Translate

Monday, February 12, 2018

जर्जर सड़को से नही मिल पा रही मुक्ति

मोहम्मदी ।बरवर खीरी बरबर औरंगाबाद मार्ग गोमती नदी पुल के पास गड्ढे बने हादसे का इंतजार कर रहे हैं । उत्तर प्रदेश सरकार गड्ढा मुक्त योजना को सफल नहीं बना पायी है ।तमाम सड़के आज भी अनदेखी का शिकार हैं जैसे बरबर औरंगाबाद मार्ग गोमती नदी पुल के पास गड्ढा राहगीरों की जान का खतरा बन गए हैं जिससे कभी भी किसी की भी इस गड्ढों में जान जोखिम में पड़ सकती है जबकि प्रदेश  के मुखिया  योगी आदित्यनाथ ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान भले ही पूरा हो गया हो लेकिन हकीकत में यह महज खानापूर्ति ही दिखाई देती है ।जिम्मेदारों ने मुख्यमंत्री के आदेशों पर सड़के केवल कागजों पर ही गड्ढा मुक्त कर अपनी पीठ थपथपा ली है बरबर से औरंगाबाद जाने वाले मार्ग पर गड्ढा मुक्त अभियान की हकीकत देखनी है तो बरबर औरंगाबाद गोमती नदी पुल के पास चले आइए बड़े से बड़े जानलेवा गड्ढे देखने को विवश कर देंगे। गोमती नदी के पास सड़क के दोनों तरफ एक एक बड़ा गड्ढा बना हुआ है राहगीरों को जरा सी भी चूक उन्हें भारी पड़ सकती है और जरा सी लापरवाही भी जानलेवा भी हो सकती है इन गड्ढों में फंसकर लोग रोज-रोज चोटिल हो रहे हैं लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इस मार्ग से गुजरने को मजबूर हैं इसके बावजूद भी सड़क पर कार्य कर रहे छात्र शक्ति कंस्ट्रक्शन कम्पनी के जिम्मेदार द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है शायद उन्हें भी बड़े हादसे का इंतजार है।

मोहम्मदी से शिबेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तीन बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर की लूट

आगरा ।। थाना बरहन के नयावास गांव के पास अपनी ससुराल बरहन से दाऊजी जा रहे दंपति से तीन बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर की लूट लाखों रुपए के जेवर लूटकर बदमाश हुए फरार  100 नम्बर पर कई बार किया फोन फिर भी नही पहुची बरहन थाना पुलिस  एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रामप्रताप सिंह चौहान का गांव नयावास है जहां आज बाइक सवार तीन लुटेरों ने हथियारों की नोक पर दंपत्ति से जेवरात लूट लिए सिर में  तमंचे की बट से  प्रहार किया  जिससे पीड़ित के  चोट लगी वही करीब दो घंटे बाद बरहन थाना पुलिस सूचना के बाद  छानबीनमें जुट गई है।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हर 6 माह में बच्चों को दी जायेगी ALBENDAZONE TABLET'S

फिरोजाबाद।। उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस( नेशनल डेबोर्मिंग डे) मनाया गया । जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय के बच्चों को ALBENDAZONE TABLET'S के बारे में बताया ओर बच्चो को दवा खिलाई ।जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बच्चों को ALBENDAZONE TABLET'S खिलाई ओर बताया कि इसके प्रयोग से पेट मे होने वाले कीड़े मर जाते है इसके खाने से अपने आप को  सुरक्षित महसूस कर सकते है और बीमारी से भी निज़ात मिलती है। 1 वर्ष से 19 वर्ष के सभी बच्चों को जिसमें  सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के बच्चों को भी शामिल किया गया है इस वर्ष नो लाख 50 हजार 806 बच्चे हैं जिसमें शिक्षा विभाग,व स्वास्थ विभाग की टीम ने सयोग रहा।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लेखपाल द्वारा प्लॉट को खाली कराने पर हुई मारपीट

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना उत्तर के गांव बेंदी में सदर तहसील में तैनात लेखपाल अवधेश यादव गांव बेदी में एक प्लाट को खाली कराने गए थे उसी दौरान वहा पर मौजूद कालीचरन की पुत्री मंजू व उसके पिता के साथ प्लॉट खाली करने के लिए लेखपाल अवधेश यादव द्वारा की गयी मारपीट जबकि मामला तहसील सदर में चल रहा है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लोक अदालत में 10422 मुकदमो का निस्तारण

