Translate

Thursday, November 15, 2018

लाख प्रयासों के बावजूद भी सरकारी राशन माफिया खुलेआम बाजार में बेच रहे,सरकारी राशन

आगरा।। उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद भी सरकारी राशन माफिया खुलेआम बेच रहे हैं गरीबों के हक के अनाज एवं चावल को बाजार में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा विगत दिनों गरीबों के राशन को बाजार में बेचने को लेकर की गई कार्रवाई से संपूर्ण उत्तर प्रदेश के राशन माफियाओं में थोड़ी सी खलबली मची थी सिर्फ असर इतना हुआ था कि उन्होंने गरीबों के राशन को बाजार में बेचने का तरीका बदल लिया अब राशन माफिया गरीबों के हक के लिए मिल है राशन को अपनी दुकानों में ही सरकारी बोरियों में से पलट कर प्राइवेट बोरियों में आटा चक्की ऊपर बेच रहे हैं जिससे आपूर्ति विभाग एवं जिला प्रशासन की कोई भी कार्यवाही उनको पकड़ ना पाए ऐसा ही आज एक मामला रामबाग के सीता नगर में देखने को मिला सीता नगर में राकेश अग्रवाल नाम नामक व्यक्ति की आटे की चक्की है जिसमें क्षेत्र की ही नहीं लगभग पूरे आगरा की राशन की दुकानों से गरीबों को मिलने वाले गेहूं एवं चावल को विक्की और मोटरसाइकिल के द्वारा उसके मजदूर राशन की दुकानों पर से ही प्राइवेट बोरियों में पलट कर चक्की पर लाते हैं और यह राशन माफिया गरीबों को मिलने वाले राशन को पीसकर आटे के रूप में बाजार में बेचकर मोटा मुनाफा कमाता है इसी को लेकर आज कुछ सूत्रों के द्वारा इसकी जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी को दी गई सूचना पर जिला पूर्ति विभाग की ओर से जब आनाकानी की गई तो इसकी जानकारी अपर जिलाधिकारी आपूर्ति को दी गई अपर जिलाधिकारी के आदेश पर जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी द्वारा रामबाग के क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी विमल कुमार सिकरवार को मौके पर भेजा जहां पर उन्होंने बोरियों में रखें चावल और गेहूं की जांच की तो उसमें राशन की दुकानों से गरीबों को मिलने वाले गेहूं और चावल ही थे क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी सिकरवार ने आटा चक्की के मालिक राकेश अग्रवाल को मौके पर बुलाकर इसकी जानकारी करनी चाहिए तो उसने क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी को इससे संबंधित जानकारी देने के बजाय उल्टा अपने किसी पैरोकार से स्थानीय थाना पुलिस को फोन करके सूचना दिलवाई कि उसकी आटा चक्की पर किसी फर्जी अधिकारी ने रेड डाली है जिस पर आनन-फानन में थाने से फोर्स आटा चक्की पर पहुंच गया जिस पर पुलिस ने वहां मौजूद क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने पुलिस को बताया कि वह इस क्षेत्र के क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी है और वह एडीएम सप्लाई के आदेश पर आटा चक्की पर से राशन की चावल और अनाज की बिक्री की जांच करने आए हैं जिस पर पुलिस वहां से चली गई घंटो तक क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी आरोपी राशन माफिया के चक्की के कागजों की जांच करते रहे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उपरोक्त राशन माफिया के कई और गोदाम है जहां पर उसके द्वारा सरकारी राशन का सामान छुपाया जाता है जिसे अपने मजदूरों द्वारा मोपेड से बाजार में बेचा जाता है आरोपी क्षेत्र का इतना बड़ा माफिया है कि उसके ऊपर पूर्व में भी राशन की सामान की कालाबाजारी के दो दो मुकदमे पंजीकृत होने के बावजूद पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं करने की हिम्मत दिखाई गई है और जब क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी आटा चक्की पर राशन के सामान की जांच कर रहे थे तो उनके पास शिफारस के लिए वहां के अनेक पत्रकारों और दबंग लोगों के भी फोन आने लगे उन लोगों ने आकर क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी पर दबाव बनाने का भी प्रयास किया मगर अधिकारी किसी के दबाव में आए बिगर चक्की पर मिले राशन की जांच कर जिला पूर्ति अधिकारी को अपनी रिपोर्ट शॉपी जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि आरोपी आटा चक्की वाले के खिलाफ नोटिस जारी कर यह जांच कराई जाएगी कि उसकी चक्की पर मिला सरकारी राशन का चावल और गेहूं कहां से आया और उसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

