Translate

Saturday, August 26, 2017

चर्चाएं तीन घंटे तक घुमाती रही पुलिस को , मीडिया के संज्ञान में आने पर खुला मामला

चर्चाएं तीन घंटे तक घुमाती रही पुलिस को , मीडिया के संज्ञान में आने पर खुला मामला

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना जसराना क्षेत्र के नगला अमान खडीत में पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर गाँव के बाहर एक कोठरी से करीब एक लाख की अंग्रेजी व देशी शराब बरामद की है। जिसमे छह पेटी सील पैक, 95 क्वाटर 8 पीएम हाफ, 16 हाफ मेगडोवेल, 33 मेगा हाफ के क्वाटर, आठ आरएस की बोतले, एक पेटी अंग्रजी शराब आर1 की बरामद की गयी। चर्चाए रहीं करीब तीन घंटे तक मामले की पुलिस ने किसी को भनक नहीं लगने दी, पुलिस यूँ ही घुमाती रही बाद में कुछ एक मीडियाकर्मियो द्वारा फोटो करने पर मामले का खुलासा हुआ। फ़िलहाल जसराना एसओ का यह सफलता कार्य है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

छुट पुट समस्याओ के निदान हेतु गाँव मे ही एक सचिवालय हो,जहाँ उनका स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण हो सके

छुट पुट समस्याओ के निदान हेतु गाँव मे ही एक सचिवालय हो,जहाँ उनका स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण हो सके

मोहम्मदी  ।। छुट पुट समस्याओ के निदान हेतु गाँव मे ही एक सचिवालय हो,जहाँ उनका स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण हो सके ।यह सपना संजोकर पंचायतीराज विभाग ने पंचायत स्तर पर पर यह भवन वनवाकर उच्चव्यवस्था हेतु लाखो रूपये का धन भी खर्च किया था लेकिन सही ढंग से प्रयोग व देख रेख का उचित प्रबन्धन न होने के कारण यह भवन का  दुर्पयोग किया जा रहा है ।जिसके चलते इन्हे निजी रूप से प्रयोग किया जाने लगा है ।ऐसे हालातो मे कही तो कण्डे भरे है तो कही पशुओ का आशियाना वना हुआ है ।पंचायत स्तर पर सचिवालय वनाए जाने के पीछे पंचायती राज की मंशा थी कि ग्राम पंचायत स्तर पर एक सचिवालय होगा जहाँ प्राधान समेत पंचायत सदस्य व सचिव एक साथ बैठकर ग्राम पंचायत के विकास की योजनाए तैयार करेगे और पंचायत सदस्यो की राय सहमति से नवीन प्रस्ताव वनाकर जिम्मेदारो से ग्राम पंचायतो की विभिन्न समस्याओ से अवगत भी कराएगे ।यही नही गाँव के विकास कार्यो को अमली जामा पहनाने का काम पूरा किया जायेगा । जिम्मेदारो की अनदेखी के चलते व्लाक क्षेत्र के अधिकतर पंचायत घरो पर गाँव के ही लोगो का कब्जा वना हुआ है ।जानवरो के वाँधने से लेकर दर्जनो कार्यो मे उपयोग किया जा रहा है ।ग्राम पंचायत भोगियापुर ,सिसियर, ,वलमिया वडखर, राजापुरवैनी आदि गाँवो मे सचिवालय की दशा दैनीय वनी हुई है ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शासन प्रशासन की उदासीनता के  चलते अतिक्रमण रूपी दानव ने नगर को अपनी चपेट में लिया

शासन प्रशासन की उदासीनता के  चलते अतिक्रमण रूपी दानव ने नगर को अपनी चपेट में लिया

मोहम्मदी। शासन प्रशासन की उदासीनता के  चलते अतिक्रमण रूपी दानव ने नगर को अपनी चपेट मे ले रखा है ।जिससे मुख्य मार्गो पर राहगीरो का निकलना मुश्किल हो गया है ।रामलीलागेट से होकर तालिबअली चौराहा , अस्पताल रोड, बाजारगंज ,सब्जी बाजार, शुक्लापुर रोड , गुलौली रोड आदि रास्तो पर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है स्कूल जाने वाले बच्चो को काफी परेशानी का सामना करना पडता है ।अतिक्रमण के चलते आए दिन जामजैसी स्थिति बनी रहती है ।     पैदल चलने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।वहीं कई लोग इस अतिक्रमण रूपी दानव की चपेट मे आकर असमय काल के गाल मे भी समा चुके है। नगर के बरबर चौराहे से बाजार गंज व बाजार रोड पूरी तरह से अतिक्रमण की चपेट मे है जिससे आवा गमन वाधित होता है।आए दिन छोटी बडी दुर्घटना ये होती रहती है ।पूर्व मे कई बार तत्कालीन उपजिलाधिकारी ने नगर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया।पर हर बार किसी न किसी कारण के चलते उस अभियान को रोकना ही पडता है इन कारणों का पता आम जनता को नही मिल पाता है ।जनता तो सिर्फ नगर को अतिक्रमण मुक्त देखना चाहती है।  

