Translate

Friday, February 9, 2018

दो दिवसीय खेलकूद समारोह का हुआ शुभारंभ, छात्र-छात्राओं ने दिखायी खेल प्रतिभा

फतेहाबाद। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय चतुर्दश वार्षिक क्रीड़ा समारोह का गुरुवार से शुभारंभ हो गया। दो दिवसीय खेलकूद समारोह के प्रथम दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक जितेंद्र वर्मा की धर्मपत्नी राधा वर्मा ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष नगर पंचायत फतेहाबाद आशा देवी चक ने छात्र छात्राओं को संबोधित किया और अपने उद्बोधन में खेल भावना से खेलने और खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया। कॉलेज की प्राचार्या ने अतिथियों का स्वागत कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किये। प्रभारी अक्षय कुमार ने अपनी आख्या प्रस्तुत की और झंडा फहराकर मशाल दौड़ करवाई। छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथि को मार्च पास्ट की सलामी दी। गुरुवार को आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में 100 मीटर,200 मीटर दौड़, चक्र व गोला फेंक, लंबी कूद आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अन्य प्रतियोगिताएं शुक्रवार को आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन सह समारोहक के के भारद्वाज ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर जे के यादव, डॉक्टर मनीषा, डॉक्टर सत्य प्रिया बंसल, डॉक्टर अरुणा त्रिपाठी, आभा लता चौधरी, चंद्रपाल, धनवंती चंचल, नरेश कुमार, डीके राजपूत, राधा भारद्वाज, बृजेंद्र कुमार आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

24 घंटे बाद भी मोबाइल व्यापारी का नहीं लगा पता, अनहोनी की आंशका

आगरा। पांच मिनट की कह कर घर से निकले मोबाइल व्यापारी पंकज गोयल का 24 घंटे बाद भी कोई पता नहीं लग पाया है। 26 वर्षीय पंकज गोयल के इस तरह से लापता हो जाने से परिवार में हड़कंप मचा हुआ है। परिवार के हर व्यक्ति की आंखें नम है तो वहीं परिवार में मौजूद छोटे-छोटे बच्चे अपने चाचू की राह ताक रहे हैं लेकिन अभी तक पंकज गोयल घर वापस नहीं लौटे हैं। 26 वर्षीय पुत्र के इस तरह से लापता हो जाने से बूढ़े पिता की आंखों से आंसू थम नहीं रहे हैं। उन्हें किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। पुत्र के गायब होने की सूचना और तहरीर भले ही क्षेत्रीय थाने में दर्ज करा दी गई हो लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं।मामला सदर थाना क्षेत्र की सेवला जाट मंदिर वाली गली का है। परिजनों ने बताया कि बुधवार दोपहर पूरा परिवार एक रिश्तेदारी में शादी करके लौटा था। करीब 3:00 बजे जैसे ही घर में उन्होंने प्रवेश किया। उसके 5 मिनट बाद ही पंकज गोयल 5 मिनट की कह कर घर से निकल गया और अभी तक वापस नहीं लौटा। परिवारीजन लगातार फोन पर संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। परिवारीजन को अब किसी अनहोनी की आशंका सता रही है।पीड़ित परिवार के मुखिया का कहना है कि पुत्र के गायब होने में उसके किसी साथी का हाथ है। फोन आते ही पंकज 5 मिनट की कहकर घर से निकला था। परिजनों ने पुलिस से मांग की है कि वह पंकज की फोन लोकेशन निकालें और फोन के माध्यम से इस पूरे मामले का खुलासा करें और किसी अनहोनी से पहले उनके पुत्र को सही सलामत उनके पास ले आए।फिलहाल पीड़ित परिवार को परिवारीजन और पड़ोसी साहस बनाने का प्रयास कर रहे हैं जिससे परिवार टूट कर बिखर ना जाए।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किन्नर समाज की ओर से विशाल कलश यात्रा निकाली गई

