कानपुर से मधुकर मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। जनपद की तेज तर्रार महिला भाजपा मेयर प्रमिला पांडे ने शहर से अतिक्रमण हटाने का उठाया बीड़ा । जनपद के अधिकांश हिस्सों में जहां लोगों ने अपने मन माफिक अतिक्रमण फैला रखा है । अब उनकी खैर नहीं कुछ दिन पहले घंटाघर चौराहे पर से अतिक्रमण को मेयर प्रमिला पांडे ने स्वयं खड़े होकर हटवाया था । इसी के चलते आज सर्वोदय नगर रीजेंसी हॉस्पिटल के आस पास व सर्वोदय नगर के अधिकांश एरिया में फैले अतिक्रमण पर चला मेयर साहब का डंडा जहां अतिक्रमण हटाने पर कुछ लोग खुश हुए तो वही कुछ लोगों ने जताई नाराजगी मेयर प्रमिला पांडेय ने लोगों से स्वच्छता अभियान को जारी रखने और उसे पूर्ण ईमानदारी के साथ निभाने का अनुरोध भी किया। सूत्रो की माने तो शहर का कुछ इलाके खास सड़को पर अतिक्रमण लोगो के लिए सिरदर्द हो चले है पर स्वार्थवश कोई कहना नही चाहता।
Translate
Wednesday, September 26, 2018
अब अतिक्रमण करने वालो की खैर नहीं,मेयर साहिबा की हुई टेढी नजर
Tuesday, September 25, 2018
ककरहिया बाग से 14 जुवारियो को उठाया
लखीमपुर खीरी ।। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम ने मैगलगंज थाना क्षेत्र की चौकी फत्तेपुर के पास ककरहिया बाग से 14 जुवारियो को उठाया।मुखबिर की सूचना पर खीरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही। जुवारियो के पास से 37260 की नगदी,2 ताश की गड्डी,10 बाइक,13 मोबाइल बरामद हुए है।पुलिस के अनुसार करीब 15 के आसपास जुवारी भागने में सफल रहे।जुवारियो के अनुसार सेटिंग कर पिछले 1 हफ्ते से हो रहा था जुआ।
लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
महिला थानाध्यक्ष सविता सेंगर ने बेटी को मां से मिलाया
फिरोजाबाद।। उत्तर प्रदेश पुलिस कमजोर और पीड़ितों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहती है यह एक बार फिर से साबित किया है महिला थानाध्यक्ष सविता सेंगर ने।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना उत्तर के बिहारी नगर फिरोजाबाद निवासी रवि सागर पुत्र रामदास की शादी जसराना के चिढरई निवासी सुनीता पुत्री खुशीराम के साथ 7 दिसंबर 2015 को धूमधाम से हुई थी। पीड़िता ने आरोप लगाया है परिजनों ने अपनी सामर्थ से भी अधिक शादी में खर्च किया था जिसमें दो लाख रुपये नकद व तीन लाख रुपये का सामान भी शामिल है फिर भी ससुरालीजन सन्तुष्ट नहीं थे और एक लाख रुपये अतिरिक्त देने की मांग करते रहे रुपये न मिलने पर पति, सास व ननद व अन्य भूखा प्यासा रखते तथा शारिरिक व मानसिक शोषण भी करते रहे इसी दरम्यान एक पुत्री आयशा उम्र 2 वर्ष और अतुल चार माह का जन्म हुआ लेकिन ससुरालीजनों के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया और अत्याचार निरन्तर जारी रहा।पीड़िता के अनुसार 17 सितंबर को अतिरिक्त दहेज की व्यवस्था न करने पर सभी ससुरालीजनों ने लात घूंसे थप्पड़ों व लाठी डंडों से मारपीट कर मिट्टी का तेल छिड़ककर जलाने का प्रयास किया जिसे चीख पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने बचा लिया। ससुरालीजनों ने पुत्री को छीनकर नवजात शिशु के साथ घर से यह कहते हुए निकाल दिया कि एक लाख रुपये के बिना आई तो जान से मार देंगे। सुनीता किसी तरह अपने पुत्र को लेकर पिता के घर पहुंची और फूट फूट कर रोते हुए सारी दास्तान