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिला को नशीला पदार्थ सूंघ कर लूटा

महिला को नशीला पदार्थ सूंघ कर लूटा

मोहम्मदी खीरी ।। नगर के मोहल्ला पूर्वी लखपेडा की रहने वाली एक महिला को नशीला पदार्थ सुधाँ कर उस के जेवर नकदी चोरी हो गए । महिला के बेटे सुशील कुमार ने बताया कि वह शुक्रवार 8:30 बजे के करीब विकासखंड कार्यालय चला गया इसी दौरान उसकी माता लक्ष्मी देवी मोहल्ले में रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां जा रही थी तभी उसे दो युवक मिले और उन्होंने महिला को कुछ नशीला पदार्थ सुघाँ दिया जिससे महिला वेहोश हो गयी । बेहोशी की हालत में युवा चोरों ने कांन के सोने के कुंडल दो अंगूठी मोती की माला जिसमें सोने का पैडल व ₹300 नकद लेकर फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने बताया कि शीघ्र ही अपराधियों को पकड़ा जाएगा । महिला के द्वारा पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी आवास रोड स्थित वन्दन गार्डेन में संकल्प से सिद्धि भारत छोड़ों आंदोलन के की 75 वी वर्षगांठ पर एक जिला पंचायत स्तरीय पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गया

जिलाधिकारी आवास रोड स्थित वन्दन गार्डेन में संकल्प से सिद्धि भारत छोड़ों आंदोलन के की 75 वी वर्षगांठ पर एक जिला पंचायत स्तरीय पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गया

लखीमपुर। मोहम्मदी।। जिलाधिकारी आवास रोड स्थित वन्दन गार्डेन में संकल्प से सिद्धि भारत छोड़ों आंदोलन के की 75 वी वर्षगांठ पर एक जिला पंचायत स्तरीय पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन नरेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का संदेश को सुनाते हुए कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन हमारे इतिहास में एक मील का पत्थर है, महात्मा गांधी के करो या मरो के आवाहन से प्रेरित होकर हर हिन्दुस्तानी ने भारत मां को आजादी दिलाने का संकल्प लिया था। भारत छोड़ा आंदोलन की 75 वी वर्षगांठ पर हम उस जनआंदोलन में शामिल हर सेनानी को नमन करते है। आइये हम सब एक संकल्प ले और कंधे से कंधा मिलाकर नये भारत का निर्माण करे। जिसपर हमारे अमर स्वतंत्रता सेनानियों गर्व हो।
उन्होनें कार्यक्रम में मौजूद ब्लाक प्रमुखों, जिला पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, प्रधानो को यह भी संकल्प दिलाया कि हम सब मिलकर 2022 तक नये भारत का निर्माण करेगे तथा स्वच्छ भारत, गरीबी मुक्त भारत, भष्टाचार मुक्त भारत, आतंकवाद मुक्त भारत, सम्प्रदायमुक्त भारत, जातिवाद मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया। साथ ही अपने गांवों को उन्नत बनायेगे।
कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी चन्द्रिका प्रसाद, अपर मुख्य अधिकारी अशोक कुमार सहित जनप्रतिनिधिगण और अधिकारी गण मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जावेद अहमद और एडिसनल सीएमओं डा0 बीबी राम ने फूलबेहड़ ब्लाक के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जावेद अहमद और एडिसनल सीएमओं डा0 बीबी राम ने फूलबेहड़ ब्लाक के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया

मोहम्मदी।।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जावेद अहमद और एडिसनल सीएमओं डा0 बीबी राम ने शनिवार को फूलबेहड़ ब्लाक के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया। मीलपुरवा में बने बाढ़ राहत केन्द्र जाकर यहां दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जावेद अहमद ने कहा कि दवाओं की कोई कमी नही है। जरूरतमंदों को तंुरत दवाएं दी जाये। बाढ़ के दौरान बुखार, खासी, जुकाम, उल्टी, दस्त जैसी बीमारियां होने का खतरा बना रहता है। प्रभावित क्षेत्र के लोगो को दवा वितरण करने के लिए मीलपुरवा, नरहर व खमरिया में स्वास्थ्य विभाग की चौकी बनायी गयी है।  शनिवार को सीएमओं डा0 जावेद अहमद, एसीएमओं डा0 वीबी राम मीलपुरवा बाढ़ चौकी का निरीक्षण किया। उन्होनें बताया कि कि लोग पीने के पानी में क्लोरीन का इस्तेमाल करे और पानी उबालकर पिएं। इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0दिनेश कुमार पुष्कर, स्वास्थ्य कर्मी रामबचन यादव, नरेन्द्र सेन, मुनीश कुमार मौजूद रहे। बताते चले कि फूलबेहड़ के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डाक्टरों की टीमों ने क्लोरिन की गोली और ओआरएस के पैकेटों का वितरण किया।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्रकारों पर हमला होना उचित नही - राज्यपाल

