Translate

Wednesday, June 13, 2018

मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए तन मन धन से जुटना होगा : विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।।भाजपा द्वारा चलाए जा रहे संपर्क फार समर्थन अभियान के तहत भाजपा के प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता आज मोहम्मदी पहुंचे जहां उन्होंने समाज के विभिन्न तबके के बुद्धिजीवियों से भेंट कर उन्हें अपनी पार्टी की नीतियों व कार्यों के संबंध में जानकारी देकर उनका समर्थन मांगा।प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता का भाजपाइयों ने बरबर चौराहे पर भव्य स्वागत किया इसके बाद प्रदेश मंत्री ने विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह के साथ संपर्क फार समर्थन अभियान के अंतर्गत व्यापारी महेंद्र राठौर ,मनीष मेहरोत्रा व देवेंद्र भारद्वाज के यहां पहुंच कर उन्हें भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा 4 वर्ष में किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए समर्थन मांगा तथा भाजपा द्वारा किए गए कार्यों को दर्शाती पुस्तक साफ नियत सही विकास भेंट की lइसके बाद प्रदेश मंत्री नगर पालिका सभागार पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनसे 2019 में एक बार पुनः नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए जुट जाने का आवाहन कियाl प्रदेश मंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे जनहितकारी कामों को जन जन तक पहुंचाने का दायित्व आप सभी का है भाजपा की लोकप्रियता से बौखला कर विपक्षी पार्टियां दुष्प्रचार पर उतर आई हैं l इनका जवाब आपको ही देना हैl विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने भी कार्यकर्ताओं से अपील की कि हमें मां भारती को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए एक बार पुनः मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए तन मन धन से जुटना होगाl इस दौरान प्रदेश मंत्री के साथ विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ,नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ,देहात मंडल प्रभारी दिनेश गुप्ता, युवा नेता श्याम किशोर अवस्थी, बार संघ के पूर्व अध्यक्ष विवेक कुमार शुक्ला ,लोकसभा पालक रामजी रस्तोगी ,अतुल रस्तोगी, बार संघ के अध्यक्ष गोविंद खरे ,दीपक अग्निहोत्री , हरभजन सिंह ,राम मिलान त्यागी, पुनीत बाजपेई ,ब्लाक प्रमुख आशीष रस्तोगी ,आशीष गुप्ता, डॉ रमाशंकर गुप्ता सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्रामीणों ने किया वक्फ बोर्ड के डायरेक्टर का जोरदार स्वागत

आगरा। भाजपा नेता व बफ़्फ़ बोर्ड के डारेक्टर गुलाम मोहमद का किरावली आगमन पर सर्व समाज द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम बबलू अब्बासी के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर फतेहपुर सीकरी के विधायक प्रतिनिधी ओम प्रकाश चलनी वाले का स्वागत  भी किया गया। इस अवसर पर स्वागताध्यक्ष बबलू अब्बासी ने बताया कि जनाब गुलाम मोहम्मद जी को वक्फ बोर्ड का डायरेक्टर बनाकर सरकार में बहुत बढ़िया काम किया है। अब्बासी समाज के जमीन से जुड़े व्यक्ति को वक्फ बोर्ड निर्देशक बनाकर अब्बासी समाज का मान बढ़ाया है और सबका साथ सबका विकास के नारे को सार्थक किया है। विधायक प्रतिनिधि के साथ सभासद सुलेमान, अहमद हाजी, समाज सेवी अमीरूदीन, हाजी रहीश ने गाँब में विकाश कार्यो का जायजा लेते लिया और पेय जल के लिए समरसेविल की घोषणा की।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हिंदू रक्षा सेना के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का बड़ी धूमधाम से मनाया 54 वां जन्मदिन

आगरा।। एत्मादपुर हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर श्री स्वामी प्रबोध नन्द गिरि जी महाराज का 54 वां जन्मोत्सव एत्मादपुर शहर में हिंदू रक्षा सेना के सभी पदाधिकारियों ने एवं सभी हिंदू  ने बहुत ही धूमधाम से मनाया। इस मौके पर  श्रध्देय श्रीअनिलकृष्णजी महाराजश् नितिन जी हेमंत जी रिंकू जी संजय जी छोटू जी मनोज जी अशोक जी बसंत जी नरेश जी जीतू जी गौरव धर्मेंद्र जी मोहित जी देवेंद्र जी अरविंद प्रताप एवं हिंदू रक्षा सेना के सैकड़ों पदाधिकारी एवं मातृशक्ति उपस्थित रहे। सभी हिंदू रक्षा सेना के पदाधिकारीयों ने एत्मादपुर एवं भारतवर्ष के सभी हिंदू भाइयों की तरफ से पूज्य महाराज श्री जी को बहुत-बहुत बधाईयां दी गयी।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रेलगाड़ी में पैर फिसलने की वजह से हुई महिला की मौत

