है इस सारे प्रकरण की जांच के आदेश एडीएम एफआर व गन्ना अधिकारी को दिये। जांच के उपरान्त अगर किसी प्रकार की गडबडी पायी गई तो संबंधित केन्द्र प्रभारी व अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर मुख्यचिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपजिलाधिकारी तिलहर, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिर्पोट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र