Translate

Saturday, January 20, 2018

आईटीआई चलो मतदाता जागरूकता अभियान में प्रचार-प्रसार प्रशिक्षार्थियों में दिखा जोरो से उत्साह

नीरज शर्मा सवांददाता
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रोजा, जलालाबाद एवं पुवायां में  प्रशिक्षार्थियों एवं कर्मचारियों के द्वारा संस्थान से  प्रात: 11:15 बजे से  रैली निकाली गई जिसमें ग्राम बल्लिया से रोजा भ्रमण करते हुये वापस संस्थान पहुंच कर समाप्त किया गया। जिसमें आईटीआई के प्रधानाचार्य राम प्रकाश एवं श्री बीएम त्रिवेदी प्रधानाचार्य आदि ने मतदाता जागरूकता का संदेश दिया  विधार्थी व कर्मचारियों ने मतदाता जागरूकता स्वच्छता का सन्देश लिखे हुये बोर्डो से प्रचार किया। जिसमें पुवायां आईटीआई के प्रधानाचार्य-बीएम त्रिवेदी,कार्यदेशक- श्री जसपाल सिंह,श्री सैय्यद मो० असलम, यासिर खान अनुदेशक-विपिन राठौर,अजय वीर एवं समस्त स्टाफ आदि लोग शामिल रहें।

Friday, January 19, 2018

विकलांग से दिव्यांग बनना है तो भीख माँगने की आदत छोड़ें - कुँवर प्रताप

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा।। बाह के जैतपुर कलां ब्लाक के मुकट पूरा गाँव में दिव्यांग मोटिवेशनल सेमिनार में पधारे मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता कुंवर प्रताप सिंह सिसोदिया ,प्रधान संपादक दिव्यांग दर्पण पत्रिका एवं अधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद के द्वारा दिए गए उत्साहवर्धकए जबरदस्त और मोटीवेशनल भाषण में दिव्यंगों को भीख, लालच, व्यसनों को छोड़कर स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित किया और राष्ट्रिय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर दिव्यंगों द्वारा किये गए सराहनीय कार्यो को भी रेखांकित किया  साथ ही विकलांगों को दिव्यांग बनने हेतु शिक्षित एवं योग्य बनने हेतु प्रेरित किया ।कार्यक्रम स्नेहा दिव्यांग सेवा समिति के बैनर तले आयोजित किया गया । अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे  कुँवर प्रताप सिंह सिसोदिया जी का शाल , श्रीफलएमाला और बुके भेंट कर स्वागत व सम्मान कार्यक्रम के संयोजक श्री धर्मेन्द्र राजपूत के द्वारा किया गया।श्री सिसोदिया ने  विकलांगता को अभिशाप न मानकर उसको ईश्वर द्वारा प्रदत्त चुनौती माना और सभी विकलांगों को दिव्यांगता की ओर बढ़ने के लिये प्रेरित किया साथ ही सभा में उपस्थित सैंकड़ों दिव्यांगजनों को जागरूक  करने के साथ ही  मंचस्थ सभी अतिथियों को भी अपने विचारों से मंत्रमुग्ध कर दिया । उल्लेखनीय है कि मिश्रीलाल राजपूत एवं अन्य उपस्थित सभी विद्वतजनों ने श्री सिसोदिया जी के विचारों की भूरि.भूरि प्रशंषा की साथ ही विकलांगों को दिव्यांग बनाये जाने के इस पावन कार्य में श्री सिसोदिया जी का भरपूर सहयोग करने का आश्वाशन भी दिया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं पत्रिका दिव्यांग दर्पण के मुख्य परामर्शक डॉण् भगवती प्रसाद मिश्र ष्अतीतष् ने की एवं इस अवसर पर अलीगढ़ के मशहूर कवि गाफिल स्वामी ए भाजपा से ब्रजप्रांत के उपाध्यक्ष  मिश्रीलाल राजपूत और नरेन्द्र मोदी विचार मंच से डी0 एस0 राजावत ए उमेश भारती एडवोकेट एवं ब्रजेश भदौरिया की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

