Translate

Thursday, October 25, 2018

मोहम्मदी मे फ़िल्म आरक्षण बना नासूर का हुआ प्रमोशन

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी ।। बी एल द्विवेदी की शॉर्ट फिल्म आरक्षण बना नासूर के रिलीज होने पर बीती रात बॉलीवुड और भोजपुरी के कई अभिनेता गिरिराज मैरिज लान मोहम्मदी में आए ।अवसर पर मुंबई की नेशनल मॉडल एवं मिस पंजाब 2018 सूश्री मान्या बनोदा,भोजपुरी फिल्म अभिनेता शैलेश,फिल्म अभिनेता / निर्माता सुभाष निषाद ,जो लखीमपुर खीरी के ग्राम हजरतपुर के रहने वाले हैं, भोजपुरी फिल्म अभिनेता - कुमार अभिषेक,बालीबुड ऐक्टर मोहन त्रिवेदी ने मोहम्मदी आकर कार्यक्रम में भाग लिया । शॉर्ट फिल्म आरक्षण बना नासूर के निर्माता /निर्देशक और लीड ऐक्टर मोहम्मदी निवासी बी.एल. दिवेदी जी हैं इस मूवी की कहानी और गीत बी एल द्विवेदी ने ही लिखे हैं,अक्षता गुप्ता, शरद यादव,मोहम्मद इकबाल, सुमति  मिश्रा आदि ने इस फ़िल्म मे मुख्य भूमिका निभाई है!

दशहरा मेला मे रामायण संगोष्ठी का आयोजन हुआ

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। दशहरा मेला लखीमपुर में रामायण संगोष्ठी का जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने आज दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया !
मेला दशहरा में कार्यक्रम की शुरुआत पूजा अर्चना से की गई जिसमें प्रशासन की और से अच्छी ब्यवस्था की गई थी रामायण संगोष्ठि मेला कार्यक्रम में  निरूपमा मोनी बाजपेई, जिला अधिकारी द्वारा फीता काट के पोरग्राम की सुरुआत की गई।

युवा सर्व कल्याण समिति के अध्यक्ष ने ज़िला अस्पताल में कुपोषित बच्चों व शिशु ग्रह में रह रहे बच्चो को उपहार देकर मनाया जन्मदिन

शाहजहाँपुर। युवा सर्व कल्याण सर्व कल्याण समिति के अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव ने कोषाध्यक्ष अभिषेक वर्मा के साथ जिला अस्पताल में भर्ती कुपोषित बच्चे व शिशु ग्रह में रह रहे शून्य से दस साल तक के बच्चो को दूध, फल, बिस्कुट आदि पौष्टिक आहारो का उपहार देकर जन्मदिन मनाया इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अभिषेक वर्मा ने कहा युवा पश्चिमी देश की सभ्यता की भांति महँगे होटल में जाकर पैसा फिजूल खर्च करते है, इससे कहीं ज्यादा अच्छा है वे अपने संसाधनों से कुछ कटौती कर इस प्रकार के बच्चो के साथ आवयश्क पोषण सामग्री देकर अपना जन्मदिन मनाये जो युवाओं के लिए एक प्रेरणा बने।

शाहजहांपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्नी से तंग पिता ने 3 बच्चों को शारदा नहर में फेंका

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। घरेलू झगड़े से परेशान होकर एक व्यक्ति ने अपने तीन बच्चों को शारदा नहर में फेंक कर खुद भी छलांग लगा दी। थाना ईसानगर क्षेत्र के ग्राम कबिरहा निवासी राकेश के चार बच्चे हैं विक्रम 8 वर्ष बेटी दुर्गा 10 वर्ष और नैंसी 5 वर्ष को दशहरा मेला दिखाने के बहाने बच्चों को शारदा नहर में चकाई पुल पर पहुंच कर नहर में फेंक दिया और खुद भी छलांग लगा दी आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने उसे तो बचा लिया परंतु तीनों बच्चे डूब गए । पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा ने वताया कि एक की लाश मिल गई वाकी की गोताखोरों द्वारा तलाश जारी है।

ब्रह्मावर्तघाट पर राम लीला तो होती है पर दर्शक नदारद

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। आप इसे अन्यथा न ले पर क्या करे हालात ही ऐसे होते है। बताते चले लगभग दो ढाई सौ साल पुरानी यहाँ की होने वाली लीला बताई जाती है पर इस पट्टा छाप लीला मे ऐसा कुछ खास नही बीस साल पहले स्थानीय प्रान्त लोग लीला का मंचन किया करते थे तब कलाकारो को पारिश्रमिक के नाम पर ठेंगा दिया जाता था। अब बाहर से लीलाधारियो को बुला बस लीक पीटी जा रही है। किरण न पूछियेगा असोभनीय सा लगेगा तीर्थ की गरिमा का है सवाल इस संदर्भ में राजू बाबा कहते है एक समय था हमारे पिता श्री सत्यनारायण दीक्षित,लक्ष्मण राव मोघे,शिवदत्त शुक्ला,मथुरा प्रसाद, जैसे मजे हुए लोग लीला बाद ड्रामे का मंचन किया करते थे तब लोग लीला देखने आया करते थे पर अब तो बस ली ला रह गयी है।

