Translate
Sunday, August 20, 2017
सांसद महेश गिरी के हस्तक्षेप के कोंडली सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थिति बेहतर
6 मोटरसाइकिलों के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
6 मोटरसाइकिलों के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
31दिसम्बर तक जनपद को खुल से शौच मुक्त करने का आहवान किया अध्यक्ष जिला पंचायत
31दिसम्बर तक जनपद को खुल से शौच मुक्त करने का आहवान किया अध्यक्ष जिला पंचायत
31 दिसम्बर तक जनपद को शत-प्रतिशत खुले से शौच मुक्त कराते हुए जनपद को ओ0डी0एफ0 घोषित कर दिया जायेगा
31 दिसम्बर तक जनपद को शत-प्रतिशत खुले से शौच मुक्त कराते हुए जनपद को ओ0डी0एफ0 घोषित कर दिया जायेगा
खुले में शौच की कुप्रथा को समाप्त करने हेतु एक आन्दोलन के रूप में कार्य करना होगा - जिलाधिकारी
खुले में शौच की कुप्रथा को समाप्त करने हेतु एक आन्दोलन के रूप में कार्य करना होगा - जिलाधिकारी
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री संजीव सिंह की अध्यक्षता में 20 अगस्त को विश्व बैंक टीम द्वारा सी0एल0टी0एस0 प्रशिक्षण के अन्तिम पाँचवें दिन कार्यशाला का समापन किया गया। समापन के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री संजीव सिंह द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को जनपद के ग्रामों को खुले में शौच मुक्त कराने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने कहा कि खुले में शौच की कुप्रथा को समाप्त करने हेतु एक आन्दोलन के रूप में कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि पांच दिवसीय सी0एल0टी0एस0 प्रशिक्षण प्राप्त स्वेच्छाग्राही का दायित्व है कि वे गांव में और स्वेच्छाग्राही बनाये तथा गांव को खुले में शौच मुक्त करने हेतु गांव-गांव में लोगों को जागरूक करंे। मुख्य विकास अधिकारी श्री संजीव सिंह ने कहा कि हमारी लड़ाई शौच के लिए है, शौचालय के लिए नहीं। खुले में शौच को बन्द करना है न कि शौचालय बनवाने के लिए। उन्होंने कहा कि हमारा आन्दोलन व लड़ाई खुले में शौच की कुप्रथा के खिलाफ है। गांव में पक्ष-विपक्ष को समझायें कि रुपये 12000-00 प्रोत्साहन स्वच्छाग्राही होगा। शौच को खुले में मुक्त करायें। शासकीय धनराशि से शौचालय बनवाने के लिए नहीं। स्वयं से शौचालय बनवाने हेतु प्रेरित करें। इस स्कीम से जुड़ने के लिए धन्यवाद स्वेच्छाग्राही को दिया गया। इस मिशन से जोड़ने के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस अभियान को एक आन्दोलन में परिलक्षित करें। हम लोग आपके साथ हैं। प्रात 4 बजे उठकर हम लोग भी ट्रिगरिंग करेंगे। जिलाधिकारी ने अपने कन्ट्रोल रूम नम्बर, 05842-220017, 17, 19 एवं वाॅटसएप नम्बर 9889996574 के साथ जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में वाररूम का नम्बर 05842-234413 व 9889996574 स्थापित है, जो सभी को देने के आदेश दिये गये हैं। हम लोग शपथ लेकर जायेंगे कि 31 दिसम्बर 2017 तक खुले में शौच मुक्त करेंगे। जिलाधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया। स्वच्छाग्राही को सी 0एल0टी0एस0 के अन्तर्गत 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का प्रमाण-पत्र जिलाधिकारी द्वारा वितरित किये गये। उक्त पांच दिवसीय प्रशिक्षण देने हेतु हरियाणा, गुड़गांव से आये फीडबैंक फाउन्डेशन के प्रशिक्षक श्री अजय सिन्हा, श्री वीरेन्द्र शंकर, श्री शिवकुमार शर्मा, श्री सुब्रतो पालित, श्री जयपाल सिंह एवं श्री रामविलास आदि उपस्थित रहे।
व्यापार मंडल का संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह संपन्न हुआ
व्यापार मंडल का संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह
संपन्न हुआ
फ़िरोज़ाबाद-नगर के शिवम् रेस्टोरेंट में आयोजित उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता जयवीर सिंह मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथियों में एसपी ग्रामीण महेंद्र सिंह, एडीएम उदय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद, सीओ सिटी डॉ अरुण कुमार सिंह मंच पर विराजमान रहे। इसके अलावा व्यापार मंडल में पदाधिकारियों में जिलाध्यक्ष वीएस गुप्ता, जिला महामन्त्री रीतेश अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष विनोद माहेश्वरी, संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष ओमकारनाथ विज, आगरा जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल, पवन अग्रवाल चार्टेड अकाउंटेट, सुरेश चंद्र गुप्ता भी मंच पर विराजमान रहे। कार्यक्रम में आलोक मित्तल वैंकट मुरवारिया, पंकज गुप्ता, आनंद गुप्ता संग काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे। इस दौरान जीएसटी और व्यापारियो की कहाँ कहाँ अहम भूमिका रही, इस पर भी मंथन किया गया वही उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के इस कार्यक्रम में युवा व्यापारी पंकज गुप्ता और आनंद गुप्ता की सहभागिता से यह भी साबित हुआ कि वे एक बार वीएस गुप्ता में विश्वास जताते हुए उनके साथ है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का कहना था अगर सुबह का भूला शाम को घर आ जाये तो उसे भूला नहीं कहते।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
