Translate

Thursday, August 5, 2021

सरकारी राशन की दुकानों पर मनाया गया अन्न दिवस

पूर्ति विभाग द्वारा मीडिया को नहीं दी गई कोई सूचना

मोहम्मदी खीरी। नगर व क्षेत्र की सभी राशन की दुकानों पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहतअन्न महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। अफसरों को सरकार की इस योजना का लाभ पात्रों तक पहुंचाने के आदेश दिए गये हैं। सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए गए थे इसी क्रम में और नगर व क्षेत्र में सरकारी राशन की दुकानों को सजाया गया था तथा वहां लाभार्थियों को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम राशन का बैगों में वितरण किया गया इसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन भी सुनाया गया तमाम राशन की दुकानों पर जनप्रतिनिधियों की भी मौजूदगी रही उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने भी राशन की दुकानों का भ्रमण कर अन्य महोत्सव की सफलता सुनिश्चित की इस दौरान जब तहसील की प्रत्येक राशन की दुकान पर अन्न महोत्सव मनाया जा रहा था तथा वहां भव्य व्यवस्थाएं की गई थी लेकिन पूर्ति निरीक्षक ने इस सब कार्यक्रम की कोई भी जानकारी मीडिया के साथ साझा करना मुनासिब नहीं समझा।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समाजवादी पार्टी क्रांति सिंह के नेतृत्व में सड़क पर दौड़ी साईकिल

जंगबहादुरगंज। जनपद लखीमपुर खीरी जिले की विकास खण्ड पसगवां में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन पर आज  जिला मुख्यालय से लेकर  ब्लाक स्तर पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने साइकिल यात्रा निकाली। इसी क्रम में कस्बा जंग बहादुर गंज में समाजवादी पार्टी के नेता क्रांति कुमार सिंह के साथ वरिष्ठ समाजवादी कार्यकर्ता वकीउल्ला सिद्दकी सुरेश गुप्ता शारुख मंसूरी ने साइकिल यात्रा  को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।साइकिल यात्रा बरखेरिया जाट से गोविंदापुर अजबापुर नयागांव किशोरी होते बरखेरिया जाट पहुंची। सपा नेता क्रांति कुमार सिंह ने बताया कि आज हम सभी समाजवादी पार्टी के साथी प्रदेश की मौजूदा में  भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बढ़ती महंगाई को लेकर यात्रा निकाली है। आज बढ़ रही महंगाई से बेरोजगारी, डीजल पेट्रोल  की बढ़ती कीमते, किसानों उर्वरक की समस्या, किसान कानून , और महिलाओं पर लगातार हो रहें अत्याचार,के साथ लड़ने के लिए आज राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन पर साइकिल यात्रा निकाली गई। सपा नेता ने सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि ये सरकार तो दलालों की सरकार हो चुकी है।उन्होंने कहा की आनें वाले 2022के विधानसभा चुनाव में जनता समाजवादी पार्टी की सरकार लाएगी। इस दौरान समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

रिपोर्ट : दीन मोहम्मद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना चकरी ने युवतियों को अगवा करने वाले दो को दबोचा

कानपुर। थाना चकेरी पुलिस ने दो युवतियों को अगवा करने वाले दो युवकों को दबोच लिया पुलिस ने दोनों युवतियों को भी बरामद कर लिया है बीती 2 जुलाई को चकेरी थाना क्षेत्र के पटेल नगर से दो युवतियों को अगवा कर लिया गया था परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई तब से तलाश में लगी पुलिस के हाथों मंगलवार रात को सफलता लग गई पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करके युवतियों को बरामद कर लिया है अभियुक्तों की पहचान जनपद फतेहपुर निवासी शेरा सिंह और महेश सिंह के रूप में हुई पूछताछ में दोनों ने बताया कि वो युवतियों को लेकर छत्तीसगढ़ गए थे और फिर वहीं लेकर जा रहे थे। अभियुक्तों को पकड़ने वाली टीम एसआई विजय शुक्ला, महिला कांस्टेबल पूनम वर्मा, हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार, कांस्टेबल अरुण कुमार को पुलिस आयुक्त ने प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है। 

