Translate

Saturday, February 13, 2021

थाना रोजा क्षेत्र में नदी के किनारे मिला युवक का शव

शाहजहांपुर। थाना रोज़ा क्षेत्र में 19 वर्षीय एक नवयुवक अफजान पुत्र सरताज निवासी पुत्तू लाल चौराहा (जनता धर्म कांटा) के मालिक के पुत्र की बेखौफ हत्यारों ने गोली मारकर हत्या की साजिश को अंजाम दिया। आपको बता दें जनता धर्म कांटा वाले सरताज भाई और उनके भाई हाजी जावेद आदि सभी मिलनसार व सामाजिक प्रवृत्ति के लोग हैं कल सरताज भाई अपने पुत्र अफजान के साथ अपने पिता की दवा लेने लखनऊ गए थे। लखनऊ से शाहजहांपुर वापस आने पर अफजान के मोबाइल पर किसी दोस्त की कॉल आयी अफजान अपने पिता को मोटर बाइक से घर छोड़कर बिना कुछ बताए दोस्त की आई हुई कॉल के लिए निकल पड़ा रात को कई घंटे तक जब अफजान वापस घर नहीं लौटा तो घर वालों ने अफजान के मोबाइल पर कांटेक्ट किया मगर मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा तभी घर वालों ने रिश्तेदारी वगैरह आसपास की जगह पर ढूंढना शुरू कर दिया मगर अफजान की कोई लोकेशन नहीं मिली। तलाशते तलाशते काफी रात हो गई मगर कहीं कोई पता नहीं चला सुबह परिवार के कुछ लोगों ने रेती रोड पर संजय स्कूल के पीछे जाकर देखा तो वहां पर अफजान की मोटर बाइक खड़ी मिली आसपास तलाश करने पर एक जूता भी पड़ा मिला तभी परिवार के किसी सदस्य की नजर नदी किनारे एक डेड बॉडी पर पड़ी जब बॉडी के पास जाकर देखा तो वह बॉडी अफजान की थी। चश्मदीदों की मानें तो अफ जान के गले में रस्सी बांधकर वा गोली मार कर हत्या को बेदर्दी, बेरहमी से अंजाम दिया गया था बॉडी के आसपास काफी जगह में खून फैला हुआ था हत्या की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया इतनी बड़ी घटना से पूरे घर के होश उड़ गए थे मां-बाप का रो रो कर बुरा हाल था। हत्या की खबर पूरे इलाके में सनसनी की तरह फैल गई थी।आसपास एरिया के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए आनन-फानन में परिवार के सदस्यों के द्वारा पुलिस के आला अधिकारियों को इस हत्या की सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की बारीकी से जांच की और बॉडी ( शव) अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

रिपोर्ट : सुहेल शाह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पलिया पहुंचा जागरूकता रथ, सड़क सुरक्षा का दिया संदेश

लखीमपुर खीरी । शनिवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ तहसील पलिया पहुंची।पलिया के प्रमुख चौराहों, पलिया बस स्टैंड सहित बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज सहित विभिन्न विद्यालयों में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारियाँ जनमानस को देकर जागरूक किया। परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने पलिया के विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ एवं संकल्प दिलाया। सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ ने सड़क दुर्घटनाओं से बचाव सम्बन्धी जानकारी प्रदान करते हुए अन्य मार्गों द्वारा मैलानी थाने तक संचालित हुयी। जहाँ पर जन-मानस को मैलानी थाने के पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में सड़क सुरक्षा व दुर्घटना से बचाव के उपायों से अवगत कराया। सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पम्पलेट व लीफलेट भी वितरित किये।
  
एआरटीओ ने किया चालान, दिलाया सड़क सुरक्षा का संकल्प

एआरटीओ रमेश कुमार चौबे के नेतृत्व में परिवहन-पुलिस ने संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय से सीतापुर गोला व पलिया जाने वाले मार्गों एवं नगर के विभिन्न चौराहों पर कार्यवाही करते हुए राग साईड ड्राइविंग के एवं नो पार्किंग जोन में अपने वाहन को रखने पर 55 लोगों का चालान किया। साथ ही साथ नियमों का पालन किस प्रकार किया जाये। यह जानकारी जनमानस को देते हुए सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पम्पलेट व लीफलेट भी वितरित किये गये।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उत्तराखंड चमोली त्रासदी में प्रभावित परिवारों से मिलने पहुंचे डीएम-एसपी