फिरोजाबाद ।। जनपद न्यायाधीश के कुशल नेतृत्व में व डी0एम0 के विशेष प्रयासों से अवतक की आयोजित लोक अदालतों से चार गुना अधिक राजस्व न्यायालयों के 5024 वादो के साथ कुल 10422 मुकदमों का निस्तारण किया गया। जिला जज व अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण मा0 गोविन्द बल्लभ शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को इस वर्ष की  पहली लोक अदालत पहले से और अधिक ऊर्जा के साथ न्यायालय परिसर में प्रातः 10 बजे से आयोजित की गई। जिसमें न्याययिक अधिकारियों द्वारा 5285 वादो का निस्तारण किया गया। राजस्व न्यायालयों द्वारा 5024 वादो का निस्तारण किया गया, जिसमेें 97,41,021 की धनराशि आरोपित की गयी तथा प्रीलिटिकेशन बैंक के 113 वाद निष्तारित किए गए तथा बी0एस0एन0एल0 के 82 वाद निस्तारित किए गए। इस प्रकार लोक अदालत में कुल 10422 मुकदमों का निस्तारण किया गया। लोक अदालत का आयोजन प्रातः 10 बजे न्यायालय सभागार में जिला जज एवं जिलाधिकारी के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान जिला जज ने अपने उदबोधन में कहा कि इस लोक अदालत में एक दिन में एक ही पटल पर वादों का पूर्ण निस्तारण हो जाता हैं जिससे समय की बचत तो होती है साथ ही न्यायालय फीस नियमानुसार वापस कर धन की भी बचत होती है वहीं इस लोक अदालत की सबसे बडी विशेषता है कि इसमें  वादी व प्रतिवादी में से कोई भी पक्ष हारता नही हैं क्योंकि निस्तारण दोनो की सहमति सुलह समझौते से ही होता है। जिला जज गोविन्द बल्लभ शर्मा ने जिलाधिाकारी नेहा शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके विशेष प्रयासो से अबतक की आयोजित लोक अदालतों से चार गुना अधिक राजस्व के वादोें को निस्तारण सम्भव हो पाया है और लोक अदालत इतनी सफलता पूर्ण सम्पन्न हो पाई है।इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस लोक अदालत को जिला जज व उनकी टीम ने पूरी ऊर्जा के साथ व सुनियोजित व प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया है। उन्होने कहा कि आगे भी इसी प्रकार से जनपद के लोगो को लम्बी न्यायिक प्रक्रिया व ज्यादा समय खर्च से निजात मिलेगी और सस्ता न्याय मिलेगा, साथ ही सरकार को भी एक साथ अधिक राजस्व की प्राप्ति होती है जो कि प्रदेश के विकास में सहायक है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार, बार अध्यक्ष शंकर लाल निषाद अन्य न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारीगण एवं बैंक व बीमा कम्पनियों के अधिकारी गण उपस्थित रहें।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मेडिकल स्टूडेंट के साथ अश्लील हरकत और छेड़छाड़ करते हुए मनचले घर तक पहुँचे

आगरा।। मेडिकल स्टूडेंट के साथ अश्लील हरकत और छेड़छाड़ करते हुए मनचले घर तक पहुँचे। छात्रा एसएन मेडिकल कॉलेज में जे एन ए की ट्रैनिंग कर रही है , एसएन मेडिकल कॉलेज में कार्यरत युवक पिछले कई दिनों से छात्रा को परेशान कर रहा था बताते चले आगरा से 70 किलो मीटर दूर पिनाहट जा पहुँचे मनचले  जहाँ छेड़छाड़ करने पर छात्रा चिल्लाई ,चिल्लने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने एक मनचले की पकड़कर जमकर धुनाई  कर दी तथा एक साथी भागने में सफल रहा किया । ग्रामीणों ने पकडे मनचला को पुलिस के हवाले कर दिया वही बताया जा रहा है कि मनचला शहीदपुरा  आगरा  का रहने वाला है । छात्रा के पिता ने थाने में तहरीर दी।।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का उदघाटन जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने फीता काटकर एवं स्कूली बच्चों को दवा खिलाकर किया

फिरोजाबाद ।। जनपद के सिविल लाइन स्थित बीआरसी पर आयोजित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का उदघाटन जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने फीता काटकर एवं स्कूली बच्चों को दवा खिलाकर किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0दीक्षित ने स्कूली बच्चोें को पेट के कीडे़ मारने की दवा खिलाई। अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के लिए यह दवा बहुत ही कारगर है इससे बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर होगा बच्चों के पेट में कीड़ें हो जाने से उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पढ़ता है और वह धीरे-धीरे कुपोषित होने लगते है। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी आंगनबाडी कार्यकत्रियों, एएनएम व आशा बहनों को निर्देश दिये है कि उनके द्वारा चिन्हित सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूली बच्चों एवं घर पर रहने वाले सभी बच्चों को दवा खिलवाएं। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में 950806 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें ऑगनबाडी केन्द्रों में 308199 बच्चे व सरकारी विद्यालयों में 378622 एवं प्राइवेट विद्यालय में 175385 तथा स्कूल न जाने वाले एक से उन्नीस वर्ष के 88600 बच्चों को दवा खिलाने के लिए चिन्हित किया गया हैं। जिसमें एक से 2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली खिलानी है तथा इससे उपर के बच्चों को पूरी गोली चबाकर खिलवानी होगी। उन्होने बताया यह दवा सभी सम्बन्धितों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दी गयी है। इस दौरान सीडीपीओ धर्मेन्द कुमार कुलश्रेष्ठ, खण्ड शिक्षा अधिकारी तरूण कुमार, डीपीएम सरजू खान सहित स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग एवं बाल विकास पुष्ठाहार विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सपना नाइट्स आयोजको के खिलाफ मुकदमा दर्ज  

मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र     
कानपुर रात मे सपना ग्यारह हजार वोल्ट के ड्रामे का हर्ष पर आखिर कार  प्रशासन ने गम्भीरता से लेकर मामले को दर्ज कर लिया है। बताते चले सपना नाइट्स प्रोग्राम में पुलिस प्रशासन व पत्रकारों पर हुए हमले में चोटिल लोगो को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन ने आयोजको डा0 आनन्द झा एवं उनके अन्य डा0 साथियों के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है।

सपना के डांस प्रोग्राम मे हुआ पत्थर बाजी पुलिस ने भी भांजी लाठी मीडिया कर्मी भी घायल 

मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र               कानपुर। हफ्तों से चर्चा मे सपना चौधरी नाइट्स मे पब्लिक की तरफ से हुए पत्थराव का शिकार जहाँ पुलिस के जवान हो गए वही कार्य क्रम की कवरेज को पहुंचे पत्रकार भी चोटिल हो गए इनमे बंसल चैनल ग्रुप के छायाकार विपिन सागर के सिर मे चोटें आ गयी। सूत्रो के मुताबिक सपना नाइट पहले से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यक्रम की टिकिट और पास पर छपी फोटो चर्चा मे था। सवाल इस बात पर गहरा है। कि सीएम की प्रतिष्ठा पर सवालिया निशान उठ खडा हुआ है वह यह कि उनकी फोटो को छापने के पीछे आयोजक डा0 आनन्द झा का मकसद क्या रहा है। फिलहाल हरियाणा की इस डांसर की चर्चा यू ही पहले से थी उसके फूहड़ डांस कानपुर के दर्शको को शायद रास नही आया घटना के पीछे पब्लिक की तरफ से पथराव के पीछे मुख्य कारण का अभी खुलासा न हो सका है।

अंकित बने एन एच आर के व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष

बिठूर से मधुकर मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र      
बिठूर।। राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के मन्धना गुरहा कैम्प कार्यालय पर आयोजित एक सादे समारोह मे यूनिट का विस्तार करते हुए। चेयरमैन मो उस्मान अली ने अंकित अग्रवाल को ब्यापार एवं उद्योग कानपुर नगर के पद पर नियुक्त किया । इस मौके पर कमेटी के जिला कोआडिनेटर अर्पित सिंह सहित अनेक पदा धिकारी मौजूद थे।अंकित अग्रवाल ने भी खुद को मनोनित किये जाने पर एन एच.आर.ए.सी.नई  देल्ली के चेयरमैन मो0 उस्मान अली का स्वागत राष्ट्रीय ध्वज देकर सम्मानित किया। और संगठन को नई ऊर्जा के साथ मजबूत करने की शपथ ली।सभी ने चेयरमैन के इस कदम से हर्ष ब्यक्त किया। इस मौके पर मो0वसीम,राजेन्द्र कुमार गुप्ता, अभिषेक कटियार, नूर हसन, मो0मुस्तकीम, नायाब खान,नुसरत अली,के एस राणा,शुन्दर पहलवान,रोहित आर्य आदि मौजूद थे।