Translate

Tuesday, September 25, 2018

खेरागढ़ विधायक श्री महेश गोयल जी ने झंडा चडा़कर सभी क्षेत्र वासियों को ग्वाल बाबा मेले की बधाई दी

आगरा।। जनपद में श्री ग्वाल बाबा मंदिर जगनेर में खेरागढ़ विधायक श्री महेश गोयल जी ने झंडा चडा़कर सभी क्षेत्र वासियों को ग्वाल बाबा मेले की बधाई दी एवं ग्वाल बाबा की कृपा सभी भक्तों पर बनी रहे साथ में हरबिलास अग्रवाल नेताजी भाजपा जिला उपाध्यक्ष केके त्यागी जी मंडल अध्यक्ष महेश उपाध्याय जी महामंत्री कृष्णा सिंह जी उपाध्याय डॉ लवलेश कुमार मितेश कुमार प्रदीप गोयल ब्रजकिशोर मित्तल नरेंद्र सिंह प्रेमसिंह रूपेशकुमार अमित पाराशर शिव कुमार शर्मा रामवीर शर्मा नरेश गोस्वामी श्री भान सिंह आदि कार्यकर्ता के साथ ग्वाल बाबा सेवा समिति जगनेर मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

पीस पार्टी द्वारा मुसलमानो को आरक्षण की मांग को लेकरजुलूस निकाला गया

आगरा ।। पीस पार्टी  द्वारा मुसलमानों को आरक्षण की मांग को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जनाव डॉ जहाँगीर  अलवी साहब के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया। इस मौके पर प्रदेश महासचिव अकबर अली, जिला अध्यक्ष मेघसिंह सोलंकी, महानगर अध्यक्ष शमशेर खान, संगठन मंत्री शाहिद मुल्लाजी,आरिफ मेव,मुबीन शाह,डॉ हनीफ शाह,आर के अलवी, राकेश बाल्मिकी, हाजी एम के अलवी,राजू भाई, जाफर अलवी,रहीश अलवी,रफ़ीक़ उस्मानी,इरफान गौरी, अबरार अलवी,गुड्डा उस्मानी,यूनुस उस्मानी,विशाल रियाज़,शफ़ीक़ अब्बास,सचिन,ताज मुहम्मद लाला आदि सेकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

राधा क्रष्ण मन्दिर मे धूम धाम से मना बुढ़वा मंगल

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। शारदानगर के प्रसिद्ध राधाकृष्ण मन्दिर मे चौदहवाँ हनुमान महोत्सव काफी जोरदार तरीके से मनाया गया। लोगो की श्रद्धा के चलते जहाँ कीर्तन भजन के अलावा गगन भेदी जय घोष बराबर गूंजता रहा मन्दिर का जमकर श्रगार किया गया। इस अवसर पर रमा कान्त मिश्रा,विमल अवस्थी,अजय श्रीवास्तव,वी.वी दुवे एवं अखिलेश पाण्डेय मौजूद थे।

शहर के बेटे की बॉलीवुड में एंट्री, गाना हुआ लांच

लखीमपुर खीरी।। शहर के बेटे अभिजीत श्रीवास्तव की बॉलीवुड में एंट्री हो गई है। अभिजीत का पहला गाना भी जारी हो गया है। आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अंधाधुन में अभिजीत की आवाज में गाना ‘आपसे मिलकर... खूब पसंद किया जा रहा है। अभिजीत लखीमपुर के मोहल्ला हाथीपुर के रहने वाले हैं। लोक निर्माण विभाग में कार्यरत मनोज श्रीवास्तव के बेटे अभिजीत ने लम्बे संघर्ष के बाद गायकी में कदम रखा है। उनका पहला गाना आयुष्मान खुराना व राधिका आप्टे अभिनित फिल्म अंधाधुन में आया है। अमित त्रिवेदी के संगीत निर्देशन में जैदीप साहनी के लिखे गीत ‘आपसे मिलकर अच्छा लगा... में अभिजीत ने अपनी आवाज दी है।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दो घरों में शेंध लगाकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया

लखीमपुर खीरी।। जनपद के थाना हैदराबाद की ग्राम सभा अहमदनगर में बीती रात दो घरों में शेंध लगाकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया । घरवालों ने बताया करीब रात के 2:00 बजे चोरी को अंजाम दिया घरवालों का कहना है अभी हमारे घर में शादी हुई थी जिसमें पेंडल गले का हार पायल अन्य जेवरात थे और 40 से 50 हजार रुपए नगद रखे थे चोरों ने सारा सामान साफ कर दिया यह वारदात यहां नहीं रुकी कुछ दूर पर मधुशाला शराब की दुकान थी चोरों ने वहां जाकर दुकान का कुंडा तोड़ दिया दुकान के अंदर रखी 7 8 हजार की शराब निकाल ले गए दुकानदार कहना है करीबन ₹1000 की नगदी रेज कारी रखी हुई थी गांव वालों ने सूचना पुलिस को दी समय ना करते हुए यशो सत्येंद्र कुमार सिंह थाना प्रभारी हैदराबाद जानकारी लेकर छानबीन शुरू कर  दी और कहां जल्द ही अपराध जेल के अंदर होंगे।                                  