आगरा। ताजनगरी में इन दिनों किन्नरों का महासम्मेलन आयोजित हो रहा है। विशाल किन्नर समाज सम्मेलन का आयोजन खेरिया मोड़ स्थित मिलन वाटिका में चल रहा है जिसमें रोटी नजीरन की करने वाली हरिया बाई और रोटी अल्लाह दिया माई की करने वाली इंद्रा बाई के नेतृत्व में इस विशाल सम्मेलन में देशभर किन्नर ने शिरकत कर रहे हैं।गुरुवार को किन्नर समाज की ओर से गोकुलपुरा स्थित ताल मंगलेश्वर मंदिर विशाल कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में देश भर से जुटे किन्नर समाज ने बढ़चढ़कर शिरकत की।बताते चलें कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पंजाब के साथ-साथ अन्य राज्यों से आए किन्नर अपनी कलाकारी और अदाकारी से सबका मन मोह रहे हैं। खेरिया मोड़ स्थित मिलन वाटिका में यह सम्मेलन 15 दिनों तक चलेगा।इस कलश यात्रा में शामिल हुए किन्नरों ने अपनी अदाकारी और फिल्मी गीतों पर ठुमके लगा कर सभी का मन मोह लिया। अपार सोने से लदे यह किन्नर सभी के लिए चर्चा का विषय बने हुए हैं। सड़क पर नाचते झूमते हुए किन्नरों को देखकर लोग भी एकत्रित हो उठे। कोई किन्नरों के साथ सेल्फी ले रहा था तो कोई उनके साथ ठुमके लगा रहा था।आयोजकों ने बताया कि इस कलश यात्रा के माध्यम से समाज और देश के लिए दुआ मांगी गई है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य दुआ ही होता है जिससे समाज में आपसी प्रेम-भाव सौहार्द बना रहे।

गांव बैनई मे शासन द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं का कैंप आयोजित किया

आगरा ।। तहसील एत्मादपुर के गांव बैनई मे  शासन द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं का कैंप का आयोजन किया गया जिसमें विद्युत विभाग स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग राजस्व विभाग हाथ विभाग जन सेवा केंद्र सीएससी आदि की टी में मौजूद रहे ADM निधि श्रीवास्तव SDM रजनीश मिश्रा तहसीलदार प्रेमपाल सिंह BDO तुल्लिका श्रीवास्तव ने  कैंप का निरीक्षण किया और गांव वालों की समस्या सुनी ग्राम प्रधान धर्मेंद्र चौधरी हरिओम शर्मा अर्जुन चौधरी नरेंद्र चौधरी  आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोहब्बत की नगरी में 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू

आगरा।। कहते है की फरवरी का दूसरा सप्ताह प्यार करने का सप्ताह होता है, कुछ लोगो का तो यहाँ तक भी कहना है की अगर कोई आपसे इम्प्रेस न हो रहा हो तो इन दिनो वो जल्दी इम्प्रेस हो जाता है और आपके प्यार के इजहार को भी कबूल कर लेता है| यहाँ मोहब्बत की नगरी में 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू होते ही युवाओं ने इंजॉय शुरू कर दिया| सडको, पार्को, रेस्तरा और मल्टीप्लेक्स में युवाओं का जमावाडा शुरू हो गया| युवा अपने अपने तरीके से अपने प्यार को इम्प्रेस करने में जुट गए हैं| अपने चाहने वाले को लेकर घूमने आई हिना ने बताया की यह एक सुनहरा मौक़ा है| एक हफ्ते हम अपने साथी के साथ इंजॉय करेंगे और इस दौरान टेडी चाकलेट आदि देकर एक दुसरे को इम्प्रेस करेंगे| वैलेंटाइन वीक शुरू होते ही गुरुवार को रोज डे की शाम आगरा के लवर्स पॉइंट माने जाने वाली बाल विहार कृत्रिम झील पर घूमने आये युवाओं का उत्साह कुछ अलग था| कभी झील के अंदर बोट पर तो कभी झाड़ियो के किनारे युवा अपने साथी को लाल गुलाब दे कर प्रपोज कर रहे है| इसके अलावा मरियम टौम, सिकंदरा, ताजमहल आदि जगहों पर भी काफी तादाद में युवा जोड़े दिखाई दे रहे है| 

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मण्डलायुक्ता पी के मोहन्ती का प्रेस क्लब मे हुआ स्वागत

मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र       
बिठूर । अच्छे काम करने वालो का हर जगह सम्मान किया जाता है। ऐसा ही कुछ कानपुर मे मण्डलायुक्त के पद पर काम करते रहे पी के मोहन्ती को प्रदेश सरकार ने उनकी उत्कृष्ट सेवा से खुश होकर सहकारिता चुनाव आयोग का अतिरिक्त भार दिया है। उन्हे कानपुर प्रेस कल्ब ने आमन्त्रित कर फूल मालाओ से जोरदार स्वागत किया। क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने कहा कि कानपुर के कमिश्नर रहते हुए श्रम कमिशनर का अतिरिक्त कार्य करते रहे ऐसा किसी को कभी नही लगा कि वो कि ऊचे ओहदे के अधिकारी से मुखातिब है शालीनता एवं उत्कट कार्यक्षमता उन्हे सबसे अलग करती है। श्री दीक्षित के अलावा क्लब के महामंत्री कुशाग्र पाण्डेय,उपाध्यक्ष नीरज अवस्थी,कोषाध्यक्ष अभिलाष बाजपेयी,अंकित शुक्ला चन्दन जायसवाल आदि मौजूद थे। बताते चले समाजसेवी होने के कारण उनका जुडाव बिठूर के जगन्नाथ मंदिर के कार्यक्रमो में आना रहा करता था।

शिव भक्त कावरियो का मेला अपने शबाब पर

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
बिठूर स्थानीय गंगा के घाटों पर कांवरियों का मेला लगा हुआ है उसे शिव भक्तो का शैलाब कहा जाए तो गलत न होगा । हर हर महादेव बम बम भोले के जयकारों से गूंज उठा  बिठूर की हर गली शिव मय हो गयी है। गंगा घाट गंगा तट पर  पूजन करने के बाद जल भरकर लोधेश्वर महादेव के लिए हुए रवाना होना इन भक्तो के गंतव्य का सूचक है। लोधेश्वर महादेव पर जल चढाए जाने की परम्परा सैकडो सालो से चली आ रही है। जग चर्चित कथा है की सैकडो साल पहले जिला बाराबंकी निकट एक गाँव मे लोध जाति का एक चरवाहा रहा करता था। उसकी गाय एक दिन जंगल मे एक झाडी मे अपना दूध विसर्जन कर आती थी। यह गाय की हरकत एक दिन चरवाहे की नजर मे आगयी।उसे क्रोध आ गया उसने उस झाडी के नीचे खोदा तो वहा एक शिव लिंग प्रगट हो गया।गाय द्वारा रोज दूध कम देने का कारण भी समझ मे आगया। गैर पढा चरवाहे ने अपने हाथ मे लिए लाठी को उस शिवलिंग पर दे मारी। समय बीतता गया अब उसके द्वारा लिंग नुमा पत्थर पर लगभग प्रतिदिन वह लाठी मारने लगा। एक दिन पानी जोरदार बरसा  निकट बहने वाला नाले ने नदी का रूप ले लिया बस यहीं से भोले नाथ का चमत्कार हुआ प्रारम्भ आज चरवाहा बारिश की वजह से उस पत्थर पर लाठी मारना भूल गया। वह अपने सामने भोजन की परोसी गयी थाली छोड दी और उफान पर आए नाले को पार कर वह उस जगह पहुँचा जहाँ वह पत्थर पर लाठी मारा करता था।कहते है नियम और भक्ति मे बन्धे भोले नाथ जिन्हे अव ढर दानी भी कहा जाता है।प्रगट हो गये और वरदान स्वरूप लोधेश्वर नाम देते हुए उस शिव स्थान को नाम देते हुए कहा कि आज से यह लिंग लोधेश्वर के नाम से ही जाना जाएगा। बताते है आज भी सच्चे मनसे भक्त जल चढाता है। तो यहाँ किसी किसी के जल पात्र का जल दूध बन जाता है तो मन्दिर कमेटी उस पात्र के जल को रामेश्वरम जला भिषेक के लिए मन्दिर के खर्चे पर भेज देते है । एक समय था जब लोध सम्प्रदाय के लोग मन्दिर कावर सजाके शिव लिंग पर जल चढाने जाया करते है। कावर मे ठढेश्वरी दूसरी वैकुण्ठी कहलाती है। पर अब अपनी आस्था विश्वास और मनौती के पूर्ण होने पर जलाभिषेक को जाया करते है। कानपुर समेत जालौन,बुन्देलखण्ड,मध्यप्रदश , राजस्थान आदि इलाके के भक्त बहुतायत मे जाते है।इधर जलीय जीवो की सुरक्षा में लगे गंगा सुरक्षा दल के सदस्य रात और दिन जल जीवो की सुरक्षा करते हैं। निगरानी वह प्रत्येक रविवार को स्पर्श गंगा स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान बिठूर के गंगा घाटों पर श्रमदान महादान करते हैं।

