Translate

Wednesday, September 27, 2017

नवीन विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के मूल्यांकन एवं अनुश्रवण हेतु समीक्षा बैठक 05 अक्टूबर को

नवीन विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के मूल्यांकन एवं अनुश्रवण हेतु समीक्षा बैठक 05 अक्टूबर को

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।
मुख्य विकास अधिकारी संजीव सिंह ने बताया है कि 05 अक्टूबर को विकास भवन सभागार मंे 12 बजे से जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में नवीन विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के मूल्यांकन एवं अनुश्रवण हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गयी है। बैठक में अपने विभाग से सम्बन्धित नवीन विकास कार्यक्रमों की माह सितम्बर 2017 तक की प्रगति कार्यक्रम कार्यान्वयन के यू0आर0एल0 पर अपलोड की जाये, के साथ उपरोक्तानुसार निर्धारित तिथि व समय पर स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। निर्माण कार्यों से सम्बन्धित विभागीय अधिकारी अपने स्तर से कार्यदायी संस्था को भी बैठक में भाग लेने हेतु अनिवार्य रूप से अवगत करायें तथा फीड किया गया प्रगति विवरण 01 अक्टूबर तक प्रत्येक दशा में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

अक्षम व्यक्ति अपने आपको कमजोर न समझे, कानून सबके लिए समान

अक्षम व्यक्ति अपने आपको कमजोर न समझे, कानून सबके लिए समान

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव, ने बताया है कि 27 सितम्बर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर के तत्वाधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर/कैम्प का आयोजन रामचरन लाल धर्मशाला, खिरनीबाग, तहसील सदर, में किया गया, जिसकी अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती निर्मला द्वारा की गई। उन्होंने अक्षम व्यक्तियों (दिव्यांगनजन) के लिए समान अवसर एवं उनके अधिकारों व उनकी पूर्ण सहभागिता अधिनियम 1995 पर प्रकाश डाला तथा सरकार द्वारा अक्षम व्यक्तियों (दिव्यांगनजन) के हित में चलाई जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे मंे विस्तारपूर्वक जानकारी दी।वरिष्ट अधिवक्ता श्री रमाकान्त मिश्रा ने शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि अक्षम व्यक्ति अपने आपको कमजोर न समझे, कानून सबके लिए समान है। अधिवक्ता श्री गौरव मिश्रा ने अक्षम व्यक्तियों के लिए चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं पर टिप्पणी की तथा स्थाई लोक अदालत के लाभों के बारे में लोगों को जागरूक किया।कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन श्री अजय वर्मा एडवोकेट/महासचिव केन्द्रीय बार संघ ने किया, साथ ही साथ अक्षम व्यक्तियांे (दिव्यांगनजन) को विधिक जानकारियां भी उपलब्ध करायी। इस विधिक साक्षरता शिविर में मनोज मिश्रा एडवोकेट, शोभित दीक्षित एडवोकेट, रोहित पाण्डेय एडवोकेट, सिराज मन्सूरी एडवोकट, जुबैर अहमद खान एडवोकेट, हेमान्शु पाराश्री एडवोकेट, लोक अदालत लिपिक मो0 अफजल, राधेश्याम व काफी मात्रा में विकलांग (दिव्यांगनजन)  लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में आदर्श विकलांग कल्याण संस्थान के प्रदेश सचिव नीरज बाजपेई ने सभी का आभार व्यक्त किया।


बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान से सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त किया उन समूहों की महिलाओं को 60 सिलाई मशीन वितरित की गई

बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान से सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त किया उन समूहों की महिलाओं को 60 सिलाई मशीन वितरित  की गई 


ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने कैम्प कार्यालय में अनेक विकास खण्डों से आयी समूहों की महिलाओं को जिन्होंने बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान से सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त किया है उन समूहों की महिलाओं को 60 सिलाई मशीन वितरित किया।जिलाधिकारी ने सभी समूहों की महिलाओं से कहा कि सिलाई मशीन से अपना स्वयं का रोजगार खोलकर अपने भविष्य को सुधार कर अपने घर का पालन पोषण स्वयं कर सकेंगी, इसके साथ ही आय मंे वृद्धि भी होगी। उन्होंने कहा कि सभी महिलाओं को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा , गन्दगी को दूर करने के लिए साफ-सफाई के साथ ही शौचालय का प्रयोग करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शौचालय हर घर में होना अति आवश्यक है क्योंकि शौचालय जब घर में होगा तो घर की महिलाओं को रात्रि में बाहर शौच के लिए नहीं जाना पड़ेगा। शौचालय के साथ ही महिलाओं की दिक्कत दूर हो जायेगी, और सुरक्षित भी रहेंगी। उन्होंने सभी समूहों की महिलाओं से कहा कि स्वयं शौचालय का प्रयोग करने के साथ ही अपने घर के आस-पास की महिलाओं को शौचालय का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शौच स्वच्छता पर पखवाड़ा मनाया जा रहा है इस कार्यक्रम में आपकी अहम भूमिका होगी क्योंकि आपके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को शौचालय का प्रयोग करने के लिए सलाह जरूर दें, क्योंकि महिलाएं ही एक दूसरे को सलाह देकर अपने गांव को शौच मुक्त कराने में अहम भूमिका अदा करेंगी। जिलाधिकारी ने बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान के प्रशिक्षित श्री फिरोज खान के कार्यों से खुश होकर 25 हजार रुपये का चेक देकर पुरस्कृत किया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के0बी0सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संजीव सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जितेन्द्र कुमार शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिलाधिकारी स्टैनो अनुराग जी आदि उपस्थित रहे।

पथरी के दर्द से पीडित को मिली राहत हुआ सफल आपरेशन

पथरी के दर्द से पीडित को मिली राहत हुआ सफल आपरेशन 

 

बिठूर मधुकर राव मोघे रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर।
शरीर के किसी भी अंग मे को मर्ज पनप रहा हो तो ब्यक्ति को तकलीफ तो होती ही है। उस पर पथरी का नाम सुन तो किसी की भी रूह कॅापने लगती है। कुसमा नाम की मरीज बीते पन्द्रह सालो से इससे पीडित थी आज स्थानीय राजा नरसिंग होम के ओटी मे दो घन्टे चले आपरेशन मे डा0 सर्जन विवके मिश्रा, डा0 के के सिंह सहायक प्रदीप गोस्वामी ने मरीजा को राहत पहुचाई।लगभग दो घन्टे चले गालब्लेडर के आपरेशन के बाद 60 एम एम की तीन पथरी को निकालने मे सफलता हासिल की। बताते चले मरीजा जो स्थानीय बूढनपुर गाव की रहने वाली है ने बताया कि रूपयो के अभाव मे बीते पन्द्रह सालों से उठने वाले दर्द से पीडित थी बडे से बडे डा0 को दिखलाया एक ही जवाब ला इलाज है नं02 रूप्ए की माग बहुत की जाती रही फिलहाल राहत है। डा0 विवेक ने अपनी सफलता के लिए परमात्मा का धन्यवाद किया

फियूजन डांस स्टूडियो का हुआ शुभारम्भ

फियूजन डांस स्टूडियो का हुआ शुभारम्भ

उन्नाव।। जनपद के पन्ना लाल पार्क के पास हुआ फंक फियूजन डांस स्टूडियो आकदमी का फीता एव दीपक जलाकर शुभारंभ किया अमन मनवाकर  ने और ओपनिंग के अवसर पे आये सभी बच्चो को दिया गया 3 दिन का निःशुल्क वर्कशॉप में हिसा लिया कम से कम 40 लोगो ने क्योकि अमन मनवाकर  के बारे में कहा जाता हैं कि वह एक बहुत अच्छे डांस और कोरियोग्राफर भी है इनके द्वारा सीखे बच्चे आज आगे बढ़ कर अपना और उनका नाम रोशन किया है इसलिए अमन मनवाकर ,अमन राजपूत (बन्टी)
जानवी राजपूत ,सुनील ,अमन, सभी टीचर के साथ मिल कर अपनी खुद की आकदमी खोली जिससे उन्नाव के बच्चो को आगे बढ़ा सकें और उन्नाव के क्षेत्र  में हर महीने एक निःशुल्क कैम्प का आयोजन भी करते रहंगे जिससे सभी बच्चे सीख सके और आगे जा कर उन्नाव जिले का नाम रोशन करे ये ही सपना है आकदमी के टीचरों का इस मे  क्षेत्र के काफी सम्मानित लोग भी मौजूद रहे कुलदीप,अभिषेक,आकाश, मयंक,अमित,हिमांशू, मुकेश,आदि लोग मौजूद रहे।

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम ने किया ईवीएम गोदाम व वेयर हाउस का भूमि पूजन

