Translate

Tuesday, April 24, 2018

चार अपराधियों को किया गिरफ्तार नकदी व नाजायज 315 बोर का तमंचा बरामद

आगरा।। जनपद के कप्तान अमित पाठक ने अपराध और अपराधियों पर पैनी नजर के साथ साथ उसी पैनी धार की तरह ही कार्यवाही शुरू करना जारी रखा हुआ है। ऐसा ही एक मामला संज्ञान में आया है थाना छत्ता का जहां 23 तारीख सोमवार को शातिर गिरोह अपने अपराध को अंजाम देने पहुंचे थे, जिन्हें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबन्दी करके दबोच लिया।जिनके पास पुलिस को 21 अप्रैल 2018 को बेलनगंज में हुई डकैती के 12 हजार रुपये नगद व एक अदद अंगूठी और डकैती में उपयोग की गईं दो मोटर साइकिल और एक जुपिटर बरामद हुई तथा साथ ही में लूट की अपाचे, और दो नाजायज तमंचे 315 बोर भी बरामद किए।घेराबंदी के वक्त काफी अंधेरा था जिसका फायदा उठाकर गिरोह के दो लोग तनुज गोस्वामी व बबलू दिवाकर भागने में सफल रहे।
बताते चले किशन चंद गोस्वामी पुत्र स्व किशनचंद, निवासी पोस्ट आफिस के पास, महादेव मंदिर के पास सिकंदरा रोड बोदला थाना जगदीशपुरा आगरा व टिंकू उर्फ जयप्रकाश गोस्वामी पुत्र मुरारीलाल निवासी 12/81 रुई की मंडी ,चक्की वाली गली शाहगंज आगरा और गोपाल चंद पुत्र मूलचंद निवासी उपरोक्त एवं संतोष दिवाकर पुत्र शिब्बो उर्फ शिवकुमार , निवासी किशर विहार नई आबादी शाहगंज आगरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन मोके से तनुज गोस्वामी पुत्र पूरन गोस्वामी ,निवासी 12/ 81, रुई की मंडी ,चक्की वाली गली ,शाहगंज आगरा और बबलू दिवाकर पुत्र रामसिंह निवासी अली पूर नाइ आबादी केशव विहार शाहगंज आगरा भागने में सफल रहे वही पुलिस के मुताबिक पकड़े गये अभियुक्तों का इतिहास आपराधिक है और गोपाल नाम का अपराधी तो हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। शातिर अभियोक्तो को गिरफ्तार करने वाली टीम में जीवनी मंडी चौकी प्रभारी अमित कुमार,गुदड़ी मंसूर खा चौकी प्रभारी
राजेश कुमार, थाना छत्ता प्रभारी सुभाष सिंह कठेरिया, उपनिरीक्षक चंद्रपाल, उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार, कॉ.अंकित खरे ,संजीव कुमार, नरेश कुमार मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आउट सोसिंग पर सफाई कर्मचारियों को 3 माह से वेतन एवं 5 कर्मचारियों को 11 माह से वेतन नही मिला

नबावगंज,उन्नाव।। नगर पंचायत के अधिशासी अभियंता को अवगत कराया कि आउट सोसिंग पर रखे गये 9 सफाई कर्मचारियों का तीन माह से वेतन एव 5 कर्मचारियों का 11 माह से वेतन नही दिया जा रहा है जोकि हम सभी कर्मचारी लगभग चार वर्ष से लगातार नगर की सफाई का कार्य कर रहे है फिर भी कर्मचारियों को भुगतना नही किया जा रहा है तथा कई संविदा सफाई कर्मचारियों को वर्षों पुराना एरियर व महंगाई भत्ता कर्मचारियों को नही दिया गया जब कि नवाबगंज ईओ उमेश मिश्रा के द्वारा बताया जा रहा है कि ऐसा कोई आदेश नही है जबकि मेरे द्वारा कईबार एरियर व महंगाई भत्ता का शासनादेश ईओ को दिया जा चुका है जबकि नगर पंचायत नवाबगंज के अलावा सभी नगर पंचायतो में वेतन के साथ एरियर व महंगाई भत्ता सभी सफाई कर्मचारियों को समय समय पर दिया जा रहा है ।आउट सोसिंग सफाई कर्मचारियों का लगभग तीन माह व कई कर्मचारियों को 11 माह से वेतन नही दिया जा रहा है और सभी सफाई कर्मचारियों को 10 घण्टे का वर्क कराया जा रहा है जिससे सभी कर्मचारियों को मानसिक व शारिरिक रूप से प्रताड़ित किये जा रहे हैं । वेतन नही मिलने के कारण जिससे आउट सोसिंग सफाई कर्मचारियों के बच्चो की स्कूल फीस नही जमा हो पाने के कारण बच्चे शिक्षा से वंचित किये जा रहे हैं और सभी कर्मचारी भुखमरी की कगार पर पहुंच गये है महोदय ​निवेदन हैं कि कर्मचारियों की समस्या को संज्ञान लेते हुये सभी कर्मचारियों की समस्या का समाधान करने की कृपा करें महान दया होगी​ । आउट सोसिंग सफाई कर्मचारी सन्तोष, प्रेम , नरेंद्र कुमार,संजय, सजीवन, बाबू प्रशाद, मुन्ना,राजकुमार, रामऔतार, पिंटू,मनोज कुमार,संजू लाल।

