Translate

Friday, March 31, 2017

धड़ल्ले से अवैध खनन जारी ,खामोश पुलिस आई एक्शन में

फिरोजाबाद में धड़ल्ले से अवैध खनन जारी,अब तक खामोश बैठी पुलिस एक्शन में आई,सरकार बदलते ही पुलिस को दिखाई दिया अवैध खनन,शासन से फटकार पड़ी तो पुलिस पहुंची छापा मारने,छापे में आरोपी गिरफ्तार, जेसीबी, 3 ट्रैक्टर जब्त,फिरोजाबाद के शिकोहाबाद जसलई रोड का मामला
कश्मीर सिंह

व्यक्ति की रेल से कट कर दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज के ग्राम बूढ़ा भरथरा रेलवे स्टेशन पर 2 बजे फरुखाबाद पेंसेनजर से एक अज्ञात व्यक्ति की रेल से कट कर दर्दनाक मौत
थाना सिरसागंज के ग्राम वूढा भरथरा स्टेशन पर समय करीब 4 बजकर 20 मिनट पर रेल से कटकर मौत होगयी है घटना स्थल पर देखने वालो की भीड जमा होगयी अभी तक ताजा जान कारी के अनुसार अज्ञात व्यक्ति की सिनाख्त नही होसकी पुलिस मौके पर पहुँची।

कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवक की ट्रेन से कट कर मौत

फ़िरोज़ाबाद के थाना टूंडला  के बनकट के पास 26 वर्षीय अज्ञात युवक की ट्रेन से कट कर मौत पुलिस ने शव को भेजा जिला अस्पताल ।

कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

01 अप्रैल को प्रातः 9 बजे कलेक्ट्रेट से सी0एम0ओ0 कार्यालय परिसर तक रैली का आयोजन किया जाऐगा

01 अप्रैल को प्रातः 9 बजे कलेक्ट्रेट से सी0एम0ओ0 कार्यालय परिसर तक रैली का आयोजन किया जाऐगा


शाहजहाँपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी शाहजहाँपुर ने बताया है कि पल्स पोलियो अभियान के अन्र्तगत व्यापक प्रचार-प्रसार, जन जागरूकता हेतु 01 अप्रैल को प्रातः 9 बजे कलेक्ट्रेट से सी0एम0ओ0 कार्यालय परिसर तक रैली का आयोजन है जिसकी शुभारम्भ जिलाधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 02 अप्रैल को पोलियों प्रतिरक्षीकरण की दवा पिलाने हेतु निर्धारित दिवस को जिले के सभी पोलियों बूथ पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों दवा पिलाई जायेगी।


जिलाधिकारी ने थानों में लगने वालें समाधान दिवस का जारी किया रोस्टर

जिलाधिकारी ने थानों में लगने वालें समाधान दिवस का जारी किया रोस्टर


शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री कर्ण सिंह चैहान ने अपने आदेश में कहा  है कि जनपद समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निस्तारण  किये जाने विषयक शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता को दृष्टिगत करते हुये अधिकांश समस्यायें जैसे-भूमि विवाद, दबंग व्यक्तियों द्वारा उत्पीड़न, शारीरिक हिंसा, जोर जबरदस्ती से सम्बन्धित समस्याओं के समाधान के लिये थाना स्तर पर उभय पक्ष तथा राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में एक साथ सुनवाई कर पंचायती तरीके से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किये जाने के परिप्रेक्ष्य में थाना स्तर पर प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को समय प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक समाधान दिवस आयोजित किये जायेगें। जिलाधिकारी ने शासन के उक्त आदेश के क्रम में यह भी निर्देश दिये है कि उक्त समाधान दिवस में नगरीय क्षेत्रों के थानों पर सम्बन्धित नगर निकाय के सक्षम अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुये 03 माह का राजस्व/पुलिस विभाग का रोस्टर निर्धारित किया गया है। शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी ने आयोजित होने वाले समाधान दिवस प्रथम व तृतीय शनिवार को माह अप्रैल में 01.04.2017 व 15.04.2017 को, मई में 06.05.2017 व 20.05.2017 को व जून में 03.06.2017 व 17.06.2017 को राजस्व अधिकारियों का रोस्टर निर्धारित करते हुये नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायाब तहसीलदारों/राजस्व अधिकारियों को जिले के सभी 24 थानों पर निर्धारित तिथियों को उपस्थित होकर जनसमस्यायें सुनते हुये निस्तारण कराने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि मुख्य विकास अधिकारी व अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) व अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) समाधान दिवसों में थानों का निरीक्षण भी करेंगे। उन्होंने कहा है कि सम्बन्धित उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में निर्धारित थानों,  स्वयं व तहसीलदार को एक से अधिक थानों में समय निर्धारित कर समाधान दिवस मंे प्रतिभाग करेंगे।