पत्रकारों पर हमला होना उचित नही - राज्यपाल

आगरा ।।आगरा में एक कार्य्रकम में शिरकत करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक का बाबा राम रहीम समर्थकों द्वारा पत्रकारों पर हमले पर दिया बड़ा बयान ।। राज्यपाल ने कहा कि पत्रकारों पर हमला होना उचित नही है । पत्रकारों को काम करने के लिए सुरक्षा मिलनी चाहिए। पत्रकारों पर हमले की घटना को बताया गम्भीर। सरकार को योग्य कदम उठाना चाहिए राज्यपाल।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दारोगा तीन सिपाही पर दुकानदार से मारपीट का आरोप

दारोगा तीन सिपाही पर दुकानदार से मारपीट का आरोप

फ़िरोज़ाबाद।।कांग्रेस पार्टी से जुड़े आमिर अली ने बताया थाना दक्षिण क्षेत्र मौहल्ला गढ़ैया निवासी फुरकान नामक युवक की यही रोड पर परचून की दुकान है। सायं आये एक दारोगा व तीन सिपाही जिसमे एक सिपाही नशे में था यह कहते हुए कि अतिक्रमण कर रखा है दुकानदार से अभद्रता की, इसके साथ ही विरोध करने पर मारपीट करते हुए दुकान का सामान बाहर फेंक दिया। इस दौरान एक चाय बेचने वाले बाबा पन्नालाल के हाथ में भी चोट आई। साथ ही बताया वे किसी और मामले में आये थे और उलझ यहाँ गए।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दारोगा ने मॉगी रिश्वत, महिला ने की आत्महत्या की कोशिश

दारोगा ने  मॉगी रिश्वत, महिला ने की आत्महत्या की कोशिश             

आगरा ।।शासन - प्रशासन लाख दावे करे कि पुलिस  सही काम कर रही हैं लेकिन  जमीनी  हकीकत  कुछ और  ही है  आऐ दिन आगरा में  पुलिस  पर रिश्वत लेने के  आरोप दिन-प्रतिदिन लगते आऐ है  और रिश्वतखोरी पर कार्यवाही भी हुई हे लेकिन  पुलिस नही मानती रिश्वत खोरी और  अबैध  उगाही  मे आगरा  पुलिस  अब्बल रहती है थाना  अछनेरा में  तैनात एक दारोगा ने एक निर्दोष ब्यक्ति को 13 दिन से थाने  में  पुलिस ने  बैठा रखा है  पुलिस  छोडने के  लिए महिला से रिश्वत  मॉग रही है  महिला  गरीब है अधिकारियों के  चक्कर काटने  काटते महिला  परेशान  होगई और उसने पुलिस कप्तान  कार्यालय पर  मिट्टी के तेल की कट्टी लेकर बच्चे के साथ महिलाआत्महत्या करने पहुच गई तेल छिड़कते देख कार्यालय पर तैनात  पुलिस  बालो ने महिला के हाथों से  तेल की कट्टी छीन ली और  महिला  व बच्चे  को हिरासत में  ले लिया  महिला  का आरोप है  कि  अछनेरा थाने में मेरे पति को बैठा रखा है  दरोगा छोडने के पैसे मॉग रहा है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फोर व्हीलर ने ठेलेवाले को मारी टक्कर हालत नाजुक

फोर व्हीलर ने ठेलेवाले को मारी टक्कर हालत नाजुक

फिरोजाबाद ।।थाना नारखी के कपावली चौराहे पर i10 गाड़ी न० UP83 F - 6231 ने ठेले बाले को मारी टक्कर जिसके चलते ठेले बाले का एक पैर कटा -- टक्कर इतनी भंयकर थी कि गाड़ी ड्राईवर गाडी के वॉनट पर डालकर एक किमी तक घसीटकर ले गया बताया जा रहा है गाड़ी ड्राईबर नसे की हालत में था जिसके कारण गाड़ी घटना स्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया l