Translate

Sunday, July 11, 2021

कानपुर ओलंपिक एसोसिएशन खिलाडियो को दी शुभकामनाएं

कानपुर।भारतवर्ष के हमारे बच्चे,जो जापान में ओलंपिक खेलने गए हैं,वह ज्यादा से ज्यादा मेडल्स जीत करके, हमारे अपने देश का नाम रोशन करें। इसके लिए आज,मोतीझील से मानव संखला और शुभकामनाएं प्रेषित का संदेश दिया गया। विधायक की तरफ से यह मंगलकामनाएं,उन नौजवान लड़के-लड़कियों के लिए है,जो जापान में,हमारे देश का नाम रोशन करने वाले हैं।

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: