Translate

Tuesday, July 25, 2017

बच्चों की शिक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड वही प्रशासन मौन

बच्चों की शिक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड वही प्रशासन मौन

मोहम्मदी खीरी।। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बगैर मान्यता व मानक विहीन  विद्यालय नगर व ग्रामीण क्षेत्र मे  अधिक संख्या में संचालित हो रहे हैं जिसके चलते बच्चों की शिक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी अंजान बने हुए है ।एक ओर प्रदेश सरकार शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए विद्यालयो मे बच्चों को निशुल्क ड्रेस पुस्तकें तथा गुणवत्ता युक्त मध्यान भोजन दिए जाने की व्यवस्था पर जोर दे रही है लेकिन अधिकारियों की मनमानी वह धन लोलुपता  के चलते सरकार के सारे  प्रयासो पर पानी फेरने मे  कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही  हैं। सूत्रों की माने तो नगर  से लेकर  ग्रामीण क्षेत्र मे  इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलेआम संचालित हो रहे हैं। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी खीरी से बात की गई तो उन्होंने शिकायत मिलने पर कार्यवाही करने की बात कही ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगरपालिका ईओ का पुतला फूंका तथा पुतले की अस्थियों को सांकेतिक रूप से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नाले में किया प्रभावित


नगरपालिका ईओ का पुतला फूंका तथा पुतले की अस्थियों को सांकेतिक रूप से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नाले में किया प्रभावित

बदायूं ।।युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में नगरपालिका ईओ का पुतला फूंका गया तथा पुतले की अस्थियों को सांकेतिक रूप से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नाले में प्रभावित किया गया । पुतले की सांकेतिक अस्थियों को विसर्जित करते हुये संगठन के नगराध्यक्ष हामिद रसूल और जिलाउपाध्यक्ष सुमित यादव ने कहा कि अगर बदायूँ में सफाई की व्यवस्था के प्रति खानापूर्ति की जाती रही तो ऐसे ही कार्य संगठन करता रहेगा ।गलियों मोहल्लों की सफाई की ज़िम्मेदारी नगरपालिका की है संगठन का एक मण्डल जल्द ही स्वच्छ भारत अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी से मुलाकात कर स्वयं नगपालिका की सफाई व्यवस्था के हर पहलू से अवगत करायेगा साथ ही पूर्व और वर्तमान के सभासदों से अपील है कि वे अपने गली मोहल्लों की सफाई की शिकायत उच्च स्तर पर करे ताकि गन्दगी पसन्द ईओ में जागरुकता आये और गन्दगी साफ कराने की ज़िम्मेदारी उनकी है उनको सरकार से इसी बात की तनख्वा मिलती है कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाये
साफ सफाई की व्यवस्था के प्रति नगरपालिका लगातार सिर्फ खानापूर्ती करता आ रहा है जगह जगह नाले नालियां चोक है और कूड़े के ढेरों से बदबू आती है जोकि नगरपालिका ईओ के लिये बहुत ही शर्म का विषय है तथा नगरपालिका में सफाई कर्मचारियों की संख्या को मनचाहा ढ़ंग से बढ़ाया घटाया जाता है और तनख्वाह को समय से ना दिए जाने के कारण लगातार  नगरपालिका के कर्मचारी ना खुश रहते है । नगपालिका ने सफाई व्यवस्था के प्रति खानापूर्ति कर साबित कर दिया है कि इनको जनता की आवाज की कोई परवाह नही है चाहे कुछ हो जाये ऐसे ही दिखावे की सफाई कर अवाम को मूर्ख बनाते रहेंगे ।संगठन संस्थापक ध्रुव देव गुप्ता ने साफ तौर पर कहा कि अगर जनपद में सफाई की जिम्मेदारी से नगरपालिका ईओ ऐसे ही बचते रहे तो कूड़े की पैकेट ईओ के ऐ०सी० रूम के बहार रखे जायेगे साथ ही अन्त में बताया कि युवा मंच संगठन  जनपद में सफाई ना होने पर जल्द बड़ा प्रदर्शन करने पर बाध्य होगा। सांकेतिक पुतले की अस्थियों को नाले में विसर्जित करने के अवसर पर सचिन यादव, पुष्पेंद्र मिश्रा, सुमित यादव, हामिद रसूल, दिलीप जोशी,वीरेंद्र जाटव, निशु सक्सेना, अमित मिश्रा, शारुख खान आदि उपस्थित रहे।

