Translate

Wednesday, December 30, 2020

आबकारी पुलिस की छापेमारी में185 लीटर कच्ची शराब की गई बरामद

अवैध शराब की भठ्ठियों पर जिला आबकारी पुलिस टीम का छापा
रायबरेली। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा अनुरूप अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला आबकारी पुलिस टीम व लखनऊ प्रवर्तन टीम द्वारा गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गांव में ताबड़तोड़ दबिश देकर लगभग 185 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है वहीं कई धधक रही भठ्ठियों को नष्ट करते हुए लगभग 50 कुंतल लहन नष्ट किया गया है। विदित हो कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कच्ची शराब पीने से हुई मौतों के बाद गंभीर हुई सरकार व आबकारी आयुक्त लखनऊ के निर्देशानुसार जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार एवम आबकारी अधिकारी राजेश्वर मौर्य के निर्देशन पर लगातार अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी पुलिस टीम द्वारा स्थानीय पुलिस व राजस्व के अधिकारियों केेे साथ छापेमारी कर कच्ची शराब बनाने वालों पर निरंतर कार्यवही की जा रही है इसी क्रम में लखनऊ प्रवर्तन व जिला आबकारी की संयुक्त टीम जिसमें आबकारी निरीक्षक सदर अजय कुमार व आबकारी निरीक्षक लालगंज नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आबकारी प्रधान सिपाही राघवेंद्र प्रकाश तिवारी नृपेन्द्र मिश्रा महेंद्र गोविंद यादव आसिफ अली दीपक कुमार राजेश कुमार आदि सक्रिय आबकारी टीम द्वारा गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के गोझरी मझिगवां सहित भीतर गांव आदि ग्रामीण क्षेत्रों में ताबड़तोड़ दबिश देकर 185 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। यही नहीं पुलिस टीम ने शराब बनाने के उपकरणों को तहस-नहस करते हुए लगभग 50 कुंतल महुआ लहन नष्ट की है। वही आबकारी अधिकारी राजेश्वर मौर्य ने बताया कि शासन मंशा अनरूप व जिले के उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ लगातार अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। श्री मौर्य ने बताया कि ऐसे शराब माफियाओं के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उन्हें सबक सिखाया जा रहा है यह अभियान लगातार चलता रहेगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, December 23, 2020

अज्ञात वाहन ने दो लोगों को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

 
फिरोजाबाद। बुधवार को लगभग शाम की टाइम दो लोगों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दोनों शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत फ्लाईओवर पर काम कर रहे थे।
कि उसी समय एक अज्ञात वाहन उधर से आया और उस ने टक्कर मार दी। यह दोनों जनपद बुलंदशहर के कस्बा दिवा ई निवासी बताए जा रहे हैं। कथा एक का नाम पंकज बताया जा रहा है जो लगभग 28 साल का है उसके पिता का नाम अजय सिंह है। तथा दूसरे का नाम भारत सिंह पिता गंगाचरण बताया जा रहा है। यह दोनों है किसी प्राइवेट फैक्ट्री में काम करते थे। हादसे की खबर जैसे ही पुलिस को मिली वैसे ही पुलिस ने वहां पहुंचकर दोनों के शबों को अपने कब्जे में ले लिया। तथा जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह दोनों आज फ्लाईओवर पर रेलिंग का काम कर रहे थे। बहुत ही दर्दनाक हादसा था।

टूंडला से प्राची मिश्रा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, December 3, 2020

डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई

अमरपुर काशी, बिलारी। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी में प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने भारत स्वाधीनता के प्रथम राष्ट्रपति चुने गए महामहिम डॉ राजेंद्र प्रसाद जी के जीवन के विषय में छात्रों को काफी विस्तार से बताया वह प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नमक छोड़ो सत्याग्रह के अग्रणी भूमिका में रहे उनका मूल जन्म स्थान तो उत्तर प्रदेश रहा लेकिन वे बिहार प्रदेश के सिवान जनपद से शिक्षा दीक्षा ग्रहण करके बिहार के मुख्य नेता बने और भारत देश को आजाद कराने में अहम भूमिका में भाग लेते हुए जेल यात्राएं भी सहनी पड़ी हमें उन के सादगी भरे जीवन उच्च विचार कुशल नेतृत्व से सदैव प्रेरणा लेनी चाहिए इस अवसर पर सभी आचार्य बंधु उपस्थित रहे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विश्व विकलांग दिवस मनाया

अमरपुर काशी, बिलारी। जन शिक्षा समिति ग्रामीण शिक्षा के अंतर्गत संचालित विद्यालय श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी में 3 दिसंबर 2020 दिन गुरुवार को वंदना सभा में प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा 3 दिसंबर को विश्व विकलांग दिवस घोषित किया गया इसके विषय में भैया बहनों को काफी विस्तार से बताया विकलांगों के लिए समाज के द्वारा दया नहीं सहयोग चाहिए ऐसी भावना से हाथ एवं पैर से विकलांग तथा मूक बधिर नेत्रहीन आदि विकलांगों को उनके खेलकूद कराना भजन कीर्तन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जिससे वह भी समाज की मुख्यधारा से वंचित ना रहे देश एवं समाज की चर्चा परिचर्चा करना इस अवसर पर विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कन्या भारती की पदाधिकारी बहने एवं शिशु भारती के पदाधिकारी भैया ने भाग लिया सभी को मुख्य अतिथि पूज्य श्याम जी महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के द्वारा पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया इससे पूर्व महाराज जी ने सभी को कोरोना वैश्विक महामारी के विषय में ढिलाई न बरतने को कहा और सभी को अपने पास से मास्क भी वितरित किया कार्यक्रम में राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के मंडल प्रभारी मेरठ श्री विनय गुप्ता जी भी उपस्थित रहे कन्या भारती प्रमुख श्रीमती मीनू यादव शिशु भारती प्रमुख राकेश कुमार प्रजापति विजेंद्र वर्मा बालभारती प्रमुख कुमारी माधुरी रमेश मौर्य ऋषि पाल सिंह यादव जसराम सागर किशन वीर सिंह सागर ने सहयोग किया निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विशेष यादव दीपक सागर अरुण सागर आशीष राघव सुरजीत यादव एवं बहनों में सलोनी यादव लक्ष्मी यादव चंचल सैनी अंजलि सागर ने भाग लिया प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पूज्य महाराज जी का आभार व्यक्त किया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ऊंचाहार में आगे जा रहे ट्रक में घुसी इनोवा कार, दो लोगों की मौत