घायल दम्पत्ति का इलाज कराना दूर,आरोपियों को बचाने मे जुटी पुलिस

औरैया से गुरदीप सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र        
औरैया । जनपद के थाना दिबियापुर क्षेत्र ग्राम बिझाई की है यहाँ के ग्राम प्रधान पप्पू ठाकुर एवं उनके समर्थको ने उक्त गांव के ही निवासी हरिजन जाति के अजय कुमार एवं उनकी पत्नी के साथ मारपीटकर घायल कर दिया। जिनकी शिकायत लेकर पति पत्नी दोनों दोपहर दो बजे थाने के चक्कर लगा रहे जिनका उपचार कारने की बजाय उन्हें विवेचना के नाम पर टरकाया जा रहा है। सूत्रो की माने तो घायल दम्पति की प्रथम दृष्टया उपचार कराने की आवश्यकता थी ।परन्तु उपचार न कराते हुए पीड़ितों को इधरउधर टरका मामले को रफादफा करने में जुटी क्षेत्रीय पुलिस जब उक्त मामले की सूचना ए एस पी को होने के बाद भी उपचार कराने की जहमत नही की जा सकी है। सवाल यह उठता है क्या यही प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत का सपना है।

मोहम्मदी विधानसभा में लगभग एक दर्जन धान क्रय केंद्र खोलने की स्वीकृति मिली

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। शासन के दिशा निर्देश के अनुसार मोहम्मदी विधानसभा में लगभग एक दर्जन धान क्रय केंद्र खोलने की स्वीकृति मिली परंतु दुर्भाग्यवश चाहे मंडी समिति या जहां जहां धान क्रय केंद्र खोलने की स्वीकृति मिली हो किसी भी सेंटर पर एक कुंतल धान भी किसानों का नहीं खरीदा गया है किसान जब क्रय केंद्र पर धान लेकर जाते हैं तो वहां या तो क्रय केंद्र प्रभारी नहीं मिलते हैं या क्रय केंद्र बंद मिलता है इस संबंध में राजनीतिक दल द्वारा किसानों का धान न खरीदने का ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया गया था परंतु ऊंची पहुंच रखने वाले यह क्रय केंद्र धान को गीला बता कर सीधे-सीधे धान नहीं खरीदा जा सकता यह फरमान किसानों को सुना दिया जाता है और किसान बेचारा ओने पौने दामों पर आढतो  पर बेचने के लिए मजबूर सा हो जाता है जितने भी केंद्र लगे हैं सभी राजनीतिक संरक्षण प्राप्त की श्रेणी में आते हैं जिन पर कोई कार्रवाई करने की सोचता भी नहीं है जब इसकी शिकायत  मोहम्मदी के विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह के संज्ञान में आई तो उन्होंने मंडी समिति जाकर इस सच की जानकारी करनी चाहिए और जो देखा तो उनकी भी आंखें खुली की खुली रह गई । निरीक्षण में धान की खरीद जीरो न कोई रजिस्टर न कोई सेंटर इंचार्ज और न ही smi विधायक बहुत नाराज। सभी के खिलाफ रिपोर्ट भेजेंगे मुख्यमंत्री को। धान की नमी चेक करने बाली मसीन (मॉश्चर) सील पैक पाई गई बड़ा सवाल क्या अभी तक कोई किसान धान चेक कराने भी नहीं आया? सब गोलमाल है साहब  देखना है के विधायक के निरीक्षण के बाद कोई सुधार होता है य किसान अपना धान मंडी समिति में आढ़तियों को बेचने के लिए मजबूर होता है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डेंगू के मरीज मिले तो प्रधान होंगे जिम्मेदार

