Translate

Friday, March 8, 2024

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तहत महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति किया जागरूक

रिपोर्ट   सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद । भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के आदेश और जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वूमेन एवं सखी वन स्टॉप सेंटर के समन्वय से गुरुवार को दबरई के सिविल लाइन स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इवेंट "मेरे अधिकार" का आयोजन किया गया। जिसमें, महिलाओं के अधिकारों के विषय में विस्तार से बताते हुए महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना ऑन एवं निशुल्क हेल्पलाइन नंबरों के प्रति जागरूक किया गया और सरकार की महत्वाकांक्षी योजना से संबंधित पंपलेट का वितरण करते हुए "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" की शपथ दिलाई। महिला कल्याण विभाग के हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन से जिला समन्वयक व जेंडर स्पेशलिस्ट मोहिनी शर्मा एवं सखी वन स्टॉप सेंटर की काउंसलर शिक्षा सारस्वत ने महिलाओं के अधिकारों के विषय में विस्तार से बताते हुए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजनाओं के साथ साथ महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के विषय में विस्तार से बताते हुए नि:शुल्क हेल्पलाइन नंबरों के प्रति उपस्थित सभी लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधिक सेवा से पी.एल.वी., प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व पुलिस टीम, बालिकाएं, महिलाएं व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अन्तर्गत विधिक साक्षरता एवं जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायाधीश, रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन तहसील-सदर अन्तर्गत राही ब्लाक सभागार रायबरेली में किया गया राही ब्लाक सभागार में महिलाओं के विधिक अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमाशंकर कहार के द्वारा बताया गया कि राष्ट्र के विकास में महिलाओं का महत्त्व और अधिकार के बारे में समाज में जागरुकता लाने के लिये मातृ दिवस, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आदि जैसे कई सारे कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं। अपने देश में उच्च स्तर की लैंगिक असमानता है। जहाँ महिलाएँ अपने परिवार के साथ ही बाहरी समाज के भी बुरे बर्ताव से पीड़ित है। भारत में अनपढ़ो की संख्या में महिलाएँ सबसे अव्वल है। नारी सशक्तिकरण का असली अर्थ तब समझ में आयेगा जब भारत में उन्हें अच्छी शिक्षा दी जाएगी और उन्हें इस काबिल बनाया जाएगा कि वो हर क्षेत्र में स्वतंत्र होकर फैसले कर सकें।इसके साथ ही आपसी विवाद को सुलह-समझौता से निस्तारण किये जाने पर चर्चा की गयी। चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल के द्वारा महिलाओं को पोश एक्ट के विषय में विस्तार से कानूनी जानकारी तथा सरकार की विभिन्न लोककल्याणकारी निःशुल्क योजानाओं व महिलाओं को निःशुल्क महिला हेल्प लाइन 181 व 1076 के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। उक्त जागरुकता शिविर में सुरेन्द्र, सी डी पी ओ राही, संध्या श्रीवास्तव मुख्य सेविका शहर, एस एस पाण्डेय प्रभारी मीना मंच, पुष्पा सिंह प्रभारी महिला थाना, पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार प्रजापति, पूनम सिंह, खुशबू भारती, अमिता गुप्ता व महिला आरक्षी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रही।

