Translate

Saturday, July 28, 2018

शिक्षा विभाग उड़ा रहा है जिलाधिकारी के आदेशो की धज्जियाँ

28 जुलाई को स्कूल खोलकर जिले के अधिकारियों की ताक पर रखकर उड़ाई जा रही है धज्जिया

फिरोजाबाद।। जनपद में हो रही अत्यधिक वर्षा को देखते हुए 28 जुलाई को जिलाधिकारी के अनुमोदन से बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एक दिन का सभी स्कूलो को बंद करने का आदेश दिया था इसके बाबजूद भी स्कूल संचालको ने अपने स्कूलो को बंद नही किये बताते चले शहर के कोटला रोड़ के ओम कॉलोनी में मदर प्राइड स्कूल और टूंडला में स्थित स्कूल Christ The King Primary School खुले मिले इससे ऐसा प्रतीत होता है इन स्कूल वालो को उच्च अधिकारियों के आदेशो का कोई भी डर नहीं।आखिर ये स्कूल बाले क्यो करते है अपनी मनमानी क्या इनको किसी भी अधिकारी का कोई खोप नही है इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है। आखिर क्यों करते है ये स्कूल संचालक अपनी मनमानी क्यो नही होती है इनपर कोई भी कार्यवाही ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोई भी जर्जर भवन हो तो उसे बंद कराकर उसके आस पास बेरिकेटिंग करें : जिलाधिकारी

फिरोजाबाद।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने 28 जुलाई को जिला महिला चिकित्सालय में प्लास्टर गिरने से दो बच्चों के घायल होने  की घटना को गंभीरता से लेते हुए लेते हुए सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उनके अधीन कोई भी जर्जर भवन हो तो उसे बंद कराकर उसके आस पास बेरिकेटिंग करें एवं जनमानस के जाने पर रोक लगा दें। उन्होंने निर्देश दिए है कि इस प्रकार की घटना को रोकने का पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित कार्यालयाध्यक्ष का है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि अत्यन्त पुराने एवम जर्जर भवनों में लगातार वर्षा के दौरान क्षतिग्रस्त होने की पूर्ण संभावना होती है तथा इस प्रकार की घटनाओं को थोड़े से प्रयास से रोका जा सकता है। अतः यह आवश्यक है कि वर्षा ऋतु में ऐसे भवनों में प्रवेश पर रोक लगा दी जाए। इसी के दृष्टिगत उपरोक्त दिशानिर्देश जारी किए गए है।

जिला मुख्यालय, स्थित शहीद स्मारक पर एक दिवसीय कार्यक्रम "श्रद्धांजली" का आयोजन किया गया

फिरोजाबाद।। स्वामी विवेकानंद मानव सेवा समिति द्वारा 26 जुलाई को सिविल लाइन, निकट जिला मुख्यालय, स्थित शहीद स्मारक पर एक दिवसीय कार्यक्रम "श्रद्धांजली" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज से शुशोभित स्थल परिसर में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कारगिल के शहीदों को दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये और सरहद की सीमा पर देश की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले वीर जवानों के नाम के अलग अलग पौधरोपण भी किये। कवि विष्णु उपाध्याय ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए अपनी कविताओं से उपस्थित सभी देशभक्तों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के इस अवसर पर नीतू सिंह (ARTO फिरोजाबाद), सरस वर्मा (प्रधानाचार्या: लिटिल इंटरनेशनल स्कूल) सहित प्रवीन कुमार शर्मा (सचिव: जनआधार कल्याण समिति उत्तर प्रदेश), विजय कुमार वर्मा, डॉ• ए. के. आहूजा, डॉ• PS राणा, दीपक तिरंगा, डॉ. सुधीर अग्रवाल सिरसागंज, राजकुमार मैरोठिया एवं नीलम मैरोठिया, राजीव अग्रवाल (पूजा डिटर्जेंट), वृजेश यादव, सलीम धम्भू, राजीव कुमार, सुधीर गुप्ता शमशाबाद, संजीव अग्रवाल एवं सुरेश अग्रवाल शिकोहाबाद, राजेश दुबे, शंकर गुप्ता (न्यू लाईट), अंकित माहेश्वरी, भीमसेन व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, July 27, 2018

