Translate

Thursday, June 15, 2017

किसी गरीब के अनाज को अन्यत्र बेचा गया तो और कोटेदार पकड़े गये तो पकड़े जाने के बाद उनके विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज होगी।

किसी गरीब के अनाज को अन्यत्र बेचा गया तो और कोटेदार पकड़े गये तो पकड़े जाने के बाद उनके विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज होगी।

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र



शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्र्तगत समस्त कोटेदारो की बैठक गांधी भवन प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी ने समस्त कोटेदारो से कहा कि कोटेदार हमारे प्रशासनिक व्यवस्था के महत्वपूर्ण अंग है। इसलिये यह जरूरी है कि सरकारी कार्यो में वे सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कुछ कमजोरियों के कारण कोटेदार बदनाम है। हम चाहते है कि किसी भी कोटेदार पर कोई बदनामी का दाग न लगे। उन्होंने समस्त कोटेदारो को स्पष्ट रूप से निर्देश दिये कि कोई भी कोटेदार किसी भी विभाग के अधिकारी/कर्मचारी को राशन वितरण सम्बन्धी किसी भी कार्य के लिये पैसा नही देगा यदि कोई अधिकारी/कर्मचारी पैसा की मांग करे तो सम्बन्धित कोटेदार सप्रमाण हमे सीधे बताये। ऐसे लोगो के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने मौके पर पूर्ति विभाग के समस्त अधिकारियो, कर्मचारियों को कोटेदारो के समक्ष हाथ उठवाकर कहलवाया कि वह ईमानदारी से कार्य करेगें। जिलाधिकारी ने समस्त कोटेदारो से कहा कि वह गांव की पूरी स्थिति, परिस्थिति से बाकिफ होते है। इसलिये शासन की मंशा के अनुरूप वह गरीबो का राशन गरीबो में शतप्रतिशत सही ढ़ग से वितरण करें। यदि किसी गरीब के अनाज को अन्यत्र बेचा गया तो ऐसे कोटेदार पकड़ में आ जायेगें। पकड़े जाने के बाद उनके विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज होगी। इसलिये इनसब झझटो से मुक्ति पाने के लिये आवश्यक है कि गरीबो को उनके हिस्से का अनाज उन्हें अवश्य मिले। गरीबो का खाना खिलाना बड़े पुण्य का कार्य है इसलिये कोटेदार इस पुण्य के कार्य में सहभागी बने। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में गंावो में सत्यापन अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पात्र/अपात्र का सत्यापन किया जा रहा है। ऐसे हो रहे कार्यो में वह अपना अपेेक्षित सहयोग सत्यापन कर्ता अधिकारी को देें। उन्होंने कहा कि पूरी लगन, निष्ठा एवं ईमानदारी और गरीबो के हित में कार्य करते हुये शतप्रतिशत पात्र गरीबो को लाभान्वित कराये।जिला पूर्ति अधिकारी के0के0गुप्ता ने कहा कि इस जनपद में जिला पूर्ति कार्यालय एवं कोटेदारो की छवि जनता में अच्छी नही है। इसलिये हमसबको मिलकर इस ढ़ग से कार्य करना है कि जनता में हमारी अच्छी छवि बने। उन्होंने कहा कि राशन का शतप्रतिशत वितरण हो और यह वितरण सही पात्र लोगो को मिले। खाद्यान्न उठाकर यूनिट के हिसाब से राशन का वितरण करें। उन्होंने कहा कि मुझे बड़े खेद के साथ यह बताना पड़ रहा है कि  इस जिले में इस माह अभी तक कमियां पाये जाने पर 12 कोटेदारो के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज हुई है। उन्होंने कहा कि हर कार्य ईमानदारी से करे, पूरा सहयोग दिया जायेगा।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जितेन्द्र कुमार शर्मा, उपजिलाधिकारी सदर, रामजी मिश्रा, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, गोदाम प्रभारी राकेश सक्सेना, आदि सहित जिले के दो शिफ्ट में आये कोटेदार उपस्थित रहें।