स्कूटी सवार बीएड की दो छात्राओं को टैंकर ने मारी टक्कर-एक की मौत

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र मंडी समिति के पास हाइवे रोड पर एक तेज गति से आते टैंकर ने स्कूटी संख्या यूपी 83 एएच 4894 पर सवार दो बीएड की छात्राओं को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गयी।  टैंकर मौके से फरार हो गया। मृत छात्रा का नाम 23 वर्षीय अलका निवासी थाना रसूलपुर क्षेत्र कनैटा बताया गया है। जबकि घायल छात्रा फ़िरोज़ाबाद निवासी जमुना पुत्री श्याम सिंह कठेरिया बतायी गयी हैं। छात्राएं रूपसपुर स्थित माइंड पॉवर एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में पढ़ती हैं और एके कालेज शिकोहाबाद में प्रैक्टिकल देकर आ रहीं थीं।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उल्लंघन करने वाले व्यवसायियों के विरुद्ध चालान एवं वैधानिक कार्यवाही की जायेगी: जिलाधिकारी

फ़िरोज़ाबाद।।जनपद में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि उनके निरीक्षण के दौरान यह देखने में आया कि बिल्डिंग मैटेरियल विक्रेताओं ने सडक की पटरी पर भारी मात्रा में चम्बल, बालू, डस्ट, लोहा अनाधिकृत रूप से डाल रखा जाता है। इससे जहाँ आवागमन प्रभावित हो रहा है, हवा के साथ धूल उडती है, नालिया बन्द हो जाती है, नालियों का पानी सड़को पर आने के कारण सडके टूट जाती है। ऐसे व्यवसाइयो को अपनी बाउन्ड्रीवाल के अन्दर उक्त कार्य करना चाहिए। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों के साथ साथ नगरीय निकायों के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन व्यवसाइयों के साथ कडाई से निपटा जाय। इन व्यवसाइयों का पंजीयन है अथवा नहीं, सघन चौकिंग करायी जाये एवं उचित स्थल बना कर उसमें स्टाक रखने के लिए निर्देशित जाय। उन्होंने बताया कि उल्लंघन करने वाले व्यावसायियों के विरुद्ध चालान एवं वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लघु एवं सिचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की मिली भगत के चलते किसानों को योजना का पूर्ण लाभ नहीं मिल पाता

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। विकास  खण्ड क्षेत्र  के अंतर्गत किसानों को दी जाने वाली बोरिंग आदि मे किसानों  को  शासन द्वारा जो सुविधाएँ दी गयी है। उनका लाभ किसानों को नही मिल पा रहा है। किसानों का कहना है कि लघु एवं सिचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की मनमानी के चलते हम सभी किसानों को योजना के बारे मे जानकारी नहीं मिल पाती है।शासन द्वारा जो सुविधाएँ किसानों को दी गयी है उसकी जानकारी लाभार्थियो को नहीं मिल पाती है जिसके चलते किसानों का शोषण होता रहता है। लाभार्थियो की माने तो वोरिग कराने के लिये उनको सिर्फ़ बोरिग का सामान मिल पाता है उसमें भी पाइप आदि की गुणवत्ता भी अच्छी नहीं  दी जाती हैं। वोरिग कराने के लिए जो लेवरी आदि  का पैसा भी लाभार्थियो को ही देनी होती हैं। ज़्यादातर वोरिग चलती हुई नहीं मिलती है। लघु एवं सिचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की मिली भगत के चलते किसानों को योजना का पूर्ण लाभ नहीं मिल पाता है। योजना की पूर्ण जानकारी लाभार्थियो को नहीं दी जाती हैं जिसके चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पङता है। लाभार्थियो ने ज़िला प्रशासन से जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र