Translate

Saturday, September 28, 2019

जिलाधिकारी ने नौबस्ता गल्ला मण्डी का किया निरीक्षण


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने नौबस्ता गल्ला का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि 20 अक्टूबर को पोलिंग पार्टियां यहां से रवाना होगी तथा 24 अक्टूबर को मतगणना भी यही पर होनी है इसलिए 15 अक्टूबर तक मंडी की दुकानों को खाली करा लिया जाये निरीक्षण के दौरान एडीएम एल०ए०,सिटी मजिस्ट्रेट,मंडी सचिव आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

पैदा कर सडक पर छोडा , सुभाष चिल्ड्रन होम ने दिया सहारा


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।अज्ञात बालिका आयु लगभग 2 दिन बांदा बाल कल्याण समिति के आदेश से विशेष दत्तक ग्रहण इकाई सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी में अवश्य दिया गया आज बालिका को अपने संरक्षण में लेने के बाद सुभाष चिल्ड्रन होम के कार्यकर्ता रुचि सचान द्वारा बालिका को लाला लाजपत राय चिकित्सालय में प्रारंभिक परीक्षण कराया गया वहां के डॉक्टरों द्वारा बालिका को कमजोर  एवं वजन कम  के बावजूद भी स्वस्थ घोषित किया गया सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि1 वर्षों में कई बालिकाएं छोड़ी जा चुकी हैं और बताया कि ऐसे कई बच्चियां जोकि सड़क पर छोड़ी गई हैं उन बच्चों का जीवन बचाना बहुत मुश्किल होता है लेकिन जो बच्चे बच जाते हैं वह बहुत ही भाग्यशाली होते हैं और और समाज के लिए एक संदेश दिया की किसी ऐसे बच्चों को फेंकने से अच्छा है की चाइल्ड लाइन पर योजना 1098 पर फोन कर सूचित कर दें ताकि उन बच्चों का जीवन बचाया जा सके और किसी गलत हाथों में ना जाएं गैरकानूनी गोद को बढ़ावा न दिया जाए क्योंकि और बताया कि महोबा चाइल्ड लाइन के प्रयास से बालिका को सुभाष चिल्ड्रन होम तक पहुंचाया गया।

देशभक्त और भारत के महान क्रांतिकारी शहीद सरदार भगत सिंह की जयंती पर किया विचार गोष्ठी व् मिष्टान वितरण का आयोजन कर उनको दी श्रद्धांजली


आगरा। जाट युवा संगठन के तत्वावधान में देशभक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद सरदार भगत सिंह की 112वीं जयंती के उपलक्ष्य में पश्चिमपुरी स्थित लष्मनपुरी कॉलोनी में विचार गोष्ठी का आयोजन एंवम मिष्टान वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक चौ.रूपेश खिरवार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन चौधरी व संचालन रवि फौजदार ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद भगत सिंह चित्र पर पुष्प अर्पित ओर दीप प्रज्वलित कर किया। विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते पवन चौधरी ने बताया कि शहीद भगत सिंह को उन्हें भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के सबसे प्रभावशाली क्रांतिकारियों में से एक माना जाता है। उनका जन्म 28 सितम्बर 1907 को पंजाब के लायलपुर के बाबली गांव में हुआ था। यह अब पाकिस्तान का हिस्सा है। महज 23 वर्ष 5 माह और 23 दिन के अल्पकालीन जीवन में उन्होंने देशभक्ति के मायने बदलकर रख दिए और मातृभुमि के प्रति कर्तव्य कैसे निभाया जाता है, इसकी अद्भुत मिसाल दी। हम भगत सिंह को हमेशा याद रखे और उनके विचार धारा पर चलने का संकल्प लेते है उन होने देश को आजाद करने में अपनी एहम भूमिया निवायी है महान क्रांतिकारी भगत सिंह को श्रद्धा पूर्वक नमन किया। भगत सिंह अन्याय के खिलाफ संघर्ष के प्रतीक थे। उन्होंने क्रांति का जो बिगुल फूंका,उसके चलते ही हमे 1947 में आजादी मिली। उनका बलिदान हमे हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। शहीदो के रास्ते पर चलकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते है। चौ.रूपेश खिरवार ने कहा कि भगत सिंह शहीद भले ही एक अरसा बीत चुका है पर अभी भी उनके विचार उतने प्रासांगिक है यह विचार वक्ताओं निराला भगत सिंह के विचार आज का समय और हमारी जिम्मेदारी विषय पर विचार गोष्ठी में कही। रवि फौजदार ने बताया कि भारत जब भी अपनी आजादी याद करते है हुए गर्व महसूस करता है तो उसका सिर उन शहीदों के लिए जरूर झुकता है जिन्होंने देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया है। विचार गोष्ठी में चौ.रूपेश खिरवार, रवि फौजदार, पवन चौधरी, लोकपाल सिंह चाहर, शिवम चौधरी, पंकज फौजदार, अतुल चौधरी, रोहित फौजदार, नीरज चौधरी, विकास चाहर, कन्हिया परिहार, निशांत परिहार, अजीत चाहर, विकास चाहर, सौरव खिरवार, रनवीर खिरवार, तनु खिरवार, हरदेव चौधरी, अभिषेक चौधरी, रोहित छौकर, सिशान्त चौधरी, मोहित खिरवार चौधरी काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जीटी रोड पर पल्टा ट्रक एस ओ ने तत्परता दिखा रोड जाम हटाया