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्मिलित किए जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया है कि डे-एनयूएलएम एवं नगरीय के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद रायबरेली के जैतूपुर में स्थित MRF मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी के संचालन हेतु इसी प्रकार डे-एनयूएलएम एवं अमृत 20 के संयुक्त तत्वाधान में नगर पालिका परिषद रायबरेली के सम्राट नगर में स्थित कीकल स्वज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट के संचालन एवं रख-रखाव हेतु "अमृत मित्रा के रूप में डे-एनयूएलएम रायबरेली के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्मिलित किये जाने हेतु आवेदन पत्र 11 मार्च अपरान्ह 12:00 बजे तक डूडा कार्यालय में आमंत्रित किये किये जा रहे, जिसके मानक है- समस्त समूह के कार्यों की गुणवत्ता, उनकी रूचि कार्य के प्रति उत्सुकता, गम्भीरता के आधार पर किया जायेगा। डे-एनयूएलएम के अन्तर्गत एमआईएस पोर्टल पर हो एएलएफ में पंजीकृत हो गठन 31 दिसंबर 2023 से 3 वर्ष पूर्व का हो तथा एमआईएस पोर्टल पर अंकित हो। विगत एक वर्षों में समूह बैठकों में 75 प्रतिशत उपस्थिति रही हो। समूह से आन्तरित ऋण लिया हो तथा शत-प्रतिशत अथवा न्यूनतम 70-80 प्रतिशत ऋण राशि की वापसी कर चुकी हो। पंचसूत्र का पालन कर रही हो। राष्ट्रीयकृत बैंक में बचत खाता होना चाहिए। कोई आपराधिक या असामाजिक ट्रैक रिकॉर्ड नही होना चाहिए। चयनित सदस्यों लीडर को न्यूनतम 8वां पास होना अनिवार्य है लिखने पढने में दक्षता निपुणता होना आवश्यक है, ताकि लेखा जोखा का अभिलेखीकरण हो सके। प्रशिक्षण आवश्यकतानुसार आवासीय प्रशिक्षण एवं एक्सपोजर हेतु अन्य राज्यों में भ्रमण हेतु सहमति।अधिक जानकारी के लिए परियोजना अधिकारी डूडा कार्यालय रायबरेली में संपर्क करें।

महिला थानाध्यक्ष द्वारा महिलाओं से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 'मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा की अध्यक्षता में विकासखंड राही सभागार में आयोजन किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने अपने उद्बोधन में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाए तभी सशक्त होंगी जब वह अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होंगी। हमे  संविधान और कानूनों के माध्यम से अनेक अधिकार दिए है। उनमें से एक है मतदान का अधिकार। हम सभी को ज्यादा से ज्यादा मतदान करना चाहिए ताकि सशक्त राष्ट्र का निर्माण हो सके। इस अवसर पर महिला थानाध्यक्ष द्वारा महिलाओं से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गयी।उन्होंने ने कहा कि हमे सभी अधिकारो की प्राप्ति मतदान से ही प्राप्त होती है। अतः हमे मतदान अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम में सीएमएस रेनू चौधरी, सीडीपीओ राही सुरेंद्र यादव, महिला कल्याण अधिकारी शेफाली सिंह, वन स्टाफ सेंटर मैनेजर आस्था सोनकर एवं आगनवाडी कार्यकत्री उपस्थित रही। अंत में संरक्षण अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।