लखीमपुर खीरी।। मच्छरों को मारने के लिए शासन ने अब प्रधानों को जिम्मेदारी सौंप दी है। ग्राम स्वच्छता समिति के खाते से उन्हें दस हजार रुपये में फॉगिंग मशीन खरीदकर गांव में दवा का छिड़काव कराना होगा। ऐसा न करने व गांव में डेंगू का मरीज मिलने पर ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इलाज की जिम्मेदारी भी प्रधान की होगी। ऐसा न करने पर भी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ग्राम स्वच्छता समिति के खाते में प्रति वर्ष शासन की ओर से 10 हजार रुपये भेजे जाते हैं। इस धनराशि से गांव में स्वच्छता से संबंधित कार्य होते हैं। वैसे अक्सर शिकायत सुनने को मिलती है कि प्रधान खाते से धनराशि निकाल लेते हैं। मगर दवा का छिड़काव नहीं होता है। इसके कारण गांव में डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियां फैलती हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए मच्छरजनित बीमारियों पर काबू पाने के लिए इस बार शासन ने ग्राम प्रधानों पर शिकंजा कस दिया है। ग्राम स्वच्छता समितियों के खाते में 10-10 हजार रुपये भेजने के साथ ग्राम प्रधानों को फॉगिंग मशीन और दवा खरीदने और छिड़काव करवाने का निर्देश दिया गया है। निर्देश का पालन कराने का जिम्मा जिला मलेरिया अधिकारी को सौंपा गया है। शासन की ओर से कहा गया है कि मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू जैसी बीमारियों के फैलने पर संबंधित गांव के प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद भी मरीज मिलते है तो प्रधान मरीज के इलाज का खर्च उठाएंगे।

बाहर से आता है मरीज तो नहीं होगी जिम्मेदारी

- अगर गांव का कोई व्यक्ति मुबंई, दिल्ली, कोलकाता अथवा अन्य शहर में रहता हो या रिश्तेदारी में गया हो और वहां बीमार होने के बाद गांव आता है तो इसके लिए प्रधान को जिम्मेदार नहीं माना जाएगा। पीड़ित को इसकी सूचना विभाग को देनी होगी।

फॉगिंग मशीन का देना होगा बिल

- ग्राम प्रधानों को दवा छिड़काव करने वाली फॉगिंग मशीन खरीदने के बाद उसका बिल स्वास्थ्य विभाग में जमा करना होगा, जिससे कि यह स्पष्ट रहे कि मशीन कितने में खरीदी गई।

- शासन की ओर से ग्राम स्वच्छता समिति के खाते में 10 हजार रुपये भेजे जाते है। इस धनराशि से फॉगिंग मशीन खरीदकर दवा का छिड़काव करना होगा। इसकी जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों को दी गई है, जिससे कि डेंगू पर रोक लग सके। ऐसा न करने पर ग्राम प्रधानों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ओडीएफ की राह में रोड़ा बने ईंट भट्टे किसी ईंट भट्टे पर मजदूरों के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं

मजदूर जाते हैं खुले में शौच बिना मानक पूरे किए अधिकारी ईट भट्ठों को जारी कर देते हैं ईसी

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। क्षेत्र के ईंट भट्टे सरकार के खुले में शौच मुक्ति अभियान की राह में सबसे बड़ा रोड़ा बन गए हैं मोदी सरकार भी भट्ठा मालिकों से भक्तों पर शौचालय नहीं बनवा पा रही है जिससे प्रत्येक भट्टे पर काम करने वाले सैकड़ों मजदूर खुले में शौच जाने पर मजबूर है इतना ही नहीं ईट भट्टों पर अन्य तमाम नियम-कानूनों के भी धज्जियां जमकर उड़ाई जाती हैं लेकिन जिम्मेदार हैं कि इनकी ओर से आंखें मूंदे बैठे हैं। देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार गांव-गांव शहर-शहर करोड़ों रुपए सिर्फ इसलिए खर्च कर रही है कि किसी भी महिला या पुरुष को खुले में शौच ना जाना पड़े बीमारियों के प्रकोप से बचा जा सके लेकिन मोहम्मदी क्षेत्र के किसी भी भट्टे पर मजदूरों के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं है ऐसा लगता है कि बिना जांच किए ही इन भट्टो को  एडीएम कार्यालय से ईसी जारी कर दी गयी जबकि भट्टे का लाइसेंस होने से पहले भट्टे पर पानी बिजली और शौचालय की व्यवस्था होना अति आवश्यक होता है हर भट्टे पर सैकड़ों मजदूर परिवार सहित रहकर दिन-रात ईटा पाथने का काम करते हैं लेकिन इनके लिए शौचालय की व्यवस्था भट्टो पर ना होने से इन्हें खुले में शौच जाना पड़ता है बिजली भी इनको मिलती नहीं इनका स्वास्थ्य परीक्षण भी नहीं करवाया जाता और ना ही इनके बच्चों को स्कूल भेजा जाता है इतना ही नहीं भट्टा मालिक 30 मजदूरों का रजिस्ट्रेशन करवा बने हुए हैं कर 300 मजदूरों से काम करवाते हैं कुल मिलाकर इन मजदूरों को भट्ठा मालिक की तरफ से कोई भी सुविधा नियमानुसार प्रदान नहीं की जाती फिलहाल क्षेत्र के  भट्ठे केंद्र सरकार की खुले में शौच मुक्त योजना की राह में सबसे बड़ा रोड़ा बने हुए हैं।                        

