Translate

Thursday, September 3, 2020

अंधेरे में डूब गई है किश्ती,न्याय की आस छोड़ इच्छा मृत्यु की मांग कर रही है महिला

शासन-प्रशासन कार्यालयों  में महिला की नहीं हो रही कोई सुनवाई


आगरा। उत्तर प्रदेश जनपद आगरा थाना जगदीशपुरा क्षेत्र आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 8 बोदला निवासी विनीता सिंह शासन  प्रशासन से इच्छा मृत्यु की मांग की है।छऊवन नगला शाहगंज निवासी विनीता का विवाह सन 1992 में फरीदाबाद निवासी राजू के साथ हुआ था जो एक पेंट ठेकेदार था,कुछ समय बाद महिला ने एक पुत्र को जन्म दिया। लेकिन 5 साल के समय अंतराल में ही पति  की मौत हो  जाने के कारण  विनीता जीवन से हताश होकर बैठ गई। ऐसे में चचेरी बहन ने विनीता को सहारा दिया वह अपने साथ  आगरा ले आई यहां पर रहते समय टीवी रिपेयरिंग की दुकान  करने वाले किशोरपुरा निवासी हरि बाबू से मुलाकात हुई कुछ समय बाद  मुलाकात रिश्ते में  तब्दील हो गई सन 1998 में विनीता ने हरि बाबू से मंदिर मैं विवाह रचा लिया और नई जिंदगी की शुरुआत की लेकिन उसकी आदि उम्मीदें उस समय टूट गई जब पता चला कि हरि बाबू पहले से ही शादीशुदा है और एक बच्चे का बाप है पर इस मोड़ पर कहीं दूसरी जगह ठिकाना ना देख उसने अपनी जुबान को बंद रखना ही बेहतर समझा। और उसी के साथ रहती रही।इसी दरमियान विनीता ने पुत्री पूजा को जन्म दिया  कुछ समय बाद फिर गर्भवती हुई व एसएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन  डिलीवरी के दौरान फिर से दूसरी  कन्या को जन्मा देख हरी बाबू विनीता को हॉस्पिटल में ही छोड़ कर भाग गया। बाद में पता चला कि हरि बाबू ने और भी दो शादी कर रखी हैं। जिसमें से पहली पत्नी सुशीला, दूसरी विनीता ,तीसरी सुशीला ,चौथी शाहिन खान, विनीता के कहे अनुसार और भी हैं। शुरुआती समय में विनीता को हरि बाबू घर का किराया ,बिजली के बेल वह घर के खर्चे के लिए कुछ रुपए दे दिया करते थे लेकिन कुछ समय से किसी भी तरह का कोई सहयोग ना देने के कारण विनीता पुत्री पूजा व आरती भारी मुश्किलों का सामना  कर रहे हैं  यहां तक की भूखे मरने की नौबत  आ चुकी है और यही नहीं  अधिकांश दिन तो  यह परिवार  भूखा ही सो जाता है जिसके कारण माँ विनीता ने हरि बाबू के खिलाफ शिकायत पत्र थाना, चौकी से लेकर एसएसपी  कार्यालय व डीएम कार्यालय मैं दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई हार का महिला व उसकी पुत्रियों ने शासन प्रशासन से इच्छा मृत्यु की मांग की है। सोचने की बात है एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर न्याय दिलाने की बड़ी-बड़ी बातें कहते नहीं थकती वहीं दूसरी तरफ विनीता जैसी महिला की कोई सुनवाई ना होना उत्तर प्रदेश सरकार  के आदेशों की  धज्जियां उड़ाती नजर आ रही हैं। अगर महिला व उसकी पुत्रियों के साथ कोई अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदारी किस की होगी।

योगेश चौहान ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिक्षकों के अवशेष भुगतान की मांग


शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा माह की पहली तारिख को जनपद के समस्त शिक्षकों का वेतन भुगतान करने पर वरिष्ठ कोषाधिकारी एवं प्रभारी वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा का आभार व्यक्त करते हुए आयकर कटौती के दायरे से बाहर शिक्षकों की कटौती न करने एवं शिक्षकों के अवशेष भुगतान की मांग की गई। संघ के प्रांतीय महामंत्री एवं जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल प्रभारी वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा शैलेन्द्र प्रताप सिंह से मिला और जनपद के शिक्षकों का वेतन माह की पहली तारीख को शासन के आदेशानुसार करने पर उनका आभार व्यक्त किया साथ ही कहा कि जनपद में बहुत से शिक्षक होम लोन आदि के कारण आयकर कटौती के दायरे से बाहर है ।इसलिए उनकी आयकर कटौती न की जाये साथ ही जनपद के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के कुछ सामूहिक और व्यक्तिगत देयक शेष हैं। प्रभारी वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा श्री सिंह ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि सितम्बर तक अवशेष भुगतान पर शासन द्वारा रोक लगी है उसके बाद समस्त अवशेष देयकों का भुगतान होगा। आयकर कटौती सीमा से बाहर के शिक्षक आयकर कटौती न किये जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र बीईओ के माध्यम से या सीधे मेरे कार्यालय में प्रार्थना पत्र साक्ष्य सहित दे दे उनकी कटौती रोक दी जायेगी। शेष शिक्षकों की आयकर कटौती हेतु मूल वेतन के अनुसार चार्ट जारी किया गया है उसके अनुसार आयकर कटौती की जायेगी। फार्म नंबर 16 सभी विकास खण्ड में पहुँच गये हैं शिक्षक अपने बीआरसी से सम्पर्क कर प्राप्त कर ले।प्रतिनिधि मंडल में संघ के प्रांतीय प्रचार मंत्री अर्चना तिवारी, जिला मंत्री देवेश कुमार बाजपेई, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुनीश मिश्र, जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी,रविन्द्र पाल प्रजापति, संजय मिश्र, अरविन्द सिंह, अवनीश यादव, राहुल तोमर,यशपाल सिंह, विजय प्रताप सिंह, पंकज गौतम, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, इमरान सईद,नवेन्दु मिश्र,अरविन्द्र त्रिपाठी,संजय डोनाल्ड,डी पी गंगवार,प्रदीप सिंह,के के सिंह, संजय भारती,अश्वनी अवस्थी, नृपेन्द्र मिश्र,जुल्फकार, प्रेमलता शुक्ला, गीता शुक्ला, सुषमा गुप्ता, नीरज सागर आदि लोग मौजूद रहें।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र              

कोविड-19 जांच के लिए नमूनों के साथ हो रही है लापरवाही



आगरा। विकासखंड बरौली अहीर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली अहीर के द्वारा टीम बी गांव बुढ़ाना मैं कोविड-19 के सिंपलों के लिए कैंप लगाया टीम मरीजों के साथ कर रहे हैं खिलवाड़ कोरोना टेस्टिंग के लिए लिए जा रहे सैंपल को बिना गिलपस के आशा मरीजों के सैंपल के साथ ले रही हैं सेल्फी टीम के द्वारा स्थान को बिना सैनिटाइज किए स्थान छोड़ देती है जिससे किसी भी व्यक्ति को कोरोना होने का खतरा अधिक है इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम क्षेत्र में कोरोना फैलने का खतरा बढ़ रहा है टीम बी में सुनीता ए एन एम दिनेश कुमार रजनी कुमार एल उपस्थित रहे थे।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जानलेवा हमले की नहीं हो रही कोई कार्यवाही