प्रभावित व लापता परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराएगा प्रशासन : डीएम

लखीमपुर खीरी। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने एसपी विजय दुल के साथ उत्तराखंड चमोली त्रासदी में जिले की तहसील निघासन के लापता व प्रभावित परिवारों के परिजनों से मुलाकात की। शनिवार को डीएम-एसपी ने तहसील निघासन के ग्राम सुथना-बरसोला, कड़िया व सिंगाही का भ्रमणकर उत्तराखंड के चमोली त्रासदी के प्रभावित व लापता परिवारों से मुलाकात कर ढाढस बंधाया। उन्होंने सरकार द्वारा लापता व प्रभावित परिवारों के लिए की जा रही कार्यवाही एवं मुहैया कराए जाने वाली मदद के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस कठिन वक्त में पूरा प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ खड़ा है। परिवारों को हर संभव मदद कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के चमोली में उप्र सरकार द्वारा गठित टीम ( जिले के एसडीएम भी शामिल) लापता लोगों के संबंध में तपोवन पावर प्रोजेक्ट स्थल ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर जानकारी जुटाने में तत्परता से काम कर रही है। वहां होने वाली हर गतिविधि के संबंध में सभी संबंधित परिवारों को अवगत भी कराया जा रहा। इस दौरान उपजिलाधिकारी निघासन ओम प्रकाश गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी निघासन प्रदीप कुमार वर्मा सहित पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर विशाल मेगा कैंप का हुआ आयोजन

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विशाल मेगा कैंप का उद्घाटन उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला,तहसीलदार विकास दुबे ने किया।शिविर में जनपद मुख्यालय से आए मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अखिलेश शुक्ला ने रोगियों का परीक्षण कर उपचार किया व दवाइयां उपलब्ध कराई।केंद्र अधीक्षक डॉ सुरेंद्र सिंह ने बताया मानसिक रोग किसी को भी हो सकता है मानसिक रोग होने पर घबराएं नहीं,मानसिक रोग दैवीय प्रकोप,भूत-प्रेत,जादू-टोना या टोटका से नहीं होता, भ्रांतियां व झाड़ फूक के चक्कर में ना पड़े। मानसिक रोग के संबंध में रोगियों को क्या-क्या समस्याएं हो सकती हैं इस संबंध में भी डॉक्टर मोहित वीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य रूप से नींद ना आना या देर से नींद आना,उदास या मायूस रहना,चिंता, घबराहट,उलझन,किसी कार्य में मन न लगना,आत्महत्या का विचार आना,उल्टा सीधा बोलना,गाली गलौज करना,गुस्सा बहुत होना मुख्य कारण है।शिविर में मुख्य रूप से फार्मेसिस्ट आशुतोष राठौर,करुणेश कुमार,अमित श्रीवास्तव ने निशुल्क दवा वितरण की व्यवस्था का लाभ सैकड़ो रोगियों को उपलब्ध कराने में सहयोग दिया। डॉ अंजना सिंह,डॉक्टर हासिम,डॉक्टर मनीष,रुबीना जैदी,काउंसलर लक्ष्मीकांत,आफताब खान,निशांत शुक्ला,देवेंद्र पांडेय सहित समस्त स्टाफ रहा।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

केंद्र सरकार द्वारा लाया गया आम बजट भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बढ़ाया गया एक बड़ा कदम : शरद मिश्रा