सुनाई। मामला महिला थानाध्यक्ष के संज्ञान में आते ही तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए बेटी आयशा को वापस दिलवाया और पति रवि सागर पुत्र स्वर्गीय रामदास, सास नारायण देवी पत्नी स्वर्गीय रामदास, ननद हेमलता पत्नी श्रीकृष्ण, ननदोई श्रीकृष्ण निवासी थाना दक्षिण क्षेत्र छोटी ननद अविवाहित राजलता पुत्री स्वर्गीय रामदास के खिलाफ मुचलका अपराध संख्या 46/18 धारा 498a 323 506 आईपीसी 3/ 4 दहेज अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा लिखा पंजीकृत किया गया है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ट्रेक्टर ट्राली पुलिया में टकराकर पानी मे पलटने से पांच की मौके पर मौत
सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के सभी अधिकारी मौके पर पहुँच गए।
फिरोजाबाद।। जनपद के थाना जसराना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ट्राली घिरोर मैनपुरी रोड ग्राम नगला नथवा के सामने पुलिया से टकराकर अनियंत्रित हो गयी और पानी मे पलट गयी है ।सूचना पर तत्काल ही प्रभारी निरीक्षक जसराना मय पुलिस बल के मौके पर पहुँचे तो पाया कि ट्रैक्टर ट्राली में सवार व्यक्ति दर्शन करने असरौली थाना कुरावली जनपद मैनपुरी से बालाजी मन्दिर शिकोहबाद जा रहे थे। घटना में पांच लोगों की मृत्यु हुई है। जिसमे उपेन्द्र कश्यप पुत्र श्री राजबहादुर उम्र करीब 30 वर्ष,अजयपाल पुत्र श्री रामवीर उम्र करीब 15 वर्ष,धनपाल पुत्र श्री कन्नौजी उम्र 50 वर्ष,पलक कश्यप पुत्री श्री दीपक कश्यप उम्र करीब 12 वर्ष,मयंक पुत्र श्री दीपक चन्द्र उम्र करीब 8 वर्ष निवासीगण असरौली थाना कुरावली जनपद मैनपुरी कि मौके पर ही मृत्यु हो गयी है तथा 5-6 लोग घायल हैं जिनको उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है । वही पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक जसराना मौके पर पहुँच गए । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है । शान्ति व्यवस्था सम्बन्धी कोई समस्या नहीं है ।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
चीनी मिल के कर्मचारियों ने स्वछता को लेकर अभियान चलाया
लखीमपुर खीरी । जनपद खीरी की तहसील मोहम्मदी के विकास खण्ड पसगवां क्षेत्र के गांव अजवापुर में ग्राम प्रधान देवी सरन पूर्व ग्राम प्रधान प्रमोद सिंह को साथ लेकर स्थानीय चीनी मिल के कर्मचारियों ने स्वछता को लेकर अभियान चलाया अभियान में सरकारी स्कूलों के बच्चो ने स्कूल से लेकर पूरे गांव में जागरूक रैली निकाल कर गंदगी भगाओ सफाई अपनाओ का संकेत दिया। कार्यक्रम में समाज सेवी संस्था ने बिनोवा सेवा आश्रम के सदस्यों ने भी बढ़ चढ़ के भाग लिया है ।
लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
खेरागढ़ विधायक श्री महेश गोयल जी ने झंडा चडा़कर सभी क्षेत्र वासियों को ग्वाल बाबा मेले की बधाई दी
आगरा।। जनपद में श्री ग्वाल बाबा मंदिर जगनेर में खेरागढ़ विधायक श्री महेश गोयल जी ने झंडा चडा़कर सभी क्षेत्र वासियों को ग्वाल बाबा मेले की बधाई दी एवं ग्वाल बाबा की कृपा सभी भक्तों पर बनी रहे साथ में हरबिलास अग्रवाल नेताजी भाजपा जिला उपाध्यक्ष केके त्यागी जी मंडल अध्यक्ष महेश उपाध्याय जी महामंत्री कृष्णा सिंह जी उपाध्याय डॉ लवलेश कुमार मितेश कुमार प्रदीप गोयल ब्रजकिशोर मित्तल नरेंद्र सिंह प्रेमसिंह रूपेशकुमार अमित पाराशर शिव कुमार शर्मा रामवीर शर्मा नरेश गोस्वामी श्री भान सिंह आदि कार्यकर्ता के साथ ग्वाल बाबा सेवा समिति जगनेर मौजूद रहे।
सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
पीस पार्टी द्वारा मुसलमानो को आरक्षण की मांग को लेकरजुलूस निकाला गया
आगरा ।। पीस पार्टी द्वारा मुसलमानों को आरक्षण की मांग को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जनाव डॉ जहाँगीर अलवी साहब के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया। इस मौके पर प्रदेश महासचिव अकबर अली, जिला अध्यक्ष मेघसिंह सोलंकी, महानगर अध्यक्ष शमशेर खान, संगठन मंत्री शाहिद मुल्लाजी,आरिफ मेव,मुबीन शाह,डॉ हनीफ शाह,आर के अलवी, राकेश बाल्मिकी, हाजी एम के अलवी,राजू भाई, जाफर अलवी,रहीश अलवी,रफ़ीक़ उस्मानी,इरफान गौरी, अबरार अलवी,गुड्डा उस्मानी,यूनुस उस्मानी,विशाल रियाज़,शफ़ीक़ अब्बास,सचिन,ताज मुहम्मद लाला आदि सेकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
राधा क्रष्ण मन्दिर मे धूम धाम से मना बुढ़वा मंगल
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। शारदानगर के प्रसिद्ध राधाकृष्ण मन्दिर मे चौदहवाँ हनुमान महोत्सव काफी जोरदार तरीके से मनाया गया। लोगो की श्रद्धा के चलते जहाँ कीर्तन भजन के अलावा गगन भेदी जय घोष बराबर गूंजता रहा मन्दिर का जमकर श्रगार किया गया। इस अवसर पर रमा कान्त मिश्रा,विमल अवस्थी,अजय श्रीवास्तव,वी.वी दुवे एवं अखिलेश पाण्डेय मौजूद थे।
शहर के बेटे की बॉलीवुड में एंट्री, गाना हुआ लांच
लखीमपुर खीरी।। शहर के बेटे अभिजीत श्रीवास्तव की बॉलीवुड में एंट्री हो गई है। अभिजीत का पहला गाना भी जारी हो गया है। आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अंधाधुन में अभिजीत की आवाज में गाना ‘आपसे मिलकर... खूब पसंद किया जा रहा है। अभिजीत लखीमपुर के मोहल्ला हाथीपुर के रहने वाले हैं। लोक निर्माण विभाग में कार्यरत मनोज श्रीवास्तव के बेटे अभिजीत ने लम्बे संघर्ष के बाद गायकी में कदम रखा है। उनका पहला गाना आयुष्मान खुराना व राधिका आप्टे अभिनित फिल्म अंधाधुन में आया है। अमित त्रिवेदी के संगीत निर्देशन में जैदीप साहनी के लिखे गीत ‘आपसे मिलकर अच्छा लगा... में अभिजीत ने अपनी आवाज दी है।
लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
दो घरों में शेंध लगाकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया
लखीमपुर खीरी।। जनपद के थाना हैदराबाद की ग्राम सभा अहमदनगर में बीती रात दो घरों में शेंध लगाकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया । घरवालों ने बताया करीब रात के 2:00 बजे चोरी को अंजाम दिया घरवालों का कहना है अभी हमारे घर में शादी हुई थी जिसमें पेंडल गले का हार पायल अन्य जेवरात थे और 40 से 50 हजार रुपए नगद रखे थे चोरों ने सारा सामान साफ कर दिया यह वारदात यहां नहीं रुकी कुछ दूर पर मधुशाला शराब की दुकान थी चोरों ने वहां जाकर दुकान का कुंडा तोड़ दिया दुकान के अंदर रखी 7 8 हजार की शराब निकाल ले गए दुकानदार कहना है करीबन ₹1000 की नगदी रेज कारी रखी हुई थी गांव वालों ने सूचना पुलिस को दी समय ना करते हुए यशो सत्येंद्र कुमार सिंह थाना प्रभारी हैदराबाद जानकारी लेकर छानबीन शुरू कर दी और कहां जल्द ही अपराध जेल के अंदर होंगे।
लखीमपुर खीरी से शिवेन्द्र सिहं सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र