आगरा।। थाना बरहन क्षेत्र रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ी से उतर समय पैर फिसलने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका कालिन्दी देवी पत्नी मुकेश कुमार निवासी घाटीगांव ग्वालियर अपनी बहनोई दिनेश पचोरी निवासी महावतपुर थाना बरहन आई थी ।मंगलवार की रात अपनी भतीजी शिवानी. भतीजा नमन दिनेश के भाई मुन्नालाल बरेली पैंसेंजर से गंगा स्नान के लिए गये थे। उधर से गंगा स्नान करके गाड़ी संख्या 64154 दिल्ली कानपुर पेसेंजर से वापस लोट रहे थे ।बरहन रेलवे स्टेशन पर अपलाइन पर दो दिन से माल गाड़ी का इन्जिन खराब होने की वजह से मालगाड़ी खढी है ।इस लिए पेसेंजर को मेन लाइन पर रोकना पड़ा ।गाड़ी से उतरते समय उनका पेर फिसल गया ओर वह गाड़ी के नीचे आ गई।जिससे कालिन्दी की मोके पर ही मोत हो गई।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रोडवेज परिचालक भर्ती घोटाले में फँसी, कई अधिकारियों की गर्दन

आगरा। सन 2010-12 के बीच में आगरा रोडवेज रीजन में परिचालकों की बड़े पैमाने पर हुए भर्ती घोटाले में अब तत्कालीन क्षेत्रीय प्रबंधक नीरज सक्सेना की गर्दन फंसती हुई नजर आ रही है। इस भर्ती घोटाले की शिकायत तत्कालीन आगरा रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक वित्त प्रवीण कुमार और अनिल कुमार अग्रवाल ने की थी। लेकिन इस बीच इन शिकायतों पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। जिसके बाद दोनों ने मिलकर आगरा के कमिश्नर के. राममोहन राव से इस बड़े घोटाले की शिकायत की। कमिश्नर के राममोहन राव ने इस मामले की एसीएम तृतीय सुरेंद्र सिंह को सौंप दी थी। एसीएम तृतीय सुरेंद्र सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट कमिश्नर को सौप दी है। जिसमें तत्कालीन आगरा रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक नीरज सक्सेना और संबंधित विभागीय अधिकारी दोषी पाए गए हैं। इस रिपोर्ट के आने के बाद तत्कालीन क्षेत्रीय प्रबंधक नीरज सक्सेना की मुश्किलें बढ़ गयी है। आपको बताते चलें कि 2010 और 2012 के बीच आगरा रोडवेज में परिचालक के रूप में 300 पीआरडी जवानों को भर्ती किया गया था। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास अधिकारी बुलंदशहर के यहां से इन सभी पीआरडी जवानों के प्रमाण पत्र जारी किए गए थे जो प्रमाण पत्र फर्जी थे। पीआरडी जवानों की भर्ती के लिए तत्कालीन अधिकारियों ने रोडवेज विभाग के सारे नियमों को ताक पर रख दिया था। इतना ही नहीं जिन पीआरडी जवानों ने अपने प्रमाण पत्र लगाए वह आगरा मंडल के नहीं बल्कि मेरठ मंडल के थे फिर भी इनकी भर्तियां कर दी गई। एसीएम सुरेंद्र सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है कि परिचालकों की भर्ती में नियमों का पालन नहीं हुआ है। नीरज सक्सेना के साथ भर्ती में शामिल सभी अधिकारियों खिलाफ एफआईआर कराई जाए। उस समय भर्ती हुए चालक परिचालको का भी निष्कासन की कार्रवाई होनी चाहिए। इस फर्जीवाड़े की लड़ाई लड़ रहे रोडवेज अधिकारी प्रवीण कुमार और अनिल कुमार अग्रवाल का कहना है कि अब एसीएम तृतीय की जांच रिपोर्ट आ गई है जिसमें तत्कालीन आगरा रीजन के प्रबंधक क्षेत्रीय प्रबंधक और अन्य अधिकारी दोषी पाए गए हैं। जांच रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि इनके खिलाफ रिपोर्ट होनी चाहिए। अगर रिपोर्ट दर्ज करने में देरी हुई तो वह खुद कोर्ट के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कराएंगे।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस अधीक्षक राहुल यादुवेन्दु फिरोजाबाद द्वारा डायल 100 को निर्देश देते हुए

फ़िरोज़ाबाद।। पुलिस लाइन सभागार में जनपद में यूपी-100 के सभी अधिकारी/कर्मचारियों की गोष्ठी की जिसमें पहले यूपी-100 के सभी अधिकारी/ कर्मचारियों की समस्या सुन उनका निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्द्रेशित किया गया व सभी को निर्देशित किया गया कि आप जिस स्थान पर भी खडे हो वहाॅ पर सतर्क दृष्टि बनाये रखें तथा होटल, ढाबों पर भी चैकिंग की जाये तथा कन्ट्रोल रूम द्वारा किसी भी सूचना के प्रशारण होने पर तत्काल चैंकिग की जायेगी। गोष्ठी अपर पुलिस अधीक्षक नगर, प्रभारी यूपी-100 व उसमे नियुक्त सभी अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