सेल्फ स्टडी की मदद से आईएएस बनने वाली कृतिराज के सफलता और संघर्ष की कहानी

रिपोर्ट : कश्मीर सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद। यूपीएससी की आईएएस परीक्षा को क्रैक करने का सपना तो, सभी अभ्यर्थी देखते हैं। लेकिन, सफलता हर किसी को नहीं मिलती है। इसके लिए ज्यादातर कैंडिडेट्स अच्छी खासी धनराशि खर्च कर कोचिंग सेंटरों पर आईएएस की तैयारी करते हुए देखे जा सकते हैं। लेकिन, ऐसे परीक्षार्थी बहुत कम होते हैं जो, बिना कोचिंग किए महज 7 से 8 घंटे तक सेल्फ स्टडी की मदद से इस परीक्षा को क्रैक कर लेते हैं। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2024 के अवसर पर आज हम आपको बुंदेलखंड की ऐतिहासिक नगरी झांसी की रहने वाली ऐसी ही एक बेटी के सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं। जिसने, अपनी मेहनत और लगन के बलबूते पर एक नया मुकाम हासिल करते हुए बिना कोचिंग किए सिर्फ, 7 से 8 घंटे तक सेल्फ स्टडी की मदद से आईएएस परीक्षा पास की। जी, हां हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का कार्यभार देख रही व आईएएस अधिकारी कृति राज की। उन्होंने जुलाई 2019 से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरु की थी और नारी सशक्तीकरण का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए वर्ष 2020 में न सिर्फ, कठिन परिस्थितियों में कोविड व कर्फ्यू के बीच यूपीएससी परीक्षा में सफलता का परचम लहराया। बल्कि, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनने के बाद एक दिन तमाम तमाशबीनों के बीच में पहुंचकर दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायलों को "गोल्डन ऑवर" में सरकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचाकर मानवता की जीती जागती मिसाल भी पेश की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृति राज के इंजीनियर से आईएएस बनने का सफर लाखों युवाओं को प्रेरित कर सकता है। यह विचार मन में आते ही लेखक व जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने उनकी प्रेरणाप्रद स्टोरी को गहन अध्ययन के बाद लिखना शुरू किया। जिसे, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पब्लिश करते हुए बहुत ही हर्ष हो रहा है। तो, आइए अब और अधिक समय न लेते हुए हम शुरू करते हैं रोचक व दिलचस्प जानकारियों के साथ आज का यह सफर। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के झांसी की रहने वाली आईएएस कृति राज ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल से की। वे, सिविल सेवा में जाना चाहती थीं। तब, उन्होंने, यूपीएससी की तैयारी करने का मन बनाया ताकि, एक आईएएस अधिकारी बनकर वह अधिक से अधिक लोगों की मदद कर सके। उन्होंने, दिल्ली या अन्य कहीं जाने की जगह झांसी में अपने घर पर रहकर ही संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी की। वर्ष 2017 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी लेकिन प्रीलिम्स भी पास नहीं हो पाईं। पहले दो प्रयासों में जब, मनचाही सफलता नहीं मिली तो, आईएएस अधिकारी बनने के सपने को साकार करने के लिए वे प्रति दिन 7 से 8 घंटे तक सेल्फ स्टडी करती रहीं। यहां तक कि, सर्दी में एग्जाम देने की प्रेक्टिस के लिए वे, अपने हाथों को एकदम ठंडा कर लेती फिर, उनसे लिखती थीं। पढ़ाई का दौर अभी चल ही रहा था कि, वर्ष 2019 के कुछ ही महीनों बाद सम्पूर्ण भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कर्फ्यू जैसे हालात बन गए। कोविड़ 19 की दूसरी लहर के दौरान, कृति राज सहित उनका परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया। उनकी मां होम क्वारंटाइन और पिता अस्पताल में भर्ती थे। लेकिन, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। माता पिता की देखरेख करने के साथ साथ अपने निर्धारित लक्ष्य व आईएएस बनने के स्वप्न को साकार करने के लिए कोरोना से लड़ते हुए यूपीएससी की तैयारी जारी रखी। आईएएस कृतिराज अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू में रहीं और 24 सितंबर, शुक्रवार को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित किए गए फाइनल रिजल्ट में उन्हें ऑल ओवर इंडिया रैंक AIR 106 प्राप्त हुआ। उसके बाद सहारनपुर से आईएएस का प्रशिक्षण प्राप्त किया और वर्ष 2024 में उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद की तहसील सदर में कृतिराज ने बतौर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पहली बार कार्य भार संभाला। यूपीएससी इंटरव्यू के पलों को याद करते हुए आईएएस कृति राज बताती हैं कि, लगभग 25 मिनट तक चले इंटरव्यू में उनसे जलवायु परिवर्तन और उनके एनजीओ आदि के विषय में पूछा गया था। यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए टिप्स शेयर करते हुए आईएएस कृति राज कहती हैं कि,बेसिक मजबूत करने के लिए स्टैंडर्ड किताबें पढ़नी चाहिए। इसका, रिजल्ट अच्छा मिलता है। प्रतिदिन 7 से 8 घंटे तक सेल्फ स्टडी करके भी वे, बिना किसी कोचिंग के अच्छे नंबरों से सिविल सेवा परीक्षा पास कर सकते हैं और न्यूज़ पेपर पढ़ने व हर चीज को जानने व समझने का फायदा मिलता है।" इसलिए, आईएएस परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स स्वयं को पहचानें और परीक्षा क्लियर करने के लिए सबसे पहले दैनिक दिनचर्या का समय निर्धारित करते हुए एक टाइम टेबल बनाकर मन लगाकर पढ़ाई करना एवं “इंटरव्यू के दौरान अपने क्षेत्र से जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीज की जानकारी होना चाहिए।”

