Translate

Tuesday, February 27, 2024

थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा भिन्न भिन्न अभियोगों मे 04 नफर वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक  खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 26.02.2024 को 04 नफर वारण्टी अभियुक्तगण 01.रामासरे पुत्र भगवान दीन निवासी पिपरी अजीज थाना मैगलगंज जनपद खीरी केस नं0-1459/21, धारा 325/504/506/323 आईपीसी थाना मैगलगंज खीरी, 02. प्रमोद कुमार पुत्र जाद निवासी रहजनिया थाना मैगलगंज खीरी केस नं0-1544/21, धारा 3/25 a Act थाना मैगलगंज खीरी, 03.संजय पुत्र भगवानदीन निवासी पिपरी अजीज थाना मैगलगंज जनपद खीरी केस नं0-1459/21, धारा 325/504/506/323 आईपीसी थाना मैगलगंज खीरी, 04.राजेश कुमार पुत्र बाबूराम निवासी पिपरी अजीज थाना मैगलगंज जनपद खीरी केस नं0-1459/21, धारा 325/504/506/323 आईपीसी थाना मैगलगंज खीरी को अलग- अलग स्थानो से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध खनन पर कोई अंकुश नहीं,प्रशासन मौन

मोहम्मदी खीरी। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कोतवाली पसगवां ,मोहम्मदी, उचौलिया सहित कई क्षेत्रों में लगातार अवैध खनन का कारोबार तीव्र गति से होता हुआ देखा जा सकता हैl मीडिया के माध्यम से लगातार खबरों का प्रकाशन किया जा रहा है उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है उसके बावजूद भी अवैध खनन पर अंकुश लगता हुआ दिखाई नहीं दे रहा हैl मिट्टी का अवैध खनन ट्रैक्टर ट्राली डंपरों के माध्यम से रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन से होता हुआ देखा जा सकता हैl चौकी मोहम्मदपुर ताजपुर से चंद कदमों की दूरी पर प्लाटो में मिट्टी डालने का कार्य लगातार जारी है l मोहम्मदी नगर से लेकर गांव देहात क्षेत्र तक लगातार अवैध खनन का कार्य जोर शोर से होता हुआ देखा जा सकता है। स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला स्तरीय प्रशासन भी कोई संज्ञान लेता हुआ नजर नहीं आ रहा है । अब देखना यह है कि आखिर कब होगी इन अवैध खनन माफियाओं पर कार्रवाई।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आजाद अधिकार सेना ने गैर सहायता मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर लगाया गंभीर आरोप

शाहजहांपुर। जिले में आजाद अधिकार सेवा के जिला कोऑर्डिनेटर शैलेश कुमार ने जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह को सौंपे गए पत्र में जनपद के गैर सहायता मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का अनुपालन नहीं करने और ऑनलाइन आवेदन पोर्टल पर विभिन्न विद्यालयों का नाम अंकित नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं के अधिकारों का हनन करने सहित वर्ष 2013-14 से वर्तमान सत्र तक अभिभावकों को पाठ्य पुस्तक अभ्यास पुस्तिकाएं एवं यूनिफॉर्म क्रय किए जाने हेतु प्रदान की गई वित्तीय सहायता प्रति छात्र-छात्रा ₹5000 धनराशि मामले के गवन का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। दिए गए पत्र में बताया गया कि वर्तमान सत्र में ऑनलाइन आवेदन पोर्टल से बाहर है जिस कारण अभिभावकों सहित छात्राओं को निजी विद्यालयों में प्रवेश से वंचित रहना पड़ रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग निजी विद्यालयों के संचालकों की आपस में मध्यस्थ से स्कूल मेपिंग में अनियमितता बरती गई है जोकि जांच का विषय है। गैर सहायता मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा संबंधित अधिकारियों से सांठगांठ कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। आजाद अधिकार सेना के कार्यकर्ताओं ने दोषियों के विरुद्ध जांच करवारकर कड़ी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।

रिपोर्ट : आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जमीनी कब्ज़ा को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

BJP के जिला महामंत्री एवं उनके भाई पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए समापुर के पीड़ित ने DM को सौंपा पत्र

शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह को अल्लाहगंज थाना क्षेत्र के गांव समापुर के रहने वाले पीड़ित परमाई पुत्र द्वारिका ने पत्र देकर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अनिल गुप्ता और उनके भाई प्रमोद गुप्ता पर जबरन जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। दिए गए पत्र में पीड़ित ने बताया कि उसकी जमीन ग्राम समापुर में भाजपा जिला महामंत्री अनिल गुप्ता के कोल्ड स्टोर के पास है जिसका गाटा संख्या 311 खसरा संख्या 352 खाता संख्या 00099 क्षेत्रफल 0. 0530 है। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि उपरोक्त जमीन भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री अनिल गुप्ता एवं उनके भाई प्रमोद गुप्ता ने पटके पर ली थी। कुछ समय तक या लोग पटके की तय रकम देते रहे। इसी दौरान पीड़ित नौकरी करने के लिए बाहर चला गया जिसका फायदा उठाकर भाजपा जिला महामंत्री अनिल गुप्ता एवं उनके भाई प्रमोद गुप्ता ने पीड़ित की जमीन पर बाउंड्री वॉल करके अपने कोल्ड स्टोर में मिला ली। भाजपा जिला महामंत्री अनिल गुप्ता की पुत्रवधू अल्लाहगंज की चेयरमैन हैं जिसके चलते सत्ता पक्ष का अधिकारियों पर दबाव बनाकर पीड़ित की जमीन हड़पना चाहते हैं। पीड़ित ने बताया कि वह बीते 1 साल से अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है लेकिन उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। फिलहाल पीड़ित ने जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह को पत्र देकर जमीन की नाप करवा कर कब्जा मुक्त करवाने की गुहार लगाई है।

रिपोर्ट - आकाशदीप 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल सोमवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं।

आगरा। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश  बघेल सोमवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उन्हें सदस्यता दिलाई। है।आगरा सुरक्षित लोकसभा की विधानसभा एत्मादपुर के गांव भागूपुर से ताल्लुक रखने वाले प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल की इन दिनों समाज में अलग ही पहचान है। उन्होंने समाज के लिए विभिन्न जिलों में पहुंचकर शोषित और वंचितों की आवाज बुलंद की है। हाल ही में टेडी बगिया स्थित नाऊ की सराय की एक कालोनी निवासी बीएससी की छात्रा तमन्ना बघेल की दबंगों द्वारा बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। जिसके विरोध में प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल अपने सैकड़ो समर्थकों और अनुयायियों के साथ कैंडल मार्च निकालकर पीड़िता के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की थी। इसके साथ ही हत्यारों को फांसी देने की आवाज बुलंद करने वाले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल सोमवार देर शाम समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय लखनऊ पहुंचकर सदस्यता ली और पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर शामिल हो गए। उनका कहना है कि समाजवादी पार्टी ही समाज के हर वर्ग का भला कर सकती है। प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल बसपा से एत्मादपुर  विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं  2022 के विधानसभा चुनाव के एनवक्त पर बसपा में शामिल होकर 86 विधानसभा एत्मादपुर की टिकिट पर चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले प्रबल प्रताप सिंह भारतीय जनता पार्टी के सिंबल पर वार्ड नंबर 2 से जिला पंचायत सदस्य रहने के साथ-साथ उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी का सफर तय किया था। इसके बाद से ही प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल ने राजनीतिक गलियारों में अपनी पहचान बढ़ाई है। वह समाजवादी पार्टी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों और सिद्धांतों से प्रभावित होकर सोमवार की देर शाम पार्टी में शामिल हो गए।

रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज एवं अंडरपास का शिलान्यास उद्घाटन

आगरा। बरहन रोड ओवर ब्रिज का एत्मादपुर ब्लॉक प्रमुख इति सिंह पति प्रतिनिधि डॉ, अवधेश सिंह ने किया शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों द्वारा पूरे भारतवर्ष में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज एवं अंडरपास का शिलान्यास उद्घाटन राष्ट्र को समर्पण किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान श्री अश्वनी वैष्णव केंद्रीय रेल संचार एवं इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अथवा श्री राय साहेब पाटिल दानवे रेल कोयला एवं खान और राज्य मंत्री भारत सरकार अथवा श्रीमती दर्शना जरदोश रेल एवं वस्त्र राज्य मंत्री भारत सरकार के नेतृत्व में 26 फरवरी 2024 सोमवार को 10:45 पर बरहन रेलवे स्टेशन  पर मुख्य अतिथि रहे एत्मादपुर ब्लॉक प्रमुख इति सिंह पति प्रतिनिधि डॉ. अवधेश सिंह द्वारा मां सरस्वती पुष्प माला चढ़कर एवं दीप प्रजल लेकर शिलान्यास एवं उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पण किया गया। अथवा वरिष्ठ अतिथि रहे भारतीय जनता पार्टी के संयोजक मनवीर सिंह चौहान, नें कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गान के साथ किया गया सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान एवं नाटकों का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम का सफल संचालन समाज सेवी किशन यादव द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी एत्मादपुर विधानसभा संयोजक मनवीर सिंह चौहान, ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष मनीष गौतम राहुल भारद्वाज, हुकुम सिंह चाहर,मंडल अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष बरहन पप्पू त्यागी, कुबेरपुर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिकरवार, खंदौली मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौधरी, ब्लॉक प्रमुख केंद्र कार्यालय प्रभारी मेघ सिंह बौद्ध, मानवेंद्र सिंह चौहान जिला पंचायत सदस्य,ग्राम प्रधान भूदेव सिंह, पूर्व प्रधान अनिल कुमार वर्मा ,एवं सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

