Translate

Thursday, May 10, 2018

राष्ट्रीय वयोश्री योजना के लगभग 500 बुजुर्गों की यंत्र हेतु जांच


ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व सांसद महेश गिरी द्वारा आज आयोजित जांच शिविर का आयोजन पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सामुदायिक भवनए मयूर विहार .3, कोंडली में हुआ। लगभग 500 वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी जरूरत के यंत्र प्राप्त करने हेतु जांच करवाई। कल शिविर का आयोजन अम्बेडकर भवन, पटपड़गंज एव मयूर विहार.1 में किया जाएगा। आज के जांच शिविर मे एलिम्को व पूर्वी दिल्ली नगर निगम के करीब 15 डाक्टर जांच हेतु उपस्थित रहे। उन्होंने शिविर में आए सभी वरिष्ठ नागरिकों की जरूरतानुसार बैसाखी, वाॅकर, कान की मशीन, चश्में, ट्रायपाॅड, दांत हेतु जांच की। आगे भी होने वाले सभी जांच शिविर में  चिन्हित वरिष्ठ नागरिकों को वितरण समारोह में यंत्र का वितरण किया जाएगा।सांसद महेश गिरी ने कहा कि आज आयोजित हुए जांच शिविर में सभी का सहयोग प्राप्त हुआ जिसके लिए हदृय से सभी का धन्यवाद। उन्होंने क्षेत्र के सभी निवासियों से अपील की कि यदि वह अपने आस पास किसी भी वरिष्ठ.बुजुर्ग नागरिकों को जानते हैए जिन्हें किसी प्रकार के उपकरण की आवश्यकता है तो वह इन शिविरों की जानकारी उन्हें अवश्य दें। ताकि ज्यादा से ज्यादा वरिष्ठ नागरीक राष्ट्रीय वयोश्री योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।जांच शिविर कार्यक्रम में निगम पार्षद अतुल गुप्ता और राजीव चैधरी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ तथा सेकड़ो की संख्या में स्थानीय कार्यकर्ताओ व स्थानीय आरण्डब्लूण्एण् पदाधिकारी उपस्थित रहे।

शासन स्तर से नामित जनपद की नोडल अधिकारी ने विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों की जानकारी ली



शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
शाहजहाँपुर। शासन स्तर से नामित जनपद की नोडल अधिकारी, प्रमुख सचिव बाह्य सहायतित परियोजना उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ की श्रीमती डिम्पल वर्मा की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन के सभागार में आयोजित की गयी।इस अवसर पर मा0 प्रमुख सचिव ने जनपद में हुए विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों की जानकारी करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्धारित समयान्तर्गत अपना-अपना कार्य पूर्ण करें। कोई भी कार्य पेन्डिंग में न रहे यदि निर्माण कार्यों में धनराशि के अभाव में निर्माण कार्य अँधूरा है तो शासन को अतिशीघ्र डी0ओ0 पत्र लिखकर धनराशि के लिए भेजे तथा कार्य को पूर्ण करायें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि नया सत्र प्रारम्भ हो गया है इस सत्र में और भी अधिक मेहनत करने की आवश्यता है। अन्य कार्यो के साथ-साथ राजस्व वसूली एवं निर्माण कार्यों में तेजी लायें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गर्मी ज्यादा पड़ रही है सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग में पीने के पानी की सुविधा जरूर रखें जिससे कार्यालय में आने वाले व्यक्तियों को शुद्ध पानी मिल सके, कोई भी फाइल पेन्डिंग में न रखें उसे आगे बढ़ायें। मा0 प्रमुख सचिव ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि स्कूली बच्चों को किताबें, जूते, मोजे उपलब्ध करायें। जिन बच्चों के मोजे फट गये हैं उन्हें भी नये मोजे दिये जायें। उन्होंने अधीशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि विद्युत की आपूर्ति निर्धारित समयान्तर्गत की जाये, जिन स्कूलों में विद्युतीकरण नहीं है उन सभी स्कूलों में विद्युतीकरण करायें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये क्योंकि गर्मी ज्यादा पड़ रही है। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि जहाँ पर ट्राॅन्सर्फामर खराब हो गये हैं उन्हें शीघ्र बदलवायें। उन्होंने आॅगनबाड़ी केन्द्रों में जो बच्चे कुपोशित एवं अति- कुपोशित हैं उन बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाने के लिए सभी अधिकारी बच्चों के लिए फलों में एक केला, गुड़, चना जरूर दें, इस कार्य में अपना पूर्ण सहयोग दें।इसके उपरान्त मा0 प्रमुख सचिव ने राजकीय इण्टर कालेज चैक शाहजहाँपुर में बन रही बिल्डिंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रत्येक कक्ष को देखते हुए सम्बन्धित कार्यदायी संस्था अधीशाषी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण एवं ठेकेदार मै0 हिन्दुस्तान स्टील्स 107 चमकनी कृष्णानगर  शाहजहाँपुर को निर्देश दिये कि बिल्ंिडग के मैटेरियल में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। बिल्ंिडग को निर्धारित समयान्तर्गत अतिशीघ्र निर्माण कार्य को पूर्ण किया जाये।इसके उपरान्त मा0 प्रमुख सचिव ने विकास खण्ड कांट के अन्तर्गत राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज पिपरौला शाहजहाँपुर के बिल्ंिडग निर्माण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम इकाई-1 बरेली के सहायक प्रबन्धक श्री अजय कुमार शाही  एवं ठेकेदार मै0 अनिल कुमार एण्ड कम्पनी गाजियाबाद के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मा0 प्रमुख सचिव ने निर्माण कार्यों के दस्तावेजों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि ठेकेदार की हैसियत नहीं है फिर भी निर्माण कार्य दिया गया। लेबर में 180 की जगह पर 60 लेबरों से कार्य कराया जा रहा है। एयर कंडीशन 6 में से 1 लगी पायी गयी तथा साॅप काटने का कोई इन्तेजाम नहीं है। सिक्यूरिटी डिपाजिट परमार्फमेन्स के पेपर बार-बार माँगे जा रहे हैं किन्तु अभी तक पेपर उपलब्ध नहीं कराये जा रहे हैं। घूस न लेंगे न देंगे के पेपरों पर हस्ताक्षर नहीं पाये गये। मा0 प्रमुख सचिव को डी0पी0आर0 रजिस्टर मौके पर उपलब्ध नहीं मिला । जिस पर मा0 प्रमुख सचिव ने नाराजगी व्यक्त की।इसके उपरान्त मा0 प्रमुख सचिव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलहर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में मा0 प्रमुख सचिव ने इमरजेन्सी वार्ड, मरहम पट्टी वार्ड, फ्रीज में रखे सैम्पल, जनरल वार्ड, उपचारिका कक्ष, शौचालय, जनरल वार्ड भर्ती कक्ष, महिला भती वार्ड, आपरेशन कक्ष आदि का निरीक्षण किया। मा0 प्रमुख सचिव ने डाॅ0 मनोज मिश्रा चिकित्सा अधीक्षक कक्ष में स्वास्थ्य कर्मियों के जी0पी0एफ0 पासबुक, सर्विस बुक का निरीक्षण किया, सर्विस बुक में नामिनेशन न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों की जी0पी0एफ0 पासबुक, सर्विस बुक में नामिनेशन जरूर करायें।इसके उपरान्त मा0 प्रमुख सचिव ने कोतवाली तिलहर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में बीटबुक, समाधान दिवस, आर्डरबुक, सम्पूर्ण समाधान दिवस, शस्त्र लाइसेंस रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, बैरिंक, मालखाना, बन्दीगृह, महिला पूँछताछ कक्ष आदि को देखा कम्प्यूटर पर कार्य किये जा रहे दस्तावेजों को भी देखा। मा0 प्रमुख सचिव को चैकी दारों ने बताया कि तीन माह से वेतन नहीं मिला है जिस पर थाना प्रभारी को निर्देश दिये कि जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सभी का वेतन शीघ्र दिलवायें। उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देश दिये कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने जवानों को फिट रहने के लिए सलाह दी कि प्रतिदिन कसरत करें और अपने को फिट रखें।इसके उपरान्त मा0 प्रमुख सचिव ने प्राथमिक विद्यालय बाबूपुर बुजुर्ग विकास खण्ड कटरा खुदागंज में चैपाल लगाकर गाँव में हुए विकास कार्यों की जानकारी ग्रामवासियों से की । गाँव में हुए विकास कार्यों से डी0सी0मनरेगा आर0के0झा0 ने पढ़कर मा0 प्रमुख सचिव को अवगत कराया। मा0 प्रमुख सचिव ने ग्रामवासियों से विद्युत आने की जानकारी करने पर पाया कि गाँव में एक ट्रांन्सर्फामर खराब चल रहा है। जिस पर मा0 प्रमुख सचिव ने विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि तत्काल ट्रांन्सर्फामर बदलवायें। और जो झूके हुए पोल हैं तथा जो झूल रहे तार को भी ठीक करायें। इसकी सूचना लेखपाल को तुरन्त दें। मा0 प्रमुख सचिव ने सभी ग्राम वासियों की शिकायती पत्र को लेते हुए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि जिस अधिकारी से सम्बन्धित शिकायत है उस शिकायत का तत्काल निस्तारण किया जाये। मा0 प्रमुख सचिव ने ग्रामीणों से कहा कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें अपने घर के आस-पास किसी प्रकार की गन्दगी न करें, अपने गाँव को स्वच्छ बनायें।उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 सर्वेष कुमार, उपजिलाधिकारी तिलहर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सम्बन्धित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।