रिपोर्ट : विकास कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फोटो- वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया 25 को मनाएगी डिजिटल मीडिया दिवस

- वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया, हरियाणा की विशेष बैठक, पदाधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी 
- वरिष्ठ पत्रकार दलबीर राठी को सोनीपत जिले के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई 
 
सोनीपत। वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया संबद्ध भारतीय मजदूर संघ की हरियाणा ईकाई की एक बैठक बुधवार को सोनीपत में आयोजित की गई। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को श्रमजीवी पत्रकार मान लिया है। डिजिटल मीडिया के पत्रकारों के मान-सम्मान को देखते हुए वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया आगामी २५ अगस्त को डिजिटल मीडिया दिवस मनाएगी। नई दिल्ली में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन डिजिटल मीडिया व रेडिया ब्राडकास्टिंग से जुड़े पत्रकारों को सम्मानित किया गया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने फरीदाबाद के वरिष्ठ पत्रकार अनिल राठी को हरियाणा इकाई का वरिष्ठ उपाध्क्ष नियुक्त किए जाने की घोषणा की। साथ उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार दलबीर राष्ठी को सोनीपत जिले का जिलाध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की। सोनीपत के राठधाना स्थित सुधीर होटल में आयोजित बैठक में उन्होंने बताया कि यूनियन की एक मीडिया गीत तैयार किया है। यह मीडिया गीत मुम्बई में बालीवुड के मशहूर गायक शान व अलका याग्निक ने गया है। इस गीत की भी लॉन्चिंग २५ अगस्त को होगी। डिजिटल मीडिया दिवस पर होने वाले समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र में लोहा मनवाने वाले पत्रकारों को सम्मानित भी किया जाएगा। अनूप चौधरी ने कहा कि यूनियन पत्रकारों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए कृत संकल्प है। इसके लिए सडक़ों पर उतरना पड़े तो इससे भी गुरेज नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना की चपेट में आने से कई पत्रकार अपनी जिंदगी गंवा चुके हैं। ऐसी स्थिति में केंद्र व राज्य सरकारों को उनके परिवार की हर संभव मदद करनी चाहिए। राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भडारी ने कहा कि डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दिल्ली एनसीआर के पत्रकारों की डिजिटल डायरेक्टरी तैयार की जा रही है। इसी तर्ज पर हरियाणा में भी पत्रकारों की डिजिटल डयरेक्टरी बनाने की बात भी कही। इस अवसर पर उन्होंने सरकार से मांग किया कि मीडिया से जीएसटी को फौरन हटाया जाए। इसकी वजह से कोरोना काल में कई छोटे अखबार बंद हो चुके हैं। बड़ी संख्या में पत्रकार बेरोजगार हो चुके हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि ई-पेपर को मान्यता दिए जाने की मांग को लेकर भी युनियन अपनी आवाज बुलंद करेगी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  संजय उपाध्याय ने कहा कि आजादी के ७५ साल बाद भी मीडिया सबसे असंगठित क्षेत्र है। आज पत्रकार संगठन भी असंगठित है। इस कारण श्रमजीवी पत्रकारों की मांगों को पुरजोर तरीके से नहीं उठाया जाता रहा है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की मजबूती के लिए जमकर संघर्ष किया गया। इसी के बदौलत आज डिजिटल मीडिया मीडिया कर्मियों को भी सरकार ने पत्रकार मान लिया है। उन्होंने कहा कि यूनियन इस बात को लेकर लगातार सरकार पर दबाव बना रही है कि तमाम तरह की सरकारी सुविधाओं का लाभ डिजिटल मीडिया कर्मियों तक भी पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष योगेश सूद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और कहा कि सरकार द्वारा पत्रकारों के लिए जारी पेंशन पालिसी में सुधर की जरूरत है।  उन्होंने कहा कि पत्रकारों की पेंशन पालिसी की  आयु सीमा  सरकार को 55 वर्ष करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यही नहीं सरकार को पत्रकारों के लिए जारी एक्रीडेशन पालिसी में भी काफी सुधार की जरूरत है। सरकार को इसे और लचीला बनाना चाहिए। कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष विकास सुखीजा ने कहा कि पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा तथा अन्य सुविधा जैसे पेंशन स्कीम, आदि सुविध मुहैया कराने  पर वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी, उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय और महासचिव नरेंद्र भंडारी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर का धन्यवाद ज्ञापित किया था। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव संजीव कौशिक ,  वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ,  प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंगला ,प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता , कोषाध्यक्ष सुनील  छिकारा , मुख्य सलाहकार संजय मिश्रा , राजकुमार भाटिया प्रदेश सचिव , कविता शर्मा ,सचिव कुलदीप सिंह सेहरावत ,मनोज जांगड़ा , रविंदर गौतम , संजीव घनगस ,विशाल गुप्ता, वकील जैन व सुशील जैन,गोहाना से राजेंद्र कुमार , अरुण कुमार , अशोक शर्मा , सोमबीर , आदि दर्जनों पत्रकार बंधू मौजूद रहे।  वहीं जिलाध्यक्ष दलबीर राठी ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, July 11, 2021

कानपुर ओलंपिक एसोसिएशन खिलाडियो को दी शुभकामनाएं

कानपुर।भारतवर्ष के हमारे बच्चे,जो जापान में ओलंपिक खेलने गए हैं,वह ज्यादा से ज्यादा मेडल्स जीत करके, हमारे अपने देश का नाम रोशन करें। इसके लिए आज,मोतीझील से मानव संखला और शुभकामनाएं प्रेषित का संदेश दिया गया। विधायक की तरफ से यह मंगलकामनाएं,उन नौजवान लड़के-लड़कियों के लिए है,जो जापान में,हमारे देश का नाम रोशन करने वाले हैं।

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

60 वर्षीय बुजुर्ग ने लगाई फांसी पार्टनर ने रुपये देने से किया इन्कार

कानपुर। ग्वालटोली थाना क्षेत्र अंतर्गत 60 वर्षीय बुजुर्ग ने लगाई फांसी। मृतक के परिजनों ने बताया कि आर्य नगर स्थित ड्रामा नामक कैफे उनके पिता और अंकित लाला नामक व्यक्ति के साथ पार्टनरशिप थी, जिसमें जो भी कहते कि आए हो रही थी वह अंकित लाला खुद अपने पास रख रहा था। जब पिताजी और उनके भाई अंकित लाला से बात करने गए तब अंकित लाला ने उनके पुत्र को बुरी तरह पीट दिया और बोलने लगा यह अंकित लाला की दुकान है जाओ जहां केस करना है करो कोई पैसा नहीं मिलेगा कोई पार्टनरशिप नहीं है जिसकी तहरीर को ना थाना में भी दी गई । जब स्वरूप नगर चौकी में अंकित लाला को बुलाया गया तब अंकित लाला ने 3 लाख लगाने की बात कही जबकि परिजनों के अनुसार उस कैफे में 10 लाख रुपए लगाए जा चुके हैं जिसकी रसीद है उनके पास मौजूद है। जिसके बाद अंकित लाला मृतक अनिल जयसवाल को जान से मारने की धमकी देने लगा साथ ही उनके पुत्र को भी जान से मारने की धमकी देने लगा जिसके चलते बुजुर्ग ने लगाई फांसी ग्वालटोली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे जांच करने का आश्वासन दिया।           

रिपोर्ट : विकास कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्रकारों के हितों के लिए सामाजिक संगठन के साथ साथ पत्रकार संगठन एक जुट हुए