रायबरेली। बछरावां थाना क्षेत्र स्थित नंदा खेड़ा गांव में श्रीकान्ती पत्नी स्व 0 प्रेमशंकर ग्राम के निवासी हैं। रंजिश के कारण गांव के उमेश , रमेश व अन्य के द्वारा दरवाजे पर आकर कुल्हाड़ी डण्डा व लाठी से पीड़ित व पूरे परिवार को बुरी तरह मारा पीटा व गालियां देते हुए जान से मार डालने की धमकी दी। घटना मे पीड़ितों को जान से मारने की नियत से लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी एवं लात घुसा से मारा गया जिससे पीड़ितों को बाहरी व अंदरूनी चोटें आई जिसकी रिपोर्ट थाना बछरावां में अपराधिक संख्या अ० स ० 495 बटे 2020 धारा 147 148 323 324 504 506तथा मेरे पति को लाठी डण्डों व लात घूसो से मारने पर बाहरी व अन्दरूनी चोटे आयी थी जिसकी रिपोर्ट थाना बछरावां में की गई धारा 495 बटे 2020 147, 148, 323, 324 ,504, 506 भा 0 द 0 सं 0 मे दर्ज होकर सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र बछरावां में प्राथमिक चिकित्सा हुई किन्तु चोटो के पश्चात से पति को शरीर में दर्द व चक्कर आता रहा , दिनांक 30.08.2020 को तबियत ज्यादा खराब होने पर बछरावां अस्पताल ले जाने पर मृत्यु हो गयी , मेरे पति की उक्त घटना व उसमे आई चोटो के कारण ही मृत्यु हुई है । उपरोक्त वास्तविक तथ्यों एवं चिकित्सा प्रपत्रों के आधार पर अ 0 सं0-495 / 2020 की विवेचना कराया जाना वांछित एवं आवश्यक है थाने के दारोगा देवी दयाल की भूमिका पीड़ित की भूमि पर मुल्जिमानो को कब्जा कराने की कोशिश मे व उनकी मदद करने मे बराबर रही है पीड़ित के पति व परिवार को कई बार आकर धमकाते रहे है। पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से उपरोक्त तथ्यों के आधार पर अपराध संख्या 495/2020 थाना बछरावां की निष्पक्ष विवेचना कराये जाने की मांग की है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रायबरेली में लगातार पुलिस कर रही है जनता पर जुल्म - कमल सिंह चौहान


रायबरेली। कांग्रेस के नेता कमल सिंह चौहान ने बताया कि बीते दिन शनिवार की रात थाना खीरो की पुलिस के द्वारा किये गए कार्य उजागर हुए है । एक तरफ पुलिस स्थानीय युवकों की शिकायत में शराब तस्करों का वीडियो बनाने को कहती है जब स्थानीय युवक शराब तस्करों का वीडियो बना के पुलिस को देते है तो उल्टा पुलिस शराब तस्करों के साथ मिलकर उन युवकों के साथ मारपीट करने के बाद उन युवकों को कानूनी दांवपेंच अपना के उनका चालान करती है तथा उन युवकों को शराब तस्करी में जेल भेज देती है ।यह घटना इस बात का सबूत है है पुलिस के कदम दिन ब दिन कितनी तेजी से बदलते जा रहे है जो जनता के रक्षक है आज वही समाज का अपनी ताकत का दुरुपयोग करके कैसे जनता के भक्षक बन रहे है । आम लोग आज थाने जाने से डरते है क्योंकि उन्हें लगता है कही पुलिस उल्टा ही उन्हें अंदर न कर दे ।जिला प्रशासन को दिन ब दिन पुलिस द्वारा किये जा रहे जनता पर अत्याचारों की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है ।अभी हाल में लालगंज कोतवाली की हुई घटना भी पूरे प्रदेश में छाई रही कि पुलिस किस तरीके से कार्य कर रही है । मेरी मांग ये है कि जल्द से जल्द जिन युवाओं को पुलिस ने गैरजिम्मेदाराना रुख अपनाते हुए जेल भेजा है उन्हें रिहा किया जाए तथा जो सच मे दोषी है उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए ।ताकि पुलिस व कानून का भरोषा जनता में वापस लाया जा सके। और ऐसे बेगुनाह लोगो को दुबारा परेशान न किया जाए नही हमे मजबूर होके जनता की आवाज को मुख्यमंत्री जी तक पहुचाने के लिए एक आंदोलन करना होगा। एक जनता परेशान कॅरोना महामारी की वजह से है सारे रोजगार छिन गए घरों में बैठे हजारों युवा बेरोजगार हो गए है, सरकार कोई आम जनता को सहूलियत देने के बजाए नित नए नियम लाके जनता को परेशान करने का कार्य कर रही है। वही पुलिस प्रशासन लगातार जनता का शोषण करने से बाज नही आ रहा है ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

