Translate

Monday, December 25, 2023

भूमाफियाओं के हौसले बुलंद हल्का लेखपाल की मदद से दिनदहाड़े गरीब की भूमि पर किया जा रहा कब्जा

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लाख आदेश दे रहे हो कि भू माफिया पर लगाम लगाई जाए और इन पर कार्यवाही सूनिचित कराई जाए लेकिन रायबरेली के हालात उससे जुदा ही नजर आते हैं ताजा मामला रायबरेली के बेला भेला की ग्राम सभा उत्तरपारा थाना भदोखर का प्रकाश में आया है जहां भूमाफिया के द्वारा गरीब की जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है पीड़ित संतराम पुत्र स्व शीतल ने जिला अधिकारी से गुहार लगाते हुए बताया कि श्री कृष्णा व रामकिशन निवासी तमोलियन का पुरवा मजरा बेला भेला उत्तरपारा जो बहुत सरहंग व दबंग किस्म के व्यक्ति हैं जिनके द्वारा मेरी भूमि पर जबरन कब्जा किया जा रहा है जबकि मेरी भूमिका मुकदमा माननीय न्यायालय में विचाराधीन है छुट्टी का फायदा उठाकर भू माफिया वह लेखपाल की मिली भगत से जमीन पर दिनदहाड़े कब्जा किया जा रहा है डायल 112 पर सूचना देने के बाद पुलिस ने काम रुकवा दिया लेकिन थोड़ी देर बाद काम पुनः शुरू कर दिया गया इसको लेकर भदोखर थाने भी गए लेकिन वहां पर कोई सुनवाई नहीं हुई थकहार कर पीड़ित जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचा लेकिन छुट्टी होने के कारण जिला अधिकारी तो नहीं मिली लेकिन संबंधित अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार जरूर लगाई है जिस तरह से रायबरेली में आए दिन गरीबों की जमीनों पर भूमाफिया किस्म के लोग जबरन कब्जा कर रहे हैं कहीं ना कहीं जिला प्रशासन को सवालों के घेरे में जरूर खड़ा करती है खबर लिखे जाने तक लगातार हल्का लेखपाल व एसडीएम सदर को कई बार दूरभाष के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन किसी का भी फोन नहीं उठा अब देखना यह होगा की खबर प्रकाशित होने के बाद क्या जिले में बैठे आला अधिकारी इस पर संज्ञान लेते हैं या फिर भू माफियाओं के हौसले को बढ़ाने का काम करते रहेंगे यह देखने वाली बात होगी।

No comments: