Translate

Friday, March 8, 2024

शिक्षकों का शोषण नही किया जाएगा बर्दाश्त - राजेश शुक्ला

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। डिजिटलाइजेशन को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा रायबरेली की आपात बैठक जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बुलाई गई । जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि अधिकारियों द्वारा डिजिटलाइजेशन को लेकर शिक्षकों पर दबाब बनाया जा रहा है लेकिन शिक्षकों की व्यवहारिक मांगो व समस्याओं पर कोई ध्यान नही देना चाहता है । उन्होंने आगे कहा कि विकास क्षेत्र ऊंचाहार के तीन शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से चर्चा की गयी उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही शिक्षकों को सवेतन बहाल कर दिया जाएगा । 
जिलाध्यक्ष ने बताया कि जनपद के किसी भी शिक्षक का शोषण बर्दाश्त नही किया जाएगा । जिला महामंत्री मुकेश द्विवेदी ने कहा कि विभागीय अधिकारियों के द्वारा शिक्षकों के वेतन रोकने की कार्यवाही कर दवाब बनाया जा रहा है जब कि शिक्षक अपनी निजी आईडी से सिम खरीदे यह नियमाकूल नही है । उन्होंने कहा प्रांतीय नेतृत्व द्वारा 30 अक्टूबर 2023 व 9 नवंबर को शासन से वार्ता की गई लेकिन अभी तक शिक्षकों की समस्यायों को हल नही किया गया । 

जिलाध्यक्ष संघर्ष समिति पंकज द्विवेदी ने कहा शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की भांति एक कलेंडर वर्ष में 31 उपार्जित अवकाश के साथ अर्ध चिकित्सा अवकाश दिया जाए और अन्य व्यवाहरिक मांगो को पूरा किया जाए । उन्होंने आगे कहा अगर इसी तरह शिक्षकों पर वेतन रोकने की कार्यवाही कर दवाब बनाया जाएगा तो संगठन आंदोलन हेतु बाध्य होगा ।

इस अवसर पर सतांव अध्यक्ष डॉ  चंद्रमणि बाजपेई , गौरा अध्यक्ष शैलेश पांडे , हरचंदपुर अध्यक्ष अरविंद द्विवेदी , डलमऊ अध्यक्ष यादवेंद्र प्रताप सिंह , ऊंचाहार अध्यक्ष दिनेश सिंह , छतोह अध्यक्ष आदित्य पांडे , जगतपुर अध्यक्ष डॉ•संजय सिंह , राही अध्यक्ष गजेंद्र सिंह , खीरों अध्यक्ष नीरज हंस , रोहनियां अध्यक्ष पवन शुक्ला , सलोन अध्यक्ष राजेश पांडे , लालगंज अध्यक्ष शेखर यादव , महराजगंज अध्यक्ष विनोद अवस्थी , शिवगढ़ अध्यक्ष गयेन्दू सिंह , जनपदीय उपाध्यक्ष सत्येश सिंह , जटा शंकर बाजपेई , डॉ•  बृजकिशोर चौधरी , कार्यकारी अध्यक्ष जिला संघर्ष समिति सुरेंद्र सिंह यादव , मंत्री जिला संघर्ष समिति सुधीर सिंह , मंत्री सतांव सुधीर द्विवेदी , मंत्री शिवगढ़ आलोक मिश्रा , मंत्री महराजगंज मो• शगिर , मंत्री डीह ओमानंद श्रीवास्तव , रामेंद्र यादव , मनीष दीक्षित , नितिन सोनी , राहुल मौर्य , दीपक मौर्य , राहुल द्विवेदी समेत भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

ऋण लेने वाले लाभार्थी 20 मार्च तक बकाया किस्ते करें जमा: मोहन त्रिपाठी

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। जूम मीटिंग के माध्यम से आहूत बैठक में प्रबन्ध निदेशक, उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम लखनऊ के द्वारा उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम टर्म लोन मार्जिन मनी ब्याज रहित एवं शैक्षिक योजना के अन्तर्गत स्वीकृत ऋण की वसूली नगण्य होने पर रोष व्यक्त करते हुए विशेष वसूली अभियान चलाकर वसूली करने के निर्देश दिये गये है। 
जिला प्रबंधक उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी ने उपरोक्त के क्रम में ऋण लेने वाले सभी लाभार्थियों को सूचित किया है कि जिन्होने अपने ऋण की किश्तें नियमित रूप से न जमा की हो अथवा उनकी कई किस्ते जमा करने हेतु बकाया हो वह अपनी समस्त बकाया किस्तो की धनराशि 20 मार्च तक अनिवार्य रूप से जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर रायबरेली में किसी भी कार्य दिवस में आकर जमा कर दें अथवा निगम के बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा हाथी पार्क रायबरेली के खाता सं0 में जमा करते हुए जमा रसीद की कापी कार्यालय में उपलब्ध करा दें। अन्यथा की स्थिति में बकाये का भू-राजस्व की भांति वसूली हेतु उनके विरूद्ध तुरन्त आर सी जारी करने की कार्यवाही कर दी जाएगी इसके लिए लाभार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति किया जागरूक

