Translate

Saturday, April 8, 2017

जिलाधिकारी ने पत्रकार नरेन्द्र यादव से अभद्रता कर छीना रिवाल्वर

****** जिलाधिकारी ने पत्रकार नरेन्द्र यादव से  अभद्रता कर छीना रिवाल्वर **************
**********घटना से  क्षुब्द होकर पत्रकारों ने किया जिलाधिकारी का घेराव***********

शाहजहाँपुर- दैनिक जागरण के पत्रकार नरेन्द्र यादव जिला पूर्ति कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार पर जिला अधिकारी कर्ण सिंह चौहान का  वर्जन लेने कार्यालय गये थे जिला अधिकारी ने नरेन्द्र यादव के लगा लाइसेन्सी रिवाल्वर देख छीन  लिया तथा पुलिस कर्मियों से घसीटकर उन्हे बाहर निकाल दिया जब इस घटना के बारे मे नरेन्द्र यादव ने  पत्रकारों को बताया तो सभी पत्रकारों ने  जिला अधिकारी का कार्यालय मे घेराव कर विरोध जताया बात चीत करने के बाद जिला अधिकारी ने पत्रकार नरेन्द्र यादव का रिवाल्वर वापस कर दिया उधर घटना की सूचना पाकर पुलिस फोरस भी पहुंच गया
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, April 7, 2017

कनेटा चौरहे पर डिवाइडर से टकराई रोडवेज़ बस

फ़िरोज़ाबाद में थाना रसूलपुर क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर कनेटा चौरहे पर डिवाइडर से टकराई रोडवेज़ बस आगरा से जा रही थी वेवर के लिए जा रही थी तभी कनैटा चौराहे हुयी दुर्घटना ग्रस्त सभी सबारी सुरक्षित उतारी गयी।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निःशुल्क व्हील चेयर प्राप्ति के लिए विकलांग जन अपना आवेदन फार्म पूर्ण औपचारिकता के साथ जमा करें


निःशुल्क व्हील चेयर प्राप्ति के लिए विकलांग जन अपना आवेदन फार्म पूर्ण औपचारिकता के साथ जमा करें

शाहजहाँपुर। जिला विकलांग जन विकास अधिकारी बीरपाल ने बताया है कि जनपद शाहजहाँपुर के ऐसे विकलांग जनों को सूचित किया है जो कि खड़े होकर चलने में असमर्थ हैं और हाथों से भी कमजोर है, वह लोग निःशुल्क व्हील चेयर प्राप्त करने के लिए कार्यालय जिला विकलांग जन विकास अधिकारी, विकास भवन शाहजहाँपुर से सम्पर्क कर अपना आवेदन फार्म पूर्ण औपचारिकता के साथ जमा करें। जिससे उनको निःशुल्क व्हील चेयर उपलब्ध करायी जा सके।


जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान ने पुलिस अधीक्षक के0बी0सिंह के साथ जाकर संजय कुमार सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज माधवनगर का औचक निरीक्षण किया


जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान ने पुलिस अधीक्षक के0बी0सिंह के साथ जाकर संजय कुमार सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज माधवनगर का औचक निरीक्षण किया


शाहजहाँपुर। यू0पी0बोर्ड माध्यमिक परिषद की इण्टरमीडियट की गणित द्वितीय विषय का द्वितीय पाली में परीक्षा का जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान ने पुलिस अधीक्षक के0बी0सिंह के साथ जाकर संजय कुमार सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज माधवनगर का औचक निरीक्षण किया।उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने निरीक्षण के समय केन्द्र व्यवस्थापक संत कुमार मिश्रा से जानकारी करने पर पाया कि इण्टरमीडियट के द्वितीय पाली में 120 छात्र है। सभी परीक्षार्थी उपस्थित है। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य के कक्ष में जाकर कापियों का मिलान कराने पर ए आंसर शीट 135 कापी दूसरे कक्ष में पाई गई। जिसपर नाराजगी जताई और कहा कि सभी कापियां एक ही कक्ष में होनी चाहियें। उसके उपरान्त गणित विषय के प्रश्नपत्र का मिलान कराने पर 5 प्रश्नपत्र कम पाये गये। केन्द्र व्यवस्थापक ने बताया कि 5 प्रश्नपत्र लिफाफे में ही कम निकले। जिसपर जिलाधिकारी ने कहा कि 5 प्रश्नपत्र कम पाये जाने पर इसकी जानकारी तत्काल जिला विद्यालय निरीक्षक को देते हुये तुरन्त ही रजिस्टर में इसका अंकन किया जाना चाहियें। जिलाधिकारी ने स्टेटिक मजिस्ट्रेट अमर सिंह राणा से कहा कि प्रश्नपत्र कम निकलने पर इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देनी चाहियें थी।इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ श्री गोपाल गौशाला रामबाग मिश्रीपुर में जाकर गौशाला पहुंचकर गऊमाता की पूजा अर्चना की। जिलाधिकारी ने गौशाला में गायो की देख रेख, खानपान तथा साफ सफाई व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। उक्त अवसर पर रामचन्द्र सिंघल अध्यक्ष गौशाला ने जिलाधिकारी को बताया कि गौशाला में कुल 259 गाये है जिसमें 25 गाये दूध देती है। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि गर्मी का मौसम चल रहा इसलिये गायो को स्वच्छ पीने का पानी व नहलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने गौशाला की जमीन व आस-पास की साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया। साथ ही जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि गायो का समय-समय पर स्वास्थ्य का परीक्षण कराते रहे। यदि कोई गाय बीमार है तो तत्काल उसका उपचार करायें।उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी टी0के0शिबु0, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, गौशाला के अध्यक्ष रामचन्द्र सिंघल, सचिव हरिकिशोर गुप्ता, सरंक्षक अशोक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता आदि उपस्थित रहें।

लाखों रूपये खर्च कर विकसित किये गये माॅडल फिर भी तालाब अपनी बदहाली पर आॅसू बहा रह

मोहम्मदी  -विकास खण्ड के अन्तर्गत लाखों रूपये खर्च कर विकसित किये गये माॅडल तालाब अपनी बदहाली पर आॅसू बहा रहे हैं।हालत यह है कि तालाबों में पानी कि जगह धूल उङ रही है।गर्मी में प्यास बुझाने के लिए पशु पक्षी दर दर भटकने को विवश हैं।हालांकि सूखे तालाबों में पानी भरवाए जाने की कवायद प्रशासन ने शुरू की है।तालाबों का भौतिक सत्यापन कराया जाना है,यह कवायद कब अंजाम तक पहुंचेगी कहा नहीं जा सकता।कुछ गिने चुने तालाबों को छोङकर शेष में पानी की झलक तक देखने को नहीं मिल रही है।नहरों का हाल भी वैसा ही है।पानी की किल्लत से पशु पक्षी दर दर भटकने को विवश हैं।एक ओर जहाॅ भीषण गर्मी की मार से आमजन व किसान परेशान है वहीं दूसरी ओर सरकारी योजनाओ का लाभ भी गरीब किसानो को नही मिल पा रहा है ।विकास खण्ड के अंतर्गत जो योजनाए सरकार द्वारा दी गयी है उनका भी लाभ किसानो को नही मिल पा रहा है विना सुविधा शुल्क के वोरिंग आदि के लिए भी कई चक्कर काटने पडते है  ।किसानो के हित मे जो भी योजनाए सरकार द्वारा चलाई जा रही उसकी सही जानकारी किसानो तक नही पहुॅच पाती है ।जिसके चलते पात्र किसानो को उस योजना का लाभ नही मिल पाता है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पारिवारिक योजनाओं का लाभ पात्रो को न मिलकर अपात्रो को लाभ दिला दिया जाता है

लखीमपुर / मोहम्मदी खीरी - सरकार द्वारा गरीबो ,बृद्धाओ एवं विधवाओ को मिलने वाली पेंशन के रूप मे सरकारी सहायता पात्रो को नही मिल पा रही है ।आनॅलाइन आवेदन करने के उपरान्त मूल आवेदन फार्म जमा करने के लिए कुछ निर्धारित सुविधा शुल्क देना होता है तभी कार्यवाही आगे बढती है ।पेंशन पा रहे लाभार्थियो की जाॅच मे भी हेरा फेरी कर दी जाती है ।पात्रो की पेंशन काट कर अपात्रो को उसका लाभ दिला दिया जाता है ।जिला समाज कल्याण अधिकारी की मनमानी के चलते दलालो के माध्यम से कार्य को अंजाम दिया जा रहा है ।सुविधा शुल्क के दम पर यहाॅ अपात्रो की भल्ले भल्ले है वही पात्र योजना का लाभ पाने से वंचित है ।अधिकारियो के कार्यालय के चक्कर काटते काटते पेंशन के लिए व्यक्ति परेशान हो जाता है तब वह मजबूर होकर किसी दलाल के माध्यम से काम कराने को विवश हो जाता है इसी का पूरा फायदा दलाल लोग उठाते है ।यह दशा किसी एक विकास खण्ड की नही है ।जनपद के पन्द्रह ब्लाको मे समाजकल्याण विभाग का भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर देखा जा सकता है ।जनपद पर बैठे समाज कल्याण विभाग के बाबूओ के रहमो करम पर दलालो का बोलबाला चल रहा है ।यदि लाभार्थी स्वयं काम कराने के लिए जाता है तो कोई न कोई कागज कम बताकर उसे बापस भेज दिया जाता है ।पेंशन की जाॅच के नाम पर भी सिर्फ खानापूर्ति ही की जाती है सिर्फ प्रधान या फिर रोजगार सेवक से जानकारी लेकर उसकी इतिश्री कर दी जाती है ।कहीं कहीं यह भी देखने को मिलता है कि पेंशन पा रहे व्यक्ति को पेंशन का लाभ न मिल सके इसके लिए उसे मृतक धोषित कर दिया जाता है ।ब्लाक मोहम्मदी की तमाम ग्रामपंचायतो मे जानकारी के दौरान ग्रामीणो ने बताया कि प्रधान द्वारा ही ज्यादातर पेंशनो का किया जाता है दलाल को आगे करके प्रधान सीधी बात कर लेते है कि कुछ पैसा अभी देना होगा बाकी पैसा काम होने के बाद देदेना ।उसमे प्रधान भी कुछ हिस्सा पा जाते है ।जो पैसा नही दे सकता है उसका काम नही हो पाता है ।इस कार्यवाही मे लगभग पेंशन के रूप मे मिलने वाली आधी धन  राशि खर्च हो जाती है ।जो लाभार्थी इतना नही करता है उसका काम नही हो पाता है ।मोहम्मदी ब्लाक के ग्राम भोगियापुर ,असौवा , रामपुर ,शाहपुर राजा, शाहपुर जागीर, अमृता पथेली , पिपरिया कप्तान ,मौठी खेडा , खिरिया मिश्र, पालचक , कचनार सहित लगभग सभी ग्रामपंचायतो मे पेंशन योजनाओ ,पारिवारिक लाभ योजना की जाॅच करायी जाए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्रामीण के साथ हुई चालीस हजार की लूट