युवा प्रेस क्लब एवं प्रेस क्लब व मीडिया हाउस के सभी पत्रकार एकजुट हुए

लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी में पत्रकारों के हितों के लिए सामाजिक संगठन के साथ साथ पत्रकार संगठन एक जुट हुए युवा प्रेस क्लब एवं प्रेस क्लब के सभी पत्रकार एकजुट हुए लगातार पत्रकारों के साथ नेता एवं अधिकारियों द्वारा शोषण किया जा रहा है विशेष तौर पर उन्नाव घटना को लेकर सीडीओ द्वारा दिखाई गई खुली गुंडई में भाजपा नेता ने भी जमकर दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का वीडियो वायरल हुआ शासन प्रशासन द्वारा कोई भी निर्देश देकर कार्रवाई नहीं कराई गई पत्रकार साथियों ने  विरोध जताया निर्णय लिया गया अगर प्रशासन द्वारा 12 घंटे अंदर कार्रवाई सुनिश्चित नहीं की जाती है।तो कल दिनांक 12 जुलाई समय 10 बजे कोतवाली गेट पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें समस्त पत्रकार संगठन भी शामिल होंगे   दिनेश सिंह सोमवंशी  पत्रकार ,संजय राठौर पत्रकार ,महेश श्रीवास्तव पत्रकार ,छोटे पत्रकार ,श्याम मिश्रा पत्रकार, जावेद पत्रकार,  शाहनवज पत्रकार, इस मौके पर तमाम पत्रकार साथी मौजूद रहे।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उत्तर प्रदेश स्वर्णकार समाज एसोसिएशन द्वारा निशुल्क विवाह रजिस्ट्रेशन

कानपुर। आज जब बढती महागा ई लोगो की मकर तोड रही है वही स्वर्णकार समाज एसोसिएशन सहायता करने आगे है यह जानकारी संस्था प्रदेश अध्यक्ष ने सात नियम बनाए है। जानकारी मुकुल वर्मा प्रदेश अध्यक्ष ने देते हुए कहा कि जिसमे संस्था से जुड़े सभी जिलों में  जिला अध्यक्ष से संपर्क करके आप अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वही यह रजिस्ट्रेशन सार्वजनिक नहीं किया जाएगा यदि उसके माता-पिता चाहेंगे सार्वजनिक करना तो ही किया जाएगा, और किसी भी लड़के या लड़की के संबंध के लिए आपको जिला अध्यक्ष या जिले के पदाधिकारी से संपर्क करके वहां से आपको पूरी डिटेल दी जाएगी। साथ ही संस्था में छोटा वर्ग ,मध्यम वर्ग और उच्च वर्ग सभी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति उसमें सक्षम नहीं होगा उसके लिए भी संस्था यथासंभव मदद करेगी,जांच पड़ताल करने के बाद। एक फोटो आधार कार्ड और हाईस्कूल की मार्कशीट अनिवार्य है। संस्था की तरफ से सर्टिफिकेट भी जारी किया जाएगा। 

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पोषण मिशन के तहत कुपोषण दूर करने के नाम पर बाल विकास विभाग में हो रही है करोड़ों की लूट