पात्रो की पेंशन काट कर अपात्रो को उसका लाभ दिला दिया जाता है

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। प्रदेश मे जनता के हितो का ध्यान रखने वाली सरकार चल रही है फिर भी सरकार द्वारा गरीबो ,बृद्धाओ एवं विधवाओ को मिलने वाली पेंशन के रूप मे सरकारी सहायता पात्रो को नही मिल पा रही है ।आनॅलाइन आवेदन करने के उपरान्त मूल आवेदन फार्म जमा करने के लिए कुछ निर्धारित सुविधा शुल्क देना होता है तभी कार्यवाही आगे बढती है ।पेंशन पा रहे लाभार्थियो की जाॅच मे भी हेरा फेरी कर दी जाती है ।पात्रो की पेंशन काट कर अपात्रो को उसका लाभ दिला दिया जाता है ।जिला समाज कल्याण अधिकारी की मनमानी के चलते दलालो के माध्यम से कार्य को अंजाम दिया जा रहा है ।सुविधा शुल्क के दम पर यहाॅ अपात्रो की भल्ले भल्ले है वही पात्र योजना का लाभ पाने से वंचित है ।अधिकारियो के कार्यालय के चक्कर काटते काटते पेंशन के लिए व्यक्ति परेशान हो जाता है तब वह मजबूर होकर किसी दलाल के माध्यम से काम कराने को विवश हो जाता है इसी का पूरा फायदा दलाल लोग उठाते है ।यह दशा किसी एक विकास खण्ड की नही है ।जनपद के पन्द्रह ब्लाको मे समाजकल्याण विभाग का भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर देखा जा सकता है ।जनपद पर बैठे समाज कल्याण विभाग के बाबूओ के रहमो करम पर दलालो का बोलबाला चल रहा है ।यदि लाभार्थी स्वयं काम कराने के लिए जाता है तो कोई न कोई कागज कम बताकर उसे बापस भेज दिया जाता है ।पेंशन की जाॅच के नाम पर भी सिर्फ खानापूर्ति ही की जाती है सिर्फ प्रधान या फिर रोजगार सेवक से जानकारी लेकर उसकी इतिश्री कर दी जाती है ।कहीं कहीं यह भी देखने को मिलता है कि पेंशन पा रहे व्यक्ति को पेंशन का लाभ न मिल सके इसके लिए उसे मृतक धोषित कर दिया जाता है ।ब्लाक मोहम्मदी की तमाम ग्रामपंचायतो मे जानकारी के दौरान ग्रामीणो ने बताया कि प्रधान द्वारा ही ज्यादातर पेंशनो का किया जाता है दलाल को आगे करके प्रधान सीधी बात कर लेते है कि कुछ पैसा अभी देना होगा बाकी पैसा काम होने के बाद देदेना ।उसमे प्रधान भी कुछ हिस्सा पा जाते है ।जो पैसा नही दे सकता है उसका काम नही हो पाता है ।इस कार्यवाही मे लगभग पेंशन के रूप मे मिलने वाली आधी धन  राशि खर्च हो जाती है ।जो लाभार्थी इतना नही करता है उसका काम नही हो पाता है ।मोहम्मदी ब्लाक के ग्राम भोगियापुर ,असौवा , रामपुर ,शाहपुर राजा, शाहपुर जागीर, अमृता पथेली , पिपरिया कप्तान ,मौठी खेडा , खिरिया मिश्र, पालचक , कचनार सहित लगभग सभी ग्रामपंचायतो मे पेंशन योजनाओ ,पारिवारिक लाभ योजना की जाॅच करायी जाए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा ।ग्रामीणो ने जिला प्रशासन से जाॅच की माॅग की है। ग्रामीणो ने इस समस्या के समाधान हेतु अपने क्षेत्रीय विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिहॅ के सामने रखा है विधायक ने जल्द ही समाधान कराए जाने की बात कही है।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाबदर अपराधी गिरफ्तार