Thursday, March 30, 2017

लव जेहाद की सनसनी पर दौड़ी पुलिस

   लव जेहाद की सनसनी पर

        🕳🕳दौड़ी पुलिस🕳🕳

फीरोजाबाद: बुधवार दोपहर सूर्या होटल से बाहर निकले युगल को हिंदूवादी नेताओं ने पकड़ लिया। पूछताछ में युवक की हकीकत सामने आने के बाद उसके साथ मारपीट की। लव जेहाद की सूचना पर पुलिस दौड़ी और आरोपी को हिरासत में ले लिया। वहीं मामला बढ़ता देख युवती भाग निकली। बुधवार दोपहर करीब दो बजे स्टेशन रोड स्थित एक होटल से युगल बाहर निकला और रोड पर खड़े होकर बातचीत करने लगा। युवती का चेहरा बंधा हुआ था। इसी दौरान यहां से गुजर रहे हिंदू युवा वाहिनी के भारत सिंह आदि ने शक होने पर दोनों को रोक लिया। युवक का नाम पूछा तो उसने संतोष बताया। परिचय पत्र दिखाने को कहा तो वह इन्कार करने लगा। इस पर युवक की पिटाई कर दी। इस दौरान युवती मौका पाकर भाग गई। लव जेहाद की सूचना पर तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई। थाना पुलिस पहुंची और युवक के बारे में जानकारी जुटाई। तलाशी में उसके पास आइडी प्रूफ मिला। वह समुदाय विशेष का था, जबकि युवती हिंदू थी। इसी को लेकर हिंदूवादी पदाधिकारियों ने हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। इंस्पेक्टर केपी सिंह का कहना है कि रोड किनारे युवक-युवती बात कर रहे थे। तहरीर न मिलने के कारण युवक के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की जा रही है।

कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चौकी इंचार्ज मुकेश शर्मा को एसएसपी ने किया निलंबित।

फ़िरोज़ाबाद के थाना टूंडला के गांव  मोहम्दाबाद में  मूर्ति। को लेकर दो पछो में हुए झगडे में चौकी इंचार्ज मुकेश शर्मा। को लापरवाही के चलते   एसएसपी फ़िरोज़ाबाद ने किया निलंबित।
कश्मीर सिंह
ब्यरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मकान में मिली बड़ी मात्रा में अबैध शराब

*ब्रेकिंग :-पुलिस को मिली बड़ी सफलता*
थाना - टूण्डला(फ़िरोज़ाबाद) में स्थित राजा के ताल चौकी की पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।
फ़िरोज़ाबाद जनपद के उसायनी गॉव में स्थित  कार्पोरेशन बैंक वाले मकान में मिली बड़ी मात्रा में अबैध शराब ।पुलिस ने मारा छापा बड़ी मात्रा में शराब जब्त ।

रिपोर्टर :- कश्मीर सिंह
ब्यरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, March 29, 2017

हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाली विशाल जनजागरण बाइक रैली

*फ़िरोज़ाबाद में हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाली विशाल जनजागरण बाइक रैली,लोगों को दिलाया हिन्दू संस्कृति का प्रचार प्रसार और हिन्दू नववर्ष मनाने का संकल्प*

फ़िरोज़ाबाद के टूंडला में आज हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की टूंडला इकाई ने जनजागरण बाइक रैली निकाली,रैली का शुभारंभ ठाकुर बीरी सिंह कॉलेज से आरएसएस के ज़िला कार्यवाह योगेंद्र उपाध्याय ने किया,इस रैली के माध्यम से लोगों के बीच हिन्दू संस्कृति के प्रचार प्रसार और हिन्दू नववर्ष को मनाने का संकल्प दिलाया गया,रैली का टूंडला से रिजावली,बछगांव,जौंधरी,  चुल्हावली होते हुए टूंडला पर ही समापन हुआ।रैली में मुख्य तौर से राजीव दुबे जयजीव पाराशर,दीपक चौधरी,शीलेन्द्र प्रताप सिंह(एड.)चंद्रकांत भारद्वाज समेत आरएसएस,बीजेपी और एबीवीपी के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कश्मीर सिंह
ब्यरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दो पक्षो में हुई लड़ाई

बीती रात थाना टूंडला के अंतर्गत हिरन गावँ में दो पक्षों में हुयी जमकर मारपीट एक पक्ष के कई लोग थे शराब में धुत लेकिन उस पक्ष के एक व्यक्ति का भाई मथुरा में इन्स्पेक्टर पद पर है तैनात  उसने थाने में फोन कर बादी पक्ष को ही बैठलवा दिया था उस इन्स्पेक्टर का नाम चंदपाल  बताया गया है
जब भा ज पा नेता अरविन्द पचौरी युवामोर्चा अध्यक्ष दीपक चौधरी जिला मीडिया संपर्क प्रमुख डॉ अखिलेश शर्मा को सूचना मिली तो थाने में बात की तब s H o Tundla ने दोनों। पक्षो में झगड़ा होने की बात स्वीकारी और बादी पक्ष को जाने दिया।

कश्मीर सिंह
ब्यरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र