शाहजहाँपुर। माह नवंबर 2020 से लेकर जून 2021 तक अकेले जनपद शाहजहांपुर में ही कई करोड़ का घोटाला किया जा चुका है कमोवेश यही हाल पूरे उत्तर प्रदेश का है नवजात शिशुओं से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों गर्भवती व धात्री महिलाओं तथा किशोरियों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे पोषण मिशन के अंतर्गत जो खाद्यान्न इन पात्रों को वितरण के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से दिए जाने के निर्देश थे उसमें बाल विकास विभाग के भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारी तथा आपूर्ति विभाग ने मिलकर भारी सेंधमारी करते हुए इन लाभार्थियों के हिस्से का राशन भारी मात्रा में उदरस्थ कर लिया शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह इन लाभार्थियों को चने की दाल चावल गेहूं तेल देसी घी स्किम्ड मिल्क का वितरण किया जाना था लेकिन भ्रष्टाचारियों ने इसमें भी अपनी कमाई का रास्ता खोज लिया और जहां देहाती क्षेत्रों में समूहों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण आंगनवाड़ी केंद्रों पर पहुंचाना भर था उसमें बाल विकास की मुख्य सेविका विकास विभाग के एडीओ पंचायत तथा स्वयं सहायता समूह ने मिलकर किसी भी आंगनवाड़ी केंद्र पर खाद्यान्न नहीं पहुंचाया और स्वयं फर्जी वितरण दिखाकर सारा माल बाजार में बेचकर बंदरबांट कर लिया अनेकों बार यह मामला समाचार पत्रों की सुर्खियों में भी छाया रहा किंतु भ्रष्ट अधिकारी तथा आंखें बंद किए हुए सत्ताधारी नेता गणों को कुछ भी दिखाई नहीं पड़ा ग्रामीण क्षेत्रों का सारा माल आज भी लगातार बाजार में ही बेचा जा रहा है और लाभार्थी मारे मारे घूम रहे हैं अब इन भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारियों की निगाह शहरी परियोजनाओं पर भी पड़ गई है शहरी परियोजनाओं में भी पात्र लाभार्थियों की संख्या के अनुरूप खाद्यान्न न देकर आधा अधूरा खाद्यान्न ही वितरण के लिए आंगनवाड़ी केंद्र पर पहुंचाया गया उसमें भी गेहूं और चावल मात्र माह नवंबर 2020 वह अप्रैल 2021 में ही दिया गया दाल और तेल भी कई महीनों में गायब कर दिया गया स्किम्ड मिल्क और देसी घी मात्र एक माह में ही बांटा गया  महा मई में चने की दाल व सरसों का तेल शाहजहांपुर शहर परियोजना में मात्र 2 दर्जन केंद्रों पर ही पहुंचाया गया बाकी केंद्रों का माल ठेकेदार व अधिकारियों ने मिलकर बाजार में बेच लिया यही नहीं गेहूं जो कि प्रत्येक केंद्र 7:00 से 7:30 क्विंटल तक आपूर्ति विभाग द्वारा दिया गया उसे भी विभागीय कर्मचारियों अधिकारियों ने अपनी मनमानी करते हुए प्रत्येक केंद्र पर अपनी सूची बनाकर मात्र कुछ किलो तक ही वितरण हेतु दिलाया गया बाकी गेहूं और चावल यह भ्रष्टाचारी सब अपने आप घोट गए अब जुलाई माह से एक नया फरमान जारी कर दिया गया चावल और गेहूं आंगनबाड़ी केंद्रों पर ना बैठ कर राशन की दुकान पर लाभार्थियों को लेकर आंगनवाड़ी जाएगी और वहां से माल वितरण किया जाएगा प्रश्न उठता है कि छोटे-छोटे नवजात बच्चे गर्भवती व धात्री माताएं काफी दूर-दराज खुली दुकानों पर आखिर कैसे पहुंचेगी आंगनवाड़ी केंद्र तो हर मोहल्ले में खुले हैं लेकिन राशन की दुकान है कई कई मोहल्ला  छोड़ कर किलोमीटर दूर हैं ऐसे में लाभार्थी वार करते थे इन दुकानों तक पहुंच पाना इस भीषण गर्मी में कैसे संभव है यह नया फंडा इसलिए इजाद किया गया है ताकि लाभार्थी दुकान तक पहुंच ही ना पाए और सारा माल अभिलेखों में फर्जी चढ़ा कर अपनी जेबें गर्म कर ली जा सके योगी जी मात्र योजनाएं बनाने भर से काम नहीं चलने वाला योजनाओं का क्रियान्वयन भ्रष्टाचारियों से छीन कर सही हो तो हमें देख कर कराए जाने से ही जनता प्रभावित होगी जब तक है भ्रष्टाचारी जनता के मुंह की रोटी छीन ते रहेंगे आपकी योजनाएं इसी प्रकार ध्वस्त होती रहेंगी आप विज्ञापनों के माध्यम से भले ही अपनी पीठ थपथपा ले लेकिन यथार्थ में धरातल पर सत्यता कुछ और ही है गंभीरता पूर्वक बाल विकास विभाग में हो रहे इस खाद्यान्न घोटाले की भौतिक रूप से सत्यापन कराए जाने की आवश्यकता है अन्यथा आपका यह पोषण मिशन महज सरकार की ढपोरशंखी घोषणा भर बनकर रह जाएगी।

रिपोर्ट : रमेश शंकर पाण्डेय
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, July 7, 2021

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में स्थित जी०सर्जिवियर लिमिटेड कंपनी में हुई नई दर्दनिवारक खोज