थ्री व्हीलर पलटने से एक व्यक्ति की मौत

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना मक्खपुर-शिकोहाबाद रोड पर देर रात एक थ्री व्हीलर जो की शिकोहाबाद की ओर जा रहा था पलट गया। उसमे सवार थाना जसराना के थानुमई निवासी 40 वर्षीय प्रताप सिंह पुत्र उमराय की मौत हो गयी  ये जानकारी शव को जिला अस्पताल लाये मृतक के भाई महेंद्र सिंह ने पुलिस सूचना में दी है। वही मक्खनपुर थाना प्रभारी ने बताया घटना उनके संज्ञान में नहीं है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में कुख्यात रविंद्र उर्फ़ काली को भर्ती किया गया वही कई सिपाही उसकी निगरानी में बैठ

फ़िरोज़ाबाद।। रात जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में कुख्यात रविंद्र उर्फ़ काली जिसे शिकोहाबाद भूडा नहर पर एनकाउंटर में घायल होना बताया जा रहा है को जब लाया गया। तब ही से उसकी कड़ी चौकसी कर दी गयी। जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में चौकी के सामने वाले कक्ष में उसको ठहराया गया है। चिकित्सक के अनुसार वह अब ठीक है सिर्फ पैर में ही चोट थी जिसे गोली लगना बताया जा रहा है। बहरहाल सुबह उससे काफी देर तक कक्ष में पूछताछ होती रही, पुलिस ने किसी को अंदर नहीं जाने दिया, मीडिया को भी नहीं। वही बाहर कई सिपाही उसकी निगरानी में बैठे सर्दी से बचने को आग में हाथ सेंक रहे थे। इससे लग रहा था तैनात पुलिस पूरी रात नहीं सोई है। वही चौकी इंचार्ज उमर फारुख ने बताया अभी उससे पूछताछ चल रही है, एक्सरा आदि होंगे। चिकित्सक ने बताया अब ठीक है पैर में चोट थी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कार्डों के प्रत्येक यूनिट में आधार कार्ड कराएं अंकित

फ़िरोज़ाबाद में तहसील जसराना में अनिल कुमार श्रीवास्तव क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक एसबीसी के अध्यक्षता में आधार कार्ड फीडिंग के लिए  तहसील जसराना के समस्त उचित दर विक्रेताओं की बैठक आहूत की गई । जिसमें समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया गया के कार्यों में प्रत्येक यूनिट का आधार कार्ड से अंकित कराएं यदि ऐसा नहीं कराया गया तो राशन कार्ड से वह यूनिट कट कर दिए जाएंगे ।और वो यूनिट से वंचित रह जाएंगे ।उन्होंने कहा कि प्रत्येक राशन कार्ड धारक को सूचित करें वह अपने राशन कार्ड की प्रत्येक यूनिट का आधार कार्ड वितरण से तिथि से पूर्व उचित दर विक्रेता को उपलब्ध कराएं ।बैठक में तहसील अध्यक्ष अनिल कुमार ,ब्लाक अध्यक्ष मातादीन यादव एका ,राकेश कुमार हाथवंत, धनपाल सिंह वर्मा जसराना ,ओम बाबू गुप्ता ,पुष्पेंद्र सिंह ,प्रताप सिंह ,सचिन कश्यप, राजेश चौहान ,विजेंद्र सिंह ,के पी सिंह ,कमला देवी ,महेंद्र प्रताप सिंह, नारायण प्रकाश ,अरविंद, मीरा देवी ,संतोष कुमार ,गौरव यादव ,गौरव यादव बिलासपुर, अवधेश कुमार, शादी लाल गुप्ता, रामबाबू एवं काके गुप्ता आदर्श डीलर  मौजूद थे ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पार्षद प्रतियाशी गोल्डी गौतम समाज सेवी रौशन गौतम ने गरीबो को किये कम्बल वितरण