काकुत्स्थ समाज ने सदर मंडल अध्यक्ष संजीव सक्सेना एवं ओबीसी मोर्चा महानगर अध्यक्ष का किया भव्य स्वागत

शाहजहाँपुर। नगर में काकुत्स्थ विकास महासभा की ओर से रविवार को नगर स्थित प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सक्सेना काकुत्स्थ के आवास जागृति नगर गदियाना, शाहबाजनगर रोड शाहजहांपुर में सदर मंडल अध्यक्ष संजीव सक्सेना एवं ओबीसी मोर्चा महानगर अध्यक्ष संजीव राठौर का भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का षुभारम्भ में संजीव सक्सेना ने काकुत्स्थ महाराज एवं श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया तथा संजीव राठौर ने चित्र पर पुश्प अर्पित किये। स्वागत से अभिभूत सक्सेना जी ने कहा की वह पहले से और मजबूती, निष्ठा तथा सक्रियता के साथ संगठन द्वारा मिले इस दायित्व का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज के प्रति पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे तथा समाज के प्रति 24 घंटे समर्पित व उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान संजीव राठौर ने कहा भाजपा ने जो हमारे लिए ओबीसी मोर्चा की जिम्मेदारी दी है उसका मैं तन-मन, धन से निर्वहन करुंगा एवं काकुत्स्थ विकास महासभा द्वारा जो सम्मान दिया गया है उसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। सरकार ने ओबीसी के लिए जो योजनाएं बनाई है उनका लाभ दिलाने का पूर्ण प्रयास करूंगा। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सक्सेना (काकुत्स्थ) ने कहा कि जनपद में लगभग 50000 की आबादी काकुत्स्थ ओबीसी समाज की है। परन्तु जनपद की मीडिया हमारी आबादी को सक्सेना सरनेम लगाने की वजह से कायस्थ में सम्मिलित कर देती है। इस कारण काकुत्स्थ समाज को राजनीतिक हिस्सेदारी व सम्मान नहीं मिल पाता है। भाजपा ने ओबीसी मोर्चा बनाकर ओबीसी के सम्मान को बढ़ाया है हम आषा करते है कि षीघ्र हमारे के व्यक्ति को भी मोर्चे में सम्मानित पद का लाभ प्रदान किया जायेगा। इस मौके पर सुरेन्द्र सक्सेना (काकुत्स्थ), मनोज सक्सेना (काकुत्स्थ), पार्शद पति छंग्गे लाल राठौर, पार्शद राजेष गंगवार (पटेल), पूर्व सासंद प्रतिनिधि सुबोध कुमार मिश्रा, ओमकार सक्सेना, आषीश चौधरी,  सचिन सैनी, सरनाम सिंह, भगवान सिंह यादव, मुकेष यादव, सोनू यादव, अमर सक्सेना, आशीष सक्सेना, विपिन वर्मा, वेदान्त मिश्रा, अमन दूबे, लीलाधर, राजकुमार, अमित सक्सेना, आकाश सक्सेना, शुभम सैनी, कार्तिके पाल, देवालेष पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट - आकाशदीप 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, February 26, 2024

हिंदू जागरण मंच जिले की मासिक बैठक संपन्न

रिपोर्ट : आदित्य भारद्वाज 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बरेली। रविवार को आंवला स्थित सरगम रिसोर्ट में हिंदू जागरण मंच बरेली जिला की मासिक बैठक संपन्न हुई इसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। संगठन के विस्तार पर चर्चा एवं संगठन विस्तार किया गया जिसमें आर्येंद्र गुप्ता को नगर संयोजक बल्लिया, अभिषेक गोस्वामी  को खंड सूचना प्रमुख आलमपुर, हिमांशु गुप्ता को नगर सूचना प्रमुख देवचरा, गौरव यादव  प्रचार प्रमुख युवा वाहिनी आँवला, नत्थू सिंह ग्राम संयोजक उरला, मनोज यादव नगर सहसंयोजक युवा वाहिनी आँवला, एड.अश्वनी सिंह भदोरिया जिला सह विधि प्रमुख बरेली, हरपाल सिंह (फौजी) जिला आर्थिक व्यवस्था प्रमुख बरेली, डॉ.बीके सिसोदिया खंड संपर्क प्रमुख आलमपुर, दीपक गुप्ता नगर संयोजक देवचरा को दायित्व दिए गए। 
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरुण कुमार फौजी, जिला महामंत्री जयदीप पाराशरी, प्रांतीय सहप्रचार प्रमुख सुनील शौभरी, वरुण चौहान, गुलशन बहादुर, अवनेश शंखधार नगर अध्यक्ष रामवीर प्रजापति, मनोज गुप्ता, सचिन चौहान, राकेश सिंह, विनीत सिंघल, तुलसी हिन्दू, सत्यपाल सिंह, नागेंद्र कुमार, भारत कश्यप, सोनू सिंह, एकांश खंडूजा, हर्षित गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