बीपीएमजी इन्टर कालेज मे धूमधाम से मनाई गयी बाल्मीकि जयंती

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। ब्रह्मर्षि कहलाए वाल्मीकि जी जिन्होंने भगवान राम के जीवन चरित्र का बखान स्व लिखित आध्यात्म रामायण मे कर दिया था आज उनकी जयन्ती थी जिसे पूरी श्रद्धा के साथ खास तौर पर बिठूर के मन्धना कस्बा के बीपीएमजी इन्टर कालेज मे वाल्मिकी जी के चित्र पर विद्यालय प्रबन्धक पं प्रमोद जी द्विवेदी ने बाकायदा आरती की फिर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धा अर्पित की इसी क्रम मे प्रिंसिपल लक्ष्मीकान्त द्विवेदी,वरूण यादव, रमेस तिवारी,शुभाष द्विवेदी , रामकुमार सविता आदि ने भी पुष्प अर्पित किये साथ ही छात्र छात्राओं ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

बैंक कर्मचारी ने पत्रकार से की अभद्रता, थाने में दी लिखित शिकायत

लखीमपुर खीरी। जंहा आये दिन सरकार के मुखिया व पुलिस विभाग के मुखिया पत्रकारो से अभद्रता करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने की बात करते है लेकिन उनका यह आदेश सिर्फ दिखावा साबित हो रहा है क्योंकि आये दिन प्रदेश में पत्रकारो से अभद्रता व मारपीट अधिकारी करते है लेकिन कोई कार्यवाही न होने के कारण उनका मनोबल बढ़ता जा रहा है ऐसा ही एक मामला सामने आया है निघासन का जंहा के पत्रकार रमाकांत दीक्षित जो एक चैनल के ब्यूरो चीफ है उनको एक व्यक्ति ने जानकारी दी कि पंजाब एन्ड सिंध बैंक में गलत तरीके से पैसा निकाल लिया गया है इस पर वह बैंक में जानकारी लेने पहुंचे जिसपर मैनेजर न मिलने पर वहाँ पर उपस्थित एक दूसरे अधिकारी से जानकारी लेने लगे इसपर बैंक के ही एक कर्मचारी वैभव नाथ आये और पत्रकार से अभद्रता करने लगे ओर जान माल की धमकी के फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देने लगे । इस पर पत्रकार ने सम्बन्धित थाने पर लिखित शिकायत दी ।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्नी और उसके हत्यारोपी प्रेमी को भेज दिया जेल

आगरा।। थाना एत्मादपुर प्रेम संबंधों में सतौली मोहल्ले के युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके हत्यारोपी प्रेमी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।कस्बे के मोहल्ला सतौली निवासी 40 वर्ष चन्द्र पाल पुत्र करन सिंह 17 अक्टूबर की शाम से गायब था चन्द्र पाल के भाई पूरन ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।दो दिन बाद उसने मोहल्ले के ही अशोक दिवाकर पुत्र जगदीश पर हत्या करने का शक जाहिर किया पुलिस ने मामले में अशोक दिवाकर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या का गुनाह कबूल कर लिया इतना ही नही अशोक की निशानदेही पर पुलिस ने चंद्रपाल सिंह का रेलवे ट्रेक के पास कचरे में फेंका गया शव बरामद कर लिया पुलिस के मुताबिक चन्द पाल की पत्नी से अशोक के अवैध संबंधों का विरोध किया करता था इसी पर उसकी हत्या की गई थाना प्रभारी नितिन कसाना ने बताया की हत्यारोपी अशोक व मृतक की पत्नी अनीता को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

आगरा में कल किसान यूनियन का हल्लाबोल एसएसपी का घेराव

आगरा ।। थाना एत्माद्दौला पुलिस द्वारा भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह सहित दर्जनों  कार्यकर्ताओं पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है इसी मुकदमे को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने कई दिन पहले ऐलान कर दिया था कि अगर आगरा पुलिस द्वारा भारतीय किसान यूनियन भानु पर लगे मुकदमे वापस नहीं किए गए तो आगरा में हल्ला बोल किया जाएगा इसी को लेकर कल दोपहर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह हजारों कार्यकर्ताओं के साथ थाना एत्माद्दौला के नगला रामबल में एकत्रित होंगे और उसके बाद कलेक्ट्रेट के लिए कूच करेंगे वहां एसएसपी आगरा का घेराव किया जाएगा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जब से प्लास्टिक चली है जब से हमारे मिट्टी के बर्तन और हमारा रोजगार छूट गया : विशंभर प्रजापति

आगरा।। त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है कुछ दिनों पहले करवा चौथ और उसके बाद दीपावली में सबको कुम्हारों के बने सामानों की जरूरत पढ़ने वाली है ऐसे में कुमारों के पास भी काम आ गया है देश में जब से प्लास्टिक का चलन बढ़ा है तब से कुम्हारों के काम लगभग पठ हो चुका जिससे इनकी आर्थिक हालत भी दैनीय हो गई है बताते चले एत्मादपुर के ब्लॉक खंदौली क्षेत्र के गांव नगला जालिम के रहने वाले विशंभर प्रजापति कहते हैं कि जब से प्लास्टिक चली है जब से हमारे मिट्टी के बर्तन और हमारा रोजगार छूट गया है मिट्टी के बर्तनों का काम करने वालों के बच्चों को भी पढ़ने की उम्र में उनके साथ काम करना पड़ता है परिवार कहते हैं कि बच्चे अपना और अपने परिवार का पेट भरते हैं बच्चों का भविष्य क्या होगा इनको खुद नहीं मालूम तो हारो की समय में उनकी सामानों की जो बिक्री होती है उनके परिवार की रोजी रोटी चलती है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र