रायबरेली । ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अरखा प्लाई फैक्ट्री के निकट मंगलवार की रात लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर तेज रफ्तार इनोवा कार आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी। घटना में इनोवा में सवार एक महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए, फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात मिर्जापुर जनपद से लखनऊ इन्नोवा कार से पाँच लोग एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे तभी क्षेत्र के अरखा के प्लाई फ़ैक्ट्री के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर आगे जा रहे एक ट्रक में घुस गई।  जिससे कार में सवार सीता पत्नी मोहन लाल(50) व पंधारी (48) की दर्दनाक मौत हो गई।वहीं कार में सवार शर्मिला पत्नि अजय सिंह व अजय सिंह पुत्र अज्ञात निवासी राजापुर,प्रयागराज मामूली चोट के बाद सुरक्षित हैं। दोनो मृतक मिर्जापुर जिले के जिंगनापुर निवासी बताये जा रहे हैं। एम्बुलेंस की मदद से दोनो मृतक को सीएचसी ऊँचाहार लाया गया है।उधर इन्नोवा कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया और इन्नोवा कार क्षतिग्रस्त हो गई।  फिलहाल सूचना पे पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसान का व्यापार से पुराना रिश्ता है - मुकेश रस्तोगी


रायबरेली। समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी ने कहा कि सरकार अन्नदाताओं के धैर्य की परीक्ष न ले। किसानों के साथ इतना अन्याय आज तक कभी नहीं हुआ, अपनी जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर आंसू गैस छोड़ना, वाटर कैनन से पानी की बौछार करना, लाठियाँ बरसाना कहां की सभ्यता है, श्री रस्तोगी ने इसे सरकार का आतंकी हमला बताया। जिलाध्यक्ष श्री रस्तोगी ने कहा कि किसानों से वादा किया गया था कि उनकी आय एवं लागत दोगुनी होगी। भाजपा राज में धान की लूट हुई, किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य भी नहीं मिला। पंजाब, हरियाणा ही नहीं उत्तर प्रदेश के अन्नदाता भी भाजपा की कुनीतियों से आंदोलित और आक्रोशित है, किसान की मदद करनी है तो सरकार उनको बाजार के भरोसे नहीं छोड़े, उससे किसानों की भलाई नहीं होने वाली, किसान का व्यापार से पुराना रिश्ता है। भाजपा ने खेती और व्यापार दोनों को बर्बाद किया है। श्री रस्तोगी ने मांग की है कि सरकार अविलम्ब किसानां के ऊपर थोपे गये काले कानून को वापस ले।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर पंचायत सभासद अपने 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर नगर वासियों मैं की खुशी जाहिर

ऊँचाहार,रायबरेली। नगर पंचायत सभासद ने अपने तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर वार्ड के लोगों के साथ खुशी जाहिर की यही नही एक दूसरे का मुंह मीठा करवा कर खुशी का इजहार किया। वार्ड मेम्बर तबस्सुम खातून व सभासद प्रतिनिधि मोहम्मद शाहिद (राजू) ने कहा कि जनता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। अपने कार्यों के बारे में लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी दी उनके अबतक तीन वर्षों के कार्यकाल में सड़क,नाली, पेयजल,बिजली, इत्यादि पर उनकी पैनी नज़र रही बताते चलें कि निकाय चुनाव में यह पहली बार निर्वाचित होकर सभासद बनी हैं सभासद का कहना है जनता का यही स्नेह उन्हें कार्य करने में ऊर्जा प्रदान करता है और पूरी निष्ठा से दायित्यों का निर्वाहन करते हैं। सभासद ने आगे बात चीत में बताया कि अबतक के तीन वर्षों का कार्यकाल सदियों तक स्मरण होगा और आगे नगर की जनता का सहयोग मिला तो इससे बड़ी कमान संभलकर सभी के दिल मे जगह बनाने का दायित्व पूरा किया जाएगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ऐसे लोगो क़ी ही दी जाती है मिसालें, डब्बू सिंह (सिकंदरपुर) बने ''शिक्षा जगत क़े दशरथ मांझी'

महराजगंज रायबरेली।  '' लहरों से डर कर नौका पार नही होती, कोशिश करने वालो क़ी कभी हार नही होती'' जी हां! छः वर्षो से किराये के भवन में शिक्षा ग्रहण कर रहे। सरकारी विद्यालय में दाखिला लिए नौनिहालों क़े सपनो को जीवंत कर दिखाया सिकन्दरपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डब्बू सिंह ने। शिक्षा विभाग क़े हाथ खड़े कर लेने क़े बाद निजी खर्च से 18 लाख रुपए लगा कागजो पर संचालित दो-दो सरकारी भवनों को मूर्त रूप देने वाले प्रतिनिधि क़ी ख्याति क्षेत्र में ''शिक्षा क़े दशरथ मांझी'' क़े रूप में हो रही। बताते चले क़ी रायबरेली अमेठी बार्डर पर स्थित विकासखंड महराजगंज क़े ग्रामीण सिकंदरपुर स्थित पूरे चोप सिंह व सेमरहा गांव क़े प्राथमिक विद्यालय में नामांकित नौनिहालो को बिना भवन, कक्ष, खेल मैदान, रसोईघर एवं बिना शौचालय क़े ही पढ़ाई पूरी करनी पड़ती थी। मालूम हो क़ी 2012 से संचालित प्राथमिक विद्यालय पूरे चोप सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिकन्दरपुर व प्राथमिक विद्यालय सेमरहा गांव के एक निजी मकान में संचालित हो रहे थे जिसके भवन के निर्माण के लिए शासन द्वारा 2013 में प्रति विद्यालय 5 लाख 1 हजार 8 सौ रूपये भेजे गये। किन्तु विद्यालय न बन पाने से इन विद्यालयों नौ पंजीकृत नौनिहाल किराये के भवन में शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर रहे। गांव क़े नौनिहालों द्वारा किराए क़े भवन में पढ़ने से आहत प्रधान प्रतिनिधि ने बताया क़ी भवन निर्माण क़े लिए शिक्षा विभाग में कई बार गुहार लगाई और निर्माण कराने क़े लिए काफी दौड़ भाग क़ी किन्तु मंहगाई इतनी बढ़ चुकी थी कि सरकारी मद से विद्यालय भवन का निर्माण कराना असंभव है क़ी बात कह बेसिक शिक्षा विभाग ने भवन निर्माण से अपने हाथ खड़े कर दिये। डब्बू सिंह ने बताया क़ी नौनिहालों क़ी स्थिति देख दिन रात मन कचोटता था जिस पर दोनो ही विद्यालयों क़े निर्माण का संकल्प लिया गया और इन विद्यालयों में विद्यालय भवन, बाउण्ड्री वाल, हैण्डपम्प, रसोई घर व शौचालय का निर्माण कराया गया। जिसमे कुल 28 लाख रुपए क़ी लागत आई जिसमे 10 लाख रुपए विभाग द्वारा प्राप्त हुए। इस कार्य से जहां क्षेत्र क़े लोग दंग है वही खुद का भवन पाकर बच्चों का मन फूले नही समा रहा। ग्रामीण महेंद्र अवस्थी, अंकुर अवस्थी, विनोद, राजनाथ शर्मा, रवि सिंह, गणेश शंकर मिश्रा आदि ने बताया क़ी मंदिर, मस्जिद, शिवालो का निर्माण लोग नाम क़े लिए करते है किन्तु अपने धन से विद्यालय निर्माण वो भी सरकारी, सही मायनो में ऐसे लोगो क़ी ही इतिहास में मिसालें दी जाती है। निजी खर्च से निर्मित सरकारी विद्यालय क़े भवन को दिखाते सिकंदरपुर प्रधान प्रति.डब्बू सिंह।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र




मौत को दावत दे फर्राटा भरती गन्ने की भरी डबल ट्रैक्टर ट्रालिया

लखीमपुर खीरी। सड़को पर तेज आवाज में पंजाबी गानों की धुन पर फर्राटा भरती जुड़वाँ ट्रैक्टर ट्रॉली पर पुलिस प्रशासन का शिकंजा न कसना कही न कही मिल प्रशासन से मिलीभगत की ओर भी इशारा करता नजर आता है। गौरतलब है कि सर्दियों के मौसम में मिल चालू होते ही एक तो वैसे ही ट्रैफिक काफी बढ़ जाता है।दूसरा कुछ दूसरों की जान से बेपरवाह किसान दो से तीन ट्रालियों पर गन्ना लादकर हाई बालयूम में संगीत की धुन पर थिरकते हुए जाम लगाने में सोने पर सुहागा का काम तो करते ही है।वहीं आये दिन हादसों की संभावना भी बनी रहती है। हर वर्ष की भांति पिछले वर्ष भी कई लोग इन जुड़वाँ ट्रैक्टर ट्रालियों से मौत की नींद सो चुके हैं।आखिर कब तक यूँही चलता रहेगा।क्या प्रशासन यूँ ही आंख बंद कर हादसों का इंतजार करता रहेगा।नगर की समस्त जनता सब जानती है कि हर वर्ष इन ट्रालियों की वजह से दर्जनों हादसे होते हैं।और पुलिस प्रशासन हादसे के बाद सिर्फ पंचनामा के लिए पहुचती है।अगर प्रशासन पहले ही इन लापरवाह ट्रैक्टर चालको को संज्ञान में लेता है तो इस वर्ष बहुत सी जान जाने से बच सकती है।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोहम्मदी खीरी मे हुई केला गोष्टी एवं कृषक सम्मान समारोह

लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी पुवायां रोडपर लकी धर्म काटा के पास एक किसान गोष्टी का आयोजन किया गया जिस मे जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि केले की खेती कर के किसान अच्छी पैदावार कर सकते हैं 80हजार से 1लाख तक कि लागत तो आती है लेकिन किसानो की इस के अच्छी बचत होती है आम के बाद केला ही अच्छा फल है जिस की खेती किसानो को करना चाहिए साथ मे उपजिलाधिकारी मोहम्मदी स्वाती शुक्ला मौजूद रहीं।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सोशल मीडिया पर अभद्रता के मामले में एक गिरफ्तार

मैगलगंज, लखीमपुर खीरी। सोशल मीडिया के माध्यम से जनप्रतिनिधि और प्रशासन के लोगों पर अभद्र टिप्पणी के मामले में मैगलगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के नकारा गांव निवासी हरीनाथ सिंह भदोरिया पुत्र लल्लू सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में अग्रिम कार्रवाई हेतु भेज दिया।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सुरक्षित गर्भपात अभियान का सदस्य बनी सामाजिक संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी

कानपुर।  2 दिसंबर बाल सेवी एवं प्रदेश स्तर पर ख्याति प्राप्त संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी  को लिंग समानता एवं सुरक्षित गर्भपात के लिए चलाए जा रहे राष्ट्रीय अभियान।प्रतिज्ञा कानपुर सदस्यता प्राप्त हो गई है जिससे कि संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी उसकाअभिमुखीकरण होगा और  प्रभावी ढंग से अपने कार्यक्रम चला सकेगी यह जानकारी आज सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी एडवोकेट ने दी है उन्होंने कहा कि लिंग समानता एवं सुरक्षित गर्भपात के क्षेत्र में प्रतिज्ञा की संस्था को सदस्यता मिलना  एक गौरव की बात है इसे संस्था के कार्यकर्ताओं को और अधिक जानकारियां प्राप्त होगी और राष्ट्रीय स्तर पर उनके कार्यक्रमों की पहचान बढ़ेगी और लिंग समानता और सुरक्षित गर्भपात के कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी ढंग से चलाने में सहयोग प्राप्त होगा इस अवसर पर रोटरी क्लब कानपुर  त्रिमूर्ति  के अध्यक्ष रोटेरियन विश्वजीत सिंह राठौर, रोटेरियन सतीश गुप्ता ,राजीव उपाध्याय, रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के समन्वयक गौरव सचान, चाइल्डलाइन 1098 कानपुर के समन्वयक प्रतीक धवन , साझा प्रयास की परियोजना अधिकारी सुषमा शुक्ला, सुभाष सांस्कृतिक दल के संयोजक श्री राम आनंद पाठक  ने संस्था को बधाई दी है।

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लखीमपुर खीरी मे स्वयं सहायता समूहों को सौंपी गई सामुदायिक शौचालय की बागडोर,वितरित किए गए अधिकार पत्र

लखीमपुर खीरी। विकासखंड मोहम्मदी के प्रांगण में प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में 105 ग्राम पंचायतों के नवनिर्मित एक-एक सामुदायिक शौचालयों की बागडोर स्वयं सहायता समूह को सौंप दी गई। ब्लॉक परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह व सीडीओ अरविंद सिंह ने किया। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की जज्बे को सलाम किया। उन्होंने कहा कि महिलाओ को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार नित नए कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि यहां की समूह की महिलाओं ने स्वप्रेरणा से सामुदायिक शौचालयों के संचालन की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली। जिसकी हर स्तर पर प्रशंसा हो रही है।सीडीओ अरविंद सिंह ने कहा कि आपके ब्लॉक में सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कहा कि आज यहां के स्वयं सहायता समूह को सामुदायिक शौचालयों की संचालन एवं रखरखाव की बागडोर सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचालयों की साफ सफाई इतनी बेहतर हो लोग इसकी मिसाल प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि समूह की महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा होने पर प्रशासनिक अधिकारी पूरा सहयोग करेंगे। आज के इस कार्यक्रम में विकासखंड मोहम्मदी की कुल 105 स्वयं सहायता समूह को प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में प्रधान एवं ग्राम सचिव द्वारा संचालन पत्र सौंपा गया। कार्यक्रम में एसडीएम मोहम्मदी श्रीमती स्वाति शुक्ला, डीसी मनरेगा राजनाथ भगत, बीडीओ मोहम्मदी महेंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, December 1, 2020

