Translate

Sunday, June 10, 2018

लाश मिलने की फैली अफवाह पर रोड किया जाम

नौकरी को गऐ थे गुजरातचार में से एक गायब तीन घर वापस        
                                 
आगरा।। थाना बरहन के आबलखेड़ा में बच्चे की लाश की अफवाह फैलने के बाद  शाम को ग्रामीणों द्वारा रोड जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही चौकी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। और लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। मामला गांव आवलखेड़ा का है। 8 मई को गुजरात नौकरी करने के लिए नाबालिक बच्चे को लेकर 4 बच्चे गुजरात के लिए गए थे। दो-चार दिन बीत जाने के बाद नौकरी न लगने के कारण घर वापस चल दिए। गुजरात से 6 लोग वापस चलें लेकिन घर तक 5 ही वापस हुए। एक नाबालिग का पता नहीं चल सका कहां रह गया। घर पर कपड़ा बैग चप्पल वापस किए।सामान वापस करने के बाद बच्चे के परिवार में कोहराम मच गया। और परिवार का आरोप है कि साथ में गए युवक बच्चे के साथ कुछ अनहोनी कर वापस लौट आए हैं। दिनांक 8 मई की शाम करीबन 7:30 बजे 15 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र लाखन सिंह कुशवाह को गांव के ही आकाश सनी पुत्र चोखेलाल योगेश जवाहर कुशवाहा बिना मां बाप के बताएं सुनील को काम करने के लिए गुजरात ले गए थे।लड़के की मां पूडी बेलने का काम करती है। जब मां शाम को घर आई तो पता चला कि उसके लड़के को नौकरी करने के लिए गांव के लड़के ले गए हैं। 10: 12 दिन बीत जाने के बाद सभी लड़के घर वापस आ गए। लेकिन सुनील वापस नहीं आया। सुनील की माँ ने उन लड़को से पूछा कि सुनील कहां है। तो उन लड़कों ने सुनील का बैग और चप्पल मां को वापस कर दिए। और कह दिया कि कहीं ट्रेन से गायब हो गया है। गायब होने की बात सुनते ही सुनील की मां का रो रो कर बुरा हाल है। सुनील की मां का आरोप है कि मेरे बेटे को षड्यंत्र रच कर यह लड़के गुजरात ले गए। और उसके साथ कुछ न कुछ अनहोनी कर घर वापस आए हैं। पीड़ित महिला ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस ने तीनों लड़कों से पूछताछ की तो बताया कि गुजरात से वापस आते समय कहीं गायब हो गया है। पीड़ित परिवार बहुत ही गरीब होने के कारण आने जाने लायक भी नहीं है। बच्चे का पिता की दिमागी हालत खराब है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बच्चे की मां रो-रो कर परेशान है। कई लोग गुजरात  बच्चे को ढूंढने गए हैं। लेकिन कहीं उसका सुराग नहीं लग रहा।  शनिवार की शाम किसी ने अफवाह फैला दी के बच्चे की लाश कहीं मिली है। जिस पर ग्रामीण व परिजनों ने चौकी पर भीड़ एकत्रित कर दी। उसके बाद  गायत्री मंदिर के पास भीड़ ने आगरा जलेसर रोड को जाम कर दिया। लगभग आधा घंटा रोड जाम रखा। पुलिस ने पहुंचकर जाम खुलवाकर पीड़ित परिवार को समझाया कि तुम कार्रवाई करने की बात कहती हो तो हम मुकदमा दर्ज करने को तैयार हैं। पीड़ित परिवार प्रार्थना पत्र लेकर मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचा।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कायस्थ युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न