Wednesday, June 14, 2017

21 जून 2017 को मनाये जाने वाले अन्तराष्ट्रीय योग दिवस में योग की पूर्ण जानकारी हेतु कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय छावनी परिषद में आज पूर्वाभ्यास प्रारम्भ हो गया

21 जून 2017 को मनाये जाने वाले अन्तराष्ट्रीय योग दिवस में योग की पूर्ण जानकारी हेतु कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय छावनी परिषद में आज पूर्वाभ्यास प्रारम्भ हो गया

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र




शाहजहाँपुर। 21 जून 2017 को मनाये जाने वाले अन्तराष्ट्रीय योग दिवस में योग की पूर्ण जानकारी हेतु कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय छावनी परिषद में आज पूर्वाभ्यास प्रारम्भ हो गया।उक्त पूर्वाभ्यास आयुध वस्त्र निर्माणी के जे0सी0एफ0 सुशील सिंह, सी0ई0ओ0 नागेश पाण्डेय, ओ0सी0एफ0 के उपाध्यक्ष अवधेश दीक्षित, उपजिलाधिकारी पुवायां अजय तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि ने दीप प्रज्जवलित कर महार्षि पंताजलि के चित्र पर माल्र्यापण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उक्त अवसर पर योग विज्ञान संस्थान के जिला प्रधान डा0 अवधेशमणि त्रिपाठी ने जिला प्रशासन व ओ0सी0एफ0 के अधिकारियों, कर्मचारियों को विधिवत योग प्रशिक्षण देते हुये विभिन्न योगासनो तथा सूक्ष्म क्रियाये, तारआसन, वृक्षासन, हस्तपादासन, अर्द्धचक्रासन, वक्रासन, वज्रासन, अर्द्धपुष्टासन, शंशाकसन आदि के विषय में व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया। उक्त प्रशिक्षण के अवसर पर उन्होंने स्पाईन पेन, ब्लड प्रेशर, ह्दयरोग, स्वशन, हड्डीरोग आदि रोगो को दूर भगाने के लिये योगासन की महत्ता पर प्रकाश डाला। उक्त अवसर पर योग शिक्षक रानू शर्मा, महिला योग प्रमुख गीता पाण्डेय ने भी योग क्रियायें करते हुये व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया। उक्त अवसर पर जिले के अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।

Tuesday, June 13, 2017

कोर्ट की तारीख पर जाते समय पीछे से आते हुए ट्रक ने रौंधा

कोर्ट की तारीख पर जाते समय पीछे से आते हुए ट्रक ने रौंधा

फिरोजाबाद।। थाना फरिया क्षेत्र में हृदेश पुत्र सोनपाल 50 वर्ष अपने गांव मछरिया से दबरई कोर्ट में तारीख करने जा रहा था कि आज सुबह 7:00 बजे घर से बाइक पर निकला था जैसे ही दबरई पुलिस चौकी के पास पहुंचा ही था कि तब तक पीछे से आ रहे ट्रक ने रोद दिया और उन्हें जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर लाया गया और ह्रदेश की तबीयत बिगड़ती चली गई वहां डॉक्टरों ने आगरा रेफर कर दिया गया जैसे ही राजा का ताल पकड़ नहीं पाया रास्ते में ही दम तोड़ दिया जैसे ही वापस जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर लाए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और पोस्टमार्टम ग्रह में रखवा दिया बुरी तरह से हाहाकार परिवार में मच गया गांव मछरिया में लोगों के चूल्हे तक नहीं सुलगे जिसे सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फोन नंबर 9917 086025