नवाबगंज, उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, April 23, 2018

ग्रामीण हुए नाराज, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे हुआ जाम

आगरा। आगरा-लखनऊ इनर रिंग रोड पर गांव नगला साबला मोड़ पर 15 दिनों से लाइट ना आने के कारण ग्रामीणों ने जाम लगा दिया।जिससे हजारों वाहन जाम में फंस गए। नाराज ग्रामीण वही धरने पर बैठ गए जिससे एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ काफी लंबा जाम लग गया। बता दें की 11 अप्रैल की रात आये तूफान के आने के बाद से आगरा जिले की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी। शहर में टोरंट ने एक हफ्ते के अंदर व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी थी लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में दक्षिणांचल की ओर से अभी भी व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हो पाई हैं। जिसके कारण आज भी बहुत से गांव अंधेरे में डूबे हुए हैं।15 दिन बीत जाने के बाद भी गांव की विद्युत व्यवस्था दुरुस्त ना होने से नाराज गांव नगला साबला के ग्रामीणों ने दक्षिणांचल की कारगुजारी की आवाज जिला प्रशासन तक पहुँचाने के लिए आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे को जाम कर दिया। सभी किसान एक्सप्रेस वे धरना देकर बैठ गए। जिसके कारण आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर लंबा जाम लग गया।ग्रामीणों की ओर से आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जाम लगाने की सूचना मिलते ही क्षेत्र की पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। क्षेत्रीय पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों से वार्ता की और उन्हें समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने विद्युत व्यवस्था दुरुस्त न होने तक जाम ना खोलने की बात कही।उनका कहना था कि दक्षिणांचल क्या कर रही है पिछले 15 दिनों से पूरा गांव अँधेरे में डूबा हुआ है लेकिन किसी ने कोई सुध नहीं ली। ग्रामीणों ने विद्युत व्यवस्था जल्द सुचारू होने के आश्वासन पर जाम खोला।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किशोरी का अपहरण करके बंधक बनाकर गया दुष्कर्म , एक आरोपी किया गिरफ्तार, पूर्व कैविनेट मंत्री के सामने रोया दुखड़ा

आगरा।। सरकार गैंगरेप करने बालों के लिए कड़े कानून बना रही है फिर भी अपहरण गैंगरेप की घटना रुक नहीं रही हैं । आगरा थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में घर में सोती हुई 15 साल की अल्पसंख्यक समाज की नाबालिक किशोरी का बदमाश अपहरण कर ले गये।और उसका 5 दिन तक बंधक बनाकर गैंगरेप किया। पीड़ित परिवार पुलिस के चक्कर लगाता रहा लेकिन पुलिस ने पीड़ित की एक न सुनी पीड़िता के अनुसार पुलिस ने केवल गुमशुदी दर्ज की कल शनिवार को पुलिस ने उस लड़की को कालिंदी बिहार.टेढी  बगिया से मुक्त कराया एक आरोपियों को गिरफ्तार किया सपा पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव आगरा एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे वही सैकड़ों महिलाओं के साथ पीड़ित ने सपा नेता से गुहार लगाई पुलिस ने आनन-फानन में आरोपियों पकड़ने के लिए आगे की कार्यवाही शुरु कर दी पीड़ित ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है पीड़ित का आरोप है कि बदमाश किसी विधायक का नाम लेकर बात करते थे कौन है विधायक यह तो आरोपी ही जानते हैं लेकिन पुलिस पर एक बार फिर सवालिया निशान लग गए हैं कि आखिरकार किस दवा में पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करना नहीं चाह रही थी वहीं पुलिस का कहना है कि मेडिकल के आधार पर मुकद्दमे में धारा बढ़ा दी जाएगी। और पीड़िता को न्याय मिलेगा।

आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सड़क धसी महापौर बैठी धरने पर

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर महापौर प्रमिला पांडेय का हाईवोल्टेज ड्रामा, कमिश्नर आवास के पास धँसी सड़क के विरोध में धरने पर बैठी महापौर ने जलनिगम, पीडब्ल्यूडी में फैले भ्रष्टाचार के विरोध में दिया धरना।इसका कितना दोनो विभागी अधिकारियों पर पडता है यह तो आने वाला समय ही बतायेगा । क्यों कि अभी चन्द दिन पहले नई सड़क दोपहर मे अचानक फट गयी थी। और लाखो गैलन पीने का पानी नालो मे गया था बह। पुलिस ने ट्रेफिक कन्ट्रोल किया था शहर वासी उस दिन को सायद ही भूले होगे। समझने वाली बात यह भी है केन्द्र और राज्य सरकार कानपुर का चहुमुखी विकाश कराना चाहते है। और योजना को पंख भी लग चले है पर गर जगह जगह सड़के धसेगी तो विकाश क्या ?

सीओ बोले ट्रक के आगे लेट जाओ ,बना चर्चा का विषय

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। कानपुर देहात के शिवली जब रक्षक ही भक्षक बन बंदर घुड़की दिखाने लगे तो फिर कैसे मिलेगी जनता जनार्दन को सुरक्षा । कैसे मिलेगा न्याय कैसे लग सकेगा अपराधियों और माफियाओं पर अंकुश । योगी सरकार में पुलिस महकमा अमानवीयता पर उतारू है जिसका जीता जागता उदाहरण बीते शुक्रवार को देखने को मिला । जब कोतवाली शिवली के रामपुर गाँव का ठेकेदार स्थानीय पुलिस व वन विभाग के जिम्मेदार लोगों की भेंट पूजा कर अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित नीम के पेड़ों को कटवाकर वाहनों में लादकर  ले जा रहा था। कुछ जगरुक्जनों ने ' व्रक्ष धरा के आभूषण है करते दूर प्रदूषण है सूक्ति ' को याद करते हुए नीम के पेड़ों की दुर्दशा देख जेहन में आह जाग उठी । और उन्होंने लकड़ी ठेकेदार की मनमानी पर अंकुश लगाने की ठान शिवली कोतवाली प्रभारी सुरेन्द्र सिंह के सी यू जी नम्बर 9454403705 पर फोन किया जिसका स्विच बंद मिला फिर व्यक्तिगत नम्बर पर मिलाया तो उन्होंने बताया कि मैं अवकाश लेकर बाहर आया हूँ ।विनोद कुमार कार्यभार देख रहे हैं जिस पर उन्हें फोन मिलाया लेकिन बात न हो सकी थक हार कर रसूलाबाद सर्किल क्षेत्र का कार्यभार देख रहे क्षेत्राधिकारी आर के मिश्र के सी यू जी नम्बर 9454458305 पर फोन मिलाया और मामले की जानकारी दी।और लकड़ी लादकर जा रहे वाहन को पकड़ने की गुहार लगायी पर ये क्या क्षेत्राधिकारी तो विफर पड़े । और लकड़ी कटान संबंधी मामले की जिम्मेदारी वन विभाग की बताते हुए शिकायत कर्ताओं को लकड़ी लदे वाहन के आगे लेट जाने तक की सलाह दे डाली। जिसे सुनकर जागरूक जन भौंचक रह गए और रामपुर गांव निवासी लकड़ी ठेकेदार देशराज शासन प्रशासन को खुले आम चुनौती देते हुए बड़े आराम से लकड़ी लदे ट्रक लेकर चला गया।पुलिसिया कार्यवाही से जागरूक जनों के होश फाक्तां हो गए । सी ओ के गैर जिम्मेदार व्यवहार से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। और उन्होंने शासन और प्रशासन के उच्च पदस्थ बैठे अधिकारी से शिकायत करने की बात कही है ।मजे की बात तो यह है कि जब एक जिम्मेदार पुलिस अधिकारी पत्रकारों के साथ साथ अधिवक्तागणों के साथ इस तरह का रुतबा ग़ालिब कर बंदर घुड़की देते हुए मीडिया जनो को नियम कायदों का पाठ पढ़ाते हुए रौब ग़ालिब करेगा । साथ हीअराजक तत्वों माफियाओं को बढ़ावा देगा तो फिर कानून का क्या होगा । और अपने उच्च अधिकारियों के नक्शे कदम पर चलते हुए निचले स्तर के पुलिस वाले किस भाषा शैली का प्रयोग करते हुए अपनी उदंडता की सीमा कहाँ तक लांघ जाये यह भी कहना अतिश्योक्ति होगा। सी ओ साहब होश में आओ जोश में होश मत खो पुलिस का काम है गलत काम करने वालों पर कार्यवाही की चाबुक चलाना चाहे चरस स्मैक शराब माफिया हो चाहे लकड़ी माफिया चाहे अराजकता फैलाने वाले गुंडे माफिया आखिर क्षेत्राधिकारी आर के मिश्र को लकड़ी माफियाओं से हमदर्दी क्यों? जो लकड़ी माफ़िया के विरुद्ध कार्यवाही की बात तो दूर बल्कि सारी हदें पार करते हुए शिकायत कर्ताओं को ही लकड़ी लदे वाहनो के आगे लेट जाने की नसीहत देने लगे यह अनुत्तरित प्रश्न लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। कोतवाली शिवली क्षेत्र में इन दिनों पुलिस वन विभाग व  लकड़ी माफियाओं की दुरभि संधि के चलते हरे पेड़ो की कटान जोरों पर है । और चंद सिक्कों के चक्कर में जिम्मेदार अधिकारी इस तरह हड़का धमका कर लोंगो की जुबान बंद कराने पर तुले हुए हैं ।

पुलिस ने तहरीर ले पीडिता को किया चलता, पीड़ित किशोरी की गंभीर हालत देख डाक्टरों ने किया जिला अस्पताल रिफर

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर कोतवाली शिवली क्षेत्र के बैरी दरियाव गांव में सोमवार की शाम दबंगो ने जमकर उत्पात मचाया और पानी भरने गयी किशोरी से छेड़छाड़ कर मारपीट करते हुए जान से मारने की  धमकी भी दी ।पीड़ित पक्ष ने डायल पुलिस 100 पर दी घटना की सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ले देकर किया। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित किशोरी से तहरीर लेकर किया चलता आरोपियों को पकड़ना तक नही समझा मुनासिब।गंभीर रूप से घायल किशोरी का उपचार व डाक्टरी परीक्षण तक कराना नही समझा मुनासिब । दबंगो की मारपीट का शिकार गंभीर रूप से घायल किशोरी इलाज के लिये पहुंची शिवली सी यच सी डा0 ने  उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने भेजा जिला अस्पताल माती । जिंदगी मौत के बीच संघर्ष कर रही जिला अस्पताल पहुंची किशोरी परिजन दहशत में आरोपी समसुद्दीन के हौसलें बुलंद । सवाल यह उठता है कि जब देश के कोने कोने मे बलातकार छेड़ छाड़ की घटनाओ को लेकर चहुँ ओर आग लगी हुई है तब शिवली पुलिस घटना को अनदेखा क्यो कर रही है । किसी महिला या किशोरी के साथ हुई कोई भी घटना को अब सवाल उठता है क्या अधिकारी भी ।।

रिश्वत लेने के जुर्म में कप्तान ने होमगार्ड व मुन्शी को किया निलम्बित

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र   
कानपुर  । कानपुर देहात ।। जनपद के न्याय प्रिय कप्तान रतनकान्त पाण्डेय ने दो लोगो  पर की बड़ी कार्यवाही,मामले को तत्काल सज्ञान में लेते हुए पुलिसकर्मी को रिश्वत लेने के जुर्म में निलम्बित किया ।। बताते चले थाना अकबरपुर कानपुर देहात मे तैनात कांस्टेबल क्लर्क 726 श्रवण कुमार दुबे द्वारा एक व्यक्त से उत्कोच मांगने के सम्बन्ध में अलावा  होमगार्ड 1793 पवन सिंह के विरूद्घ  मु0अ0सं0 232/2018 धारा 7/8/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पंजीकृत कराकर विवेचना क्षेत्राधिकारी अकबरपुर से करायी जा रही है । आरक्षी 726 श्रवण कुमार दूबे को निलंबित कर दिया। तथा होमगार्ड 1793 पवन सिंह को ब्लैक लिस्ट कराया जा रहा है। फिलहाल देहात की जनता मे कप्तान को लेकर अच्छा संदेश गया है।

झोलाछाप डॉक्टरों का चल रहा साम्राज्य ,आला अधिकारी इनके ऊपर नही कर रहे है कोई कार्यवाही

झोला छाप डॉक्टर सीएमओ को रख रहे हैं अंधेरे में , खुलेआम पैसे का हो रहा है बंदरबांट दर-दर भटक रहे हैं मरीज सुनने वाला नहीं कोई कैसे होगा सबका साथ और सबका विकास

रायबरेली ।। झोलाछाप डॉक्टरों के मकड़जाल से नहीं मिल पा रही है निजात आए दिन झोलाछाप डॉक्टरों की वजह से गरीब तबके के लोग कर रहे हैं परेशानियों का सामना यह कोई पहला मामला नहीं इससे पहले भी कई ऐसे गंभीर मामले सामने आ चुके हैं जिसमें मरीजों को अपनी जान से हाथ तक धोना पड़ चुका है लेकिन जनपद का स्वास्थ्य विभाग है कि सुधरने का नाम तक नहीं ले रहा है ताजा मामला जनपद के डलमऊ थाना क्षेत्र का है जहां झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही की वजह से एक बार इसको अपंगता झेलनी पड़ रही जी हां इस मरीज के सीने में दर्द था जिसकी दवा पास के झोलाछाप डॉक्टर से ली और दवा खाने के बाद उसका हाथ और पैर दोनों काम करना बंद कर दिया है जनपद के सीएमओ दावे तो बहुत करते हैं कि झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही हो रही है FIR दर्ज हो रही है लेकिन कहां कार्यवाही हो रही है किस थाने में FIR दर्ज हो रही है इसकी डिटेल देने में असमर्थ रहते हैं । जनपद के सीएमओ डीके सिंह जिले के किसी एक तहसील का यह मामला नहीं पूरे जिले में ही झोलाछाप डॉक्टरों ने एक मकड़जाल फैला रखा है जो किसी से छुपा नहीं है लेकिन खाओ कमाओ नीति के तहत जो भी इनके ऊपर कार्यवाही करने के लिए टीम गठित की जाती है वह सिर्फ खानापूर्ति कर अपने काम से निजात पा जाते हैं और कागजों का कोरम पूरा कर विभाग से शाबाशी लेकर काम पूरा कर लेते हैं
वही डॉक्टरों की माने तो गलत दवा खाने से  इंफेक्शन हुआ है अब देखना यह होगा कि इन झोलाछाप डॉक्टरों पर कब कार्यवाही होती है या फिर इसी तरह गरीबों का खून चूसते रहेंगे या झोलाछाप डॉक्टर यह एक चर्चा का विषय बना हुआ है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्रामीण क्षेत्रों में इकाईयों स्थापित करने हेतु ऋण आवेदन पत्र 1 मई तक जमा करें

लखीमपुर-खीरी ।। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अंतर्गत उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड व जिला ग्रामोद्योग कार्यालय लखीमपुर खीरी को वित्तीय वर्ष 2018-19 हेतु इ0सं0-13 पूॅजीनिवेश 65.00 रोजगार 260 व्यक्तियों का लक्ष्य आवंटित किया गया है। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी के द्वारा लाभार्थियों का चयन किया जाना है। उन्होनें बताया कि इस योजनान्र्तगत रू0 10.00 लाख तक उत्पादन और सेवा आधारित परियोजना का प्राविधान है कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष तक एवं शैक्षिक योग्यता कक्षा 8 उत्तीर्ण है, उसने किसी सरकारी योजना में अनुदान का पूर्व मंे लाभ नही लिया है, वही इस योजना में पात्र होगा। इस योजना में सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को परियोजना लागत का 10 प्रतिशत व आरक्षित वर्ग (अनु0जाति/अनु0जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक/महिला/भूतपूर्व सैनिक) को 05 प्रतिशत धनराशि स्वयं का अंशदान के रूप में वहन किया जायेगा। सामान्य वर्ग के पुरूष लाभार्थियों को 04 प्रतिशत वार्षिक ब्याज वहन करना होगा उसके ऊपर का ब्याज, उपादान के रूप में शासन को अनुमन्य होगा। आरक्षित वर्ग (अनु0जाति/अनु0जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक/महिला/भूतपूर्व सैनिक) के लाभार्थियों को सम्पूर्ण ब्याज की धनराशि ब्याज उपादान के रूप में शासन से अनुमन्य होगी।योजना के अंतर्गत जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय, छाउछ रोड, लखीमपुर खीरी में केवल ग्रामीण क्षेत्रों में इकाईयों स्थापित करने हेतु ऋण आवेदन पत्र 1 मई तक जमा किये जा सकते है। उक्त तिथि के उपरांत कोई भी ऋण आवेदन पत्र जमा/स्वीकार नही किया जायेगा। आवेदन पत्र के साथ परियोजना, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, ग्रामीण क्षेंत्र में कार्यशाला का प्रमाण पत्र और आधार कार्ड अभिलेख लगाया जाना अपेक्षित है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र