थाना सिरशा गंज के अंतर्गत ग्राम सैहनाबली निवासी धर्मेन्द्र ठाकुर को चुनावी रंजिस को लेकर गढ़ी पैगू निवासी धर्मवीर यादव श्यामबीर यादव बिटू यादव पिंकी यादव भूरा यादव इन पांच लोगों ने पैगू रोड से पकड़ लिया  बादी के मुताविक वह 40000 रूपय लेकर बैंक जा रहा था उसके पास ग्रामीण बैंक की पासबुक भी थी उन लोगों ने पकड़ लिया और खींच कर गावँ गाढ़ी में बंधक बनाकर पीटा तथा रुपया छीनकर मुझे सड़क पर डाल दिया
जब भा ज पा जिला मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश शर्मा ने s H o सिरशागंज ब्रजवीर सिंह यादव से बात की तथा रिपोर्ट की जानकारी लेने की कोशिश की तो साफ़ तौर पर यह कहते हुए टाल दिया की मुझे कोई जानकारी नहीं है में कोर्ट में हूँ तो उनसे पूछा की दिवस अधिकारी का नंबर बतादो तो बोले की अगर पिटा है तो में क्या करूँ और फोन काट दिया जबकि सी यू जी नंबर उनके ही पास था
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बहन को झाँसा देकर खाते से निकाले रूपय

बहन को झाँसा देकर खाते से निकाले रूपये,*******
उन्नाव के जवाहर नगर निवासी एक पीडित युवती का कहना है।कि बैंक अधिकारी बनकर टप्पेबाज खाता बंद होने की बात कही और अकाउंट नंबर व एटीएम कोड की जानकारी ले ली।उसके बाद 3 बार मे सारे रुपये निकाल लिये।।जब उनके भाई सानू को इस बात की जानकारी हुई तो वो बैंक की तरफ भागे लेकिन त्योहार के कारण  बैंक बंद मिला। तब प्राथी ने इस जानकारी को पुलिस को अवगत कराया ।।

कृष्ण कान्त तिवारी
उन्नाव ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, April 6, 2017

पैसा ले दे कर शिकायत का निस्तारण कर दिया जाता है

मोहम्मदी - नगर से लेकर गाॅव तक उचितदर विक्रेताओ की दुकानो पर पर्वेक्षणीय अधिकारी / कर्मचारी नजर नही आते है ।जिसके चलते उचितदर विक्रेताओ द्वारा राशन कार्डधारको के साथ मनमानी की जाती है ।राशन आदि का वितरण कम मात्रा मे करना आम बात है ।निर्धारित तिथि पर वितरण न करके आगे दो चार दिन बाद वितरण किया जाना चर्चा का बिषय बना हुआ है ।जबकि वितरण निर्धारित तिथि पर न करने की सूचना सम्बन्धित अधिकारी अथवा कार्यालय को दी जानी चाहिए जो कि उचितदर विक्रेता द्वारा नही दी जाती है ।राशन कार्डधारको को परेशानी का सामना करना पडता है ।निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य लगभग 70% उचितदर विक्रेताओ द्वारा लिया जा रहा है ।यह सब विभागीय अधिकारियो की मिलीभगत के चलते हो रहा है ।ग्रामीण कार्डधारको का कहना है कि यदि हम लोग अधिकारी के पास शिकायत कर आते है तो पैसा ले दे कर शिकायत का निस्तारण कर दिया जाता है ।इस सम्बन्ध मे उपजिलाधिकारी से जानकारी चाही गयी तो उन्होने बताया कि यह प्रकरण  हमारे संज्ञान मे  नही है इसकी जाॅच करायी जाएगी तथा दोषी व्यक्तियो पर विधिक कार्यवाही की जाएगी ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तहसील दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ

मोहम्मदी ब्लाक सभागार में तहसील दिवस  का आयोजन  उपजिलाधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह  की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ ।तहसील दिवस मे चकवंदी विभाग की 02,राजस्व विभाग की 13,कृषि विभाग की 01,पुलिस विभाग की 05,जल निगम की 01, सहकारिता की 01शिकायत दर्ज की गयी ।मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नही हो सका ।कई विभाग के अधिकारी /कर्मचारी तहसील दिवस मे नही उपस्थित हुए ।उपजिलाधिकारी ने उन सभी की अनुपस्थिति दर्ज कर दी है।तहसील दिवस मे क्षेत्राधिकारी एलडी भारती तहसीलदार रमेश मौर्य सहित अधिकारी / कर्मचारी मौजूद रहे ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र