पर्वतारोही नूर अली का बिलारी में विधायक मोहम्मद फहीम ने किया स्वागत


बिलाल, मुरादाबाद। एमआई हाउस बिलारी में प्रथम बार पहुंचने पर पर्वतारोही नूर अली का माला पहनाकर विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने जबरदस्त स्वागत किया। पर्वतारोही ने बताया कि उन्होंने अब तक 3 बड़े पर्वतों पर भारत का तिरंगा लहराया है जम्मू कश्मीर की कांगड़ी चोटी, हिमाचल प्रदेश की नरकंडा पर्वत पर चढ़ाई कर तिरंगा फहराया है साथ ही उत्तरकाशी की केदार कांटा मैं भी तिरंगा फहराया है। उन्होंने बताया कि अब उनका लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका की किलम जारो एल् बुस चोटी पर भारत का तिरंगा फहराना का है। विधायक मोहम्मद फहीम ने कहा कि क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव निवासी पर्वतारोही नूर अली ने देश का नाम रोशन किया है और उम्मीद करते हैं कि यह दुनिया भर में भारत का नाम रोशन करेंगे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कार्यकर्ता युवाओं को जोड़ रहे हैं फिट इंडिया मुहिम से


बिलारी, मुरादाबाद। नेहरू युवा केंद्र के तत्वधान में फिट इंडिया मुहिम चलाई जा रही है इसके तहत युवाओं को सुबह शाम व्यायाम करने योग करने एवं दौड़ लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी अंकित कुमार ने बताया कि हमारे साथ 425 गांव के युवा क्लब जोड़ें और सभी ब्लॉकों के युवा स्वयंसेवक लोगों को इस कार्य के लिए हम प्रेरित कर रहे हैं।

राघवेन्द्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुरादाबाद में जल्द ही बनेगा मेडिकल कॉलेज


मुरादाबाद । जनपद के नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से प्रस्ताव बनाकर भारत सरकार की कार्य दाई संस्था ब्रिज एंड रूफ लिमिटेड को भेजा है। नोडल अधिकारी ने इस पत्र के माध्यम से संस्था को अवगत कराया है कि उनके द्वारा जमीन का सर्वेक्षण कर लिया गया है वहीं मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए वह प्रोजेक्ट तैयार करने का काम करें अपर मुख्य सचिव ने कार्यदाई संस्था के निदेशक को भेजे पत्र में कहा कि मुरादाबाद अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र है ऐसे में यहां पर मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता है अपर मुख्य सचिव के पत्र के बाद अब कार्यदाई संस्था डीपीआर बनाने का काम करेगी।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिलारी में डनलप खड़ा करने को लेकर हुआ विवाद


बिलारी, मुरादाबाद।बिलारी क्षेत्र के तेवर खास गांव में सड़क पर डनलप खड़ा करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई बात बढ़ने पर चाकू से प्रहार किया तो हाथ की उंगली कट गई। कायम पुत्र रफ उद्दीन कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि बुधवार को चौराहे पर डनलप खड़ा होने की वजह से गांव के ही आलम तालीम सालेम पुत्र असगर अली आदि लोग एकत्र होकर आ गए उन्होंने अकरम को गालियां दी विरोध किया तो अकरम पर चाकू से हमला कर दिया जिसे उसकी हाथ की उंगली कट गई शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए तो आरोपित धमकी देकर चले गए।

राघवेन्द्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्नी से विवाद युवक ने दी जान


बिलारी, मुरादाबाद। बिलारी कोतवाली की दिनोरा गांव में पत्नी से विवाद होने के बाद एक युवक ने अपने ही खेत में पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार मुनेश 25 गांव के निकट ही पेपर मिल में काम करता था कुछ महीनों से उसका अपनी पत्नी कविता से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था सवेरे अपनी मां से ड्यूटी पर जाने के लिए कह कर घर से निकला था इस बीच उसने अमरपुर काशी गांव से रस्सी खरीदी और अपने खेत के निकट तलाबके पास पहुंच गया। हां उसने पेड़ से लटक कर अपनी जान दे दी मुनेश की मौत की सूचना के बाद आसपास के लोग की भारी भीड़ जुट गई पुलिस भी मौके पर पहुंच गए मृतक की पत्नी भी मौके पर पहुंची पति का शव देखकर बेहोश हो गई।

राघवेन्द्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र