फिरोजाबाद ।।  नगर निगम बार्ड नम्बर 2 विजय नगर से पार्षद प्रतियाशी गोल्डी गौतम पत्नी रोशन गौतम ने कम्बल वितरण का आयोजित किया जिसमें गरीबों असहायो व विकलांगों को कंबल वितरण किये गए आपको बता दें कि हमारे जनपद में कहीं भी किसी गरीब की मदद को सदैव तैयार रहने बाले समाज सेवी रौशन गौतम व पार्षद प्रतियाशी गोल्डी गौतम के हाथों से कम्बल पाकर सभी के चेहरों पर मुस्कान थी इस दौरान इस कार्यक्रम मे बुजुर्ग महिलाओं व बच्चों ने इस कार्यक्रम में अपनी सहिभागिता दी साथ ही पार्षद प्रतियाशी गोल्डी गौतम ने कहा कि में हमेशा गरीबो की मदद करती रहूंगी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाहरी यात्री से एक होटल के बाहर मोबाइल छीन भागे तीन बाइक सवार

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना दक्षिण क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित ओम होटल के समीप अपने मोबाइल से बात करते हुए जा रहे एक बाहर से आये यात्री लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र इंदिरा नगर निवासी प्रवीन पाण्डेय से तीन बाइक सवार ने तेजी से आकर उनके हाथ से मोबाइल छीन कर एमजी कॉलेज की ओर भाग गए। प्रवीन पाण्डेय  ने बताया वे यहाँ गुप्ता लॉज में ठहरे हुए हैं और एडीजी यूपी आशुतोष पाण्डेय के रिश्तेदार हैं उन्होंने उन्हें इस मामले से अवगत करा दिया है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस ने किया एक अपराधी का एनकाउंटर

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के भूडा नहर पुल के पास एक अपराधी का शिकोहाबाद पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान एनकाउंटर कर दिया। इस दौरान एक पुलिकर्मी भी घायल होना बताया जा रहा है। टीम में एसपी ग्रामीण, सीओ शिकोहाबाद, एसओ शिकोहाबाद, एसआई कुलदीप एवं क्राइम ब्रांच भी शामिल रही। इसका नाम पपंजाब के मोहाली निवासी रविंद्र उर्फ़ काली बताया जा रहा है। यह भी बताया गया कि यह पेशेवर शार्प शूटर था। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है अभी और अधिक जानकारी इसके बारे में नहीं मिल सकी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जाम के दौरान पुलिस की भाजपा दक्षिण मंडलाध्यक्ष से हुई नोक झोंक

फ़िरोज़ाबाद।। थाना उत्तर क्षेत्र कोटला रोड पर जाम के दौरान भाजपा दक्षिण मंडलाध्यक्ष लोकेश गुप्ता की पुलिस से नोक झोंक हो गयी। लोकेश गुप्ता ने बताया इस दौरान पुलिस ने उसकी पिटाई लगा दी। मामले को लेकर भाजपा के कई नेता थाने पहुँचे और सुलहनामा करा दिया। यह मामला चर्चा का विषय रहा कि भाजपा शासन में भाजपा नेता की ही धुनाई हो गयी।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रागी इंटर कॉलेज में छह माह से वेतन न मिलने पर शिक्षक बैठे धरने पर

फ़िरोज़ाबाद।शहर के कोटला रोड, टापा खुर्द से आगे चनौरा रोड स्थित रा. गी. इंटर कॉलेज के शिक्षको ने बीते दिन से छह माह से वेतन न मिलने पर धरने पर हैं। गुरूवार को भी धरने पर रहे। इस दौरान शिक्षण कार्य बंद रहा और इंटर के बच्चों की छुट्टी कर दी गयी। उनकी मांग थी जब तक वेतन नहीं मिलेगा धरना जारी रहेगा।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र