डीएम ने किया ईवीएम गोदाम व वेयर हाउस का भूमि पूजन

लखीमपुर खीरी ।। मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में बनने वाले ईवीएम गोदाम/वेयर हाउस का जिलाधिकारी आकाशदीप ने पूरे विधि विधान और वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच हवन पूजन कर भूमि-पूजन किया।डीएम आकाशदीप ने कहा कि ईवीएम गोदाम/वेयर हाउस के निर्माण की कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग है। डीएम ने मौके पर उपस्थित अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी एके सिंह को निर्देशित किया कि ईवीएम गोदाम/वेयर हाउस का निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्ता, पारदर्शिता के आधार पर पूर्ण की जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।भूमि पूजन के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बसंल, एडीएम वित्त और राजस्व उमेश नारायण पाण्डेय, एडीएम न्यायिक रामसुमेर वर्मा, एसडीएम सदर नागेन्द्र कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नंद राम, श्रीमती इन्दु सक्सेना, गिरिवर प्रसाद, राजेश वर्मा, आलोक, विकास, अख्तर हुसैन मौजूद रहे। 

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला आकांक्षा समिति ने जन्मशताब्दी वर्ष पर वितरित किये फल

जिला आकांक्षा समिति ने जन्मशताब्दी वर्ष पर वितरित किये फल

लखीमपुर खीरी । पं0दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी समारोह के अवसर पर जिला आंकाक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह अपनी साथियों के साथ जिला महिला चिकित्सायल पहुंची। जहां उन्होनें रोगियों और उनके तिमारदारों को स्वच्छता के लाभ बताये और उन्हें कैसे अपने और अपने राष्ट्र को स्वच्छ रखना है। इस पर उनसे चर्चा भी की और स्वच्छता की शपथ दिलवायी। फिर अपनी संयुक्त सचिव नमिता श्रीवास्तव के साथ उन्होनें करीब 60-70 नवजात शिशुओं की माताओं और रोगियों को सूखे मेवे, फल और बिस्कुट वितरित किये। इस दौरान उनके साथ पूनम आगा, फिरदौस, विभा सिंह, रेखा पटेल, सुधा गुप्ता, मधूलिका, और सीएमएस डॉ. मीरा कुमार ने भी सामग्री वितरित की।जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष रश्मि सिंह ने बताया कि उनकी समिति ने सर्वसम्मति से एसडीएम पल्लवी मिश्रा को सचिव और डॉ. नमिता श्रीवास्तव को संयुक्त सचिव चुना हैं। 

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम ने जारी किया समाधान दिवसों का रोस्टर 

