Translate

Sunday, July 2, 2017

बस से उतरते समय पहिये के नीचे आने से व्यक्ति की मौत

बस से उतरते समय पहिये के नीचे आने से व्यक्ति की मौत

फ़िरोज़ाबाद।। थाना जसराना क्षेत्र एटा शिकोहाबाद मार्ग पर कुक्कु ढाबा के समीप प्राइवेट बस से रुकने पर उतरने के दौरान एक यात्री का पैर फिसल गया जिससे यात्री बस के पहिये के नीचे आ गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी । जसराना के नगला करौंदा का था रहने वाला।मौके पर पहुँची पुलिस।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनपद स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ

जनपद स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
उन्नाव ।। जनपद के श्याम लाल इंटर कॉलेज के भगवान देई सभागार ने समाजसेवी दिलीप लक्सरी के संयोजकत्व में जनपद स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ । कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि कोतवाली प्रभारी अजगैन संतोष कुमार तिवारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्वलित  किया।साथ ही उन्होंने ने अपने संबोधन में कहा कि कराटे सीखने  से शरीर को मजबूती मिलती हैओर आत्मरक्षा के लिए कराटे सबसे बेहतर विकल्प हैऔर बालिकाओ  को तो कराटे जरूर सीखना चाहिए ताकि वह अपनी आत्मरक्षा स्वम् कर स्वावलंबी बन सके । प्रतियोगिता में कई जनपदों की टीमों ने प्रतिभाग लिया प्रतिभाग कर रहे कुछ छोटी उम्र के प्रतिभागियों ने अपने कौशल से सभी का ध्यान आकर्षित किया। प्रतियोगिता में सब जूनियर,  जूनियर एवम सीनियर बालिका व बालक वर्ग के प्रतियगितयो ने अपनी अदम्य प्रतिभा का परिचय दिया। इस कार्यक्रम के आयोजक दिलीप लक्सरी ने मुख्य अतिथि को मां सरस्वती की प्रतिमा भेट कर सम्मानित किया तथा इस प्रतियोगिता पर प्रकाश डालते हुये कहा कराटे जैसे खेल को सीखकर तथा प्रतिभाग लेकर विजई प्रतिभागी जनपद का नाम भविष्य में अवश्य रोसन करेंगे इस अवसर पर मुख्य रूप से धर्मेश प्रताप सिंह,अजय सिंह, रेशु तिवारी,जावेद आलम , सुनील कुमार, रघुबर, अजीत कुमार, अंकित विमल, संदीप मिश्रा , रवि चौराशिया, अमर प्रीत सिंह, संतोस जयसवाल, कृष्णवातर,नितिन कुमार, बबलू,सूरज, मोहित सविता ,आदि लोगों ने उपस्थित रहकर प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया कार्यक्रम का संचालन हसनगंज प्रेस क्लब महामंत्री अमन दीक्षित ने किया।

पोलियो बूथ का शुभारम्भ फीता काट कर माननीय विधायक डॉ मुकेश वर्मा एवं जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने किया

पोलियो बूथ का शुभारम्भ फीता काट कर माननीय विधायक डॉ मुकेश वर्मा एवं जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने किया।

फिरोजाबाद।जनपद में पल्स पोलियो अभियान के तहत पोलियो बूथ का उदघाटन माननीय विधायक डॉ मुकेश वर्मा एवं जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा किया गया।फीता काटने के पश्चात बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर जनपद के बूथ का शुभारम्भ किया गया। मुख्य रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस0के0 दीक्षित ,डीईओ डॉ ऐ0 के0 श्रीवास्तव ,
डीसीपीएम रवि कुमार डीटीओ डॉ यतेन्द्र ,डॉ महाराज सिंह,यूनिसेफ से मोहम्मद सदाव, नजमुल हुसेन आदि लोग मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मामूली विवाद को लेकर आपस मे ही लड़े

मामूली विवाद को लेकर आपस मे ही लड़े

फ़िरोज़ाबाद । टूंडला।। मामूली विवाद को लेकर आपस मे ही लड़े ।जनपद के थाना पचोखरा के चौराहे पर एक पान की दुकान करने वाले ने अपने ही साथियों के साथ मिलकर कीर्ति पाल पुत्र निहाल सिंह निवासी नगला बरी को बेरहमी से मारा । जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है । टूंडला से फ़िरोज़ाबाद हॉस्पिटल के लिए किया रवाना ।।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

टूट-फूट व गड्डा आदि पाये जाने पर दूर कराने के दिए निर्देश -डीएम

डीएम ने कई मार्गो का किया औचक निरीक्षण

टूट-फूट व गड्डा आदि पाये जाने पर दूर कराने के दिए निर्देश -डीएम

रविवार वाले दिन भी रही डीएम की सक्रियता

फ़िरोज़ाबाद।।कई दिनों से शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र के कई मार्गो में गड्ढे व अन्य कमियां पाये जाने की शिकायत मिल रही थी। इसको संज्ञान में लेते हुए डीएम नेहा शर्मा ने आज अचानक शिकोहाबाद विधानसभा के कई गाँवों का औचक निरीक्षण किया। जिसमे उन्होंने बरगदपुर, नसीरपुर, पहाड़पुर, शंकरपुर आदि गाँवों की सड़कों का निरीक्षण किया। इस दौरान शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश वर्मा भी शामिल रहे। डीएम ने बताया कई सड़को पर गड्ढे व जर्जर अवस्था देखने को मिली। जिसे दूर कराने के निर्देश दिए हैं। वहीँ उन्होंने बताया शंकरपुर में अन्य मार्गो को जोड़ने वाली एक सड़क पर काफी बड़ा गड्डा पाया गया। इसे उन्होंने तुरंत भरवाने के आदेश दिए है। उन्होंने कहा जहाँ भी शिकायत मिलेगी उसे दूर कराएंगी। लापरवाही करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ऊंचाहार में 5 लोगो की मौत को लेकर अब मामला पहोचा मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी तक

ऊंचाहार में 5 लोगो की मौत को लेकर अब मामला पहोचा मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी तक

रायबरेली। जनपद के थाना ऊंचाहार क्षेत्र के अपटा गांव में हुई 5 हत्याओं के मामले में देर ही सही लेकिन अब सूबे के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ इस घटना को लेकर अत्यंत दुखी हुए हैं और उन्होंने शोक प्रकट करते हुए परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है मुख्यमंत्री ने लखनऊ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरक्षक को इस घटना की 10 दिन के अंदर जांच कर इसमें दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध गिरफ्तारी व सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार कानून व्यवस्था के मामले में ढिलाई नहीं बल्कि सख्त कार्रवाई करेगी साथ ही मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 5 ,5 लाख रुपए आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा भी की है

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
आक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शार्ट सर्किट की वजह औऱ बिजली विभाग की लापरवाही से दो गायें मरी

शार्ट सर्किट की वजह औऱ बिजली विभाग की लापरवाही से दो गायें मरी

रायबरेली।ऊँचाहार ।बिजली विभाग की एक और लापरवाही नगर पंचायत ऊंचाहार के ब्लाक गेट पर लगे ट्रांसफार्मर के पास लगी लोहे के जाल में सार्टसर्किट से जाली में उतरा करंट और दो गायों की मौत हो गई हैं जिससे लोगो में भी दहशत फैल गई हैं कि कही अचानक से कोई व्यक्ति ने लोहे के बने जाल को पकड़ लिया होता तो उसकी भी मौत हो सकती थी  यह जाल ऊंचाहार ब्लॉक गेट के सामने इलाहाबाद लखनऊ राजमार्ग के किनारे पर स्थित है लोगों का कहना है कि इससे बहुत बड़ी दुर्घटना घट सकती हैं  रात्री में ट्रांसफार्मर में लगे हुए तार में शार्ट सर्किट होने की वजह से चारों तरफ से लगा हुआ जाल में करंट उतर आया । जिससे अचानक से दो गाय ने जाल को छुआ और उसमें करंट होने की वजह से उन दोनों गायो की मौके पर मौत हो गई जिससे लोगों में मचा हड़कंप। इस घटना कि जानकारी जब हमने बिजली विभाग के कर्मचारी से लिया तो उसने भी बताया कि शार्टसार्किट से करंट उतरने की वजह से दो गायो की मौत हुई ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

