अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 20 को
फ़िरोज़ाबाद। भारतीय अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मलेन ग्वालियर के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन की अध्यक्षता में हुयी बैठक में अग्रवाल धर्मशाला फिरोजाबाद में अग्रबन्धुओं को संबोधन करते हुए उन्होंने बताया कि अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन फिरोजाबाद जिले में 20 अगस्त को होना निश्चित हुआ है ! जिसमें उनके अलावा महेन्द्र अग्रवाल ( आगरा ) , कृष्णमुरारी अग्रवाल ( फिरोजाबाद ), आलोक अग्रवाल ( फिरोजाबाद ), संजीव अग्रवाल ( शिकोहाबाद ), मोहन अग्रवाल ( फिरोजाबाद ) , महेश जौहरी ( आगरा ),अंकित अग्रवाल ( फिरोजाबाद ), अनुराग अग्रवाल ( शिकोहाबाद ) , धीरज अग्रवाल ( शिकोहाबाद ), अखिल अग्रवाल ( शिकोहाबाद ), महावीर अग्रवाल ( आगरा ) , विनय अग्रवाल ( शिकोहाबाद ) की उपस्थिति रहेगी बैठक के दौरान अग्रवाल समाज के काफी लोग उपस्थित रहे।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र