रिपोर्ट   सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद । भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के आदेश और जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वूमेन एवं सखी वन स्टॉप सेंटर के समन्वय से गुरुवार को दबरई के सिविल लाइन स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इवेंट "मेरे अधिकार" का आयोजन किया गया। जिसमें, महिलाओं के अधिकारों के विषय में विस्तार से बताते हुए महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना ऑन एवं निशुल्क हेल्पलाइन नंबरों के प्रति जागरूक किया गया और सरकार की महत्वाकांक्षी योजना से संबंधित पंपलेट का वितरण करते हुए "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" की शपथ दिलाई। महिला कल्याण विभाग के हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन से जिला समन्वयक व जेंडर स्पेशलिस्ट मोहिनी शर्मा एवं सखी वन स्टॉप सेंटर की काउंसलर शिक्षा सारस्वत ने महिलाओं के अधिकारों के विषय में विस्तार से बताते हुए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजनाओं के साथ साथ महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के विषय में विस्तार से बताते हुए नि:शुल्क हेल्पलाइन नंबरों के प्रति उपस्थित सभी लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधिक सेवा से पी.एल.वी., प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व पुलिस टीम, बालिकाएं, महिलाएं व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अन्तर्गत विधिक साक्षरता एवं जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायाधीश, रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन तहसील-सदर अन्तर्गत राही ब्लाक सभागार रायबरेली में किया गया राही ब्लाक सभागार में महिलाओं के विधिक अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमाशंकर कहार के द्वारा बताया गया कि राष्ट्र के विकास में महिलाओं का महत्त्व और अधिकार के बारे में समाज में जागरुकता लाने के लिये मातृ दिवस, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आदि जैसे कई सारे कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं। अपने देश में उच्च स्तर की लैंगिक असमानता है। जहाँ महिलाएँ अपने परिवार के साथ ही बाहरी समाज के भी बुरे बर्ताव से पीड़ित है। भारत में अनपढ़ो की संख्या में महिलाएँ सबसे अव्वल है। नारी सशक्तिकरण का असली अर्थ तब समझ में आयेगा जब भारत में उन्हें अच्छी शिक्षा दी जाएगी और उन्हें इस काबिल बनाया जाएगा कि वो हर क्षेत्र में स्वतंत्र होकर फैसले कर सकें।इसके साथ ही आपसी विवाद को सुलह-समझौता से निस्तारण किये जाने पर चर्चा की गयी। चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल के द्वारा महिलाओं को पोश एक्ट के विषय में विस्तार से कानूनी जानकारी तथा सरकार की विभिन्न लोककल्याणकारी निःशुल्क योजानाओं व महिलाओं को निःशुल्क महिला हेल्प लाइन 181 व 1076 के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। उक्त जागरुकता शिविर में सुरेन्द्र, सी डी पी ओ राही, संध्या श्रीवास्तव मुख्य सेविका शहर, एस एस पाण्डेय प्रभारी मीना मंच, पुष्पा सिंह प्रभारी महिला थाना, पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार प्रजापति, पूनम सिंह, खुशबू भारती, अमिता गुप्ता व महिला आरक्षी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रही।