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र  
कानपुर। बिठूर रामनगर के पास रात को ट्रक पलटने से जीटी रोड पर लगा भीषण जाम जाम को देखते हुए थाना अध्यक्ष बिठूर बिनोद कुमार सिंह ने आनन-फानन में मंगाई क्रेन ट्रक हटवा कर मन्धना चौराहे पर संभाला मोर्चा रूट डायवर्जन कर वाहनों को गंगा बैराज रोड बिठूर से चौबेपुर होते हुए वाहनों को निकाला गया 1:00 बजे दोपहर तक कड़ी मशक्कत करने के बाद जीटी रोड पर यातायात सुचार रूप से चालू हुआ जनता ने राहत की सांस ली

निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया


फिरोजाबाद।।स्व० देवीप्रसाद - रेशम देवी पारोलिया की पुण्यतिथि के अवसर पर भारत विकास परिषद नेत्र ज्योति सेवा शाखा ने शनिवार को निःशुल्क 133वां परीक्षण शिविर का आयोजन शाखा संरक्षक प्रवीन पारोलिया द्वारा किया गया। कैम्प में आगरा एस. एन. मेडिकल कॉलेज की टीम ने 31 लोगों को मोतियाबिंद से ग्रसित पाया जिन्हें सोमवार को शाखा द्वारा ऑपरेशन के लिए आगरा भेजा जाएगा। निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में मुख्य रूप से भारत विकास परिषद नेत्र ज्योति सेवा शाखा के अध्यक्ष सुशील पैंगोरिया, सचिव ओमबाबू गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज रैपुरिया, तरुण जैन, पदम कुमार गुप्ता, आनंद गुप्ता, श्रवण कुमार शर्मा, दिनेश चन्द्र गुप्ता व अन्य उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सभी चीनी मिलों में रिपेयरिंग और मरम्मत का कार्य चल रहा : जिला गन्ना अधिकारी


शाहजहाँपुर।। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि चीनी मिल निगोही के बाद रौजा चीनी मिल द्वारा भी पेराई सत्र 2018-19 में क्रय किये गये गन्ने के मूल्य का शत प्रतिशत भुगतान कर दिया गया हैै। इस वर्ष रौजा चीनी मिल ने 28095 कृषकों से 71.47 ला0 कु0 गन्ना क्रय किया गया, जिसका कुल देय 229.73 करोड का शत- प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है जिससे किसानो में खुशी की लहर है। चीनी मिल रौजा ने 222.88 करोड़ का भुगतान पूर्व में ही कर दिया था तथा शेष 6.85 करोड़ का भुगतान होने से इनका शत-प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान हो गया है। अब चीनी मिल मकसूदापुर, तिलहर एवं पुवायाँ पर किसानो के गन्ना मूल्य का निम्नवत शेष रह गया है,अब शेष गन्ना मूल्य का भुगतान किये जाने हेतु चीनी मिल तिलहर, पुवायाँ एवं मकसूदापुर के अध्यासियों के निर्देश दिये गये है। आगामी पेराई सत्र शीघ्र प्रारम्भ होने वाला है। सभी चीनी मिलों में रिपेयर एवं मरम्मत का कार्य चल रहा हैै। समय से चीनी मिलों का संचालन हो, इसके लिये लगातार चीनी मिलो के निरीक्षण करने हेतु सभी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षकों को निर्देश दिये गये है। इसके साथ ही चीनी मिलों के इकाई प्रमुखों को समय से चीनी मिल संचालन हेतु पत्र भी लिखा जा चुका है तथा प्रत्येक पक्ष में चीनी मिल की प्रगति रिपोर्ट ली जा रही है। समय से चीनी मिलों के संचालन से कृषकों को लाभ होगा।    

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विद्युत बिल की शिकायत 1912 पर भी दर्ज कराकर ठीक करा सकते हैं उपभोक्ता

 