फरिश्ता बनकर बचाई घायलों की जान

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद आईएएस कृति राज को 19 फरवरी 2024, सोमवार को दबरई सिविल लाइन स्थित जिला मुख्यालय के लिए जाते समय कनेटा के पास हाईवे पर तमाशबीनों की भीड़ में घिरे, दर्द से तड़पते हुए दुर्घटना में घायल दो युवक दिखाई दिए। जिन्हें, टीम की सहायता से तत्काल निर्णय लेते हुए अपनी गाड़ी से "गोल्डन ऑवर" में सरकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचाकर मानवता की जीती जागती मिसाल और गुड सेमरिटन के साथ साथ नारी सशक्तीकरण का भी एक उदाहरण प्रस्तुत किया। साथ ही वहां मौजूद लोगों को नसीहत देते हुए प्रेरित किया कि, वह भी घायलों की मदद के लिए आगे आएं, मदद करने वालों से पुलिस भी अनावश्यक पूछताछ नहीं करती है। इसलिए, गुड सेमरिटन बनें और सदैव यातायात के नियमों का भी पालन करने करें।

फिरोजाबाद पुलिस जनपद में कानून एंव शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्द है

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा लोकसभा चुनाव-2024, व होली व रमजान के त्यौहार के दृष्टिगत पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के समस्त क्रिटिकल पोलिंग केंद्र, संवेदनशील मौहल्ले में फ्लैग मार्च किया गया । जनपद के सभ्रांत नागरिकों से अपील है कि बच्चो एवं नवयुवकों को जागरुक करें कि किसी भी तरह की भ्रामक खबर शेयर न करें जिससे किसी भी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुँचे । फिरोजाबाद पुलिस द्वारा लगातार सतत निगरानी की जा रही है किसी भी प्रकार की कोई समस्या या असुविधा होने पर तत्काल डायल-112 या सम्बन्धित थाना / चौकी पर सूचना देने का कष्ट करें फिरोजाबाद पुलिस द्वारा आपकी हर सम्भव मदद की जायेगी ।

Thursday, March 7, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा मेट्रो के पहले कॉरिडोर का वर्चुअल शुभारंभ किया

रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा मेट्रो के पहले कॉरिडोर का वर्चुअल द्वारा बुधवार को शुभारंभ कर दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर मेट्रो को रवाना किया कार्यक्रम के लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने पूरी तैयारी पूरी की थी। मेट्रो के  कॉरिडोर में 6 मेट्रो रेलवे स्टेशन  हैं।जिसमें 3 ऐलिवेटेड और 3 अंडरग्राउंड हैं।आगरा में अब मेट्रो रेलवे स्टेशन से लोगो को ताजमहल, आगरा फोर्ट, मनकामेश्वर और जामा मस्जिद जाने के लिए मेट्रो की सवारी की जा सकती है। इन मेट्रो स्टेशनों के नाम ताजमहल ईस्ट, कैप्टन शुभम गुप्ता, फतेहाबाद रोड ताजमहल और मनकामेश्वर मंदिर होंगे। मेट्रो के चलने का समय सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक होगा। आम पब्लिक 7 मार्च से मेट्रो ट्रेन में सफर कर सकेगी। मेट्रो स्टेशनों को ब्रज की थीम के अनुसार पेंटिग्स से सजाया गया था।जो भारतीय संस्कृति और उत्सव और स्थानीय मंदिरों की झलक देंगी।