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्मिलित किए जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया है कि डे-एनयूएलएम एवं नगरीय के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद रायबरेली के जैतूपुर में स्थित MRF मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी के संचालन हेतु इसी प्रकार डे-एनयूएलएम एवं अमृत 20 के संयुक्त तत्वाधान में नगर पालिका परिषद रायबरेली के सम्राट नगर में स्थित कीकल स्वज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट के संचालन एवं रख-रखाव हेतु "अमृत मित्रा के रूप में डे-एनयूएलएम रायबरेली के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्मिलित किये जाने हेतु आवेदन पत्र 11 मार्च अपरान्ह 12:00 बजे तक डूडा कार्यालय में आमंत्रित किये किये जा रहे, जिसके मानक है- समस्त समूह के कार्यों की गुणवत्ता, उनकी रूचि कार्य के प्रति उत्सुकता, गम्भीरता के आधार पर किया जायेगा। डे-एनयूएलएम के अन्तर्गत एमआईएस पोर्टल पर हो एएलएफ में पंजीकृत हो गठन 31 दिसंबर 2023 से 3 वर्ष पूर्व का हो तथा एमआईएस पोर्टल पर अंकित हो। विगत एक वर्षों में समूह बैठकों में 75 प्रतिशत उपस्थिति रही हो। समूह से आन्तरित ऋण लिया हो तथा शत-प्रतिशत अथवा न्यूनतम 70-80 प्रतिशत ऋण राशि की वापसी कर चुकी हो। पंचसूत्र का पालन कर रही हो। राष्ट्रीयकृत बैंक में बचत खाता होना चाहिए। कोई आपराधिक या असामाजिक ट्रैक रिकॉर्ड नही होना चाहिए। चयनित सदस्यों लीडर को न्यूनतम 8वां पास होना अनिवार्य है लिखने पढने में दक्षता निपुणता होना आवश्यक है, ताकि लेखा जोखा का अभिलेखीकरण हो सके। प्रशिक्षण आवश्यकतानुसार आवासीय प्रशिक्षण एवं एक्सपोजर हेतु अन्य राज्यों में भ्रमण हेतु सहमति।अधिक जानकारी के लिए परियोजना अधिकारी डूडा कार्यालय रायबरेली में संपर्क करें।

महिला थानाध्यक्ष द्वारा महिलाओं से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 'मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा की अध्यक्षता में विकासखंड राही सभागार में आयोजन किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने अपने उद्बोधन में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाए तभी सशक्त होंगी जब वह अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होंगी। हमे  संविधान और कानूनों के माध्यम से अनेक अधिकार दिए है। उनमें से एक है मतदान का अधिकार। हम सभी को ज्यादा से ज्यादा मतदान करना चाहिए ताकि सशक्त राष्ट्र का निर्माण हो सके। इस अवसर पर महिला थानाध्यक्ष द्वारा महिलाओं से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गयी।उन्होंने ने कहा कि हमे सभी अधिकारो की प्राप्ति मतदान से ही प्राप्त होती है। अतः हमे मतदान अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम में सीएमएस रेनू चौधरी, सीडीपीओ राही सुरेंद्र यादव, महिला कल्याण अधिकारी शेफाली सिंह, वन स्टाफ सेंटर मैनेजर आस्था सोनकर एवं आगनवाडी कार्यकत्री उपस्थित रही। अंत में संरक्षण अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।