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। भाजपा युवा मोर्चा के तत्वावधान में रामलीला मैदान स्थित कार्यालय पर बजट पर  गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी के मुख्य वक्ता युवा मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री शरद मिश्रा रहे तथा गोष्ठी की अध्यक्षता दिनेश गुप्ता ने की। गोष्ठी में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व जिला महामंत्री  ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया आम बजट भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बढ़ाया गया एक बड़ा कदम है उन्होंने कहा कि बजट में स्वास्थ्य शिक्षा सुरक्षा सहित तमाम ऐसे प्रावधान किए गए हैं जो भारत को आत्मनिर्भर बनाएंगे उन्होंने कहा कि 2023 तक देश में सभी रेलवे लाइनें जो ब्रॉडगेज हैं उनका इलेक्ट्रिफिकेशन हो जाएगा इससे समय की बचत होगी यह एक बहुत बड़ा कार्यक्रम है इसके अलावा स्वास्थ्य पर भारी भरकम बजट का प्रावधान है जब देश स्वस्थ होगा तभी हम सुरक्षित रहेंगे और आगे बढ़ेंगे उन्होंने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि लोगों को बजट का मूलभूत तत्व समझाएं कार्यक्रम का संचालन भाजपा नगर महामंत्री रवि शुक्ला ने किया कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक स्पर्श मल्होत्रा उर्फ गोलू युवा मोर्चा के पूर्व महामंत्री अवनीश प्रताप सिंह भाजपा नगर उपाध्यक्ष सुशील वर्मा सभासद मीना देवी सरस रस्तोगी आईटी विभाग के द्वारा लोकसभा प्रभारी रितेश शुक्ला अंकित मिश्रा सचिन गुप्ता हनी मेहरोत्रा हेमू रोहित सिंह हरभजन सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विद्यालयों में शिकायत पेटिका लगवाई गई

लखीमपुर खीरी। महिला सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में चौकी इंचार्ज सिकन्द्राबाद द्वारा चौकी क्षेत्र के विद्यालयों में शिकायत पेटिका लगवाईं गयीं व छात्राओं को जागरूक किया गया चौकी इंचार्ज सिकंद्राबाद हनुमन्त लाल तिवारी ने बताया कि स्कूल आने जाने वाली छात्राओं को यदि कोई परेशान करता है तो वह लिखित शिकायत पेटिका में डाल सकती हैं पेटिका को पुलिस द्वारा खोला जायेगा व शिकायत कर्ता छात्रा का नाम गोपनीय रखते हुये सम्बंधित के विरुद्ध त्वरित विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, February 12, 2021

थाना हरगांव पुलिस द्वारा 7 नफर अभियुक्त अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार

सीतापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब निष्कर्षण बिक्री परिवहन में चलाए जा रहे अभियान में पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्र अधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना हरगांव पुलिस द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों से अवैध शराब बिक्री में 7 नफर अभियुक्त गिरफ्तार किए गए जिनके कब्जे से कुल 140 लीटर अवैध शराब बरामद हुई 3 कुंटल 50 किलो ग्राम लहन नष्ट किया गया जिसमें थाना स्थानीय पर आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर विशाल मेगा कैंप का हुआ आयोजन

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विशाल मेगा कैंप का उद्घाटन उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला,तहसीलदार विकास दुबे ने किया।शिविर में जनपद मुख्यालय से आए मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अखिलेश शुक्ला ने रोगियों का परीक्षण कर उपचार किया व दवाइयां उपलब्ध कराई।केंद्र अधीक्षक डॉ सुरेंद्र सिंह ने बताया मानसिक रोग किसी को भी हो सकता है मानसिक रोग होने पर घबराएं नहीं,मानसिक रोग दैवीय प्रकोप,भूत-प्रेत,जादू-टोना या टोटका से नहीं होता, भ्रांतियां व झाड़ फूक के चक्कर में ना पड़े। मानसिक रोग के संबंध में रोगियों को क्या-क्या समस्याएं हो सकती हैं इस संबंध में भी डॉक्टर मोहित वीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य रूप से नींद ना आना या देर से नींद आना,उदास या मायूस रहना,चिंता, घबराहट,उलझन,किसी कार्य में मन न लगना,आत्महत्या का विचार आना,उल्टा सीधा बोलना,गाली गलौज करना,गुस्सा बहुत होना मुख्य कारण है।शिविर में मुख्य रूप से फार्मेसिस्ट आशुतोष राठौर,करुणेश कुमार,अमित श्रीवास्तव ने निशुल्क दवा वितरण की व्यवस्था का लाभ सैकड़ो रोगियों को उपलब्ध कराने में सहयोग दिया। डॉ अंजना सिंह,डॉक्टर हासिम,डॉक्टर मनीष,रुबीना जैदी,काउंसलर लक्ष्मीकांत,आफताब खान,निशांत शुक्ला,देवेंद्र पांडेय सहित समस्त स्टाफ रहा।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष पर बरसे बीजेपी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह

लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी रामलीला मैदान स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर बजट को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जनता को बताएं सरकार की उपलब्धियां किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष पर बरसे बीजेपी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह
उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था पर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की आपके किसी भी क्षेत्र में कानून व्यवस्था के की बात की जाए तो अब न तो राजनी होती हैं ना चोरी होती हैं न लूट होती है कहां की गुंडे बदमाश चोर माफिया या उत्तर प्रदेश छोड़ कर चले गए या मुख्तार अंसारी जैसे लोग जेल में चक्की पीस रहे हैं या कुछ बदमाशों की गाड़ियां पलट गई। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह रहे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण के बाद गोष्ठी में आए लोगों को संबोधित करते हुए विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया बजट भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बढ़ाया गया कदम है बजट कोरोना के बाद आया है उसमें भी स्वास्थ्य शिक्षा कृषि और इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया गया है उन्होंने कहा कि विपक्षी दल किसान बिल का विरोध सिर्फ इसलिए कर रहे हैं कि देश के आगे बढ़ने के रास्ते में रोड़े अटका सकें उन्होंने कहा कि आम बजट में स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया है देशभर में क्रिटिकल केयर सेंटर बनाए जा रहे हैं प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेजों का निर्माण पहले से ही जारी है उन्होंने कहा कि जब हम स्वस्थ रहेंगे तभी उन्नति के पथ पर अग्रसर होंगे गोष्टी को बार संघ के पूर्व अध्यक्ष विवेक कुमार शुक्ला डॉ रमाशंकर गुप्ता नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा ब्लाक प्रमुख आशीष रस्तोगी नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने भी संबोधित किया गोष्ठी का संचालन नगर महामंत्री रवि शुक्ला ने किया इस अवसर पर कृष्णा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कमलेश दीक्षित पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता पूर्व जिला कोषाध्यक्ष सुशील त्रिवेदी नगर उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता सत्यप्रकाश शुक्ला इंद्रजीतसिंह धौराहरा लोकसभा आईटी प्रमुख रितेश शुक्ला सुधांशू सैनी दीपक अग्निहोत्री संजय सैनी सभासद मीना देवी विष्णु मोहन रस्तोगी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रभावित परिवारों के साथ पूरी संवेदनशीलता से खड़ी है सरकार : विधायक

विधायक ने एसडीएम की मौजूदगी में लापता व प्रभावित परिवारों के परिजनों को बांटी खाद्यान्न किट

लखीमपुर खीरी। उत्तराखंड के चमोली त्रासदी के दौरान जिले के प्रभावित एवं लापता सभी परिवारों के गांव गांव जाकर एसडीएम निघासन ओम प्रकाश गुप्ता की मौजूदगी में विधायक निघासन शशांक वर्मा ने खाद्यान्न किट वितरित की। इस दौरान विधायक शशांक वर्मा ने सभी प्रभावित एवं लापता व्यक्तियों के परिजनों से एक-एक कर मुलाकात कर उन्हें खाद्यान्न मुहैया कराई। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी संवेदनशीलता से आपके साथ खड़ी है। किसी भी प्रभावित एवं लापता व्यक्ति के परिजनों को कोई भी असुविधा नहीं होने दी जाएगी।

उत्तराखंड चमोली त्रासदी में ज़िले के मृतकों के परिजनों के खाते में भेजी गई दो-दो लाख की धनराशि मुख्यमंत्री राहत सहायता कोष से भेजी धनराशि

लखीमपुर खीरी। उप जिलाधिकारी निघासन ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि उत्तराखंड के चमोली में त्रासदी में जिले के दो व्यक्तियों (सूरज पुत्र बेचू लाल उम्र 20 वर्ष, निवासी बाबुपुरवा, निघासन व अवधेश पुत्र लालता प्रसाद, उम्र 19 वर्ष, ग्राम इच्छा नगर, मजरा माझा, तहसील निघासन) की मृत्यु हो गई। जिनके परिवार के खाते में दो-दो लाख रुपए की धनराशि उनके बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से अंतरित की गई।


रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र