आबादी से 200 मीटर दूर होना चाहिए ईट भट्टा

भट्टा मालिक अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर उच्च न्यायालय के आदेशों की भी धज्जियां उड़ाने में लगे हैं न्यायालय का आदेश है की आबादी से ईंट भट्टे की दूरी 200 मीटर से कम नहीं होनी चाहिए लेकिन मोहम्मदी कस्बे सहित पूरे क्षेत्र में तमाम भट्ठे आबादी के बीच में चल रहे हैं और जिम्मेदारों की नजर इन पर नहीं पड़ रही है जबकि इन की चिमनियों से निकलने वाले काले धुएं से लोगों की सांसो में जहर घुल रहा है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बुद्ध कथा समापन पर महाप्रसाद भण्डारण के रूप मे चला

औरैया से गुरदीप सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
औरैया।। क्षेत्र के गाव बिरूहूनी मे 4दिवसीय बुद्ध कथा का समापन होगया। इस मौके पर र्भोजन दान करते उपासक व उपासिकाये।बुद्ध बिहार् मे मोजूद भन्ते लोगो को चीवर् भेट किया।क्षेत्रीय लोगो ने भोजन ग्रहण कर् बुद्ध कथा की साहराना की।बुद्ध बिहार् के अध्यक्ष ने बताया।सभी उपासको ने भोजन दान कर् लिया है रात 10 बजे ङ्रामा का कार्यक्रम होगा।

एसएसपी अमित पाठक ने बिजली घर की पूरी चौकी को किया लाइन हाजिर

आगरा। पिछले दिनों एसएसपी के आदेश पर पूरे शहर के अंदर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था मगर यह अभियान कुछ दिनों बाद ही बंद हो गया आज एसएसपी अमित पाठक ने बिजलीघर चौराहे पर  गलत तरीके से ऑटो खड़ा करने  और अतिक्रमण देख चौकी  इंचार्ज  नरेंद्र कुमार शर्मा के साथ  17 सिपाहियों को को लाइन हाजिर कर दिया एसएसपी की इस कार्रवाई से पूरे शहर के अंदर सभी थानों की पुलिस अपने अपने क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने में लग गई है एसएसपी की इस कार्यवाही से पूरे शहर की पुलिस के अंदर खलबली मची हुई है। इसी क्रम के अंदर आज शाम को थाना एत्माद्दोला के डिविजन चौकी इंचार्ज पुष्पेंद्र कुमार ने रामबाग चौराहे से लेकर सब्जी मंडी तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया इस अभियान में चौराहे पर लगी ठेलो को हटाया गया और आगे से अतिक्रमण ना करने की चौकी इंचार्ज ने सभी को हिदायत देते हुए सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मिशन साहसी के सर्टिफिकेट वितरित किये गए

आगरा।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अंतर्गत चल रहे मिशन साहसी के सर्टिफिकेट खंदौली स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल में  वितरित किये गए जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में  दिव्या चौहान जी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भा ज यु मो ने   वितरित किये जिसमे दिव्या चौहान जी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने कार्यकाल से ही छात्र  छात्राओं के हित में कार्य करता है और मिशन साहसी जैसे कार्यक्रम से छात्राओं के अंदर आत्मरक्षा करने का जज्बा जगाया है आगरा जिले में 5000 की संख्या में छात्राओं ने 7 दिन का प्रशिक्षण लिया और उसके बाद आगरा कॉलेज के मैदान पर 30 अक्टूबर को 5000 छात्राओं ने उस प्रशिक्षण का शानदार तरीके से प्रदर्शन किया ।अगर हमारी बहनों से कोई छेड़छाड़ करता है तो हमारी बहने उसे अच्छे तरीके से सबक सिखाने का काम करेंगी छात्राओं के अंदर जो विद्यार्थी परिषद ने आत्मविश्वाश जगाने का कार्य किया है वो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड कायम करता है हमारी बहने आज के क्षेत्र में चाहे वो सीमा पर सुरक्षा की बात हो या फिर फाइटर प्लेन उड़ाने की बात हो ,या ट्रैन चलाने से लेकर अंतरिक्ष तक जाने की बात हो तो उसमें हमारी बहने अब पीछे नही हटती है चाहे माउंट एवरेस्ट फतह करने की बात हो बहन शिवांगी पाठक ने माउन्ट एवरेस्ट फतेह किया लेकिन आगे उनके जीवन में अनेक कठिनाई आयी ।उनके इस जूनून और जज्बे को विद्यार्थी परिषद ने समझा और उनके जीवन में आने वाले पर्वतों को फतेह करने के लिए होने वाली सहयोग राशि के रूप में विद्यार्थी परिषद ने उनकी  मदद की जिसमे मुख्य रूप से संजय कुमार जी प्रधानध्यापक , अशोक कुमार जी सहायक अधयापक ,ट्रेनर मनीष चौहान ,ट्रेनर अजय विश्वास,जिला एस एफ डी प्रमुख उपदेश चौहान ,तहशील संयोजक मानवेन्द्र कौशिक ,राहुल जुरैल ,आदि उपस्थित रहे