ऑर्थोपेडिक्स फ्रैक्चर आपरेशन के बाद अब नही सहना होगा आजीवन दर्द

मैग्नीशियम इम्प्लांट्स खोज से बदलेगी ऑर्थोपेडिक्स मरीजों की जिंदगी

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर। जनपद शाहजहांपुर में स्थित मेडिकल डिवाइस के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय विख्यात कंपनी जी० सर्जीवियर लिमिटेड शाहजहांपुर के महाप्रबंधक एवं निदेशक डॉ घनश्याम दास अग्रवाल एवं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (भारतीय खनि विद्यापीठ) आईआईटी ,आईएसएम धनबाद से शिक्षा प्राप्त तथा जी सर्जिवियर लिमिटेड शाहजहांपुर में कार्यरत वैज्ञानिक श्री नितिन प्रताप वर्मा व उनकी टीम के अथक प्रयासों मेहनत शोध द्वारा मैग्निशियम इप्लांट की नई खोज की गई है। वर्तमान समय में मनुष्यों के आर्थोपेडिक फ्रैक्चर होने पर व्यक्तियों का ऑपरेशन करके मेटल रोड व अन्य पार्ट शरीर में फिक्स किए जाते हैं जिन्हें ठीक होने के पश्चात निकालना भी पड़ता है । जब तक यह पार्ट शरीर में इंप्लांट्स रहते हैं तब तक पीड़ा व दर्द भी झेलना पड़ता है । मैग्निशियम इंप्लांट एक नई खोज को ऑपरेशन करके शरीर में इंप्लांट्स किया जाता है तथा शरीर की हड्डी जोड़ने व ठीक होने के उपरांत उक्त प्रोडक्ट मैग्निशियम  इंप्लांट्स कुछ समय अंतराल पर शरीर में स्वतः ही घुल जाते हैं व साथ ही साथ दर्द व पीड़ा भी नहीं सहन करनी पड़ती है । दुनिया में सैकड़ों वैज्ञानिक अनेकों शोध प्रयोगशालाओं में शरीर में पुनर् अवशोषण द्वारा खत्म होने वाले आर्थोपेडिक धातु की प्लेटें एवं पेंचों पर शोध कर रहे हैं। सैकड़ों की तादात में शोध पत्र प्रकाशित किए जा रहे हैं। अभी तक किसी वैज्ञानिक ने किसी भी शोध शाला में चरम सफलता (मनुष्य में प्रयोग किए जाने लायक ) नहीं प्राप्त की है। जी सर्जिबीयर की शोधशाला ही दुनिया की प्रथम ऐसी शोधशाला है। जिसने मनुष्य में प्रयोग किए जाने लायक पुनर अवशोषण वाली धातु की प्लेटें एवं पेंचों को बनाने में सफलता भी प्राप्त की है। शोधशाला में विकसित पुनरअवशोषण के गुणों वाली धातु की मैग्निशियम जिंक आयरन जो प्लेटें एवं पेच विकसित किए गए हैं वह कम से कम 12 हफ्ते तक 90% अपनी मजबूती को बनाए रखते हैं और दो-तीन साल में पूरे तौर पर शरीर में पुनर अवशोषित हो जाते है। अवगत करा दें कि मैग्नीशियम एक प्राकृतिक धातु है इससे बनने वाले इंप्लांट मानवीय दृष्टिकोण से जैविक एवं उपयुक्त गैर विषैले एवं जैव शोधनीय पदार्थ हैं। अतः उक्त नई खोज मेडिकल क्षेत्र में नई उम्मीद व आश्चर्यजनक अविष्कार है। जिसे वैज्ञानिकों व उनकी टीम के चार-पांच वर्षो के अथक परिश्रम मेहनत व लगन के साथ अत्याधिक धनोपार्जन के उपरांत अर्जित किया गया है। यह खोज व शोध शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश में स्थापित जी० सर्जीबियर लिमिटेड के महाप्रबंधक वैज्ञानिक श्री नितिन प्रताप वर्मा व उनकी टीम के परिश्रम मेहनत का प्रतिफल है। उक्त ऑर्थोपेडिक्स के क्षेत्र में हुई नई खोज को भारत के विशिष्ट अनुसंधान संस्थानों तथा सीएसआईआर- नेशनल मेटालर्जिकल लैबोरेट्री जमशेदपुर, श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी तिरुवनंतपुरम केरल, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ एवं आईसीएआर - इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट इंस्टिट्यूट बरेली के माध्यम से परीक्षण की प्रक्रिया चल रही है तदोपरांत मानव शरीर पर भी परीक्षण किया जाएगा। यह खोज मेडिकल क्षेत्र में एक वरदान के समान सिद्ध होगी।