योग शिविर व हवन का कार्यक्रम मनाया गया

योग शिविर व हवन का कार्यक्रम मनाया गया

रायबरेली।। तहसील ऊँचाहार क्षेत्र के बहेरवा चौराहा में तहसील प्रभारी दिव्यदीप्ति की अगुवाई में योग प्रचारिका श्रुतिकीर्ति ने पाँच दिवसीय योग शिविर लगाया। जिसमें योग शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, आरोग्य सभा व हवन किया गया। योग शिक्षक राजेंद्र कुमार ने योग की महत्ता बताई। मुदितमान ने बच्चो को कठिन योगासन का अभ्यास कराया। हवन  आचार्य  रावेँद्र , उमाशंकर व दिव्यदीप्ति ने कराया। श्रीमती दिव्यदीप्ति जी योग शिविर में अग्रणी भूमिका रही और वह योग को ईश्वरी वरदान के रूप में मनाया व पतंजलि के योग के जीवन में महत्वपूर्ण बताया योग हमारे जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है वह योग का हमारे जीवन में वैज्ञानिक भूमिका भी ज्यादा ही है स्वामी सत्य रामदेव जी कहते हैं योग से हम जीवन को महत्वपूर्ण बना सकते हैं योग के करने से केवल स्वास्थ्य ही नहीं हमारे धर्म में भी वृद्धि होती है हमारे यश में वृद्धि होती है और जो योग का हमारे जीवन में अति महत्वपूर्ण योगदान योग से हमारा स्वास्थ्य तो अच्छा होता ही है हमारा स्वस्थ समाज भी सुंदर होता है देश की वृद्धि संत और समाज की जरूरत होती है तो आत्मिक विकास भी होता है और जब आर्थिक विकास होता है तो इससे स्वास्थ ठीक रहता हैं और इस कार्यक्रम में बच्चो ने बढ़चङ कर हिस्सा लिया और शपथ ग्रहण किया कि हम सभी लोग मिलजुल कर रोज  सुबह शाम को योग करेगे जिससे हम लोग स्वस्थ रहेगें और यह योग करने से हम लोगो को बहुत लाभ मिलता हैं |जिससे सेहत ठीक रहता हैं पाँच दिवसीय योग शिविर कार्यक्रम के आयोजक घनश्याम कुमार गुप्ता , शीला गुप्ता रही तथा विशेष योग व महत्वपूर्ण योगदान वर्तिका त्रिपाठी ,माही सिंह ,बीनू गुप्ता ,मानसी ,सिंह सक्षम शोभित शुक्ला ,मोहित शुक्ला ,अमन गुप्ता, अरुण गुप्ता, अंकित गुप्ता ,मान सिंह ,आर्य त्रिपाठी गौरव गुप्ता सौरभ गुप्ता ,दीप सिंह ,अभय अग्रहरि उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
आक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ब्रह्मावत्र इनरव्हील का रंगा रंग कायक्रम सम्पन्न

ब्रह्मावत्र इनरव्हील का रंगा रंग कायक्रम सम्पन्न   

बिठूर/ प्रतियोगिताओ के साथ प्रारम्भ हुआ इनरव्हील ब्रह्मावत क्लब का रंगा रंग प्रोग्राम क्लब की सदस्यो के अलावा प्रतिभागियो ने जमकर धमाल मचाया प्रतियोगिता का आयोजन कान्हा इन्टरनेशनल के प्रेछागार मे किया गया योगाके प्रकार के गेम मे प्रतिभागियो ने बढ चढ कर हिस्सा लिया इस मौके पर क्लब अध्यछा टिवंकल भाटिया,सचिव पिकी गुप्ता, उदिता शरमा,संगीता अग्रवाल, नीलू, जही, सिमी ओबेराय आदि मौजूद थी।

मधुकर रॉय ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विद्युत कर्मियों को दी सूचना पर भी नहीं पहुँचा कोई कर्मचारी

विद्युत कर्मियों को दी सूचना पर भी नहीं पहुँचा कोई कर्मचारी

फिरोजाबाद। थाना टुंडला के बग़ल मे रखे ट्रान्सफ़ार्मर मे सुबह से ही अर्थिंग के कारण कई बार आग लगने की सम्भावना हुई| जिसकी सूचना विद्युत विभाग के कर्मचारियों से की लेकिन किसी ने फाल्ट को सही तो दूर देखने की जहमत नहीं उठाई जिसके चलते ट्रान्स फार्म में आग लग गई ।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र