बदायूं से इंतजार खान की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, July 23, 2017

रेस्टोरेंट के पार्टनर व बीसी संचालक संजीव गुप्ता रहस्यमय तरीके से लापता

रेस्टोरेंट के पार्टनर व बीसी संचालक संजीव गुप्ता रहस्यमय तरीके से लापता

फ़िरोजाबाद।।उद्यमी और हाईवे स्थित रेस्टोरेंट के पार्टनर व बीसी संचालक संजीव गुप्ता शनिवार शाम रहस्यमय तरीके से लापता हो गए। वह पौने छह बजे करीब रेस्टोरेंट से घर के लिए निकले, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचे। उनके दोनों फोन भी तभी से बंद हैं। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है। पुलिस टीमें देर रात उद्यमी की तलाश में जुटी थीं। बताते चले संजीव गुप्ता शहर के एक चूड़ी कारखाने के साथ ही सागर रत्ना रेस्टोरेंट में भी पार्टनर हैं। रीयल एस्टेट के प्रोजेक्ट से जुड़े संजीव का बीसी का भी काम है सूत्रों के मुताबिक संजीव की बीसी विदेशो में खुलती थी यानिकि संजीव का बीसी का काम अंतराष्ट्रीय स्तर पर था।शनिवार को वह अपने रेस्टोरेंट गए थे। परिजनों के मुताबिक शाम पौने छह बजे करीब वह रेस्टोरेंट से कार यूपी 83 एसी 4100 से घर के लिए निकले, लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने परिचितों को जानकारी दी, तो कई परिचित संजीव के घर पर पहुंच गए। इसके बाद अधिकारियों को जानकारी दी। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। जिले के सभी थानों की पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। इधर, संजीव के लापता होने की खबर पर उद्योग जगत में सनसनी फैल गई। सूत्रों की मानें, तो देर रात तक किसी ने परिजनों से संपर्क नहीं किया है। बाद में थाना टूंडला के प्रभारी उनके घर पहुंचे। देर रात उनकी पत्नी सारिका ने अपहरण की आशंका की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने कहा है कि उनकी शाम 5.30 बजे पति से बात हुई थी। उन्होंने बताया था कि रेस्टोरेंट में मीटिंग खत्म हो गई है और वे घर के लिए निकलने वाले हैं। उसके बाद से उनके दोनों मोबाइल स्विच ऑफ जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो पिछले दिनों संजीव गुप्ता सूदखोरी के मामले में भी सुर्खियों में रहे थे। सुहाग नगर निवासी एक महिला की तहरीर पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। उद्यमी के ऑर्चिड ग्रीन स्थित आवास पर देर शाम से ही उद्यमियों का तांता लगा रहा। उद्यमी प्रदीप गुप्ता, प्रदीप मित्तल पम्मी, राजनरायन गुप्ता उर्फ मुन्ना, विन्नी मित्तल, विवेक अग्रवाल, अमित अग्रवाल गोल्डी, संतोष अग्रवाल, नगर विधायक मनीष असीजा, मनीष बंसल, मुकेश बंसल, जगदीश अग्रवाल, नितिन बंसल, वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम सिंह यादव, के साथ ही भाजपा महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता, अमित गुप्ता और विकास पालीवाल सहित शहर के अन्य लोग भी पहुंचे। उद्यमी संजीव के लापता होने की जानकारी मिली है। फोन बंद जा रहे हैं। अपहरण की आशंका पर पुलिस की टीमें तलाश में जुटी हैं। सर्विलांस टीम भी सक्रिय हो गई है। शहर में इस अपरहण को लेकर तरह - 2 की अफवाहे चल रही है जिसमें कुछ लोगो का ये भी कहना है कि उक्त व्यापारी संजीव गुप्ता पर करोड़ो रूपये का कर्ज है जिसके चलते ये भूमिगत / गायब हुए है सच क्या है ये तो आने वाला समय ही बताएगा ।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भटोहि होटल में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का गठन किया गया

भटोहि होटल में  अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का गठन किया गया