सेल्फ स्टडी की मदद से आईएएस बनने वाली कृतिराज के सफलता और संघर्ष की कहानी

रिपोर्ट : कश्मीर सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद। यूपीएससी की आईएएस परीक्षा को क्रैक करने का सपना तो, सभी अभ्यर्थी देखते हैं। लेकिन, सफलता हर किसी को नहीं मिलती है। इसके लिए ज्यादातर कैंडिडेट्स अच्छी खासी धनराशि खर्च कर कोचिंग सेंटरों पर आईएएस की तैयारी करते हुए देखे जा सकते हैं। लेकिन, ऐसे परीक्षार्थी बहुत कम होते हैं जो, बिना कोचिंग किए महज 7 से 8 घंटे तक सेल्फ स्टडी की मदद से इस परीक्षा को क्रैक कर लेते हैं। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2024 के अवसर पर आज हम आपको बुंदेलखंड की ऐतिहासिक नगरी झांसी की रहने वाली ऐसी ही एक बेटी के सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं। जिसने, अपनी मेहनत और लगन के बलबूते पर एक नया मुकाम हासिल करते हुए बिना कोचिंग किए सिर्फ, 7 से 8 घंटे तक सेल्फ स्टडी की मदद से आईएएस परीक्षा पास की। जी, हां हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का कार्यभार देख रही व आईएएस अधिकारी कृति राज की। उन्होंने जुलाई 2019 से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरु की थी और नारी सशक्तीकरण का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए वर्ष 2020 में न सिर्फ, कठिन परिस्थितियों में कोविड व कर्फ्यू के बीच यूपीएससी परीक्षा में सफलता का परचम लहराया। बल्कि, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनने के बाद एक दिन तमाम तमाशबीनों के बीच में पहुंचकर दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायलों को "गोल्डन ऑवर" में सरकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचाकर मानवता की जीती जागती मिसाल भी पेश की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृति राज के इंजीनियर से आईएएस बनने का सफर लाखों युवाओं को प्रेरित कर सकता है। यह विचार मन में आते ही लेखक व जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने उनकी प्रेरणाप्रद स्टोरी को गहन अध्ययन के बाद लिखना शुरू किया। जिसे, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पब्लिश करते हुए बहुत ही हर्ष हो रहा है। तो, आइए अब और अधिक समय न लेते हुए हम शुरू करते हैं रोचक व दिलचस्प जानकारियों के साथ आज का यह सफर। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के झांसी की रहने वाली आईएएस कृति राज ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल से की। वे, सिविल सेवा में जाना चाहती थीं। तब, उन्होंने, यूपीएससी की तैयारी करने का मन बनाया ताकि, एक आईएएस अधिकारी बनकर वह अधिक से अधिक लोगों की मदद कर सके। उन्होंने, दिल्ली या अन्य कहीं जाने की जगह झांसी में अपने घर पर रहकर ही संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी की। वर्ष 2017 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी लेकिन प्रीलिम्स भी पास नहीं हो पाईं। पहले दो प्रयासों में जब, मनचाही सफलता नहीं मिली तो, आईएएस अधिकारी बनने के सपने को साकार करने के लिए वे प्रति दिन 7 से 8 घंटे तक सेल्फ स्टडी करती रहीं। यहां तक कि, सर्दी में एग्जाम देने की प्रेक्टिस के लिए वे, अपने हाथों को एकदम ठंडा कर लेती फिर, उनसे लिखती थीं। पढ़ाई का दौर अभी चल ही रहा था कि, वर्ष 2019 के कुछ ही महीनों बाद सम्पूर्ण भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कर्फ्यू जैसे हालात बन गए। कोविड़ 19 की दूसरी लहर के दौरान, कृति राज सहित उनका परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया। उनकी मां होम क्वारंटाइन और पिता अस्पताल में भर्ती थे। लेकिन, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। माता पिता की देखरेख करने के साथ साथ अपने निर्धारित लक्ष्य व आईएएस बनने के स्वप्न को साकार करने के लिए कोरोना से लड़ते हुए यूपीएससी की तैयारी जारी रखी। आईएएस कृतिराज अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू में रहीं और 24 सितंबर, शुक्रवार को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित किए गए फाइनल रिजल्ट में उन्हें ऑल ओवर इंडिया रैंक AIR 106 प्राप्त हुआ। उसके बाद सहारनपुर से आईएएस का प्रशिक्षण प्राप्त किया और वर्ष 2024 में उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद की तहसील सदर में कृतिराज ने बतौर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पहली बार कार्य भार संभाला। यूपीएससी इंटरव्यू के पलों को याद करते हुए आईएएस कृति राज बताती हैं कि, लगभग 25 मिनट तक चले इंटरव्यू में उनसे जलवायु परिवर्तन और उनके एनजीओ आदि के विषय में पूछा गया था। यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए टिप्स शेयर करते हुए आईएएस कृति राज कहती हैं कि,बेसिक मजबूत करने के लिए स्टैंडर्ड किताबें पढ़नी चाहिए। इसका, रिजल्ट अच्छा मिलता है। प्रतिदिन 7 से 8 घंटे तक सेल्फ स्टडी करके भी वे, बिना किसी कोचिंग के अच्छे नंबरों से सिविल सेवा परीक्षा पास कर सकते हैं और न्यूज़ पेपर पढ़ने व हर चीज को जानने व समझने का फायदा मिलता है।" इसलिए, आईएएस परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स स्वयं को पहचानें और परीक्षा क्लियर करने के लिए सबसे पहले दैनिक दिनचर्या का समय निर्धारित करते हुए एक टाइम टेबल बनाकर मन लगाकर पढ़ाई करना एवं “इंटरव्यू के दौरान अपने क्षेत्र से जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीज की जानकारी होना चाहिए।”

फरिश्ता बनकर बचाई घायलों की जान

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद आईएएस कृति राज को 19 फरवरी 2024, सोमवार को दबरई सिविल लाइन स्थित जिला मुख्यालय के लिए जाते समय कनेटा के पास हाईवे पर तमाशबीनों की भीड़ में घिरे, दर्द से तड़पते हुए दुर्घटना में घायल दो युवक दिखाई दिए। जिन्हें, टीम की सहायता से तत्काल निर्णय लेते हुए अपनी गाड़ी से "गोल्डन ऑवर" में सरकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचाकर मानवता की जीती जागती मिसाल और गुड सेमरिटन के साथ साथ नारी सशक्तीकरण का भी एक उदाहरण प्रस्तुत किया। साथ ही वहां मौजूद लोगों को नसीहत देते हुए प्रेरित किया कि, वह भी घायलों की मदद के लिए आगे आएं, मदद करने वालों से पुलिस भी अनावश्यक पूछताछ नहीं करती है। इसलिए, गुड सेमरिटन बनें और सदैव यातायात के नियमों का भी पालन करने करें।