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
शाहजहाँपुर।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में अपराधों की रोकथाम हेतु प्रभावी रूप से अपराधियों के विरूद्व कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत जनपद के थाना खुटार पुलिस द्वारा एक जिलाबदर अपराधी को गिरफ्तार किया गया। बताते चले थाना खुटार पुलिस द्वारा ग्राम पीतमपुर से सर्वेश पुत्र छंगालाल नि0 वालागंज थाना खुटार शाहजहाँपुर को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तार जिलाबदर अपराधी के विरूद्व सम्बन्धित थाना पर धारा 10 यू0पी0 गुण्डा अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया ।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
शाहजहाँपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव, ने बताया है कि 09 मई दिन बुधवार को माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती प्रेम कला सिंह के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर/कैम्प का आयोजन जिला कारागार में किया गया, जिसकी अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती निर्मला द्वारा की गयी। उन्होंने शिविर में बन्दियों को यह बताया कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 व 39 ए में राज्य का कर्तव्य है कि वह नागरिकों के लिए निःशुल्क कानूनी सहायता की व्यवस्था करें। कानून और न्याय के क्षेत्र में भी गरीब और असहाय व्यक्तियों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान किया गया है। कोई भी व्यक्ति अपने अधिकारों से इसलिए वंचित न रहे कि धन की कमी या अन्य किसी कारण से उसे वकील की सेवायें उपलब्ध नहीं हो सकें। कानून ने उसे वकील एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की हैं कोई भी पक्ष अनसुना न रहे इसके लिए यह प्रावधान किया गया है कि यदि किसी मामले में किसी पक्षकार के हितों की पैरवी करने के लिए कोई उचित वकील नहीं है तो कोर्ट ऐसे व्यक्ति के लिए किसी वकील को नियुक्त कर सकता है। साथ ही कोई भी ऐसा व्यक्ति जो गरीब है, फीस अदा किये बिना ही केस दायर कर सकता है। दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अन्तर्गत कानूनी सहायता ऐसे हर व्यक्ति को मिल सकती है जो किसी अपराध के लिए अभियुक्त हो या जिसके विरूद्ध फौजदारी न्यायालय में कोई कार्यवाही शुरू हो गई हो, वह अपनी मंशा के वकील द्वारा अपनी रक्षा कर सकता है। जब अभियुक्त के पास अपने बचाव के लिए वकील नियुक्त करने के लिए पर्याप्त साधन नहीं है तब राज्य के खर्च पर वकील उपलब्ध कराया जाता है।उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि बन्दी अपने छोटे-छोटे मुकदमों का जुर्म इकबाल व सुलह समझौते के आधार पर समाप्त करा सकते हैं। कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन लोक अदालत लिपिक श्री मोहम्मद अफजल द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त इस विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर/कैम्प में जेलर श्री जगदम्बा प्रसाद, डिप्टी जेलर श्री भूपेश कुमार सिंह, अषोक व जेल के बन्दीगण आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में अधीक्षक जिला कारागार श्री राकेश दीक्षित ने सभी का आभार व्यक्त किया।