डीएम ने जारी किया समाधान दिवसों का रोस्टर 

लखीमपुर खीरी । जिला मजिस्ट्रेट आकाशदीप द्वारा शासन के निर्देशानुसार जनपद मे सम्पूर्ण समाधान दिवस के अतिरिक्त प्रत्येक माह के प्रथम तथा तृतीय शनिवार को लोगों की शिकायत सुनने व उनका समाधान करने के लिए थाना स्तर पर समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा। समाधान दिवसों मे रोस्टर जो माह अक्टूबर 2017 से माह दिसम्बर 2017 तक का है जिसमें प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2.00 बजे तक समाधान दिवस मे उपस्थित रहकर प्राप्त होने वाली शिकायतों का यथा सम्भव उनका निस्तारण उसी दिन करेंगे। यदि किसी कारणवश शिकायत उसी दिन निस्तारण सम्भव न हो तो अगले दिन थाने में शिकायत का निराकरण करते हुए सुस्पष्ट आख्या सम्बन्धित थाने पर उपलब्ध करायी जाय एवं इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक खीरी व जिला मजिस्ट्रेट को भी उपलब्ध करायी जाय। समाधान दिवसों पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का एक रजिस्टर अनुरक्षित कर उनमे शिकायतों को मोबाइल नं0 सहित दर्ज करके उनका संक्षिप्त विवरण अंकित करते हुए ससमय निस्तारण किया जाय।जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त उपजिलाधिकारी/तहसीलदारों से अपने अधीनस्थ नायब तहसीलदारों, राजस्व निरीक्षक, लेखपालों को समाधान दिवसों पर उपस्थित होने हेतु नामित अधिकारी समाधान दिवस पर थाना कार्यक्षेत्र मे आने वाले राजस्व, ग्रामों मे राजस्व कर्मचारी, पुलिस विभाग के उपनिरीक्षक, विकास विभाग व विद्युत विभाग से सम्बन्धित कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। नगरीय क्षेत्रों मे उपरोक्त के अतिरिक्त नगर पालिका परिसर/नगर पंचायत से सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। राजस्व/पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्राप्त होने वाली शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग के नोडल अधिकारी द्वारा संयुक्त टीम गठित कर समाधान दिवस समाप्त होने के पश्चात उसी दिन स्थल पर जाकर समस्या का निराकरण कर संयुक्त जॉंच आख्या सम्बन्धित थाने पर उपलब्ध करायी जायेगी। जिला मजिस्ट्रेट ने समाधान दिवसों प्रथम व तृतीय शनिवार को होने वाले अधिकारियों का उपस्थित होने का रोस्टर माह अक्टूबर 2017 से माह दिसम्बर 2017 तक इस प्रकार है। तहसील लखीमपुर सदर कोतवाली मे उपजिला मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी सदर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, थाना फरधान मे तहसीलदार सदर व थानाध्यक्ष फरधान, थाना खीरी मे न0तह0 खीरी एवं थानाध्यक्ष खीरी, थाना फूलबेंहड़ मे न0तह0 भूड श्रीनगऱ एवं थानाध्यक्ष फूलबेंहड़, तहसील मोहम्मदी कोतवाली मे उपजिला मजिस्ट्रेट/क्षेत्राधिकारी व  प्र0नि0 कोतवाली मोहम्मदी, थाना पसगंवां मे तहसीलदार मोहम्मदी व थानाध्यक्ष पसगवां, तहसील मितौली के थाना नीमगॉंव मे सहायक चकबंदी अधिकारी भूलनपुर व थानाध्यक्ष नीमगांव, थाना मितौली मे उपजिला मजिस्ट्रेट/क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष मितौली, थाना मैगलगंज तहसीलदार मितौली व थानाध्यक्ष मैंगलगंज, तह0 गोला कोतवाली मे उपजिला मजिस्ट्रेट/क्षेत्राधिकारी व प्र0नि0 गोला, थाना हैदराबाद में तहसीलदार गोला व थानाध्यक्ष हैदराबाद, थाना मैलानी मे नायब तहसीलदार गोला व थानाध्यक्ष मैलानी, तह0निघासन थाना निघासन मे उपजिला मजिस्ट्रेट/क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष निघासन, थाना सिंगाही मे तहसीलदार निद्यासन व थानाध्यक्ष सिंगाही, कोतवाली तिकुनियां मे नायब तहसीलदार निघासन व प्र0नि0 तिकुनियां, तहसील व थाना पलिया मे उपजिला मजिस्ट्रेट/क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष पलिया, थाना सम्पूर्णानगर मे तहसीलदार पलिया व थानाध्यक्ष सम्पूर्णानगर, थाना भीरा मे न्यायिक तहसीलदार पलिया व थानाध्यक्ष भीरा, कोतवाली चन्दनचौकी मे चकबन्दी अधि0 गोला व प्र0नि0कोतवाली चन्दनचौकी, कोतवाली गौरीफंटा मे चकबन्दी अधि0 अन्तिम अभिलेख-1 लखीमपुर व प्र0नि0 कोतवाली गौरीफंटा, तह0धौरहरा कोतवाली मे उपजिला मजिस्ट्रेट/क्षेत्राधिकारी व प्र0नि0 धौरहरा तथा थाना ईसानगर मे तहसीलदार धौरहरा व थानाध्यक्ष ईसानगर समाधान दिवसों की अध्यक्षता करेंगे।      

         
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हर्षोल्लास के साथ मनायी जायेगी गांधी जयंती: एडीएम 