बैंक कैशियर की दबंगई-ग्राहक से विवाद पर बुलवाये समर्थक युवक

बैंक कैशियर की दबंगई-ग्राहक से विवाद पर बुलवाये समर्थक युवक

उत्तर पुलिस के संरक्षण में जाते समय सुभाष तिराहे पर युवको ने घेरा

पुलिस के सामने ही हॉकियो से किया हमला

जैसे तैसे जान बचाकर भाग ग्राहक-पुलिस ने एक युवक को पकड़ा

फिरोजाबाद।।थाना उत्तर क्षेत्र एसबीआई में ब्रांच के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मैन शाखा में एक ग्राहक का कैशियर से विवाद हो गया। इस पर कैशियर ने काफी संख्या में अपने समर्थक युवक बैंक के बाहर बुला लिए। ग्राहक को खतरा महसूस होने पर अपने भाई को अवगत कराया।मामले से उत्तर पुलिस को अवगत कराया गया। इससे पूर्व ग्राहक को बैंक के अंदर ही बंद कर लिया गया। जब पुलिस पहुँची तो पुलिस के संरक्षण में ग्राहक अपने भाई साथ बाहर निकला तो जैन मंदिर से पहले सुभाष तिराहे पर आते ही बैंक के बाहर एकत्रित युवको ने पीछा करते हुए  हॉकियो से हमला कर दिया। पुलिस के सामने ही बैंक का ग्राहक अपने भाई व् अपनी जान जैसे तैसे बचाकर वहां से भागा। युवक पुलिस से बचने के लिए जिला अस्पताल की दीवार फांदकर भाग गए। एक हमलावर गिरा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। फ़िलहाल पुलिस उसे थाणे ले गयी है। ग्राहक अब कैशियर के खिलाफ तहरीर देने की तैयारी कर रहा है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला सैनिक बन्धु की बैठक 17 जून

जिला सैनिक बन्धु की बैठक 17 जून

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल शिरोमणि मिश्रा ने बताया है कि जनपद में निवास कर रहे समस्त पूर्व सैनिक व स्व0 सैनिकों की पत्नियों का सूचित किया है कि जिला सैनिक बन्धु की बैठक 17 जून को पूर्वान्ह 12 बजे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित होगी, जिस किसी पूर्व सैनिक व स्व0 सैनिक की पत्नी की कोई समस्या हो तो वह अपने प्रार्थना पत्र के साथ बैठक में उपस्थित होने का कष्ट करें।

व्यवसायों में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

व्यवसायों में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य श्री रामप्रकाश ने बताया है कि राजकीय औद्योगिक संस्थान शाहजहाँपुर में संचालित कौशल विकास योजना में अल्प अवधि के इलेक्ट्रिकल, गारमेन्ट एवं वेल्डर आदि व्यवसायों में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित है। प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट पर www.upsdm.gov.in पर पंजीकरण उपरान्त अपने समस्त अभिलेखों सहित संस्थान में उपस्थित होकर प्रवेश ले सकते हैं।

उचित दर विक्रेताओं की बैठक 14 जून

उचित दर विक्रेताओं की बैठक 14 जून

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा राशन कार्ड सत्यापन के दिये गये निर्देश के क्रम में कार्ययोजना जारी कर दी गयी है। जिले के समस्त उचित दर विक्रेताओं की बैठक 14 जून को प्रातः 10 बजे से सायं तक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 2 भागों में गांधी भवन प्रेक्षागृह में आहूत की गयी है। उक्त जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी ने समस्त कोटेदारों से कहा है कि वह उक्त दिवस को बैठक में अनिवार्य रूप से भाग लेना सुनिश्चित करें।

21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई

21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई 


 अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने के लिए छावनी परिषद में आयोजित किये जाने वाले योग शिविर के सम्बन्ध में जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी 14 से 20 जून तक कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छावनी परिषद में प्रातः 5ः30 बजे से 6ः30 बजे तक आयोजित पूर्वाभ्यास योग शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों। जिससे पूर्व से ही सभी को योग का अभ्यास हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि यह योग शिविर जिला मुख्यालय के साथ-साथ समस्त तहसीलों व विकास खण्डों पर भी आयोजित होगा। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वह अपने-अपने कार्यालयों में योग दिवस पर समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होंने कहा कि जिन तहसीलों पर विकास खण्ड कार्यालय हैं वहां दोनों साथ-साथ योग शिविर कार्यक्रम करायें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि योग दिवस पर समस्त ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्रायें, समाजसेवी आदि भी भाग लेंगे। इस विषय में प्रचार-प्रसार भी करें जिले स्तर पर होने वाले कार्यक्रम के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक के0एल0 वर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए समस्त व्यवस्थायें अभी से कर ली जायें। उन्होंने योग सिखाने वाले शिक्षकों से आवश्यक वस्तुओं, व्यवस्थाओं की जानकारी करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि वह समस्त व्यवस्थायें कराना सुनिश्चित करें। जहां आवश्यकता हो वहां सम्बन्धित अधिकारियों से भी सहयोग लें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री टी0के0शिबु, जिला विद्यालय निरीक्षक, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रकाश, जिला विकास अधिकारी उग्रसेन यादव, बेसिक शिक्षा के अधिकारी प्रशिक्षक आदि अधिकारी उपस्थित रहे।