तिलहर में एक दिवसीय लोक कल्याण मेला व लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन



शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
शाहजहाँपुर। वर्तमान सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास खण्ड तिलहर में एक दिवसीय लोक कल्णाण मेला/लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें ‘‘गाँधी’’ सदस्य जिला पंचायत श्री सौरभ सिंह ने मेले में फीटा काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर मेले का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर लोक कल्याण मेला एवं लाभार्थी सम्मेलन में विभागों के द्वारा लगाये गये स्टाॅलों के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों योजनाओं की अपने-अपने विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी मेले में आये हुए कृषकों एवं जनमानस को प्राप्त कराते हुए पात्रों को योजनाओं से जोड़ते हुए उन्हें लाभान्वित किया गया। बैंक आॅफ बड़ौदा द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अन्तर्गत कृषकों का बीमा किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाभार्थियों को चेकअप करते हुए दवाईयाॅ वितरित की गयी तथा आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार को प्रति वर्ष स्वास्थ्य के अन्तर्गत 5 लाख की चिकित्सा सुविधा मुहैया कराये जाने, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के अन्तर्गत ऐसी महिलाएँ जो पहली बार माँ बनने पर सभी टीकाकरण किया गया हो उन्हें 5 हजार रुपये 3 बार में खान-पान हेतु दिये जाने आदि की जानकारी ली । कृषि विभाग द्वारा कृषकों का पंजीकरण करने के साथ जानकारी दी गयी तथा जो कृषक पंजीकृत होंगे वह कृषक योजनाओं का लाभ उठायेंगे। कृषक अपने खेत की मिट्टी हेतु जाँच क्षेत्रीय कर्मचारी एवं राजकीय कृषि भण्डार से सम्पर्क कर सकते हैं। जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा पात्रों को वृद्धा पेंशन के फाॅर्म जमा किये गये। खादी ग्राम उद्योग विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत 25 लाख ऋण पर 35 प्रतिशत छूट उद्योग लगाने पर मिलेगी। प्रधानमंत्री योजना के अन्तर्गत 10 लाख तक ऋण पर ब्याज मुक्त आदि की जानकारी दी गयी। महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र व्यक्तियों के नाम नोट किये गये। बड़ौदा स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा 18 से 45 वर्ष के आयु वाले बेरोजगार पुरूष व महिलाओं के लिए निःशुल्क डेरी फार्ममिंग प्लस वर्मी कम्पोस्टिंग, कम्प्यूटर एकाउन्टिंग, महिला सिलाई प्रशिक्षण, ब्यूटीपार्लर, पोल्ट्री फार्ममिंग, पुरूष सिलाई, जनरल ई0डी0पी0 परचून की दुकान आदि, रेशम कोष उत्पादक उद्यमी, फोटोग्राफी एण्ड वीडियोग्राफी, सेलफोन रिपेयर एण्ड सर्विस, अचार पापड़ एवं मसाला बनाना, कस्टफूट स्टाल उद्यमी, टू-व्हीलर मैकेनिक, कृषि उद्यमी प्रशिक्षण आदि को प्रशिक्षण दिये जाने की जानकारी देते हुए नाम नोट किये गये। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत बच्चों को पढ़ने हेतु पंजीकरण करने की जानकारी दी गयी। लघु सिंचाई विभाग द्वारा 80 फिट मध्यम व गहरी बोरिंग की जानकारी दी गयी। पषु विभाग द्वारा पशुओं के मँुह पका, खुरपका टीकाकरण की जानकारी कृषकों को दी गयी इसके साथ ही पशु विभाग द्वारा दवाईयों का वितरण भी किया गया । बाल विकास परियोजना द्वारा बाल स्वास्थ्य पोषण माह जून/दिसम्बर 2018 तक नियमित टीकाकरण दिवस पर एवं गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ रहने हेतु खान-पान एवं टीकाकरण की जानकारी दी गयी। जिला सूचना कार्यालय द्वारा जनमानस को ‘‘एक साल नई मिसाल’’ नामक पुस्तक एवं फोल्डर पाकेट बुक वितरित की गयी।इस अवसर पर संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी श्रीमती सीमा रानी, सं0 वि0 अ0 पंचायत श्री लाल जी राय समस्त विकास खण्ड अधिकारी तथा कर्मचारी एवं डाॅक्टर्स आदि उपस्थित रहे।