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रायबरेली ।। जनपद के होटल भटोहि में अखिल भारतीय वैश्य सम्मेलन का अतुल गुप्ता जिला प्रभारी, राहुल गुप्ता जिला अध्यक्ष, संदीप जैन नगर अध्यक्ष द्वारा गठन किया गया संगठन के प्रदेश महामंत्री शैलेन्द्र अग्रहरि ने प्रेस वार्ता  में ये घोषणा किया कि रायबरेली से अतुल कुमार गुप्ता को जिला प्रभारी , राहुल गुप्ता को जिला अध्यक्ष, शिव कुमार अग्रहरि को जिला महामंत्री,वा राजेश अग्रवाल को जिला कोषाध्यक्ष घोषित किया जाता है। और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिश संघी वा प्रदेश अध्यक्ष नटवर गोयल के नेतृत्व में पूरे भारत मे वैश्य बंधुओ के हित मे कार्य कर रही है आज रायबरेली जनपद में इकाई का गठन करके सभी वैश्य उपवर्गों के सदस्य को शामिल किया गया जो कि एक जुट होकर मजबूती से आगामी नगर पालिका वा अन्य चुनावो में वैश्य उम्मीदवारों को विजयी बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे। और संगठन सभी वैश्य उम्मीदवारों को हर तरह की मदद उपलब्ध कराएगा । और जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता ने आज संगठन विचार करते हुवे संदीप जैन को नगर अध्यक्ष, हरीशचंद्र जैसवाल को नगर महामंत्री, मुदुल वर्मा को नगर कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। और कहा कि जिले भर में जल्द ही तहसील वा ब्लाक स्तर में इकाइयों का गठन किया जाएगा साथ मे युवा और महिला इकाई का भी गठन कर नारी शक्तिकारण भी जोर दिया जाएगा। नगर अध्यक्ष संदीप जैन ने कहा कि नगर में वैश्य बंधोओ को संगठन से जोड़कर शशक्त बनाया जाएगा जिससे कि उनका उत्पीडन वा उनका शोषण कोई ना कर सके वैश्य संगठन सुरछा हेतु पूरे सुरछा समिति का गठन भी किया जाएगा तथा जिला प्रभारी अतुल कुमार गुप्ता ने प्रेसवार्ता में ये भी बताया कि काफी समय से जिले में वैश्य संगठन निष्क्रिय हो गया था और अब राष्ट्रीय स्तर में है इस संगठन गठन के लगभग 20 70 आबादी वाला वैश्य समाज संगठन राजनीति भागीदारी की मजबूती से भाग करेगा।।

Friday, July 21, 2017

स्वच्छ पारिवारिक मनोरंजन वाली फिल्म - पहल

स्वच्छ पारिवारिक मनोरंजन वाली फिल्म - पहल
नदिया के पार की याद दिलाती फिल्म ‘पहल’
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र।।
मुंबई।। फ़िल्म जगत।। सन 1982 में आई राज श्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी हिंदी फ़ीचर फिल्म नदिया के पार ने जिस तरह भारतीय सिनेमा के दर्शकों को स्वच्छ पारिवारिक मनोरंजन प्रदान किया । जो सभी वर्ग के दर्शकों को खूब पसंद आया था । उसी तरह एकलव्य फिल्म्स के बैनर तले बनी हिंदी फ़ीचर फिल्म ‘पहल’ गुजरे ज़माने की याद दिलाती एक स्वच्छ पारिवारिक फिल्म है । फिल्म के निर्माता रामसूरत बिन्द के द्रष्टिकोण से ‘पहल’ इसलिए भी खास है क्योकि पहल फिल्म के माध्यम से उन्होंने भारतीय सामाजिक मूल्यों को एक बार फिर से दिखाने का प्रयास किया है । ‘पहल’ फिल्म के लेखक और गीतकार सुरेश कुमार एकलव्य कहते हैं कि ‘पहल’ फिल्म की पटकथा और संवाद दर्शकों को बहुत पसंद आयेंगे । क्योकि ‘पहल’ पहले के समय और वर्तमान समय में व्यक्ति के सामाजिक दायित्वों को लेकर एक सवाल खड़ा करती है । ‘पहल’ फिल्म के गीतों को पंचम निषाद ने मधुर धुन से सजाकर कर्णप्रिय बनाया है । ‘पहल’ फिल्म के निर्देशक ने बड़ी ख़ूबसूरती से ग्रामीण परिवेश के द्रश्यों को फिल्म में दिखाने का प्रयास किया है । जो फिल्म को और अधिक खूबसूरत बना देते हैं । राजशेखर साहनी जो ‘पहल’ फिल्म के नायक है,इस फिल्म के माध्यम से अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत कर रहे हैं । और इस फिल्म में बतौर मुख्य अभिनेत्री उनका साथ दे रही हैं प्रियंका रघुवंशी ।साथ ही ओम प्रकाश ‘ओम’ चरित्र अभिनेता के रूप में अपनी अभिनय कला का जौहर दिखाते हुए नजर आयेंगे ।अन्य कलाकारों में सागर शान,विपिन गौड़, मुकेश जायसवाल,सुनील निषाद,आशा,विद्या,केतन सोनी,सुभाष और बृजनाथ अभिनय करते हुए नजर आयेंगे । गाँव के लहलहाते खेत,गाँव की गलियाँ और चौपाल,नदी के किनारों के साथ हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में फ़िल्माये गए गानों के सजी ‘पहल’बहुत जल्द दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आएगी ।