वृद्ध धन्ना की धारदार हथियार से हत्या

वृद्ध धन्ना की धारदार हथियार से हत्या

उन्नाव।। आसीवन के बीरूगढ़ी गांव निवासी 70 वर्षीय वृद्ध धन्ना की धारदार हथियार से हत्या की गई गई। रविवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम सूत्रों की माने तो उसके सिर और कूल्हे में धारदार हथियार से वार का गहरा घाव है। उधर पुलिस ने हत्या में दो लोगों को शक के आधार उठाया है। यह वह लोग हैं जिनकी हत्या से एक दिन पहले वृद्ध से मारपीट हुई थी। वृद्ध की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के विरुद्ध एनसीआर दर्ज की थी। दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने जल्द घटना का खुलासा करने की बात कही है।बीरूगढ़ी निवासी वृद्ध धन्ना का शनिवार शाम घर से डेढ़ किमी. दूर आम की बाग में शव मिला था। परिजनों की माने तो हत्या से एक दिन पहले शुक्रवार को गांव के संतोष, राहुल, रोहित पुत्र भगते और कुंआरे पुत्र राधेलाल से विवाद हुआ था। विवाद में मृतक की पुत्री ने सभी के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कराई थी। उसका कहना है कि मां के साथ वह दरवाजे पर बैठी थी इसी बीच आरोपियों ने बाइक से टक्कर मारकर गिरा दिया था। बेटी का आरोप है कि खुन्नस में नामित आरोपियों ने उसके पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने शक के आधार पर रोहित और कुंवारे को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस घटना के अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।
कृष्ण कान्त तिवारी ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आटो चालक को पीटकर लूट लिया आँटो

आटो चालक को पीटकर लूट लिया आँटो

उन्नाव।। नवाबगंज: लखनऊ से आटो बुक कराकर लाए चालक को बदमाशों ने हाईवे पर अजगैन के बसीरतगंज के पास तमंचे की बट से लहूलुहान कर शोर मचाने से पहले जमकर पीटा फिर उसका मोबाइल झाड़ियों में फेंक आटो लूटकर फरार हो गए। दहशत में पीड़ित किसी तरह थाने पहुंचा तो पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन-फानन में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराकर जांच शुरू की है। पीड़ित के सिर में गंभीर चोट आने से डाक्टरों ने हालत गंभीर बताई है।लखनऊ के एलडीए कालोनी निवासी संदीप दीक्षित पुत्र शैल बिहारी खुद का आटो चला परिवार का गुजारा चलाता है। पीड़ित ने बताया कि शनिवार रात 12 बजे करीब लखनऊ आलमबाग नहर के पास मिले चार लोगों ने बंथरा तक चलने की बात कह लोडर बुक किया। उनके मंसूबों को न पहचान उन्हें लेकर बंथरा पहुंच गया। यहां चारों बदमाशों ने असलहा निकालकर कनपटी पर लगा दिया और आगे चलने के लिए कहा। टोल बैरियर पार करने के बाद एक बदमाश ने सिर पर तमंचे की बट मार घायल कर दिया और शोर मचाने पर जमकर पीटा। इतना ही नहीं सभी ने जेब से 500 रुपये लूटने के बाद मोबाइल झाड़ियों में फेंक दिया और आटो लूटकर फरार हो गए। दहशत में वह मदद के लिए काफी देर तक सड़क पर भटकता रहा। भोर पहर किसी तरह थाने पहुंचा और पुलिस को आप बीती सुनाई। हाईवे पर हुई घटना को गंभीरता से लेकर पुलिस ने चालक को पहले सीएचसी में भर्ती कराया फिर जांच शुरू है।
कृष्ण कान्त तिवारी ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र