कैम्प लगा एड्स बीमारी से बचने के प्रति किया जागरूक

कानपुर । विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एड्स बीमारी के प्रति जन सामान्य जागरूक करने के उद्देश्य से रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर व सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी| के संयुक्त तत्वाधान में कानपुर सेंट्रल स्टेशन में हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों व प्रतिष्ठित लोगों ने भी अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई| कार्यक्रम में मुख्य रूप से आए विचारों में लिखे गए शब्दों में प्रमुख रूप से लिखा था कि विश्व एड्स दिवस मनाना है आपकी सुरक्षा परिवार की सुरक्षा एड्स पीड़ितों का रखो मान विश्व एड्स दिवस पर चलाओ जागरूकता अभियान हम सब का एक ही नारा दूर करो एड्स| सारा| कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि| यूनिसेफ की रिपोर्ट के अनुसार प्रति घंटे 13 बच्चे और 320 बच्चे प्रतिदिन एड्स बीमारी के शिकार होते हैं| इस गंभीरता को देखते हुए लोगों को जागरूक एवं बच्चों का जीवन बचाने के उद्देश्य से यह हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया है और ज्यादातर इसका शिकार बिना माता-पिता के सड़कों पर रहने वाले एवं सामूहिक रूप से रहने वाले बच्चे हो रहे हैं| कार्यक्रम का उद्घाटन श्री आर एन पी त्रिवेदी स्टेशन अधीक्षक रेलवे स्टेशन कानपुर| अपने हस्ताक्षर करके किया साथ ही उन्होंने बताया कि लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए हर वर्ष 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है एक से एक ऐसी बीमारी है जिसका अभी तक कोई इलाज नहीं खोजा जा सका है हालांकि इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति दवाइयां और चिकित्सा की सहायता से अपना जीवन ठीक रूप से बिता सकता है वर्तमान में इस बीमारी के संक्रमण को रोकने के लिए कई सारे प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन इसके साथ ही इस बीमारी को लेकर लोगों में कई तरह की भ्रांतियां भभी है| साथ ही रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि| एड्स के बारे में आज शायद ही कोई अनभिज्ञ| हो यह कैसे होता है इसकी भी जानकारी लगभग सभी को है इसके बावजूद लोग सावधानी बरतते हैं जागरूकता से ही इस बीमारी से जान बच सकती है और बताया कि कार्यक्रम का आयोजन सफल रहा है और इसमें सैकड़ों लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई| साथ ही रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वय गौरव सचान ने बताया कि| हमारी जागरूकता ही हमारा बचाओ है| साथ ही लोगों से अपील की कि अगर आपको कोई भी मुसीबत में फंसा बच्चा दिखाई दे| तो उसकी मदद हेतु| चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर सूचना दें ताकि बच्चे की समय रहते मदद की जा सके| साथ ही बताया कि विश्व एड्स दिवस पूरी दुनिया में हर साल 1 दिसंबर को लोगों को एड्स| एक्वायर्ड इम्यूनो| डिफरेंस इन सी सिंड्रोम| के बारे में जागरूक करने के लिए मनाया जाता है| इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से| मुख्य अतिथि श्री आर एन पी त्रिवेदी स्टेशन अधीक्षक श्री दिवाकर तिवारी टीटी निरीक्षक| टीटी स्टाफ| कुली स्टाफ| सफाई कर्मचारी| जीआरपी आरपीएफ| पुलिस| वेंडर| रेलवे चाइल्ड लाइन निदेशक| कमल कांत तिवारी समन्वय गौरव सचान| काउंसलर मंजू लता दुबे| रीता सचान संगीता सचान| अमिता तिवारी दिनेश सिंह अनामिका मिश्रा| आदि लोगों सहित 500 से अधिक यात्री वह बच्चे भी उपस्थित रहे|      

मधुकर राव मोघे मंडल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट करने के मामले में वांछित तीन आरोपी गिरफ्तार

एटा।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत थाना जलेसर पुलिस द्वारा थाना जलेसर पर पंजीकृत मुअसं- 491/20 धारा 147, 332, 353, 504, 356, 506 भादंवि की घटना में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। प्राप्त विवरण के अनुसार 28 नवम्बर को सीएचसी जलेसर के डाॅ. अजेन्द्र प्रताप एवं समस्त स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा थाना जलेसर पर इस आशय की सूचना दी गई कि दोपहर के समय कुछ लड़के स्वास्थ्य केंद्र में घुसकर वीडियो सूट कर रहे थे जब वहां उपस्थित कर्मियों ने इसका विरोध किया तो उक्त लड़कों ने स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ के साथ अभद्रता एवं मारपीट की। इस सूचना पर थाना जलेसर पर मुअसं- 491/20 धारा 147, 332, 353, 504, 356, 506 भादंवि बनाम 8 नफर नामजद एवं 40-50 अज्ञात युवकों के पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना में फरार चल रहे अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु जलेसर के थाना प्रभारी निरीक्षक के पी सिंह को निर्देशित किया गया। आज मंगलवार को थाना जलेसर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना में फरार चल रहे तीन आरोपियों अदनान उर्फ गदर व हैदरअली पुत्रगमण मुहम्मद अनवर एवं इमरान पुत्र नासिर निवासी मुहल्ला सादात को पत्थर की सराय पेट्रोल पंप के सामने से समय करीब 7:45 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना जलेसर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुये जेल भेजा जा रहा है तथा घटना में फरार चल रहे अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
नोट- घटना से संबंधित पांच अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

दो लोगों का हुआ एक्सीडेंट बाल बाल बचे मौके पर पहुंची पुलिस ब्रेकर ना होने की वजह से चलते हैं लोग तेज


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। नगर मोहम्मदी खीरी में गुरेला चौराहे पर तेज गति से आ रही थी मोहम्मदी निवासी मां दुर्गा टेन्ट हाउस के प्रोपाइटर कांग्रेस नेता अनिल गुप्ता व टेन्ट हाउस पर काम कर रहे वेदपाल वर्मा का एक्सीडेंट तेज रफ्तार से चार पहिया गाड़ी UP AM 0460 आ रही गाड़ी चालक ने अपना नाम अकरम बताया साथ में बताया मैं नौसेमियां का पौत्र हूं अनिल गुप्ता वेदपाल वर्मा के काफी चोटे आई मौके पर मौजूद भीड़ आक्रोशित हो गई आक्रोशित लोग गाली गलौज करने लगे मौके पर खड़े सम्भ्रांत लोगों ने भीड को समझाया बुझाया साथ में लोगों ने चौराहे पर ब्रेकर बनवाने की मांग की। लोगों ने संजीवनी हास्पटिल ‌ मैं भर्ती कराया संजीवनी हॉस्पिटल में कांग्रेस जनों का तांता लग गया मौके पर पहुंचे कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रह्लाद पटेल ब्लॉक अध्यक्ष सत्य बंधु गौड़ नगर अध्यक्ष बलराम वरुण कल्लू मिश्रा गोपाल तिवारी पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है समाचार लिखे जाने तक परिवार जनों ने रिपोर्ट नहीं लिखाई थी।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समाधान दिवस पर जनता की समस्या का किया निस्तारण


कानपुर । सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील नर्वल पर श्रीमान् मंडलायुक्त कानपुर, मण्डल कानपुर, श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक कानपुर, परिक्षेत्र कानपुर, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर व जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा जनता की समस्याओ को सुनकर शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 

मधुकर राव मोघे मंडल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जमीनी विवाद को लेकर मारपीट चार घायल


ऊंचाहार। कोतवाली क्षेत्र के पूरे महीपत मजरे सराय हरदो गांव निवासिनी महिला ने चार नामजद समेत दस लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने व गले में पड़े मंगलसूत्र को छीनने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। क्षेत्र के पूरे महीपत मजरे सराय हरदो निवासिनी रामपति मौर्य पत्नी रामप्रताप ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि काफी दिनों से गांव के ही एक व्यक्ति से उसका जमीनी विवाद चल रहा है। रविवार की देर शाम युवक अपने कई साथियों के साथ उसके घर घुस आए। और उसके बहू के साथ छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर मारपीट करते हुए उसके सोने चांदी के आभूषण छीन कर चले गए। जिसमें रेनू देवी 35, दीपक मौर्य 14, रामपती 55, रामप्रताप 58 घायल हुए हैं। परिजनों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आभूषण छीनने की घटना गलत है। प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचर पत्र

अज्ञात मंदबुद्धि अधेड़ की ठंड से मौत

ऊंचाहार। कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अज्ञात मंदबुद्धि व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुर गांव में चार माह पूर्व एक अज्ञात मंदबुद्धि व्यक्ति आकर घूम रहा था। और रात्रि को विद्यालय में जाकर सो जाता था। गांव के एक व्यक्ति द्वारा उसको भोजन की व्यवस्था करा दी जाती थी। सोमवार की सुबह पड़ोसी गांव लोधौरा प्राथमिक विद्यालय के सामने ठंड लग जाने की वजह से अधेड़ व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया। यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। प्रधान प्रतिनिधि मिश्रीलाल ने कोतवाली में मामले की सूचना दी ,जिस पर पहुंचे कोतवाल ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्राम प्रधान माया देवी ने बताया कि युवक अर्दविक्षिप्त था और उसकी मौत ठंड लगने की वजह से हुई है जो 4 माह पूर्व कहीं बाहर से आया हुआ था जो पूरी तरह से अपना नाम भी नहीं बता पा रहा था। दिनभर गांव में इधर उधर घूमा करता था। सोमवार की सुबह प्राथमिक विद्यालय के पास युवक मृत अवस्था में पाया गया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रधान प्रतिनिधि मिश्रीलाल की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वार्ड नंबर 9 के सभासद की हर और हो रही प्रशंसा बिजली विभाग की लापरवाही को लिया गंभीरता से

रायबरेली । ऊंचाहार। नगर के वार्ड नम्बर 09 में विगत दिनों से मोहल्ले में बिजली के तारों के बेतरतीब बँधे होने से मोहल्ले वालों को निजात मिल गई है जिससे उनके चेहरे खुल उठे। लोगों का हालचाल जानने पहुँचे सभासद प्रतिनधि को शुक्रिया से नवाजा गया। जानकरी के मुताबिक नगर के वार्ड नम्बर 09 मोहल्ला फाटक भीतर में विगत दिनों से बिजली के तार बेतरतीब बँधे थे जो इधर उधर लटक रहे थे जो मोहल्ले वालों के लिए कहीं न कहीं मौत का सबब साबित हो सकती थी मोहल्ले वालों की सूचना पर वार्ड के सभासद ने कई बार नगर पंचायत से बिजली के तारों सलीके से बंधवाने का अनुरोध किया था साथ ही सम्बंधित अधिकारियों से भी बात की थी किन्तु उस वक़्त उन्हें लटके तारों की समस्या का समाधान नही मिला था तब सभासद प्रतिनिधि मोहम्मद शाहिद (राजू) ने क्षेत्रीय विधायक मनोज कुमार पाण्डेय से अपने वार्ड में बँधे बेतरतीब तारों को लेकर चिन्ता जताया था जिसपर क्षेत्रीय विधायक ने संज्ञान लेकर जटिल समस्या पर  विद्युत पोल मुहैय्या करवाया और जानलेवा तारों को बंधवाकर मोहल्ले वासियों को राहत की सांस दी। मंगलवार को अपने वार्ड का भ्रमण करने पहुँचे मोहम्मद शाहिद (राजू) को मोहम्मद सलीम, मोहम्मद यासीन, हैदर, मुन्ना राईनी मुरसलीन अंसारी, व हारून रियाज ने जहाँ धन्यवाद दिया वहीं खुशी भी ज़ाहिर की है। इस बावत नगर की सभासद तबस्सुम खातून व उनके पति मोहम्मद शाहिद (राजू) ने बताया कि मोहल्ले में विगत दिनों लोगों के लिए मौत बनकर बिजली के तार उधर में लटक रहे थे जिसको लेकर कई बार सम्बन्धित लोगों से बात कर समस्या का समाधान हेतु अनुरोध किया गया था किसी तरह का संतोषजनक जवाब न मिलने पर क्षेत्रीय विधायक मनोज कुमार पाण्डेय से इसपर चिंता जताया गया था जिसपर उन्होने संज्ञान लेकर विद्युत पोल उपलब्ध करवाकर लोगों की समस्या का समाधान किया है। सभासद तबस्सुम खातून व उनके पति ने विधायक मनोज कुमार पाण्डेय व नगर पंचायत अध्यक्षा का आभार व्यक्त किया साथ ही समस्या का समाधान में विलम्ब होने पर मोहल्ले वालों से माफी माँगी और आश्वासन दिया कि भविष्य में उनको कोशिश होगी सभी समस्या का समाधान समय सीमा के अंदर हो जाये।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आग लगाने का वीडियो हुआ वायरल

ऊंचाहार, रायबरेली। सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जो ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के क्षेत्र के शहजाद पुर रेलवे लाइन किनारे का बताया जा रहा है जानकारी के मुताबिक छोप नाला पुल के डगरा के पास से अराजक तत्वों द्वारा आग लगाई गई जो रेलवे लाइन के दोनों पटरियों की तरफ आग लगी हुई थी जो विकराल रूप धारण किए हुए थी वायरल हुए वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि वहां मौजूद कांसा, कुश, जंगली बबूल आदि में आग की लपटें अपना कहर बरपा रही हैं जिस वजह से वहां पर बसेरा लिए हुए पशु पक्षी त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं कुछ पक्षियों के तो बच्चे व उनके अंडे उन्हीं खरपतवार में बने हुए घोसलों में रखे हुए थे जो आग में जल गए साथ ही वीडियो में साफ-साफ दिखाई पड़ रहा है कि बहुत सारे पक्षी जैसे कोयल, गौरैया आदि पक्षी आग की लपटों में झुलस कर दम तोड़ रहे हैं आग की लपटें इतनी तेज थी कि किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी कि वह बुझाने की हिम्मत कर सके और दमकल की गाड़ियों का वहां तक पहुंच पाना नामुमकिन था इस बाबत पशु प्रेमी ,ऊंचाहार व्यापार मंडल अध्यक्ष व मंडी संचालक धर्मेंद्र मौर्य ने कहा की यह बहुत ही कायराना हरकत है हमें इंसान होने पर शर्म आती है जिसने भी यह कायराना हरकत की है उसे ईश्वर कभी बात करेगा और प्रशासन को आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए जिससे आने वाले समय में कोई इस तरीके का कृत्य करने की कोशिश ना कर सके मामले में अभी तक प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है इसको लेकर पशु प्रेमियों में उबाल है एक तरफ जहां सरकार ने अल्टीमेट जारी किया है कि किसान पराली तक ना जलाने पाएं और पराली जलाने वाले किसानों पर एफ आई आर दर्ज करने का आदेश सरकार द्वारा दिया गया है और दूसरी तरफ जंगल चलाए जा रहे हैं और दिनदहाड़े पशु पक्षियों की जल कर उसी में मौत हो रही है और प्रशासन मौन है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवक ने गांव के ही एक आदमी पर केबल चोरी का लगाया आरोप थाने में दी तहरीर

ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के सवैया हसन निवासी युवक ने गांव के ही शख्स पर केबल चोरी की आशंका जताते हुए कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। गांव निवासी राजू पुत्र शौकत अली ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया है कि उसने अपनी ट्यूबेल में मोटी केबल लगा रखी थी जिसे बीती रात गांव के ही अज्ञात शख्स द्वारा चोरी कर ले जाया गया है।वहीं दूसरी बार केबल चोरी की घटना घटित हुई है। फिलहाल पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। कोतवाल विनोद सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्नातक चुनाव के लिए मतदान शुरू बीजेपी प्रत्याशी है प्रबल दावेदार


रायबरेली। प्रदेश में आज शिक्षक विधायक व स्नातक विधान परिषद का चुनाव आयोजित किया जा रहा है।इसी कड़ी में रायबरेली में भी जिला प्रशासन मतदान के लिए पूर्ण तैयारी के बाद आज इसे शुरू कराया गया है।जिले में 21 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।जिनकी सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।साथ ही मतदान केंद्रों पर कोरोना की भी गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है।सुबह का समय होने के कारण अभी मतदाता मतदान केंद्रों पर इक्का दुक्का ही पहुच रहे है।लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि दोपहर के समय मे मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये बड़ी संख्या में पहुचेंगे। बताते चले कि जिले में स्नातक मतदाताओ की संख्या 29933 है वही शिक्षक मतदाताओं की संख्या 3933 बताई जा रही है।दोनों पदों के लिए बैलेट पेपर से वोटिंग कराई जा रही है।जिले में कुल 21 मतदान केंद्र बनाए गए है।जिन्हें 6 जोनों में बांटा गया है और हर जोन के लिए एक जोनल मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है।वही 62 बूथों पर मतदान किया जाएगा जिसके लिए 62 माइक्रो आब्जर्बर तैनात किए गए है।हर मतदान केंद्र के बाहर खाकी का कड़ा पहरा लगाया गया है।जिससे कि किसी भी तरह का व्यवधान न उतपन्न हो सके।मतदान सुबह 8 बजे से शुरू कराया जा चुका है जोकि शाम 5 बजे तक जारी रहेगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ठंड से ठिठुर रहे असहायों को एसएस फाउंडेशन ने बाटें कम्बल