10 मई को विकास भवन सभागार में विकास कार्यक्रमों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
शाहजहाँपुर। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है कि जनपद हेतु नामित नोडल अधिकारी श्रीमती डिम्पल वर्मा द्वारा प्रत्येक माह जनपद भ्रमण/स्थलीय निरीक्षण किया जायेग, जिसमें चिन्हित कार्यक्रमों की समीक्षा विकास कार्यो का भौतिक सत्यापन एवं स्थलीय निरीक्षण, कतिपय कार्यालयों का विस्तृत निरीक्षण एवं ग्राम का भ्रमण भी सम्पादित करेंगे। 10 मई को प्रातः 9 बजे विकास भवन सभागार में विकास कार्यक्रमों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की जायेगी तथा उसके बाद में योजनाओं/कार्यक्रमों का स्थलीय निरीक्षण एवं अपरान्ह में एक ग्राम का निरीक्षण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि समस्त सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि अपने विभाग में सम्पादित समस्त कार्यक्रमों/योजनाओं की अद्यावधिक प्रगति सहित  10 मई, 2018 को समीक्षा बैठक में निर्धारित स्थान व समय पर स्वयं प्रतिभाग करने का कष्ट करें।

पूर्व में लागू एक मुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत प्रदेश के 11431 गन्ना कृषकों द्वारा योजना का लाभ उठाते हुए बकाया मूलधन के बराबर ब्याज जमा किया गया

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
शाहजहाँपुर। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि प्रदेश की सरकार गन्ना विकास समितियों की शीर्ष संस्था गन्ना संघ द्वारा निर्धारित उर्वरक वितरण लक्ष्यों के सापेक्ष पूरे प्रदेश की 169 गन्ना विकास समितियों ने शत-प्रतिशत से अधिक का उर्वरक वितरण किया। प्रदेश के गन्ना एवं चीनी आयुक्त/निबंधक उत्तर प्रदेश सहकारी गन्ना विकास समितियाँ श्री संजय आर0 भूसरेड्डी ने बताया कि गन्ना संघ द्वारा यूरिया वितरण के लक्ष्य 164230 मै0 टन के सापेक्ष प्रदेश के गन्ना किसानों को गन्ना समितियों के माध्यम से 176879 मै0टन यूरिया वितरित किया गया, जबकि डी0ए0पी0 वितरण के लक्ष्य 24238 मै0टन के सापेक्ष 32812 मै0टन डी0ए0पी0 वितरित किया गया। इसी तरह एन0पी0के0 वितरण के लक्ष्य 20871 मै0टन के सापेक्ष 22578 मै0टन एन0पी0के0 वितरित किया गया।आयुक्त ने बताया कि नाबार्ड योजनान्तर्गत वितरित किये गये ऋण के सापेक्ष प्रदेश की 169 गन्ना विकास समितियों द्वारा 90.57 प्रतिशत ऋण की वसूली की गयी। गन्ना किसानों को रु0 27510.73 लाख का ऋण वितरित किया गया था, जिसके सापेक्ष रु0 24917.64 लाख की वसूली हुई। आयुक्त, गन्ना एवं चीनी, उत्तर प्रदेष द्वारा गन्ना संघ एवं सहकारी गन्ना विकास समितियों के मध्य लागू एक मुष्त समाधान योजना को 30 जून, 2018 तक बढ़ाया गया, जिसके अन्तर्गत सहकारी गन्ना विकास समिति बदायूँ व छितौनी के प्रस्ताव प्राप्त हुए और प्रस्ताव स्वीकृति के उपरान्त गन्ना समिति बदायूँ से 3,39,65, 947.74 रु0 तथा गन्ना समिति छितौनी से 1,92,32, 794.22 रु0 कुल 5,31,98 741.96 रु0 की प्राप्ति गन्ना संघ को होगी। इसके अतिरिक्त सहकारी गन्ना विकास समितियों एवं गन्ना कृषकों के मध्य लागू एक मुष्त समाधान योजना को भी 30 जून, 2018 तक बढ़ाया गया है। पूर्व में लागू एक मुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत प्रदेश के 11431 गन्ना कृषकों द्वारा योजना का लाभ उठाते हुए बकाया मूलधन के बराबर ब्याज जमा किया गया था, अब अधिसंख्य गन्ना कृषक इस योजना से लाभान्वित हो सकेंगे। 