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु 25 नवंबर को अयोध्या कूच करेगी शिवसेना

आगरा। जैसे जैसे चुनावों का समय नजदीक आ रहा है वैसे ही राम मंदिर का मुद्दा जोर पकड़ता दिखाई दे रहा है। इस क्रम में आज कुंद- कुंद जैन धर्मशाला स्थिति शिवसेना मुख्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें शिवसेना जिला प्रमुख वीनू लवानियां ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने करोड़ो हिंदुओं व साधू संतों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। केंद्र व राज्य में हिंदुत्व की सरकार होने के बावजूद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए कोई भी कदम नहीं उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जब स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार सत्ता में आयी थी तब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने यह वादा किया था कि किसी भी कीमत पर तथा बिना किसी दबाव के राम मंदिर का भव्य निर्माण होकर रहेगा। वर्तमान में केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार है बावजूद इसके मंदिर निर्माण को लेकर कोई रुचि दिखाई नहीं दे रही जिसे शिवसेना बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने आगे कहा कि शिव सैनिक आगामी 25 नवंबर को भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत करते हुए शिवसेना प्रमुख उध्दव ठाकरे के नेतृत्व में ईंट रखने के लिए लाखों कार्तकर्ताओं के साथ अयोध्या कूँच कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 17 नवंबर को शिवसेना संस्थापक बाला साहब ठाकरे की 6वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद वाहन जनजागृति रैली निकाली जाएगी। प्रेस वार्ता में शिवसेना जिला प्रमुख वीनू लवानियां, चुन्ना पांडे, रश्मि वर्मा, प्रदीप, कन्हैया लाल, चौधरी परमवीर, मणि, रजनेश राठौर, जगवीर, मुरली दरयानी, राधा रानी, प्रीति अग्रवाल, मधु गुप्ता, सुरेश प्रजापति, शिव कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

अनौपचारिक पाठशाला का हुआ शुभारम्भ

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। रेलवे चाइल्ड लाइन डेस्क ने शुरू की अनौपचारिक पाठशाला का शुभारम्भ। अब इस उपक्रम के माध्यम से अपने परिवार किन्ही कारण वश बिछड़े बच्चो के पुनर्वास के अलावा उन्हे शिक्षित कर देश और समाज के हित साध्य के लिए प्रेरित करने का काम करेगी संस्था यह जानकारी संस्था के धर्मेन्द्र ओझा ने आक्रास टाइम्स को दी उन्होने बताया कि अब यह पाठशाला कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के निकट ही स्थापित की गयी है। ताकि स्टेशन के आसपास की बस्तियों से भटके बच्चो को भी गलत लोगो और हाथो से बचा अच्छी शिक्षा दिलाई जा सके। स्टेशन निदेशक डा0 जीतेन्द्र ने अपने हाथो से  बच्चो को कापी पेन्सिल उनके लिए उपयोगी सामान के साथ चॉकलेट बास्केट मिठाई आदि का वितरण किया। उन्होने अपने अन्दाज़ मे अच्छे नागरिक बनने की नसीहत दी। संस्था के निदेशक कमल कान्त तिवारी ने रेलवे अधिकारियो द्वारा सहयोग किये जाने की सराहना की उन्होने कहा उन्ही के प्रयास से प्रयोजन अमली जामा पहना सका है। स्टेशन अधीक्षक एन पी त्रिवेदी ,एम के झा,काउसलर  मंजूलता दुबे,सुषमा,संगीता,रीता, प्रदीप आदि मौजूद थे।