शाहजहाँपुर।। अधिशासी अभियन्ता वेद प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि एक अभियान चलाकर विद्युत के घरेलू खराब विद्युत बिलो को ठीक कराया जाये। जिन विद्युत उपभोक्ताओं के बिल खराब है वह अपना बिल सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में ठीक करा सकते हैं। उपभोक्ता विद्युत बिल की शिकायत 1912 पर भी दर्ज कराकर ठीक करा सकते हैं।उन्होंने यह भी बताया कि आयुक्त बरेली द्वारा निर्देश प्राप्त हुए हैं कि खराब विद्युत परिवर्तकों को शिकायत 1912 पर जनता द्वारा सीधे दर्ज करायी जा सकती हैं। इसके अतिरिक्त उपभोक्ता अपना विद्युत बिल निकटतम सी0एस0सी0 पर भी सीधे जमा कर सकते हैं। सी0एस0सी0 पर विद्युत बिल जमा करने पर कोई भी अतिरिक्त चार्ज देय नहीं है और रसीद कटते ही धनराशि तुरन्त आनलाइन खाते में जमा हो जाती है।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने गर्रा घाट के पास निर्माणाधीन गांधी पार्क का औचक निरीक्षण किया


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने गर्रा घाट के पास निर्माधीन गाँधी पार्क का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की धीमी गति को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में गति लायी जाए। गाँधी पार्क के सम्पूर्ण कार्यों को दो दिवस में पूर्ण कर लिया जाए। श्री सिंह ने कहा कि 30 सितम्बर, 2019 को इस पार्क का उद्घाटन कराकर जनता को समर्पित कर दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने गाँधी पार्क के पास रोड पर इंटरलाकिंग कराने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने कहा कि गाँधी पार्क में निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए। जाँच के दौरान अगर किसी प्रकार की अनियमितता पाई गयी तो सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान नगर आयुक्त श्री विद्याशंकर, अपर नगर आयुक्त श्री एस0के0 सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ब्रह्मकुमारीज का विमला बहिन की तृतीय पुण्यतिथि पर भव्य कार्यक्रम


आगरा।। आगरा सीओडी कंपाउंड के पीछे नगला लालजीत सेवला स्थित ब्रह्मकुमारीज गीता पाठशाला  आश्रम पर राजयोगिनी आदरणीया बी.के. बिमला बहिन की याद में तृतीय पुण्यतिथि पर मुख्याअतिथि  राजयोगिनी बी.के. चक्रधारी दीदी सुबह 8 बजे से संगीता बहिन ने  मुरली सुनाकर भक्तो को भावविभोर कर दिया तथा आज के प्रभु शिव के महावाक्यों को भी सुनाया है तथा भक्तो ने योग व आध्यात्मक ज्ञान का भी ज्ञान दिया ।तथा सभी भक्तों ने विमला बहिन को श्रंद्धाजलि कर पुष्प अर्पित द्वीप प्रज्जलित किया।ओमशान्ति के उद्घोष के साथ कार्यक्रम की सुरुआत हुई ।कई जिलों से बरिष्ट भक्तो का आना हुआ ।एकता बहिन जी ने बताया कि बिमला बहिन के जीवन पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि बो सभी को एकता में बनाये रखती थी तथा मुझसे भी कहती थी कि आपका नाम एकता है आप हमेशा एक की है ही बनकर रहना तभी से मैने शिव ,,,(भोलेनाथ,) की बनकर जीवन जी रही हूं । समाजसेवी विजयसिंह लोधी ,नानिक चंद,विजेन्द्र प्रधान,विजयसिंह,पहुप सिंह,बंटूभाई, माला बहिन,मधु बहिन,भाबना दीदी ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया ।आयोजको ने सभी भक्तों को खाने की पूरी व्यवस्था की महिला भक्तो की भारी संख्या रही ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र


अधिवक्ता योगेंद्र अग्निहोत्री ने गोविंद नगर विधानसभा उप चुनाव परचा भरा


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । आईरा राष्ट्रीय संगठन मंत्री व कर्मठ अधिवक्ता योगेंद्र अग्निहोत्री ने क्षेत्र में फैली समस्याओं के मद्देनजर गोविंद नगर विधान सभा से जनप्रतिनिधि के तौर पर जन सेवाभाव से आज सभी जनपार्टी के विधायक प्रत्याशी योगेन्द्र अग्निहोत्री ने गोविंद नगर विधानसभा में होने वाले उप चुनाव के लिए नामांकन कराया। विधायक प्रत्याशी योगेन्द्र अग्निहोत्री का कहना है कि समाज में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। समाज से भ्रष्टाचार मिटाने और आम जनमानस की सेवा करने क्षेत्र का विकास कराने, गरीबों को उनका हक दिलाने के उद्देश्य से गोविंद नगर विधानसभा से विधायक पद पर  चुनाव लड़ रहे हैं। हमारे सवाददात विकास कुमार ने बताया। नामांकन के अवसर पर योगेंद्र अग्निहोत्री के अलावा सभी जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पासवान , पूर्व लोक सभा प्रत्याशी आलोक कुमार, अजय कुमार श्रीवास्तव, अविनाश श्रीवास्तव,अधिवक्ता ए.के.श्रीवास्तव, अधिवक्ता  पी.के.पांडेय, संजय शर्मा,  विजय कुशवाहा, गुड्डू सिंह, जहीर खान, आशु खान, नितेश कुमार, नरेंद्र सविता आदि लोग मौजूद रहे।