डिप्टी सीएम का एसएन मेडिकल कॉलेज में औचक निरीक्षण
डिप्टी सीएम का एसएन मेडिकल कॉलेज में औचक निरीक्षण
आगरा । डिप्टी सीएम का एसएन मेडिकल कॉलेज में औचक निरीक्षण, बाल रोग विभाग और गर्ल्स हॉस्टल का लिया जायजा, जगह जगह मिला गंदगी का अंबार, एनआईसीयू के टूटे दरवाजे पर बिफरे डिप्टी सीएम, डीएम को तत्काल दरवाजा बदलने के दिये निर्देश, गर्ल्स हॉस्टल में मिली खामियों को दूर करने के लिए कसे पेच।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)
मेले में विधायक ने दी लाभार्थियों को सौगातें’
‘मेले में विधायक ने दी लाभार्थियों को सौगातें’
मोहम्मदी।। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विकासखण्ड पसगंवा में आयोजित तीन दिवसीय मेला और प्रदर्शनी के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे मोहम्मदी विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने लाभार्थियों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की सौगाते दी।
विधायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र प्रदान किये। स्वच्छ भारत मिशन अन्र्तगत ग्राम पंचायत जमुनियारंना की मीरा देवी, शिशुपाल, राजकिशोर, सुरेन्द्र कुमार, गयाप्रसाद, राजेश्वरी, अनारकली, रमेश, सूरज, चेतराम, सालिकराम, अरूण कुमार, रजनीश, गुड्डी देवी, अरविंद कुमार और ग्राम पंचायत औरंगाबाद की रहिसा, अमीना, रूबीना बेगम, फरजाना, नाजिम, रामश्री, मेघा देवी, जशोदा, आरती देवी को शौचालय प्रोत्साहन राशि की चेक वितरित की गयी। मेले में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में कु0 साधना कुशवाहा को प्रथम, कु0 शहनुमा खान को द्वितीय, एकल गायन प्रतियोगिता में सोनम प्रथम, मोनी द्वितीय, अंत्याक्षरी प्रतियोगिता में टीम-ए के आंनद कुमार, रूद्र प्रताप, उत्तम कुमार, जितेन्द्र सिंह, शिवानी, सोनी, मोनी प्रथम, टीम-बी के शहनुमा, रागिनी, निमा, सोनम, पलक, समीक्षा, साधना द्वितीय, निबंध प्रतियोगिता में आर्यन त्रिवेदी प्रथम, विनय कांत द्वितीय, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अनिकेत भारती प्रथम, रूद्ध प्रताप द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उच्चतर प्राथमिक विघालय नरही ने नुक्कड़ नाटक बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ प्रस्तुत किया। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
राष्ट्र रक्षक दल के पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण कर जागरूकता अभियान चलाया
राष्ट्र रक्षक दल के पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण कर जागरूकता अभियान चलाया
मोहम्मदी ।। खीरी विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोगिया पुर में राष्ट्र रक्षक दल के पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण कर जागरूकता अभियान चलाया। मौके पर राष्ट्र रक्षक दल के संस्थापक बीएल द्विवेदी जिला मीडिया प्रभारी दिनेश सिंह सोमवंशी ब्लाक अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह नगर अध्यक्ष सुमित शुक्ला नगर महासचिव गोपेश मिश्रा प्रदेश महासचिव रमाकांत द्विवेदी संगठन सचिव कृष्ण मुरारी मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष पसगवाँ जिला उपाध्यक्ष देव शरण अवस्थी ब्लॉक सचिव रामप्रताप सहित 2 दर्जन से अधिक पदाधिकारी व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
डीएम नेहा शर्मा ने उपजिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु द्वारा गोद लिए गए नगला भाऊ स्थित प्राथमिक विद्यालय में जाकर पौधारोपण किया
डीएम नेहा शर्मा ने उपजिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु द्वारा गोद लिए गए नगला भाऊ स्थित प्राथमिक विद्यालय में जाकर पौधारोपण किया
फ़िरोज़ाबाद।।जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल पर अधिकारीयो द्वारा गोद लिए विद्यालयों में बदलाव दिखने लगे हैं। इसी क्रम में डीएम नेहा शर्मा ने उपजिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु द्वारा गोद लिए गए नगला भाऊ स्थित प्राथमिक विद्यालय में जाकर पौधारोपण किया। जिसमे कुल 105 पौधे लगाये गए। पौधों में साइकस, फाईकस, एलेस्टोनिया, अल्वचम्पा आदि शामिल रहे। उन्होंने स्कूल के छात्रो को ड्रेसें भी वितरित कीं अलावा इसके शिक्षको को खूब मन लगाकर बच्चों को अच्छी शिक्षा देने को प्रेरित किया। उन्होंने वहां आये फरियादियों की समस्याऐं सुनीं। इस दौरान उपजिलाधिकारी चन्द्रभानु, नगर मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद, नगर शिक्षाधिकारी तरुण कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र