स्टेशन मास्टर को ट्रैक्टर ट्राली ने मारी टक्कर। रास्ते मे तोड़ा दम

बरहन। थाना बरहन के चमरौला रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी करके वापिस लौट रहे स्टेशन मास्टर राजवीर सिंह को टैक्टर ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी सूचना मिलते ही 100 डायल व क्षेत्रीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।घायल को उपचार के लिए आगरा भेजा गया।उपचार को जाते समय घायल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।मामला बरहन के गोहिला रेलवे अंडरपुल का है। राजवीर सिंह पुत्र मनीराम निवासी जरारा फ़िरोज़ाबाद चमरौला रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर के पद पर नियुक्त थे।आज जब वह अपनी ड्यूटी सुबह 8 बजे खत्म करके अपने गांव जरारा फिरोजाबाद वापिस अपनी बाइक से लौट रहे थे। अचानक आगे से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को पुलिस ने आगरा उपचार के लिए भेजा। रास्ते मे ही घायल ने दम तोड़ दिया।मृतक राजवीर सिंह पुत्र मनीराम निवासी जरारा फीरोजाबाद का रहने वाला था। मृतक की उम्र लगभग 58 वर्ष थी। उन्होंने अपने पीछे 2 पुत्र और एक बेटी को छोड़ा है। बड़ा पुत्र गुरुगांव में प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करता है।छोटा पुत्र रवि आगरा में पढ़ाई कर रहा है। उनकी पुत्री तलाक शुदा है, जो अपने पिता के साथ जीवन यापन कर रही थीं।घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा गया है।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तालाब में डूबते बच्चों को बचाने पहुंचा युवक डूबा, मौत

आंवलखेड़ा। गांव गढ़ी बाजरा में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक युवक तालाब में नहा रहे बच्चों को डूबने से बचाने पहुंचा युबक खुद ही डूब गया। युबक की डूबते ही मौत हो गई। मामला थाना बरहन के गढ़ी बाजरा का है। दो दिन से मूसलाधार बारिश के कारण खेत व गांव तालाब बन चुके हैं। हर चारो तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। पानी खेलने व नहाने के लिए शुक्रवार सुबह गांव के ही सात बच्चे गांव के खेतों के पास बने तालाब में नहाने पहुंच गए। नहाते समय 7 बच्चों में से तीन बच्चे तालाब में डूब गए। बच्चों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े पड़े। गांव का 24 वर्षीय आमीन खान पुत्र नूर मोहम्मद खान बच्चों को बचाने तालाब में कूद पड़ा। मृतक ने डूबते बच्चों को तो शकुशल बाहर निकाल दिया।लेकिन पैर फिसल जाने के कारण खुद तालाब में डूब गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बरहन पुलिस व तहसील के कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक के दो छोटे छोटे 2 बच्चे हैं। वहीं मृतक के परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा प्रेरित करने वाले भी होंगे पुरस्कृत

फिरोजाबाद जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि जनसंख्या की वृद्धि को नियंत्रित किये जाने और लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से शासन द्वारा जनसंख्या स्थितरता कोष (राष्ट्रीय जनसंख्या स्थिरता कोष) द्वारा बालिकाओं की शादी की आयु बढ़ने एवं काम उम्र में माँ बनने वाली माताओं के उत्तम स्वास्थ्य के दृष्टिगत जन्म लेने वाले बच्चों में अंतर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रेरणा रेस्पोंसिबल पेरेंटहुड स्ट्रेटजी लागू की गयी है।इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले वह दंपत्ति लाभान्वित होंगे जो योजना की शर्तों को पूर्ण करेंगे।  ऐसे दम्पत्तियों को भी चिन्हित कर लाभान्वित किया जाना है जिन्होंने समुदाय में रूढ़िवादी मान्यताओं जैसे काम उम्र में होने वाली शादी, कम उम्र में पहला बच्चा एवं बार बार गर्भधारण को बदलने की दिशा में प्रयास किया है। साथ ही कहा योजना को लेकर प्रेरित करने वाले भी पुरस्कृत होंगे।पहले बच्चे का जन्म शादी के दो वर्ष बाद होने पर यदि पहला बच्चा लड़का हो तो तो रूपये 10000 एवं यदि लड़की हो तो 12000 रूपये की धनराशि देय होगी। पहले और दूसरे बच्चे के जन्म में तीन वर्ष का अंतराल होने तथा  दूसरे बच्चे के जन्म के एक साल की समय सीमा में नसबंदी अपनाने की स्थिति में अतिरिक्त धनराशि दी जायेगी। यदि दूसरा बच्चा लड़का है तो अतिरिक्त रूपये 5000 और यदि लड़की है तो अतिरिक्त रुपये 7000 की धनराशि दिए होगी जो कि डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी। इसके लिए महिला की शादी 2011 से पूर्व न हुयी हो और शादी 19 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद हुयी हो। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराकर लाभ लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि योजना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए समस्त कार्य दिवसों में टोल फ्री नं 1800-11-6555 पर काल करके भी प्राप्त की जा सकती है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रदेश के मत्स्य पालने, एवं बिक्री में सक्रिय व्यक्तियों एवं अन्य मत्स्य पालकों हेतु प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनान्तर्गत राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा संयुक्त रूप से वित्त पोषित एवं संचालित

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। सहायक निदेशक मत्स्य, आर0पी0 भारती ने बताया कि प्रदेश के मत्स्य पालने, एवं बिक्री में सक्रिय व्यक्तियों एवं अन्य मत्स्य पालकों हेतु प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनान्तर्गत राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा संयुक्त रूप से वित्त पोषित एवं संचालित मछुआ दुर्घटना बीमा योजना राष्ट्रीय मत्स्य जीवी सहकारी संघ मर्यादित (फिशकाॅपफेड), नई दिल्ली के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत 18 से 70 वर्ष के आयुवर्ग के पंजीकृत व्यक्तियों की दुर्घटना जनित मृत्यु होने अथवा स्थायी अपंगता की स्थिति में रु0 2.00 लाख तथा आंशिक अपंगता की स्थिति में रु0 1.00 लाख बीमा क्लेम पीड़ित व्यक्ति अथवा परिवार को दिये जाने की व्यवस्था है। इसके अतिरिक्त इस योजना से आच्छादित व्यक्ति को स्पेशल कन्टीजेन्सी प्लान के अन्तर्गत चिकित्सार्थ अस्पताल में भर्ती होने पर रु0 10.000/- तक का चिकित्सा दावा भी अनुमन्य है। उल्लेखनीय है कि बीमा से आच्छादन हेतु पात्र व्यक्ति को कोई भी बीमा प्रीमियम का शुल्क वहन नहीं करना है। उन्होंने बताया कि उक्त योजना के अन्तर्गत आच्छादित होने के लिए सम्बन्धित व्यक्ति का मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश में पंजीकृत होना अनिवार्य है। इस हेतु मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा विशेष पंजीकरण अभियान दिनांक 01 अगस्त  से 31 अगस्त 2018 तक जनपद स्तर पर चलाया जायेगा। योजना से आच्छादित होने के लिए उक्त श्रेणी के व्यक्ति स्वयं तथा अपने परिवार के पंजीकरण हेतु अपना आधारकार्ड एवं बैंक खाते की पासबुक की छायाप्रतियों के साथ सम्बन्धित जनपद के सहायक निदेशक मत्स्य/मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य पालक विकास अभिकरण उत्तर प्रदेश के कार्यालय में सम्पर्क कर अपना पंजीकरण कराते हुए स्वयं अपने परिवार को योजनान्तर्गत आच्छादित कर सकते हैं।

उच्च कोटि मिश्रित भारतीय मेजर कार्प मत्स्य बीज की आपूर्ति के साथ ही शुद्ध कतला/ग्रास कार्प/सिल्वर कार्प राजकीय दरों पर वितरण

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। सहायक निदेशक मत्स्य, आर0पी0 भारती ने बताया कि जनपद की तहसील पुवायाॅ के विकास खण्ड खुटार में उत्तर प्रदेश मत्स्य विकास निगम की खुटार हैचरी (मत्स्य बीज उत्पादन केन्द्र) से उच्च कोटि मिश्रित भारतीय मेजर कार्प मत्स्य बीज की आपूर्ति के साथ ही शुद्ध कतला/ग्रास कार्प/सिल्वर कार्प राजकीय दरों पर वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मत्स्य पालन के इच्छुक व्यक्ति व विशेष रूप से ग्राम सभा के तालाबों के पट्टाधारकों से आवाहन किया जाता है कि पट्टा शर्तों के अनुरूप मत्स्य विकास निगम की उक्त हैचरी अथवा मत्स्य विभाग के विकास भवन के प्रथम तल पर स्थित कार्यालय एवं क्षेत्रीय मत्स्य प्रभारियों से सम्पर्क कर अग्रिम धनराशि जमाकर अपने तालाबों में मत्स्य बीज संचय करा सकते हैं।

जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक 29 जुलाई को

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, उपायुक्त उद्योग, ने बताया कि जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक 29 जुलाई को प्रातः 11ः15 बजे जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभागार में आयोजित की जायेगी। बैठक में जनपद हेतु प्राप्त निवेश के एम0ओ0यू0 प्रस्तावों की भी समीक्षा की जायेगी। उन्होंने बताया कि उपरोक्त तिथि को ही मा0 प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता में लखनऊ में प्रथम ग्राउण्ड ब्रेकिंग समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उद्योग बन्धु बैठक में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी का सजीव प्रसारण भी किया जायेगा। सम्बन्धित अधिकारियों, उद्यमियों एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों से अनुरोध है कि उक्त बैठक में उपरोक्त समय भाग लेने का कष्ट करें।

सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुँचायें ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी योजनाओं से वंचित न रह जायें: विधायक रोशनलाल वर्मा



शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी व विधायक रोशनलाल वर्मा की अध्यक्षता में ब्लाॅक निगोही में ग्राम प्रधानों के साथ गोष्ठी का  आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक रोषनलाल वर्मा ने ग्राम प्रधानों से कहा कि सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुँचायें ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी योजनाओं से वंचित न रह जाये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धापेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना , विकलांग पेंशन योजना  एवं राशनकार्ड शौचालय आदि योजनाओं में जो पात्र की श्रेणी में आते हैं और वह छूट गये हैं ऐसे पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर योजनाओं का लाभ दिलायें। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के अन्तर्गत गरीब पात्र लाभार्थियों को सरकार की ओर से इलाज हेतु 5 लाख रूपये दिया जायेगा। उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि ऐसे गरीब जो पात्रता की श्रेणी में हैं उन्हें आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने का काम करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि 01 अगस्त से 30 अगस्त 2018 तक प्रदेश के समस्त जिलों में स्वतंत्र एजेन्सी से स्वच्छता सर्वेक्षण किया जाना है। जिसमें प्रथम स्थान पाने वाले जनपद को मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा 02 अक्टूबर 2018 को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। इसी तर्ज पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तर पर भी टीम बनायी जा रही है। जिला स्तरीय टीम े द्वारा ग्राम पंचायतों का स्वच्छ सर्वेक्षण किया जायेगा जो ग्राम पंचायत सबसे स्वच्छ होगी उन ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जो प्रधान बैठक में उपस्थित नहीं हैं उनको नोटिस भेजने के निर्देश पंचायत राज अधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने विद्युत के सम्बन्ध में ग्राम प्रधानों से जानकारी ली, जिस पर ग्राम प्रधानों द्वारा बताया गया कि टांसफार्मर खराब होने पर समय से न लगाया जाना एवं कुछ गाॅव ऐसे हैं जहाँ पर खम्भे/ पोल लग गये हैं और बिजली का संचालन नहीं हो रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जहाॅ-जहाॅ पर ये समस्याएॅ उत्पन्न हो रही हैं उस क्षेत्र के सम्बन्धित जे0ई0 के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने पुष्टाहार वितरण के विषय में भी ग्राम प्रधानों से जानकारी ली, और ग्राम प्रधानों से कहा कि पुष्टाहार वितरण अपनी देख-रेख में करायें। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से कहा कि जिनका प्राकृतिक आपदा के कारण मकान गिर गया है। उन पात्र लाभार्थियों को  चिन्हित कर मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलायें। जिलाधिकारी ने समस्त ग्राम प्रधानों से कहा कि अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में धनमंत्री वाटिका बनायें। जिलाधिकारी ने ब्लाॅक प्रमुख को विकास खण्ड में धनमंत्री वाटिका लगवाने हेतु कहा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ब्लाॅक का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने डी0सी0 मनरेगा को निर्देश दिये कि ब्लाॅक को साफ-सुथरा करायें, और उन्होंने स्वच्छता से सम्बन्धित वाल पेंन्टिग कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने गेट के पास नाली में जलभराव तथा कूड़ा कचरा देखकर नाराजगी व्यक्त की, और उन्होंने कहा कि इसको तत्काल साफ-सुथरा किया जाये। जिलाधिकारी ने राजेन्द्र कुमार शर्मा सबइंस्पेक्टर को गेट के पास से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये।इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निगोही का भी निरीक्षण किया। जिस पर जिलाधिकारी ने टूटी-फूटी रोड एवं जल भराव होने पर इन्टरलाकिंग एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को साफ-सुथरा रखने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। इस अवसर पर कैम्प में महिलाओं द्वारा पाॅलीथीन इस्तेमान किये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की । उन्होंने कहा कि पाॅलीथीन वैन के विषय में डाक्टरों द्वारा जागरूक नहीं किया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने डाॅ0 नरेन्द्र कुमार को एक हजार का जुर्माना रखा और उन्होंने कहा कि आगे से सभी को पाॅलीथीन वैन के सम्बन्ध में जागरूक करें। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने जी0एफ0 कालेज में स्वच्छ सर्वेक्षण एवं पाॅलीथीन वैन के सम्बन्ध में प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि पाॅलीथीन वैन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों द्वारा बच्चों को पालीथीन वैन के सम्बन्ध में जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा अभियान चलाकर लोगों को पाॅलीथीन के विषय में जागरूक करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों द्वारा दीवारों पर  स्लोगन, वाॅल पेंन्टिग बनायी जा रही है जो काफी सराहनीय कार्य है। इससे समाज में जागरूकता फैल रही है। उन्होंने जी0एफ0 कालेज में 6 हजार पेड़ देने को कहा जो 15 अगस्त 2018 को लगाये जायेंगे। जिलाधिकारी ने कालेज में धनमंत्री वाटिका बनाने को भी कहा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी, डी0एफ0ओ0, डी0सी0 मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।