Translate
Friday, June 30, 2017
जिला उद्योग बन्धु समिति एवं कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक सम्पन्न हुई
अतिकुपोषित बच्चों को कुपोषण से बाहर लाने के लिए उन्हें पौष्टिक आहार उपलब्ध कराते हुए एक माह के अन्दर स्वस्थ बनाना है
अतिकुपोषित बच्चों को कुपोषण से बाहर लाने के लिए उन्हें पौष्टिक आहार उपलब्ध कराते हुए एक माह के अन्दर स्वस्थ बनाना है
अवैध शराब बरामदगी में तीन अभियुक्त गिरफ्तार
अवैध शराब बरामदगी में तीन अभियुक्त गिरफ्तार
जुआ और सटटा अभियान में तीन अभियुक्त गिरफ्तार
जुआ और सटटा अभियान में तीन अभियुक्त गिरफ्तार
अवैध शस्त्र अभियान के अन्र्तगत दो अभियुक्त गिरफ्तार
अवैध शस्त्र अभियान के अन्र्तगत दो अभियुक्त गिरफ्तार
सरकार के 100 दिन कार्य दिवस के अन्तर्गत 288 मजरों को विद्युतीकरण लक्ष्य के सापेक्ष 271 मजरों में विद्युतीकरण कर दिया गया
सरकार के 100 दिन कार्य दिवस के अन्तर्गत 288 मजरों को विद्युतीकरण लक्ष्य के सापेक्ष 271 मजरों में विद्युतीकरण कर दिया गया
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
Thursday, June 29, 2017
01 जुलाई 2017 से जीएसटी लागू किये जाने की प्रभावी तिथि नियत की गयी
01 जुलाई 2017 से जीएसटी लागू किये जाने की प्रभावी तिथि नियत की गयी
सर्वोच्च प्राथमिकता को दृष्टिगत करते हुए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को समाधान दिवस आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया
सर्वोच्च प्राथमिकता को दृष्टिगत करते हुए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को समाधान दिवस आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया
कारोबारी से तमंचे के बल नकदी और आभूषण आदि सामान लूटकर लुटेरे भाग गए और अभी तक पुलिस पर्दाफाश नही कर सकी
kकारोबारी से तमंचे के बल नकदी और आभूषण आदि सामान लूटकर लुटेरे भाग गए और अभी तक पुलिस पर्दाफाश नही कर सकी
फिरोजाबाद।।हाल ही में एक कारोबारी से हुई लूट का पुलिस पर्दाफाश नहीं कर पाई है। बुधवार को एक और कारोबारी लुटेरों का शिकार बन गया। तमंचे के बल नकदी और आभूषण आदि सामान लूटकर लुटेरे भाग गए। रसूलपुर थाना क्षेत्र के मुहल्ला दुर्गा नगर निवासी चूड़ी कारोबारी विवेक गोयल बुधवार रात्रि करीब पौने नौ बजे अपने घर जा रहे थे। मुहल्ला चौबान स्थित मोहन-दे माता मंदिर के समीप पहुंचे ही थे कि बाइक सवार तीन युवकों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। एक लुटेरे ने उनकी एक्टिवा की चाबी निकालते हुए नाली में फेंक दी और फिर उन पर तमंचा तान दिया। इसके बाद दो लुटेरों ने उनके हाथ से सोने की अंगूठी व जंजीर छीन ली। इसके बाद जेब से आठ हजार रुपये व मोबाइल फोन लूट मुहल्ला दुली की ओर भाग गए। शोरगुल पर कुछ लोगों ने लुटेरों का पीछा किया, लेकिन कोई नहीं मिला। घटना से कारोबारियों में आक्रोश पैदा हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी करने के साथ ही समीप में एक स्थान पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे। तीनों लुटेरे कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस फुटेज के सहारे लुटेरों की जानकारी में जुट गई है। घटना की सूचना पर सदर विधायक मनीष असीजा मौके पर पहुंचे और घटना से एसएसपी को अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की।
बता दें हाल ही में दुर्गा नगर गली संख्या सात में एक चूड़ी कारोबारी से नगदी, मोबाइल और एक्टिवा लूट ली थी, लेकिन पुलिस अब तक लुटेरों को गिरफ्तार नहीं पकड़ सकी है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
प्रदेश व केन्द्र सरकार की योजनाओ की जानकारी व उनकी चयन प्रक्रिया मे जमकर मनमानी करने का मामला
प्रदेश व केन्द्र सरकार की योजनाओ की जानकारी व उनकी चयन प्रक्रिया मे जमकर मनमानी करने का मामला
लखीमपुर।। मोहम्मदी ।। विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायतो मे विकास के नाम पर हो रही खानापूर्ति का खुलाशा तब हुआ जब ग्रामीणो ने आवास ,शौचालय ,पेंशन ,राशन कार्ड आदि के लिए खुली बैठक का आयोजन ग्राम पंचायतो मे न होने की बात कही ।प्रदेश व केन्द्र सरकार की योजनाओ की जानकारी व उनकी चयन प्रक्रिया मे जमकर मनमानी करने का मामला प्रकाश मे आया है ।ग्रामीणो ने जानकारी देते हुए उच्चाधिकारियो एवं मीडिया कर्मी को बताया कि ज्यादातर ग्रामपंचायतो मे खुली बैठक का आयोजन सिर्फ कागजो पर किया जाता है ।खुली बैठक की जानकारी हम ग्रामीणो को नही मिल पाती है ।खुली बैठक कब की जाती है ,कहाॅ की जाती है और उसमे कौन कौन ग्रामीणो को बुलाया जाता है ? यह सब जाॅच का विषय हो सकता है ।ग्रामीणो का कहना है कि यदि अधिकारी / कर्मचारी ग्रामीणो से जानकारी चाहे तो हम सब ग्रामीण जानकारी दे सकते है ।मौके की फोटो को भी फर्जी तरीके से बना लिया जाता है ।अधिकारी गाॅव मे आना नही चाहते यदि गाॅव का हाल जानना है तो मौके पर पहुॅचे ताकि जनता अपना हाल उनको बता सके ।यदि जाॅच के नाम पर कोई अधिकारी / कर्मचारी जाता भी है तो वह प्रधान से मिलकर चला आता है ।ग्रामीणो की समस्या को कोई सुनना नही चाहता है।ग्राम पंचायतो मे जाॅच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही देखी जा सकती है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

