Translate

Saturday, September 15, 2018

अवैध शराब व अपराधियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

लखीमपुर खीरी से शिवेन्द्र सिहं सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लखीमपुर खीरी।। थाना गोला के उoनिo महेश प्रताप गंगवार द्वारा ग्राम लोहन्ना से अंकुर कुमार पुत्र राकेश कुमार निoग्राम भटपुरवा व प्रकाश पुत्र दीनदयाल निoग्राम बक्खारी थाना गोला को 5-5 लीटर अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया। वही थाना फूलबेहड़  उoनिo महेश त्यागी द्वारा ग्राम करसौर से दीपू पुत्र जटाशंकर को 4 लीटर अवैध कच्ची शराब पर शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थानों द्वारा अपराधियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही के दौरान एक वांछित अभियुक्त व 6 वारंटियों की गिरफ्तारी भी की गई।

सूरज उगते ही यहां खुल जाते हैं भांग के ठेके

ग्वालियर रोड स्थित सेवला पर सुबह 6:30 पर खुल जाता है भांग का ठेका

50 कदम की दूरी पर है पुलिस चौकी

आगरा। उत्तर प्रदेश में शराब व भांग की दुकानों के समय में कटौती तो कर दी लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा किस तरह मुख्यमंत्री के आदेश को पलीता लगाया जा रहा है यह तस्वीरें उसका उदहारण हैं। नई नीति के तहत एक अप्रैल 2018 से ठेकों के खुलने का समय दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक रखा गया था। लेकिन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ठेका संचालक आदेशों को ताक पर रखकर सूरज की पहली किरण के साथ ही नशे का व्यापार कर रहे हैं। यह नजारा सिर्फ सेवला ही नहीं बल्कि सदर बाजार, आगरा कैंट ईदगाह आदि पर सुबह तड़के देखा जा सकता है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

यूपी लेवल के बेस्ट बॉडी बिल्डरो का किया गया सम्मान

आगरा।। ताजनगरी में आगरा फिटनेस क्लब में यूपी लेवल के बेस्ट बॉडी बिल्डरो का सम्मान फूल माला पहना कर  किया गया इस अवसर पर आगरा फिटनेस के डायरेक्टर दिवाकर शर्मा ने इन बॉडी बिल्डर का सम्मान कर उन फिटनेस कर रहे लोगो को संदेश दिया कि अपना शरीर एक मंदिर है इसकी स्वच्छता एवम देखभाल करने शरीर के साथ फिट रहने के अलावा कई रोगों से निजात भी मिलती है जब व्यक्ति फिट नही रहता तो उस पर समय से पहले बुढापा आने लगता है इसलिए सभी लोगो को फिट रहने के व्यायाम बहुत जरूरी है इससे अपने जीवन मे स्वास्थ्य जीवन रहने का मंत्र दिया पवन गुर्जर यूपी के बॉडी  बिल्डर ने फिट रहने का संदेश दिया ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डंपर ने बाइक सवार बालक की ली जान, परिजनों ने लगाया जाम

आगरा। थाना क्षेत्र एत्मादपुर के आगरा कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हालात उस समय बेकाबू हो गए जब कुबेरपुर चौराहे पर बाइक सवार 12 वर्षीय बालक की डंपर की जोरदार टक्कर के बाद मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को दोनों ओर से जाम कर दिया सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया मौके पर सीओ एत्मादपुर और sdm एत्मादपुर पहुंच गए। घटना आज शुक्रवार करीब 4:00 बजे की है जब थाना क्षेत्र के गांव नगला गुरुदयाल निवासी 12 वर्षीय कुलदीप पुत्र राजवीर सिंह अपने चचेरे भाई रविंद्र सिंह पुत्र भूरी सिंह के साथ बाइक पर टेलीविजन सही कराने के लिए कुबेरपुर जा रहा था। चौराहे पर रोड क्रॉस करते समय मिट्टी से भरे डंपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद बालक कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई और उसका चचेरा भाई रविंद्र घायल हो गया। टक्कर के बाद डंपर चालक डंपर को छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया क्योंकि मृतक बालक पास ही के द्वारा क्षेत्र के गांव नगला गुरुदयाल का था तो ट्रॉली ट्रैक्टर में भरकर परिजनों व ग्रामीणों राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गई और दोनों तरफ से रोड को जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी एत्मादपुर अंबरीश कुमार बिंद और क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर थाना एत्मादपुर क्षेत्र के फोर्स के साथ पहुंच गए और परिजनों को समझाने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीणों की संख्या बढ़ते ही परिजनों का गुस्सा और बढ़ गया जिसके बाद प्रशासन को अन्य थानों का फोर्स भी मौके पर बुलाना पड़ा। एसडीएम एत्मादपुर ने बताया कि करीब 1 घंटे के जाम के बाद परिजनों को मुआवजे का आश्वासन दिया गया है जिसके बाद जाम खोल दिया गया है और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भारतीय बाल विद्या भवन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस

आगरा। आज ताजगंज स्थित धांधू पुरा रोड पर भारतीय बाल विद्या भवन स्कूल में हिंदी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया  स्कूल की अध्यायिका कुमारी मनोरमा ने बच्चो को हिंदी दिवस के बारे मे बताया की हिंदी भारत में सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा है और इसे राजभाषा का दर्जा प्राप्त है। 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया था। हिंदी के महत्व को बताने और इसके प्रचार प्रसार के लिए राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के अनुरोध पर 1953 से प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस के तौर पर मनाया जाता है। श्री कुशपाल शर्मा ने बतया की आज के समय में हिंदी भाषा लोगों के बीच से कहीं-न-कहीं गायब होती जा रही है और इंग्लिश ने अपना प्रभुत्व जमा लिया है। यदि हालात यही रहे तो वो दिन दूर नहीं जब हिंदी भाषा हमारे बीच से गायब हो जाएगी। हमें यदि हिंदी भाषा को संजोए रखना है तो इसके प्रचार-प्रसार को बढ़ाना होगा। इस अवसर पर स्कूल संस्थापक श्री कुशपाल शर्मा , प्रबंधक श्री शैलेन्द्र वशिष्ठ , श्रीमति निरुपमा वशिष्ठ ,श्रीमति अनुपमा वशिष्ठ ,श्रीमति अमिता व स्कूल स्टाफ उपस्तिथि रहा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शमशाबाद रोड पर दुकानदारों ने किया रोड पर प्रतिक्रमण

आगरा। थाना सदर अंतर्गत शमशाबाद रोड स्थित जंग जीत नगर सौ फुटा रोड पर दो दिन पहले एक एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत के बाद भी पुलिस प्रशासन ने सीख नहीं ली है। शमशाबाद रोड स्थित राज डेयरी सहित कई दुकानदारों ने रोड पर अतिक्रमण कर रखा है। जिसके चलते रोड पर जाम के हालात बने रहते हैं। कई दुकानदार द्वारा रोड पर कुर्सियां लगाकर रेस्टोरेंट बना दिया गया है। जिसके चलते हर समय जाम लगा रहता है। लेकिन ऐसा नहीं है इस पूरे हालात से पुलिस बेखबर हो पुलिस की आंखों के सामने और नाक के नीचे दुकानदारों की मनमानी का खेल साफ देखा जा सकता है।अब देखना होगा अवैध रूप से सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ लोगों के विरोध के बाद पुलिस अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करती है या नहीं।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ताजनगरी में गणेश उत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया

आगरा।। ताजनगरी के कमला नगर स्थित  G  होटल में गणेश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर विश्व सेवा चेरिटेबल संस्था की कोषाध्यक्ष डॉ सुहानी गुप्ता के साथ काफी महिलाओ ने मिलकर डंडियाऔर गर्वा का डांस कर स्थिति महिलाओं का दिल जीत लिया डॉ सुहानी गुप्ता के डांस की सब लोगो ने जमकर तारीफ की ,इसके बाद इस गणेश उत्सव पर लकी ड्रा का खेल इस उत्सव का आनंद लिया ,इस अवसर पर विश्व सेवा चेरिटेबल संस्था की कोषाध्यक्ष डॉ सुहानी गुप्ता ,प्रीति गुप्ता, शिखा गुप्ता,राजेस्वरी,अंशिका, मोनिका, मयूरी, मीना,आदि मौजूद रही।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फतेहाबाद में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ़ चला अभियान, दो पैथॉलजी हुई सील

आगरा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कस्बा फतेहाबाद में चैकिंग अभियान चलाया। इस अभियान से झोलाझाप चिकित्सकों में हड़कंप मच गया। झोलाछाप चिकित्सक अपनी अपनी दुकानों के शटर गिरा कर भाग खड़े हुए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो पैथोलॉजी को सील किया गया। और दो चिकित्सकों को नोटिस भी थमाया गया। इस कार्यवाही की सूचना कुछ झोलाछाप चिकित्सकों को पहले ही लग गयी थी जो अपनी अपनी दुकानों के शटर गिरा कर भाग खडे हुए। स्वास्थ्य विभाग की टीम पहले कुण्डौल पहुंची जहां टीम आने की सूचना मिलने के कारण चिकित्सकों की दुकानें बंद मिली। इसके बाद टीम बाजिदपुर शिकायत पर पहुँची तो यहां भी जांच की जानकारी होने पर सभी दुकानें बंद मिली। इसके बाद टीम ने फतेहाबाद स्थित कान्हा पैथालॉजी आगरा रोड पर छापा मारा। स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर पैथालॉजी का स्टाफ भाग खडा हुआ। टीम ने पैथोलॉजी को सील कर दिया।टीम कस्बे के ओम सांई कॉम्प्लेक्स स्थित भदौरिया पैथोलॉजी पहुंची। वहां पर एक्सरे की फिल्म स्पष्ट न होने और कोई क्वालिफाइड डॉक्टर ना होने पर उसे सील कर दिया। डेटल चिकित्सक अनुज गुप्ता एवं राहुल गहलोत के यहां निरीक्षण किया गया। दोनों के पास डिग्रियां तो थी लेकिन रजिस्ट्रेशन न कराने पर उन्हें नोटिस दिया गया। टीम में नोडल अधिकारी डा.नंदन सिंह, एस के दीक्षित, राजेंद्र सिंह गुर्जर आदि शामिल थे।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर पंचायत नवाबगंज अध्यक्ष दिलीप लश्करी बने बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री

नवाबगंज, उन्नाव। नगर पंचायत नवाबगंज अध्यक्ष दिलीप लश्करी ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु चुनाव लडा था। अपनी कमर्ठता व ईमानदारी के बूते पर वह चुनाव जीतने मे सफल रहे। चुनाव से कुछ वर्ष पूर्व से ही वह अपने पास से लोगो की समस्या में सहयोग करना ही उन्हे लोकप्रियता प्रदान करता है। भारतीय जनता पार्टी के प्रति वह निरन्तर आस्था जता रहे थे। उनकी आस्था को देखते हुए पार्टी ने उन्हे अनुसूचित मोर्चा का जिला महामंत्री मनोनीत किया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता की आवाज को बुलंद करने वाले ईमानदार छवि के जनप्रतिनिधि दिलीप लश्करी के मनोनीत होतेे ही नवाबगंज क्षेत्र के लोगो में मानो खुशी की लहर दौड़ गयी हो। सभी ने क्षेत्र में एक दूसरे का मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा करवाया। स्थानीय सभासदों व जनप्रतिनिधियों द्वारा बंधाई का सिलसिला दोपहर से आरम्भ होकर देर रात्रि तक बराबर चलता रहा। मनोनीत अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री दिलीप लश्करी ने इस मौके पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के साथ कभी भी छलावा नही करती है। पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत को प्रदेश नेतृत्व द्वारा निरन्तर देखा जाता है। निष्ठावान कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देकर उन्हे सम्मानित भी किया जाता है। पार्टी ने जिस विश्वास के साथ मुझे यह जिम्मेदारी दी है मै पूरी निष्ठा एवं मनोयोग से इस दिए गये दायित्व का निर्वाहन करता रहूंगा। शासन द्वारा चलायी जा रही जनहितकारी योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक प्रकार से हो इसके लिए निरन्तर प्रयास रत रहूंगा। समय समय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं पर भी चर्चा कर उनका निराकरण कराने की दशा में प्रभावी प्रयास किए जायेगे। कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने वाले अधिकारियों के खिलाफ निश्चित तौर पर कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान प्रमुख रुप से कराटा अकादमी के अंकित कुमार, भाजपा नेता रवि प्रताप सिंह ,विस्तारक आकाश गुप्त, नवीन सिंह, पवन कुमार, भानू मिश्रा ने भी मिष्ठान बांट खुशियां मनायी।

नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

देश के कोने कोने मे हिन्दी भाषा का प्रचार-प्रसार हो : डा0 रामआसरे कुशवाहा

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। यशोदा नगर कानपुर के प्रेग्मा पब्लिक स्कूल मे हिन्दी दिवस पर साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप पूर्व कैबिनेट मन्त्री डा0रामासरे कुशवाहा ने बताया कि विधानसभा मे 14सितम्बर 1949 को एक मत से हिन्दी दिवस मनाए जाने की स्वीकृति प्रदान की थी। बाद 1953 इस महत्व पूर्ण निर्णय को लागू किया गया था। जिसे हिन्दी दिवस के रूप मे मनाया जाने लगा हिन्दी के रूप मे भारतियों के लिए गर्व का विषय है। उनका कार्यक्रम से पूर्व फूल मिलाओ से स्वागत किया गया। बाद मुख्य अतिथी के रूप मे कुशवाहा जी ने एसोसिएट डीएवी कालेज की दया दीक्षित,सर्वेश तिवारी,सुनील बाजपेयी को हिन्दी भाषा के लिए सराहनीय योगदान के लिये मोतियों की माला पहनाए एवं शाल ओढा स्वागत किया। उपस्थित लोगो ने करतल ध्वनी से स्वागत किया। रोटरी क्लब त्रिमूर्ति के संस्थापक कमलकान्त तिवारी ने कहा कि हिन्दी भाषा का प्रचार प्रसार के लिए एक जुट होना पडे त्रिमूर्ति के अध्यक्ष सतीश चन्द्र गुप्त,नित कुमार नितिन आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।