सपा विधायक हरिओम यादव और उनके पुत्र विजय प्रताप उर्फ़ छोटू यादव  की हिस्ट्रीशीट आज दुबारा से पुलिस द्वारा खोली गई

सपा विधायक हरिओम यादव और उनके पुत्र विजय प्रताप उर्फ़ छोटू यादव  की हिस्ट्रीशीट आज दुबारा से पुलिस द्वारा खोली गई

फ़िरोज़ाबाद में सिरसागंज विधान सभा सीट से सपा विधायक हरिओम यादव और उनके पुत्र विजय प्रताप उर्फ़ छोटू यादव  की हिस्ट्रीशीट आज दुबारा से पुलिस द्वारा खोली गई सपा विधायक हरिओम यादव 152ए एचएस और विजय प्रताप उर्फ छोटू यादव 153ए एचएस के नंबर खोले गए ।

रिपोर्ट- कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विद्युत करन्ट से किशोर की मौत

विद्युत करन्ट से किशोर की मौत

फ़िरोज़ाबाद।।थाना जसराना क्षेत्र नगला रामा निवासी अतर सिंह का 11 वर्षीय पुत्र अंकित गाँव में लगे विद्युत पोल के पास खेलते समय उसके खेंच तार को छूने से करन्ट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गयी।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं एस एस पी अजय कुमार ने एका विकास खंड के नगला छत्तू एवं नगला गोषा गावों का आकस्मिक निरीक्षण किया

जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं एस एस पी अजय कुमार ने एका विकास खंड के नगला छत्तू एवं नगला गोषा गावों का आकस्मिक निरीक्षण किया

फ़िरोजाबाद।।जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं एस एस पी अजय कुमार ने जिला मुख्यालय से दूर स्थित गाँवों में विकास की स्थिति की जमीनी हकीकत जानने के उद्देश्य से एका विकास खंड के नगला छत्तू एवं नगला गोषा गावों का आकस्मिक निरिक्षण किया । जिलाधिकारी ने गाँवों में बनी सड़कों एवं  नालियों की गुणवत्ता देखी एवं रिबोर तथा ठीक कराये गये हैण्डपम्पो को चलवाकर देखा । जिलाधिकारी ने ग्राम नगला गोशा में होरी लाल के मकान के पास बनायीं गयी रोड के अपूर्ण होने पर उसमे जलभराव होता देखकर नाराजगी व्यक्त की और सम्बंधित ठेकेदार को कार्य तत्काल पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कार्यो की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा और अपूर्ण कार्य कराने वाले अथवा कम गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी और कार्यों में लापरवाही बरतने पर उन्हें कानूनी कार्यवाही करके जेल भी भेजा जा सकता है।जिलाधिकारी ने ग्राम सभा में खोदे गए तालाब निरीक्षण किया एवं एवं इसके अव्यवस्थित होने पर नारजगी जताते हुए इसे ठीक कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि बरसात के पूर्व तालाबों के कार्य पूर्ण करा लिए जाए जिससे वर्षा जल का संचयन हो सके और भूमिगत जल के स्तर में वृद्धि हो सके ।जिलाधिकारी ने ग्राम नगला छत्तू में प्राथमिक विद्यालय के  बाहर लगे कूड़े एवं गंदगी को देखकर नाराजगी व्यक्त की और इसे तत्काल साफ किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर एवं उसके बाहर गंदगी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने इसे तत्काल साफ कराये जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान गावं के दुर्गपाल ने गाँव के एक दबंग व्यक्ति प्रताप के दवारा उनकी जमीन पर कब्जा किये जाने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने गाँव में की जा रही गुलाब की खेती के लिए गाँव वालो को पाली हॉउस बनाने की सुविधा दिए जाने के लिए जिला उद्यान अधिकारी से उसकी तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। ग्राम नगला छत्तू में बड़े पैमाने पर गुलाब की खेती की जा रही है जो कि खेती में विविधता की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। गाँव में पैदा गुलाबो से प्राकृतिक रूप से इत्र एवं अन्य उत्पाद बनाये जाते है जिन्हें प्रोत्साहन दिए जाने की आवश्यकता है। ग्राम नगला छत्तू में तालाब में आये मगरमच्छ को निकालने के लिए वन विभाग की टीम द्वारा चलाये जा रहे अभियान का जिलाधिकारी ने किये निरिक्षण,ग्राम नगला छत्तू में ग्रामीणों द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार गाँव में स्थित तालाब में मगरमच्छ देखा गया जिसे तालाब से निकालकर उसके प्राक्रतिक परिवेश तक भेजने के लिए वन विभाग की टीम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जे.सी.बी. द्वारा चलाये गए इस अभियान का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि इस तालाब को खोदकर और इसकी सफाई करके इसे जल संचयन की दृष्टि से तैयार किया जाए।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उ०प्र०पचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की बैठक सम्पन्न हुई।