प्रदेश में किसानों का पेराई योग्य गन्ना शेष रहते उस प्रक्षेत्र की चीनी मिलों का संचालन बन्द न हो


शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
शाहजहाँपुर।। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया है कि मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, के इस निर्देश कि प्रदेश में किसानों का पेराई योग्य गन्ना शेष रहते उस प्रक्षेत्र की चीनी मिलों का संचालन बन्द न हो के क्रम में मा0 मंत्री चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास, श्री सुरेश राणा के स्तर पर प्रतिदिन अवशेष पेराई योग्य गन्ने और चीनी मिलों के संचालन की स्थिति का अनुश्रवण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान पेराई सत्र में अभी भी 85 चीनी मिलें संचालित हैं, जबकि गत पेराई सत्र में इस समय तक कुल 10 चीनी मिलें ही पेराई कार्य कर रही थीं और इस प्रकार इस पेराई सत्र में अबतक कुल 1039 लाख टन गन्ने की पेराई हो चुकी है, जबकि गत पेराई सत्र में इसी अवधि तक मात्र 822 लाख टन गन्ने की पेराई को पाई थी। यह जानकारी प्रदेश के गन्ना एवं चीनी आयुक्त श्री संजय आर0 भूसरेड्डी ने दी है। उन्होंने बताया कि कृषकों के पास पेराई योग्य अवशेष गन्ने की समयान्तर्गत चीनी मिलों को आपूति सुनिश्चित कराने एवं समस्त पेराई योग्य गन्ने की पेराई के उपरान्त ही चीनी मिल का सत्र समाप्त करने हेतु उनके द्वारा निर्देश जारी कर दिये गये हैं और परिक्षेत्रीय उप गन्ना आयुक्त एवं जिला गन्ना अधिकारी स्तर से इसका अनुपालन भी सुनिश्चित कराया जा रहा है। गत पेराई सत्र के सापेक्ष इस सत्र में अबतक 217 लाख टन अधिक गन्ने की पेराई हो चुकी है। वर्तमान में पेराई कर रही कुल चीनी मिलों की संख्या 85 है, जिनमें सहारनपुर मण्डल की 15, मेरठ मण्डल की 16, मुरादाबाद मण्डल की 13, बरेली मण्डल की 17, लखनऊ मण्डल की 16, देवीपाटन मण्डल की 05. गोरखपुर मण्डल की 2, एवं देवरिया की 01 चीनी मिल में अभी भी पेराई कार्य प्रगति पर है। 

मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में राष्ट्रगान के बारे में एवं सिनेमा हाल में राष्ट्रगान बजाये जाने के सम्बन्ध में


शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। प्रभारी अधिकारी समारोह नगर मजिस्ट्रेट ने बताया है कि मा0 उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में राष्ट्रगान के बारे में एवं सिनेमा हाल में राष्ट्रगान बजाये जाने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये गये हैं। तथा विषिष्ट विकलांगों को राष्ट्रगान के दौरान खड़े होने से छूट सम्बन्धी व्यवस्था बतलाई गयी है।