2 शातिर लुटेरे ग़िरफ़्तार,बैंक से रुपए निकालने के बाद बुजुर्गों को बनाते थे निशाना

फिरोजाबाद।। जनपद की क्राइम ब्रांच और थाना सिरसागंज पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 2 शातिर लुटेरे ग़िरफ़्तार किये गए जो बैंक से रुपए निकालने के बाद बुजुर्ग बैंक ग्राहकों को निशाना बनाते है इन लुटेरों ने कुछ दिन पूर्व ही बुजुर्ग महिला से लूटे थे 50 हजार रुपए,पकड़े गए शातिर लुटेरों से 2 हथियार,कारतूस और 20 हजार रुपए पुलिस ने बरामद किए है इनके अन्य 2 साथियों की पुलिस को अभी भी तलाश है,एसएसपी फ़िरोज़ाबाद राहुल यादुवेन्दु ने पत्रकार वार्ता कर इस घटनाक्रम का खुलासा किया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आइजी ने पत्रकारों पर किए गए हमले को गम्भीरता से लेते हुए जाँच के आदेश दिए

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर कानपुर प्रेस क्लब की लिखित शिकायत पर औरैया प्रकरण में आईजी ने दोनों पत्रकारो का मेडिकल करा कर एफआईआर दर्ज करने के आदेश एएसपी औरैया को दिए है। इतना ही नही सभी हमलावरों को चिन्हित किये जाने के सख्त आदेश दिए है। हालात यह है कि   आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बना कर अब पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है। आईजी  के  निर्देश पर इर्स्पेक्टर और चौकी प्रभारी की जांच कर कार्यवाही के लिए एसपी औरैया को निर्देश दिए गए है। इधर प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने उल्ला हस्पताल मे स्वयं उपस्थित रह कर पीडित पत्रकारों के डाक्टरों परिक्षण करवाया इस मौके पर सभी पत्रकारों अपने हिसाब से सहयोग किया।

मित्र वही जो बुरे वक्त पर काम आए

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। स्वार्थ वश हर आदमी इन्सानियत का दुश्मन हो चला है पर यदि भगवान वासुदेव को देखे तो उन पर वैभव का लेस मात्र भी असर नही रहा वरना उन्होने भिक्षुक के रूप मे द्वारिका के द्वार पर आए सुदामा की खातिर नंगे पैर न दौड पडते। यह अम्रत संदेश आचार्य शरदेन्दु ने श्रीमद भागवत कथा के मंच से शहर के नौजबान के राधा क्रष्ण मन्दिर मे दिया। उन्होने कहा गिरिधर गोपाल ने अपने मित्र सुदामा के चरण धो कर जो सन्देश जगत को दिया वह प्रसंसनीय ही नही अनुकरणीय भी है। मित्र के दु ख को अपने नयन जल से धोया बला और उन्होने अपने मित्र के दैहिक दुःख हर लिए।आज दुनिया मे हर ब्यक्ति छल प्रपंच से एक दूसरे नीचा दिखाना लूटना चाहता है। यही कारण है कि हर ओर अपराध मे व्रद्धी हो रही है हमे आपको कथा मे बताए गए सूत्रो को अपने जीवन मे ढालने की जरूरत है।

नाबालिग छात्रा ने पंखे से लटककर दी जान

बन्डा,शाहजहांपुर से राजीव कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर।। जनपद के थाना क्षेत्र बंडा में एक छात्रा ने पंखे से फंदा लगाकर अपने आप को मौत के हवाले कर दिया । बताते चले कि थाना क्ष्रेत्र बन्डा के पसियापुर निवासी कमलेश उर्फ रामू ड्राइवर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आज सुबह वह तथा उसका परिवार छत पर बने कमरे में सो रहा था, उसके बाद करीब 5 बजे उसकी मझली बेटी कोमल छत से उतरकर नीचे आई और झाडू पोंछा करने लगी । करीब आधे घंटे के बाद रामू ने अपने इकलौते बेटे प्रेम को नीचे मोबाइल चार्जिंग पर लगाने के लिए दिया, उसका बेटा नीचे उतरकर मोबाइल लगाने के लिए गया तो उसने वहां अपनी बहन कोमल को पंखे से लटका हुआ देखा। घरवालों के मुताबिक कोमल ने इसी वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा पास की थी जिसमें उसे उसकी मेहनत के अनुसार अच्छे अंक प्राप्त नहीं हुए थे । जिस कारण वह अक्सर डिप्रेशन में रहती थी तथा उसकी दिमागी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी, आज अचानक उसने इस घटना को अंजाम दे दिया । गांव वालों के मुताबिक रामू अपने बच्चों की हर ख्वाहिश पूरी करता था, चाहे वो उसकी लड़की हो या लड़का । इस घटना से कोमल के घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है । घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची बन्डा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।