उ०प्र०पचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की बैठक सम्पन्न हुई।

फ़िरोजाबाद।।स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत अधिक से अधिक भागीदारी करने के लिये सफाई कर्मचारियों साथियों की सोच को बदलने हेतु उ०प्र०पचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जिला फिरोजाबाद कमेटी द्वारा एक दिवसीय विकास खण्ड जसराना जनपद में बैठक कर स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने के लिये विस्तार से सफाई कर्मचारी साथियों को जानकारी दी तथा साथ ही सफाई कर्मचारी साथियों की ज्वलन्त समस्याओं का निराकरण कराने की रणनीति बनाई गयी । बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री संजय सोनी एवं अनिल कुमार वाल्मिक जिला कोषाध्यक्ष मधुताप सिंह व्लाक अध्यक्ष श्री विनोद कुमार साथ ही व्लाक के सभी सफाई कर्मचारी साथी आदि मोजूद थे

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आर्मी ट्रक की टक्कर से बाइक सवार माँ बेटे की मौत

आर्मी ट्रक की टक्कर से बाइक सवार माँ बेटे की मौत 


 

ऊंचाहार  रायबरेली 21 जुलाई। बाइक से जिला मुख्यालय कचहरी जा रहे माँ बेटे को एक आर्मी ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे बेटे की मौके पर मौत हो गयी जबकि माँ ने जिला चिकित्सालय मे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।यह दर्दनाक हदशा नगर क्षेत्र मे दैनिक जागरण कार्यालय के ठीक सामने हुआ है क्षेत्र के गाँव सादे की बाजार निवासी संगीता देवी (55) पत्नी जगदीश प्रसाद का अपनी बहू सविता देवी से दहेज का मुकदमा चल रहा है। इस मुकदमे की शुक्रवार को तारीख थी। तारीख पर वह अपने बेटे संदीप कुमार (26) के साथ बाइक से रायबरेली जा रही थी, ऊंचाहार नगर सीमा मे घुसते ही जैसे ही जागरण कार्यालय के सामने पहुंचे, सामने से एक एंबुलेंस और उसके पीछे आर्मी ट्रक आ रहा था। एंबुलेंस अचानक बिना किसी संकेत के दायीं ओर मूड गयी जिससे  बचने के लिए आर्मी ट्रक भी दाहिनी ओर मुड़ा, लेकिन उस ट्रक की चपेट मे बाइक सवार माँ बेटे आ गए और उनकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। आर्मी ट्रक पर सवार जवानो मे  घायलों को पास मे स्थित सीएचसी पहुंचाया और फिर आर्मी ट्रक मौके से चला गया। उधर अस्पताल मे चिकित्सको ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। और संगीता देवी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जिला चिकित्सालय मे इलाज के दौरान संगीता ने भी दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल धनंजय सिंह सिंह ने दुर्घटना करके जा रहे आर्मी ट्रक को पकड़ने के लिए प्रतापगढ़ जनपद के थानों को एलर्ट किया गया लेकिन ट्रक को पकड़ा नहीं जा सका है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र