लखीमपुर खीरी से शिवेन्द्र सिहं सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जल निगम अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से बिछाई गई सीवर लाइन हुई लीक,बैठ गई सड़क

फिरोजाबाद।। जल निगम फिरोजाबाद द्वारा सुहाग नगर में बिना S.T.P. के पूर्व में बिछाई गई सीवर लाइन  वर्तमान में नगर निगम के जलकल विभाग और निर्माण विभाग अधिकारियों का सिरदर्द बन चुकी है जिससे क्षेत्र की जनता भी परेशान है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुहाग नगर स्थित पुलिस चौकी के निकट सीवर लाइन लीकेज होने की सूचना पर विभागीय टीम द्वारा समय से निरीक्षण किया गया लेकिन दोपहर तक कार्य प्रारंभ न हो सका जिसकी वजह से सड़क पर दिखाई देने वाले छोटे से गड्ढे ने विशाल रूप ले लिया जिससे क्षेत्रीय जनता में दहशत फैल गई। दोपहर बाद मिट्टी डालकर कटान को रोका गया। हादसा न हो इसलिए बैरिकेडिंग कर दी गई लेकिन गड्ढे में भरे पानी की वजह से धीरे धीरे सड़क की मिट्टी धंसती चली गई और कुछ ही देर में आधी सड़क कट गई। पानी की सप्लाई जारी है उसमें कोई अंतर नहीं आया है पहले भी इस क्षेत्र की सीवर लाइन में लीकेज हुआ है सम्भवत: लीकेज पाइप लाइन में नहीं बल्कि सीवर लाइन का है जो कि मंगलवार को खुदाई के पश्चात ही स्पष्ट हो सकेगा।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती क्षेत्र के कई बूथों पर कार्यकर्ताओं द्वारा मनाई गई

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर क्षेत्र में  सैकड़ों जगह बूथों पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एकत्र होकर कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें चर्चा के दौरान बताया गया। मोहम्मदी बड़े शिवालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का संघ शाखा का शुभारंभ किया गया था। उस दिन से निरंतर यहां पर शाखा लगाई जा रही है।बड़े सौभाग्य की बात है।ऐसे महापुरुष का मोहम्मदी जैसी छोटी जगह पर रहना रहा हो वह आज हमारे लिए बहुत खुशी का दिन है। जानकारी में यह भी बताया हमारी भारतीय जनता पार्टी को उनके पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा के निवास पर आयोजित हुआ। वहीं दूसरी तरफ आर बी मेमोरियल स्कूल प्रबंधक रवि शुक्ला राम जानकी मंदिर हनी मेहरोत्रा शंकरपुर छावनी इसके अलावा छोटी देवी मंदिर पर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने आयोजित सभा में पंडित जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला सहित नगर में दर्जनों जगह  कार्यक्रम आयोजित हुआ।इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता रामजी रस्तोगी प्रवीन मेहरोत्रा रितेश शुक्ला पुनीत बाजपेई आशीष गुप्ता पवित्र गुप्ता नगर पालिका अध्यक्ष दुर्गा मेहरोत्रा हनी मेहरोत्रा समाजसेवी शिवम राठौर कार्यक्रम का सफल संचालन समाजसेवी गोविंद गुप्ता ने किया।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

केमिस्ट एसोसिएशन एवं फुटकर दवा विक्रेताओं ने 28 सितंबर को बंदी का विरोध करते हुए जलूस निकाला

आगरा।। केमिस्ट एसोसिएशन एवं फुटकर दवा विक्रेताओं ने 28 सितंबर को बंदी का विरोध करते हुए घटिया चौराहे से शहीद स्मारक तक जलूस निकाला समस्त फुटकर दवा विक्रेताओं से अपील की किसी के बहकावे में ना कर अपने प्रतिष्ठान बंद ना करें हमारी मांग पहले फार्मासिस्ट हटाओ हम आपके साथ बंदी में शामिल होंगे 1 दिन की बंदी नहीं हमें अनिश्चितकाल के लिए बंदी चाहिए राष्ट्रीय दवा की संस्था प्रदेश की संस्था अपने निजी फायदे के लिए दवा की कंपनियों के ऊपर अपना प्रेशर कायम रखने के लिए  हम फुटकर दवा विक्रेताओं को मूर्ख बना कर सैकड़ों बार 1 दिन की बंदी कराई अब फुटकर दवा विक्रेता  बहकावे में में आने वाला नहीं फुटकर दवा की दुकानें फार्मासिस्ट ना होने केs कारण बंद होने की कगार पर है  मगर कुछ एसोसिएशन के नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए 1 दिन की बंदी कराने जा रहे हैं मगर अब ऐसा नहीं होगा आए दिन ड्रग्स विभाग द्वारा फुटकर दवा विक्रेता का उत्पीड़न किया जाता है मगर कोई भी एसोसिएशन का अधिकारी ड्रग विभाग के पदाधिकारियों का विरोध नहीं करता जब बंद कराने की बारी आती है तब फुटकर दवा विक्रेता याद आता है हम बंदी का विरोध करते हैं 28 तारीख को बंदी नहीं होगी समस्त फुटकर दवा विक्रेता अपने प्रतिष्ठान खुले रखेंगे हमारी दुकानों को जबरदस्ती कोई बंद कर आता है तो इसकी शिकायत प्रशासन से की जाएगी जुलूस का नेतृत्व जिला आगरा केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आशू शर्मा ने किया वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम अवतार शर्मा जी कोषाध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल जी उपाध्यक्ष राजेश सक्सैना पिंकी भाई संजय सरीन जयकिशन भक्तानी कुलदीप श्रीवास्तव मोहन कुमार ओमप्रकाश दिनेश सेन प्रेम नारायण अग्रवाल आदि थे

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

पब्लिक स्कूल मे लगाई गयी स्वच्छता कार्यशाला

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। प्रधानमंत्री के स्वच्छता जागरूकता मिशन का ही असर है कि रोटरी लिट्रेसी मिशन के तहत स्कूल मे रोटरी त्रिमूर्ति एवं रोटरी क्लब इलिट के तत्वावधान मे बालिकाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता कैसे प्रभावी करे रिचा अग्रवाल गुड़ी एवं बैडटच से बालिकाओं को अवगत कराने के साथ स्वास्थ्य के बारे मे कैसी और क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिये बारीकी से सिखाया गया । इस मौके पर इलिट के  संस्थपक  अश्विनी दीक्षित  विजय दुग्गल रोटरी क्लब के संस्थापक कमलकान्त तिवारी मौजूद थे यह जानकारी रोटरी प्रेसीडेंट सतीश गुप्ता ने दी।

बैक अधिकारियो की लापरवाही की बानगी एटीएम की कोई सुरक्षा नही

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । बैक अधिकारी अपने उपभोक्ताओं का कितना खयाल रखते है उसकी बानगी तब देखने को मिली जब चमन गंज थाना अंतर्गत डिप्टी पड़ाव चौराहे पर लगे केनरा बैंक के ए टी एम मे पकड़ी गई फर्जी डिवाइस  । बताते चले संगीत सिनेमा के पास रहने वाले रितिक श्रीवास्तव को रूपयो की जरूरत थी । सो जब वह केनरा बैंक का एटीएम डिप्टी पड़ाव चौराहे पर लगे केनरा बैंक के एटीएम में इस्तेमाल करने के लिए ज्योही अपना कार्ड इंटर कैप में डाला तो उन्हें कुछ एटीएम मशीन में गड़बड़ी सा महसूस हुआ । उसने बताया कि युटुब पर उसने हैकरों द्वारा की जाने वाली गडबडी की जो वीडिओ देखी कुछ वैसी ही गडबडी की शंका हुयी। वीडियो के माध्यम से उन्हें कुछ शक हुआ फिर क्या था उसने इण्टर किया अपना क्रेडिट कार्ड निकाल लिया। है उन्होंने अपने कार्ड एंटर करने वाली कवर को  हटाने की कोशिश की तोवा कवर आसानी से हट गया उस  कवर के पीछे हैकर द्वारा लगाई गई थी फर्जी कार्ड रीडर डिवाइस तथा जिस जगह पर हम अपना सीक्रेट  पिन कोड डालते हैं उसके ठीक ऊपर हैकर द्वारा 1 क्लोज सीक्रेट कैमरा लगाया हुआ था जिसकी मदद से हैकर लोगो के एटीएम का सीक्रेट पिन कोड आपके एटीएम कार्ड का सीरियल नंबर अकाउंट नंबर आसानी से जान लेते हैं और फिर आपके एटीएम का क्लोन बनाकर आपके अकाउंट का सारा पैसा निकाल लेते हैं। सवाल यह उठता है कि जिन उपभोक्ताओ के दम पर बैक का संचालन चल रहा हो उनके हितों को ताख पर बैक या कैस एजेन्सी लापरवाही कैसै दिखा सकती है। इस एटीएम में ना ही कोई सुरक्षा की विशेष व्यवस्था है ना ही कोई सुरक्षा गार्ड और ना ही यहां के सीसीटीवी काम कर रहे हैं आज  कैनारा बैंक द्वारा एक बड़ी कुल मिलाकर लापरवाही का खुलासा सामने आया ह्रतिक ने बताया कि उसने पहले सौ नं फिर स्थानी  पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे रायपुरवा इस्पेक्टर राम अवतार ने इन चीजों को बारीकी से देख कर कस्टमर द्वारा केनरा बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर फोन कर उन्हें सूचित किया कहा  बाद चमनगंज थाने को सूचना दी गयी। कुल मिलाकर ये कोई पहला वाकिया नही।