अग्रवन हेरीटेज विश्वविद्यालय और एम.एस.एम.ई. के बीच हुआ एम.ओ.यू. साइन

रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा। अग्रवन हेरीटेज विश्वविद्यालय  आगरा में संगणकीय और तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु भारत सरकार द्वारा संचालित एम.एस.एम. इकाई आगरा और विश्वविद्यालय के मध्य उक्त एम.ओ.यू. अनुबन्ध  किया गया । इस  अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डाॅ.सुकेश कुमार , कुलपति प्रो.सुनील‌ कुमार जैन और एम.एस.एम.ई. आगरा के सहायक निदेशक डॉ योगेश श्रीवास्तव के मध्य उक्त अनुबन्ध पर हस्ताक्षर किये गये । विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महोदय ने अपने उद्बोधन् में उक्त प्रशिक्षण से मिलने वाले लाभों और रोजगार के अवसरों के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा कर छात्र-छात्राओं को उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया । एम.एस.एम.ई. प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित होने वाले शोर्ट टर्म कोर्सेस माइक्रो साॅफ्ट एक्सल (डेटा एनालेसिस , जावा, सीआरईओ पेरामैट्रिक , सोलिड वर्क , स्टाप्रो आदि दर्जनों कोर्सेस में छात्र अपना पंजीकरण करा कर कम समय में उक्त कोर्सेस के माध्यम से आधुनिक तकनीक को जानने और इन उपकरणों का प्रयोग विश्व स्तर पर करने का प्राप्त कर सकते है ।उक्त कार्यक्रम मे विश्वविद्यालय के महानिदेशक डॉ.गौरव यादव मैनेजिंग ट्रस्टी श्री अशोक कुमार ,कुलसचिव डॉ.एस.के.चौहान और विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों  सहित सैकड़ों छात्र -छात्राएं समुपस्थित रहे।

Wednesday, March 6, 2024

भूमिधरी जमीन को बंजर बताकर लेखपाल जबरन बनवा रहे हैं बारात घर शहर वासियों में आक्रोश

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। पूरा मामला जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के सदर तहसील के अंतर्गत मीरगंज जैतपुर वार्ड नं 18 का है जहां पर लेखपाल की दबंगई से जबरन भूमि धरी जमीन को बंजर बताकर बनाया जा रहा है बारात घर। शहर वासियों के आक्रोश के बाद लेखपाल मौके से हुए रफू चक्कर। आनन-फानन में शहर वासियों का आक्रोश को देखते हुए मौके में पहुंची पुलिस।हालांकि आपको बता दे पीड़ित परिवार के सदस्य राजेश लगातार जिलाधिकारी से लेकर उच्च अधिकारियों को जमीन के मामले को देखते हुए तहसील दिवस और थाना दिवस में कई बार शिकायती पत्र दे चुके हैं लेकिन अब तक पीड़ित के जमीन के मामले का निष्कर्ष ना निकल सका। फिलहाल जिस तरह से हल्का लेखपाल दीपक साहू की दबंगई कहे या फिर जबरन भूमिधरी जमीन को बताकर उस पर बारात घर बना कर कब्जा कर रहे हैं जहां पर सैकड़ो की संख्या में शहर वासियों ने आक्रोश व्याप्त करते हुए धरना प्रदर्शन किया। जहां मौके से लेखपाल दीपक साहू रफू चक्कर हो गए।अब देखना है कि पीड़ित की भूमि धरी जमीन पर जिस तरह से लेखपाल बंजर बता कर बारात घर बनवा रहे हैं अब इस पूरे मामले पर जिलाधिकारी क्या एक्शन लेती है या तो आने वाला समय ही तय करेगा।