आगरा। ऑल इंडिया कायस्थ फ्रंट एवं कायस्थ यूथ फेडरेशन  के तत्वाधान में रविवार को ज्योति जगदीश सभागृह मिल्टन पब्लिक स्कूल अवधपुरी बोदला बिचपुरी रोड पर 32 वां एक दिवसीय कायस्थ युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि ऑल इंडिया कायस्थ फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राहुल राज व ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अभय चौधरी सक्सेना रहे। सभी अतिथियों ने परिचय सम्मेलन में आए युवक-युवतियों के सुखी भविष्य की कामना की। परिचय सम्मेलन का शुभारंभ भगबान श्री चित्रगुप्त जी महाराज एवं साईं बाबा की आरती वंदना के साथ किया गया। युवक-युवतियों ने अपना परिचय मंच के माध्यम से दिया। जो शादी योग्य युवक युवती सम्मेलन में नहीं आ सके उनके अभिभावकों ने उनका परिचय दिया। सम्मेलन में बहुरंगी स्मारिका "कायस्थ युवा मेला" का विमोचन भी किया गया। जिसमें संपूर्ण देश से आए हुए तकरीबन 750 कायस्थ युवक युवतियों के बायोडाटा को प्रकाशित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कुलदीप सक्सेना अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में परिचय सम्मेलन के माध्यम से आने वाले कायस्थ युवक-युवतियों के भविष्य की अच्छी बुनियाद व सुखी वैवाहिक जीवन के लिए परिचय सम्मेलन का आयोजन होना समाज के लिए बड़े गर्व की बात है। जिससे युवक व युवती व उनके परिजन  रिश्तो की डोर में बनने से पहले एक दूसरे को भलीभांति परिचय कर सके। इसलिए इस तरह के सम्मेलन होते रहना चाहिए। मुख्य अतिथि ऑल इंडिया कायस्थ फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर राहुल राज ने परिचय सम्मेलन में आए उत्तर प्रदेश सहित अन्य शहरों से समाज के बंधुओं स्वच्छता की शपथ दिलाई और बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान पर जोर दिया। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर राहुल राज ने कहा कि कायस्थ समाज ने बेटे और बेटियों में कोई भेदभाव न करके जिस तरह से समाज के लोग बेटों के बराबर बेटियों को शिक्षा दिलाने का काम कर रहे हैं यह कायस्थ समाज के लिए बड़े ही गर्व की बात है। अब वह समय दूर नहीं जब कायस्थ समाज का अनुसरण अन्य समाज भी अपनी बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए व शिक्षा दिलाने के लिए करेंगे। सम्मेलन में आए युवक-युवतियों व उनके परिजनों व अतिथियों का संस्था अध्यक्ष श्रीमती मोनिका निगम ने माल्यार्पण करके स्वागत किया और सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी अतिथियों व समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ राहुल राज, कुलदीप सक्सेना, अजय सिन्हा, आर. पी. सक्सेना, रमेश श्रीवास्तव, तरुण सक्सेना, मोहनी सक्सेना, अजय कायस्थ, अभिषेक सक्सेना, आशीष सक्सेना, सहित कायस्थ समाज के सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नमामि गंगा का विकास कार्य युवकों के लिए बना हादसे का कारण ,तीन मे एक की मौत

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।  शिवराजपुर थाना क्षेत्र का खेरेश्वर घाट बना डेथ  प्वाइंट नमामि गंगे के तहत बन रही घाट के तहत निकाली गयी बालू से आये दिन हो रहे है हादसे कानपूर शहर के नौबस्ता से पिकनिक मनाने आये तीन नव युवको के नहाते समय गंगा में डूबने से शुभम् मिश्रा 21 पुत्र अनिल मिश्रा की मौत हो गयी। हालाकि गोताखोरों के अथक प्रयास से दो को बचाया जा सका नाजुक हालात में सीएचसी शिवराजपुर से कानपुर किया गया  रिफर किया गया। बताते चले सीएचसी शिवराजपुर में अव्यवस्थाओ के चलते हताहतों को जमीन पर लिटाकर डॉक्टरों ने किया इलाज। योगी सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद नही सुधर पा रही व्यवस्थाए

दिशा प्रदर्शक के अभाव मे भटकते मुसाफिर कभी भी हो सकता है भीषण हादसा

विभागीय अधिकारियो की लापरवाही

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर के लक्षमण घाट निकट बनाया गया पक्का पुल कहने के लिए वाहनों के लिए 24जून 1916 को खोल तो दिया गया था।और लोकार्पण भी तत्कालीन सार्वजनिक निर्माण मंत्री शिशुपाल सिंह यादव ने किया था। समझने वाली बात यह है कि सेतुनिगम द्वारा पुल का निर्माण किया गया था विभागीय सूत्र की माने तो दिशा प्रदर्शक का धन विभाग द्वारा हजम कर लिया गया है। अब जब लोक निर्माण विभाग से इस संवाददाता ने जानकारी चाही तो बताया गया अभी तक कार्य योजना सेतुनिगम द्वारा संविधि को हस्तांतरित नही किया गया है। इसे लापरवाही की पराकाष्ठा ही कहा जाएगा कि मार्ग प्रदर्शक सबसे पहले लगना चाहिये था। उसे दो वर्ष गुजर चुके है समझने वाली बात यह है कि निकट ही लगभग 120फुट उंचा टीला है जिसके ठीक नीचे गंगा प्रवाहित हो रही है । मुसाफिरों से भरे वाहन कभी भी हादसे का शिकार हो सकते ।

प्रभावी लोग फुटपाथ हो या कही कर भी सकते है अतिक्रमण

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर एक ओर इन्दिरा नगर वासी निवासी होने वाले विकास का सम्मान करते हुये स्वयं अपना अतिक्रमण तोड रहे हैं।वही दूसरी ओर नगर निगम कुछ विशेष लोगों के द्वारा किये गये अतिक्रमण के लिये आँखे बन्द किये है। मामला इन्दिरानगर के तुलसी पार्क का है, जहां नगर निगम रोड, नाली व इन्टरलाकिंग करा रहा है। विकास में बाधा न हो इस लिये लोगों ने अपने भवन के सामने अतिक्रमण स्वयं हटा लिया है। किन्तु एक भवन स्वामी ने सरकारी फुटपाथ को ही घेर कर जीना बना रक्खा है। जिसे नगर निगम नहीं गिरा रहा है। कई बार लोगो ने नगर निगम से शिकायत कर चुके हैं।  निर्माण कार्य समाप्त की स्थिति पर है। पर नगर निगम व भवन स्वामी की साठ गाठ के चलते आज तक अतिक्रमण न गिराये जाने से लोगों में रोष है। न हो इस लिये लोगों ने अपने भवन के सामने अतिक्रमण स्वयं हटा लिया है। किन्तु एक भवन स्वामी ने सरकारी फुटपाथ को ही घेर कर जीना बना रक्खा है। जिसे नगर निगम नहीं गिरा रहा है। कई बार लोगो ने नगर निगम से शिकायत कर चुके हैं।  निर्माण कार्य समाप्त की स्थिति पर है।पर नगर निगम व भवन स्वामी की साठ गाठ के चलते आज तक अतिक्रमण न गिराये जाने से लोगों में रोष है। सूत्र तो बताते है कि मामला जिस तरह तूल पकड़ रहा है सम्बन्धित विभागीय अधिकारियो की शिकायत उच्चाधिकारियों को की जा सकती है।

वुआ -भतीजे ने मिलकर 20 वर्षीय युवक को पीट- पीटकर किया लहूलुहान

बन्डा। शाहजहांपुर।।बंडा कस्बे के मोहल्ला रामनगर कालोनी के निवासी हरविंदर कौर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ दिन पूर्व मेरे पुत्र लब्बू उर्फ मुनेंद्र से बंडा के युवक से कुछ बात पर कहा सुनी हो गई थी जिसको लेकर दिनांक 09/06/18 को शाम करीब 9:00 बजे मेरे पुत्र को फोन करके युवक ने घर से बाहर बुलाया और और मेरे पुत्र को बुआ और भतीजे ने मिलकर मेरे दरवाजे के सामने ही बुरी तरह से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया और मुझे भी गंदी गंदी गालियां दी । इस दौरान लड़के को गंभीर चोटें भी आईं । युवती ने बताया कि लड़के की हालत नाजुक बनी हुई है, मारपीट के दौरान लड़के की आँख, हाथ तथा सिर में गंभीर चोटें आई हैं । डॉक्टरों ने उसे बरेली रेफर कर दिया है । बन्डा एसओ मामले की तहरीर लेकर एनसीआर दर्ज कर ली है । जानकारी लेने पर एसओ बन्डा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी । फिलहाल लड़के की हालत नाजुक बनी हुई है ।

रिपोर्टर - राजीव कुशवाहा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिच्छू गैंग सरगना को ढाई किलो चरस के साथ पुलिस दबोचा

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। चकेरी थाना क्षेत्र के हरजेंदर नगर चौराहे से पुलिस ने ढाई किलो चरस के साथ आरोपी बलराम राजपूत को किया गिरफ्तार। पकडा गया आरोपी काजीखेड़ा लालबंगला का रहने वाला है आरोपी।वह अपने इलाके काजीखेड़ा में खुले आम बेचता था चरस।उस पर अपराधिक मामलो मे गुंडा एक्ट,, हत्या के प्रयास और लूट के है करीब एक दर्जन  मुकदमे।

बेखौफ़ लुटेरो ने की व्यापारी से दो लाख की लूट

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र     
कानपुर जेलमंत्री जयकुमार जैकी के घर के सामने से 2 लाख रुपये की लूट को अन्तिम दिया बेखौफ़ लुटेरो ने। साउथ सिटी में लगातार लूट की वारदातें जारी है। पुलिस फिलहाल इन नित नई वारदातों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। सूत्रो की माने तो जिम्मेदारों से नहीं संभल रही अपने क्षेत्र की जिम्मेदारियां डिस्पोजल के थोक कारोबारी से तमंचे के बल पर दिया लूट की घटना को अंजाम।पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है।गोविंद नगर के रतनलाल नगर चौकी क्षेत्र का मामला

पर्यावरण सुरक्षा पौध रोपण से सम्भव अधिकाधिक करे रोपण : अनीता भटनागर

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।पर्यावरण संरक्षण के चलते बिठूर के इस्कॉन मंदिर में कानपुर की पूर्व मण्डलायुक्त अनीता भटनागर द्वारा पर्यावरण जागरूकता के चलते युवाओं को संदेश दिया । इस सेमिनार में उत्तर प्रदेश के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज  के 200 छात्रों ने भाग लिया। इस सेमिनार का उद्देश्य सभी छात्रों को समझाना था कि हमारा जीवन प्राकृतिक पर निर्भर करता है । और हमें प्रकृति के लिए आभारी होना चाहिए इसलिए हर मनुष्य को हर व्यक्ति को अपने जीवन में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए । और प्रकृति की सुंदरता को बढ़ाना चाहिए जिस पर मानव जीवन निर्धारित है। उन्होने कहा वर्षा जल संचयन भी जरूरी है । धरती पर मानव को इन दोनो आवश्यकता पर ध्यान देना होगा।

वाटर कूलर बने सफेद हाथी

कानपुर से मधुकर मोज़े की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। नगर पंचायत शिवली बस स्टॉप पर शुक्ला मार्केट व इलाहाबाद बैंक के सामने लगे ठूंठ बने वाटर कूलरों में नही एक बूंद पानी ।हलक की प्यास बुझाने को स्टॉप के दुकानदार व राहगीर परेशान।नगर प्रशासन वाटर कुलरों के चालू होने दुहाई देते हुए मीडिया व शासन प्रशासन की आंखों में झोंक रहा है धूल। अपने मुँह मियां मिट्ठू की कहावत को चरितार्थ कर रहे है।  नगर प्रशासन कुलरों को सुचारू रूप से चालू कराने की जगह फर्जी शिकायत करने पर उतारू ।