किराए के मकान में चल रहा अवैध देह व्यापार पुलिस ने मारा छापा में पुलिस मौके से दो युवती और चार युवकों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा। पुलिस ने रविवार को देर रात एक मकान में छापा मारकर बड़ी सफलता हासिल की। मौके से पुलिस ने 2 युवतियों समेत कुल 6 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस पूछताछ कर रही है। थाना सिकंदरा क्षेत्र की शास्त्रीपुरम चौकी के अंतर्गत एलआईजी बी ब्लॉक के मकान नंबर 117 में पुलिस को अवैध देह व्यापार की सूचना मिल रही थी। मुखविर ने बताया कि पिछले करीब एक माह से मकान के दूसरे पोर्शन में अवैध देह व्यापार चल रहा है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रविवार रात करीब 10:30 बजे छापामार कार्यवाही की ओर 2 युवतियों और 4 युवकों को रंगे हाथ पकड़ लिया। जबकि एक युवक फरार हो गया। फरार युवक का नाम राममूर्ति निवासी न्यू आगरा बताया गया है। थाना प्रभारी सिकंदरा ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने लाया जा रहा है। पूछताछ कर जांच की जाएगी और उचित कार्यवाही की जाएगी।वहीं स्थानीय लोगों का कहना है। कि यह क्षेत्र शरीफ लोगों का है। मगर करीब 20 दिनों से यहां नए नए युवकों और युवतियों का आना जाना लगा था जिससे शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई थी। मकान मालिक कहीं बाहर रहता है। उसने मकान किराए पर दे रखा है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों से 2 बाइक और 1 स्कूटी बरामद की है। जिसे थाने ले जाया गया है।जबकि यूपी 80 ईएन 9555 नंबर की एक कार अभी भी मौके पर खड़ी है। जो को फरार आरोपी राममूर्ति की बताई जा रही है।

जनप्रतिनिधियों ने वन स्टाफ सेंटर का किया भ्रमण, जानी वर्किंग

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। महिला कल्याण विभाग द्वारा जनपद मुख्यालय पर संचालित वन स्टाप सेन्टर पर शुक्रवार को नपाप अध्यक्ष डॉ ईरा श्रीवास्तव, शनिवार को लखीमपुर क्षेत्र पंचायत की प्रमुख श्रीमती दिव्या सिंह वन स्टाफ सेंटर पहुंची, जहां उन्होंने वन स्टाफ केंद्र परिसर का भ्रमण कर वर्किंग एवं कार्यप्रणाली जानी। इस दौरान डीपीओ संजय कुमार निगम ने जनप्रतिनिधियों को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत, अभिनंदन किया। उन्होंने अधीनस्थ स्टाफ संग दोनो जनप्रतिनिधियों को वन स्टाप सेन्टर पर आने वाली पीड़ित महिलाओं, बालिकाओं को आवश्यकतानुसार वन स्टाप सेन्टर द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं, सुविधाओं की जानकारी देते हुए इसकी पूरी वर्किंग और कार्य प्रणाली समझाई। उन्होंने बताया कि वन स्टाफ सेंटर में घरेलू हिंसा, दहेज से पीड़ित, बाल विवाह आदि समस्याओं से पीड़ित महिलाओं की सुरक्षा, सहायता एवं परामर्श विधिक सहायता, पुलिस सहायता आदि 24 घंटे उपलब्ध रहती है। पांच दिवस का अस्थाई रहने की व्यवस्था है। डीपीओ ने बताया कि अधिक से अधिक जन सामान्य को वन स्टाप सेन्टर की जानकारी सुलभ कराने, अधिक संख्या में संकटग्रस्त महिलाओं को वन स्टाप सेन्टर से प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का लाभ प्रदान किए जाने के उद्देश्य से जिले में संचालित वन स्टाफ केंद्र संचालित है। इस दौरान उन्होंने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना सहित विभिन्न महिला परक योजनाओं की जानकारी दी।