PDA जनपंचायत कार्यक्रम के अन्तर्गत समाजवादी अल्पसंख्यक सभा का किया आयोजन

रिपोर्ट : आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शकील नदवी साहब का एक कार्यक्रम मा.राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार PDA जनपंचायत कार्यक्रम के अन्तर्गत जिसका आयोजन समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश प्रमुख महासचिव सैय्यद रिज़वान अहमद के आवास पर किया गया। इस मौके पर सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी जी ने कहा के मा.राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने PDA का कार्यक्रम चला कर भारत के संविधान निर्माता डा.भीमराव अम्बेडकर जी के उस ख्वाब को पुरा करने का प्रयास कर रहे हैं जो उन्होने आज़ाद भारत के सबसे कमज़ोर पिछड़े- दलित-अल्पसंख्यक को समाज की मुख्य धारा मे जोडने और खड़ा करने का था। आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने ये ठान रखा है के समाजवादी पार्टी PDA को उसका हक दिलाने की लड़ाई तबतक करती रहेगी जबतक उनको उनका पुरा अधिकार न मिल जाए। शकील नदवी ने कहा के प्रदेश की जनता को विषेशकर पिछड़े-दलित अल्पसंख्यक-नौजवान-किसान सबको मिल कर प्रदेश और केन्द्र मे मौजूदा भाजपा की सरकार को उखाड फेकने के लिए ये अती आवश्यक है के आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव मे समाजवादी पार्टी व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को अधिक से अधिक कामयाब बनाएं। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेश यादव ने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के PDA के माध्यम से ही हम 2024 के चुनाव जीतेंगे। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष तनवीर अहमद खां ने कहा के लखनऊ से आए हुए हमारे मेहमान समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी जी को ये विश्वास दिलाते हैं जनपद शाहजहांपुर के लोकसभा प्रत्याशी राजेश कश्यप जी को भारी बहुमत से जीता कर आपके माध्यम से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के हाथों को मज़बूत करेंगे...! इस अवसर पर 27 लोकसभा प्रत्याशी राजेश कश्यप ने कहा की मै सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का धन्यवाद करता हूं और यह विश्वास दिलाता हूं की यह सीट जीत कर आपके भरोसे पर खरा उतरेंगे। प्रो.सैय्यद मोहम्मद नोमान ने कहा की सभी पार्टियां झुठा दावा करती हैं लेकिन हमारी समाजवादी पार्टी जिसके नेता अखिलेश यादव जी वो झुठा दावा नही सच्चा वादा करते हैं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा, अकरम सिद्दिकी प्रदेश महासचिव,पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा,पूर्व एम.एल.सी. अमीत यादव रींकू,सपा के जिला महासचिव रंणजय सिंह यादव,सपा प्रदेश सचिव विजय सिंह,महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी चौधरी राम कुमार भोजवाल तथा गायेत्री वर्मा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से हफीज़ अंसारी,अतिउल्ला सिद्दीकी,समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव नाजिम फारूकी,नसीम खान, अज़ीज़ खान,खान,परवेज अंसारी,अनवर शादाब,सरताज खां,शफीउल्लाह खां तथा महानगर अध्यक्ष अनिल दास,शाह आलम ,गुलशन कुरैशी, संजीव यादव,रामनिवास यादव,संतोष पाल,संजीव वर्मा,सैय्यद शकील, रूखसाद अंसारी,अवधेश पाल,जीतेंद्र यादव,डा.नवदीप यादव,कटेहरिया जी,रामलखन,डा.ज़फर,संतोष पाल,आफाक खां,अरिफ अंसारी,तनवीर कुरैशी,सैय्यद फरमान,सुमित सक्सेना,आफताब आलम,सैय्यद हमदान व सैय्यद गज़वान आदि मौजूद रहे।