Translate
Thursday, June 15, 2017
किसी गरीब के अनाज को अन्यत्र बेचा गया तो और कोटेदार पकड़े गये तो पकड़े जाने के बाद उनके विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज होगी।
Wednesday, June 14, 2017
21 जून 2017 को मनाये जाने वाले अन्तराष्ट्रीय योग दिवस में योग की पूर्ण जानकारी हेतु कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय छावनी परिषद में आज पूर्वाभ्यास प्रारम्भ हो गया
21 जून 2017 को मनाये जाने वाले अन्तराष्ट्रीय योग दिवस में योग की पूर्ण जानकारी हेतु कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय छावनी परिषद में आज पूर्वाभ्यास प्रारम्भ हो गया
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्रTuesday, June 13, 2017
कोर्ट की तारीख पर जाते समय पीछे से आते हुए ट्रक ने रौंधा
कोर्ट की तारीख पर जाते समय पीछे से आते हुए ट्रक ने रौंधा
फिरोजाबाद।। थाना फरिया क्षेत्र में हृदेश पुत्र सोनपाल 50 वर्ष अपने गांव मछरिया से दबरई कोर्ट में तारीख करने जा रहा था कि आज सुबह 7:00 बजे घर से बाइक पर निकला था जैसे ही दबरई पुलिस चौकी के पास पहुंचा ही था कि तब तक पीछे से आ रहे ट्रक ने रोद दिया और उन्हें जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर लाया गया और ह्रदेश की तबीयत बिगड़ती चली गई वहां डॉक्टरों ने आगरा रेफर कर दिया गया जैसे ही राजा का ताल पकड़ नहीं पाया रास्ते में ही दम तोड़ दिया जैसे ही वापस जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर लाए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और पोस्टमार्टम ग्रह में रखवा दिया बुरी तरह से हाहाकार परिवार में मच गया गांव मछरिया में लोगों के चूल्हे तक नहीं सुलगे जिसे सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फोन नंबर 9917 086025
बैंक कैशियर की दबंगई-ग्राहक से विवाद पर बुलवाये समर्थक युवक
बैंक कैशियर की दबंगई-ग्राहक से विवाद पर बुलवाये समर्थक युवक
उत्तर पुलिस के संरक्षण में जाते समय सुभाष तिराहे पर युवको ने घेरा
पुलिस के सामने ही हॉकियो से किया हमला
जैसे तैसे जान बचाकर भाग ग्राहक-पुलिस ने एक युवक को पकड़ा
फिरोजाबाद।।थाना उत्तर क्षेत्र एसबीआई में ब्रांच के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मैन शाखा में एक ग्राहक का कैशियर से विवाद हो गया। इस पर कैशियर ने काफी संख्या में अपने समर्थक युवक बैंक के बाहर बुला लिए। ग्राहक को खतरा महसूस होने पर अपने भाई को अवगत कराया।मामले से उत्तर पुलिस को अवगत कराया गया। इससे पूर्व ग्राहक को बैंक के अंदर ही बंद कर लिया गया। जब पुलिस पहुँची तो पुलिस के संरक्षण में ग्राहक अपने भाई साथ बाहर निकला तो जैन मंदिर से पहले सुभाष तिराहे पर आते ही बैंक के बाहर एकत्रित युवको ने पीछा करते हुए हॉकियो से हमला कर दिया। पुलिस के सामने ही बैंक का ग्राहक अपने भाई व् अपनी जान जैसे तैसे बचाकर वहां से भागा। युवक पुलिस से बचने के लिए जिला अस्पताल की दीवार फांदकर भाग गए। एक हमलावर गिरा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। फ़िलहाल पुलिस उसे थाणे ले गयी है। ग्राहक अब कैशियर के खिलाफ तहरीर देने की तैयारी कर रहा है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
जिला सैनिक बन्धु की बैठक 17 जून
जिला सैनिक बन्धु की बैठक 17 जून
व्यवसायों में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
व्यवसायों में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
उचित दर विक्रेताओं की बैठक 14 जून
उचित दर विक्रेताओं की बैठक 14 जून
21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई
21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने के लिए छावनी परिषद में आयोजित किये जाने वाले योग शिविर के सम्बन्ध में जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी 14 से 20 जून तक कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छावनी परिषद में प्रातः 5ः30 बजे से 6ः30 बजे तक आयोजित पूर्वाभ्यास योग शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों। जिससे पूर्व से ही सभी को योग का अभ्यास हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि यह योग शिविर जिला मुख्यालय के साथ-साथ समस्त तहसीलों व विकास खण्डों पर भी आयोजित होगा। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वह अपने-अपने कार्यालयों में योग दिवस पर समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होंने कहा कि जिन तहसीलों पर विकास खण्ड कार्यालय हैं वहां दोनों साथ-साथ योग शिविर कार्यक्रम करायें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि योग दिवस पर समस्त ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्रायें, समाजसेवी आदि भी भाग लेंगे। इस विषय में प्रचार-प्रसार भी करें जिले स्तर पर होने वाले कार्यक्रम के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक के0एल0 वर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए समस्त व्यवस्थायें अभी से कर ली जायें। उन्होंने योग सिखाने वाले शिक्षकों से आवश्यक वस्तुओं, व्यवस्थाओं की जानकारी करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि वह समस्त व्यवस्थायें कराना सुनिश्चित करें। जहां आवश्यकता हो वहां सम्बन्धित अधिकारियों से भी सहयोग लें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री टी0के0शिबु, जिला विद्यालय निरीक्षक, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रकाश, जिला विकास अधिकारी उग्रसेन यादव, बेसिक शिक्षा के अधिकारी प्रशिक्षक आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
वृद्ध धन्ना की धारदार हथियार से हत्या
वृद्ध धन्ना की धारदार हथियार से हत्या
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आटो चालक को पीटकर लूट लिया आँटो
आटो चालक को पीटकर लूट लिया आँटो
उन्नाव।। नवाबगंज: लखनऊ से आटो बुक कराकर लाए चालक को बदमाशों ने हाईवे पर अजगैन के बसीरतगंज के पास तमंचे की बट से लहूलुहान कर शोर मचाने से पहले जमकर पीटा फिर उसका मोबाइल झाड़ियों में फेंक आटो लूटकर फरार हो गए। दहशत में पीड़ित किसी तरह थाने पहुंचा तो पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन-फानन में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराकर जांच शुरू की है। पीड़ित के सिर में गंभीर चोट आने से डाक्टरों ने हालत गंभीर बताई है।लखनऊ के एलडीए कालोनी निवासी संदीप दीक्षित पुत्र शैल बिहारी खुद का आटो चला परिवार का गुजारा चलाता है। पीड़ित ने बताया कि शनिवार रात 12 बजे करीब लखनऊ आलमबाग नहर के पास मिले चार लोगों ने बंथरा तक चलने की बात कह लोडर बुक किया। उनके मंसूबों को न पहचान उन्हें लेकर बंथरा पहुंच गया। यहां चारों बदमाशों ने असलहा निकालकर कनपटी पर लगा दिया और आगे चलने के लिए कहा। टोल बैरियर पार करने के बाद एक बदमाश ने सिर पर तमंचे की बट मार घायल कर दिया और शोर मचाने पर जमकर पीटा। इतना ही नहीं सभी ने जेब से 500 रुपये लूटने के बाद मोबाइल झाड़ियों में फेंक दिया और आटो लूटकर फरार हो गए। दहशत में वह मदद के लिए काफी देर तक सड़क पर भटकता रहा। भोर पहर किसी तरह थाने पहुंचा और पुलिस को आप बीती सुनाई। हाईवे पर हुई घटना को गंभीरता से लेकर पुलिस ने चालक को पहले सीएचसी में भर्ती कराया फिर जांच शुरू है।
कृष्ण कान्त तिवारी ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र