ऊंचाहार रायबरेली। कोरोना कॉल में लाकडाउन के दौरान निरंतर असहायों की की मदद और लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने की मुहिम में एसएस फाउंडेशन ने ठंठ से ठिठुर रहे असहायों को कम्बल वितरित किया । फाउंडेशन के प्रबंधक सूरज शुक्ल व प्रधानाध्यापक अतीश कुमार गुप्ता ने ऊंचाहार क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जाकर जरूरत मंद व्यक्तियों मे कम्बल का वितरण किया। एसएस फाउंडेशन व मीडिया समूह के प्रबंधक सूरज शुक्ल ने बताया कि जब से कोरोना काल सुरु हुआ है तब से बराबर जरूरत मंदों तक पहुंच कर उनको माक्स ,सेनेटाइजर ,राशन किट,व आर्थिक सहायता दी जा रही है,जनसेवा के इसी कड़ी में आज गरीबों को कम्बल वितरित किया गया।हमारा प्रयास है कि हर जरूरत मंद तक हम पहुंचें और हर सम्भव उनकी मदद करें।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अपने मत का प्रयोग कर बाहर निकलते हुए सपा नेता ओ.पी. यादव व अन्य

रायबरेली। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओ.पी.यादव ने मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाया है। श्री यादव ने कहा कि लगभग 60 प्रतिशत लोगों द्वारा मतदाता के बनने के लिए भरे गये आवेदन-पत्रों को रद्दी की टोकरी में फेंक दिया गया तो दूसरी ओर एक-एक मतदाता का मतदाता सूची में दो-दो, तीन-तीन बार नाम रखा गया। मतदाता अपने मतदान का प्रयोग सुचारू रूप से न कर सकें, इस कारण मतदाताओं के मतदान केन्द्र पांच-दस किमी0 की दूरी में रखे गये, उदाहरण के लिए इन्दिरा नगर के पास मतदेय स्थल जिला पंचायत हाल व राही ब्लाक मतदेय स्थल लेकिन इन्दिरा नगर के मतदाताओं को केन्द्रीय विद्यालय दूरभाष नगर से जोड़ा गया, जिससे अधिकांश मतदाताओं ने सीधे साधन न होने के कारण अपने मतदान का प्रयोग करने से मायूस हुए। अपने मतदान का प्रयोग कर बाहर निकलते हुए मतदाताओं से अपील की कि अधिक से अधिक शीघ्र मतदान करें। इस अवसर पर श्री यादव के साथ मतदान करने वालों में मुख्य रूप से युवा सपा नेता सुशील मौर्या, धर्मेन्द्र दरियाबादी, के.के. शुक्ला, डी.पी. सिंह आदि लोग रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

औघड़ आश्रम में दीपोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न

रायबरेली। सई नदी तट स्थित अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी देव दीपावली के पावन पर्व पर दीपोत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मानव सेवा के लिए विश्वविख्यात धार्मिक संस्था अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम में भक्तों द्वारा दीपोत्सव का कार्यक्रम किया गया। उल्लेखनीय है कि आश्रम परिसर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देव दीपावली के दिन विगत डेढ़ दशक पूर्व दीपोत्सव के कार्यक्रम की शुरूआत की गयी, जो कि निरन्तर जारी है। इस अवसर पर आश्रम में पड़ाव, वाराणसी से पधारे औघड़ सन्त मगहिया राम ने भक्तों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देव दीपावली कार्तिक पूर्णिमा का त्योहार है। यह विश्व के सबसे प्राचीन शहर काशी की संस्कृति एवं परम्परा है। यह दीपावली के पन्द्रह दिन बाद मनाया जाता है। प्राचीन परम्परा और संस्कृति में आधुनिकता की शुरूआत कर काशी ने विश्वस्तर पर एक नये अध्याय का अविष्कार किया था, जिससे यह विश्वविख्यात आयोजन लोगों को आकर्षित करने का एक क्रम है, आपने प्रत्येक व्यक्ति को अपने-अपने घरों में दीपोत्सव करने पर भी बल दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से राघवेन्द्र मिश्र, डा. शशांक द्विवेदी, बृजेश सिंह, करूणा शंकर बाजपेयी, आर.के. यादव, अभिषेक विक्रम सिंह, दल बहादुर सिंह, राजन रस्तोगी, सचिन श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह, धर्मेन्द्र यादव, विनोद जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

व्यापारी एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल एसपी साउथ से मिला

कानपुर। कानपुर व्यापारी एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष श्री संजय टंडन जी के नेतृत्व में आईपीएस अधिकारी एसपी साउथ श्री दीपक भूकर जी से एक शिष्टाचार भेट करने गया इसी शिष्टाचार भेंट के दौरान कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजय टंडन जी महामंत्री पुष्पेंद्र जयसवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव बजाज जी संयोजक सरबजीत सिंह कोषाध्यक्ष हरजीत सिंह रोमी सलाहकार कपिल सब्बरवाल जी महेंद्र सिंह बिल्ले भैया इंद्रपाल सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एस पी पूर्वी के नेतृत्व मे ड्रोन से की गयी निगरानी

कानपुर । कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए जिस तरह से हाई कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए 30 दिन तक मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी बताया था जिसकी ड्रोन कैमरे से निगरानी की बात भी कही थी तो आज एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल के नेतृत्व में कानपुर के व्यस्त बड़े चौराहे पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई जो लोग मास्क नहीं लगाए थे उनको मास्क दिया गया और लोगों को इसके लिए जागरूक भी किया गया।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र