हर्षोल्लास के साथ मनायी जायेगी गांधी जयंती: एडीएम 

लखीमपुर खीरी । जिलाधिकारी आकाशदीप के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी उमेश नारायण पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गांधी जयंती की तैयारियों के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती समारोह को जनपद में हर्षोल्लास के मनाये जाने पर विस्तार से चर्चा की गयी।एडीएम ने कहा कि प्रातः 7 बजे तहसील व विकासखण्ड एवं ग्राम स्तर पर छात्र-छात्राओं एवं जनता द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी। प्रातः8 बजे सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। सभी कार्यालयों एवं संस्थाओं में किसी में किसी बड़े कक्ष या हाल में वरिष्ठ अधिकारी/प्रधानाचार्य या अध्यक्ष द्वारा प्रातः 8 बजे महात्मा गांधी जी व शास्त्री जी के एक बड़े चित्र का अनावरण व मार्ल्यापण किया जायेगा और उसके बाद गांधी व शास्त्री जी के जीवन संघर्ष, उनकी देश सेवा उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला जायेगा तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्वागत किया जायेगा उन्होने बताया कि 8.30 बजे पैदल चाल प्रतियोगिता व अन्य प्रतियोगिताएं लालपुर स्टेडियम के अन्दर आयोजित की जायेगी। स्कूल और कालेजों में गांधीवादी विचारधारा के लोगो का बुलाकर संगोष्ठी का आयोजन कराया जाय जिसमें गांधी विचार धारा की जानकारी छात्रों की दी जाये। प्रातः 9.30 बजे श्री गांधीबालोद्यान में लगी गांधी जी की प्रतिमा पर जिलाधिकारी आकाशदीप द्वारा मार्ल्यापण किया जायेगा। प्रातः 9 बजे नगर पालिका लखीमपुर के सभाकक्ष में सभी धर्मो के लोगो की उपस्थित में गांधी जी के विचारों पर गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। 9.15 बजे जनपद की मलिन बस्तियों मंे विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा। प्रातः 11 बजे से 1 बजे के विभिन्न संस्थाओं एवं कार्यकर्ताआंे की सहायता से प्रौढ़ शिक्षा एवं साक्षरता को बढ़ावा देने तथा सामाजिक विषमता के अभिशाप के उन्मूलन के लिए आम जनता का आवाहन किया जाए तथा इन कार्यक्रमों को नई गति दी जाये। महिलाओं की उन्नति के लिए गांधी जी द्वारा बताये गये मार्ग का अवलम्बन करने महिलाओं के स्वास्थ्य जागरूकता दहेज प्रथा तथा शासन द्वारा महिलाओं के उन्नति हेतु जो योजनाएं चलाई जा रही है उन पर विचार गोष्ठी आयोजित की जायेगी तथा अस्पताल/महिला अस्पताल तथा सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर इस सम्बन्ध में बैनर/पोस्टर बनवाकर लगवाएं। इसी क्रम में पुरूष एवं महिला जिला अस्पताल तथा जिला कारागार में फलों का वितरण कराया जायेगा। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि गांधी जी की ग्राम स्वराज्य की अवधारणा के अनुसार गांवो को आत्मनिर्भर बनाने तथा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ग्राम वसियों में सच्चरित्रता, सादगी तथा स्वावलम्बन की भावना उत्पन्न करने तथा शास्त्री जी के योगदान पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा साथ ही गांधी जी के नेतृत्व में चलाये गये स्वाधीनता आंदोलन उत्तर प्रदेश में उनके व्यापक प्रभाव गांधी जी के द्वारा दिए गये रचनात्मक कार्यक्रमों आदि पर प्रकाश डाला जायेगा। इसी प्रकार जनपद में गांधी जयंती के अवसर पर खादी ग्रामोद्योग की प्रर्दशनी का आयोजन, रोटरी क्लब द्वारा फल वितरण सहित सरकार द्वारा चलाई गयी विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। बैठक में जनपदस्तरीय अधिकारी, प्रधानाचार्य, स्वैच्छिक संस्थाओं समेंत नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिषासी अधिकारी मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, September 26, 2017

ग्रामपंचायतो मे बने शौचालय अपनी बदहाली पर आॅसू बहा रहे

ग्रामपंचायतो मे बने शौचालय अपनी बदहाली पर आॅसू बहा रहे

मोहम्मदी -तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रामपंचायतो मे बने शौचालय अपनी बदहाली पर आॅसू बहा रहे है ।मानको को ताख पर रखकर कराया गया कार्य यह दर्शता है कि अधिकारी व  कर्मचारियो की सहमति से कार्य कराया गया है ।ग्रामीणो की शिकायतो को भी अनदेखा कर कोई कार्यवाही नही की जाती है ।सूत्रो की माने तो शौचालय मे टैकं, टायल्स , सरिया आदि मे मानक को दरकिनारकर कार्य कराया गया है ।जिसके चलते ग्रामीणो को काफी परेशानी उठानी पड रही है ।अधिकारियो द्वारा जो जाँच की जाती है वो भी महज एक खानापूर्ति मात्र प्रतीत होती है ।इस सम्बन्ध मे एडीओ पंचायत अभय प्रकाश बाजपेई से जानकारी चाही गयी तो उन्होने बताया कि जिन जिन ग्रामपंचायतो से शिकायत मिल रही है उसमे जाँच की जा रही है ,दोषी कर्मचारियो को बक्शा नही जाएगा

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र