फिरोजाबाद पुलिस जनपद में कानून एंव शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्द है

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा लोकसभा चुनाव-2024, व होली व रमजान के त्यौहार के दृष्टिगत पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के समस्त क्रिटिकल पोलिंग केंद्र, संवेदनशील मौहल्ले में फ्लैग मार्च किया गया । जनपद के सभ्रांत नागरिकों से अपील है कि बच्चो एवं नवयुवकों को जागरुक करें कि किसी भी तरह की भ्रामक खबर शेयर न करें जिससे किसी भी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुँचे । फिरोजाबाद पुलिस द्वारा लगातार सतत निगरानी की जा रही है किसी भी प्रकार की कोई समस्या या असुविधा होने पर तत्काल डायल-112 या सम्बन्धित थाना / चौकी पर सूचना देने का कष्ट करें फिरोजाबाद पुलिस द्वारा आपकी हर सम्भव मदद की जायेगी ।

Thursday, March 7, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा मेट्रो के पहले कॉरिडोर का वर्चुअल शुभारंभ किया

रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा मेट्रो के पहले कॉरिडोर का वर्चुअल द्वारा बुधवार को शुभारंभ कर दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर मेट्रो को रवाना किया कार्यक्रम के लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने पूरी तैयारी पूरी की थी। मेट्रो के  कॉरिडोर में 6 मेट्रो रेलवे स्टेशन  हैं।जिसमें 3 ऐलिवेटेड और 3 अंडरग्राउंड हैं।आगरा में अब मेट्रो रेलवे स्टेशन से लोगो को ताजमहल, आगरा फोर्ट, मनकामेश्वर और जामा मस्जिद जाने के लिए मेट्रो की सवारी की जा सकती है। इन मेट्रो स्टेशनों के नाम ताजमहल ईस्ट, कैप्टन शुभम गुप्ता, फतेहाबाद रोड ताजमहल और मनकामेश्वर मंदिर होंगे। मेट्रो के चलने का समय सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक होगा। आम पब्लिक 7 मार्च से मेट्रो ट्रेन में सफर कर सकेगी। मेट्रो स्टेशनों को ब्रज की थीम के अनुसार पेंटिग्स से सजाया गया था।जो भारतीय संस्कृति और उत्सव और स्थानीय मंदिरों की झलक देंगी।

अग्रवन हेरीटेज विश्वविद्यालय और एम.एस.एम.ई. के बीच हुआ एम.ओ.यू. साइन

रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा। अग्रवन हेरीटेज विश्वविद्यालय  आगरा में संगणकीय और तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु भारत सरकार द्वारा संचालित एम.एस.एम. इकाई आगरा और विश्वविद्यालय के मध्य उक्त एम.ओ.यू. अनुबन्ध  किया गया । इस  अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डाॅ.सुकेश कुमार , कुलपति प्रो.सुनील‌ कुमार जैन और एम.एस.एम.ई. आगरा के सहायक निदेशक डॉ योगेश श्रीवास्तव के मध्य उक्त अनुबन्ध पर हस्ताक्षर किये गये । विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महोदय ने अपने उद्बोधन् में उक्त प्रशिक्षण से मिलने वाले लाभों और रोजगार के अवसरों के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा कर छात्र-छात्राओं को उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया । एम.एस.एम.ई. प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित होने वाले शोर्ट टर्म कोर्सेस माइक्रो साॅफ्ट एक्सल (डेटा एनालेसिस , जावा, सीआरईओ पेरामैट्रिक , सोलिड वर्क , स्टाप्रो आदि दर्जनों कोर्सेस में छात्र अपना पंजीकरण करा कर कम समय में उक्त कोर्सेस के माध्यम से आधुनिक तकनीक को जानने और इन उपकरणों का प्रयोग विश्व स्तर पर करने का प्राप्त कर सकते है ।उक्त कार्यक्रम मे विश्वविद्यालय के महानिदेशक डॉ.गौरव यादव मैनेजिंग ट्रस्टी श्री अशोक कुमार ,कुलसचिव डॉ.एस.के.चौहान और विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों  सहित सैकड़ों छात्र -छात्राएं समुपस्थित रहे।