Translate

Tuesday, May 14, 2019

दो बाइक भिडी, तीन घायल


फतेहाबाद,आगरा। फतेहाबाद के आवंतीबाई चौक से शमसाबाद की ओर जाने वाली सडक पर सोमवार सुबह आमने सामने आ रही दो बाइकें भिंड गयी। जिससे तीन लोग घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार अवनेश पुत्र होरीतील निवासी गढी सावराय बाइक से फतेहाबाद आ रहा था। तभी सामने से मुन्नालाल तथा छोटेलाल पुत्रगण सीताराम निवासी हीरापुरा दूसरी बाइक से जा रहे थे। ट्रेक्टर को ओवरटेक कर आगे लेने के चक्कर में दोंनों ही बाइकें भिड गयी। तीनों ही लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

थीम पार्क का ले आउट नही सात दिनो से वाटर सप्लाई के


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र           
कानपुर । आपको यकीन हो या नहो पर खुद थीम पार्क
को लेकर अधिकारी का यह कहना अपने आप मे मजाक नही तो क्या है जी सात करोड के प्रोजेक्ट इन्द्रानगर का थिम पार्क का ले आउट ही नही। हालात यह है की बीते सात दिनो से इन्द्रानगर जहाँ देश के राष्ट्रपति का निवास भी है जल संस्थान हो केडीए या नगर निगम स्थलीय नक्शा न होना बहुत बडी तकनिकी फाल्ट है। पर सम्बन्धित अधिकारीयो को कुछ लेना देना नही अरे भईय्या महिने की तनख्वाह  तो मिल जाती है बाकी कम्पनियों से भारी कमीशन आ जाता है फिर जनता मरे तो मरे। बाकी आप समझते हो अरे साहब प्रदेश मे योगीराज देश में ईमानदार राष्ट्र और समाज हित के लिए समर्पित जिनका विश्व की महाशक्ति लोहा मानती है देश को सम्मान दिलाने वाले मोदी साहब जो विकास  के अलावा कुछ जानते नही अब सोचिए ऐसे मेअधिकारियो लापरवाही मेल खाती है क्या आनन्द मंगल क्लब के पदाधिकारियो का आरोप है कि बस अधिकारीयो की आदत पर है सम्हलेगे पर इन लापरवाही के कारण जनमानस परेशान है।

थाना सौरिख क्षेत्र से लापता युवक की सकुशल बरामदगी


सौरिख,कन्नौज।। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी छिवरामऊ शेष मणि उपाध्याय के नेतृत्व में थाना सौरिख क्षेत्र से 09 मई को समय शाम करीब 04.00 बजे लापता आमिर हुसैन पुत्र खुर्शेद हुसैन उम्र करीब 23 वर्ष को पुलिस टीम द्वारा सर्विलायंस की मदद से 13 मई को अजमेर से सकुशल बरामद किया गया । बताते चले कि वादी श्री खुर्शेद पुत्र अहमद हुसैन नि0 मो0 सुभाष नगर कस्वा व थाना सौरिख जनपद कन्नौज द्वारा उपस्थित थाना सौरिख आकर एक लिखित तहरीर दी ,कि उसका पुत्र आमिर हुसैन दिनांक 9 मई को समय शाम 4.00 बजे बिना बताये घर से लापता हो गया है । जिसकी काफी तलाश करने पर भी कुछ पता नही चला । इस आधार पर थाना सौरिख पर दिनांक 10.5.19 को रपट नम्बर 16 समय 09.07 बजे को गुमशुदगी दर्ज की गयी । जांचोपरान्त वादी श्री खुर्शेद हुसैन उपरोक्त की तहरीर पर पुत्र आमिर हुसैन का अपह्रण कर हत्या किये जाने की आशंका के फलस्वरुप गुमशुदगी से मु0अ0सं0 184/19 धारा 364 IPC में पंजीक्रत/तरमीम्ं किया गया । विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन करते हुए सर्विलास के द्वारा आमिर हुसैन के मोवाइल की लोकेशन दरगाह सरीफ अजमेर राजस्थान पायी गयी । मोबाइल लोकेशन के आधार पर थाना सौरिख पुलिस टीम के अथक प्रयास से आमिर हुसैन को सकुशल अजमेर राजस्थान से बरामद कर सौरिख लाया गया । आमिर हुसैन उपरोक्त से पुलिस टीम द्वारा की गयी पूछताछ से उसके साथ किसी अपराध/अपह्रण की घटना का होना नही पाया गया तथा उसने बताया कि वह अपनी मर्जी से बिना परिजनों को बताये दरगाह सरीफ अजमेर के दर्शन करने गया था । बाद पूछताछ आमिर हुसैन को उसके परिवारीजनों के सुपुर्द किया गया।

मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लापता किशोरी का सुराग नहीं, दी तहरीर


बिलारी,मुरादाबाद। अबु पुरा खुर्द निवासी रामवीर सिंह ने अपनी 13 वर्षीय पुत्री के गुमशुदा होने की सूचना कोतवाली में दी है। रामवीर सिंह ने बताया कि वह 14 दिन से लापता है। पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सीओ ने पर की बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था


बिलारी संवाददाता। पुलिस क्षेत्राधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ल ने नगर में संचालित बैंक शाखाओं में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। दोपहर के समय सी ओ अपनी टीम के साथ भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा में गए। अंदर परिसर में काफी भीड़ थी, पूछताछ करने पर बताया गया कि कनेक्टिविटी फेल है। इसके अलावा अंदर खड़ी महिला और पुरुषों के अलावा गेट पर खड़े लोगों से पूछताछ की। पास बुक आदि देखें। इसके साथ ही पंजाब नेशनल बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, सिंडिकेट बैंक आदि में जाकर भी सुरक्षा देखी। बैंक प्रबंधन से कहा कि गेट पर खड़े होने वाले वाहनों की देखभाल और संदिग्धों की पहचान के लिए गार्ड अवश्य रखें।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पूर्व राष्ट्रपति का जन्मदिन मनाया गया


बिलारी,मुरादाबाद।। श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी में प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद का जन्मदिन मनाया। छात्र-छात्राओं को उनके जीवन के बारे में बताया गया। इस दौरान मोबीन सैफी, मोहम्मद हसन, मुस्कान विजेंद्र वर्मा देवेंद्र सिंह सोमवीर सिंह राकेश प्रजापति आदि मौजूद रहे।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शराब पिलाकर गले में रस्सी बांध हत्या करने का प्रयास


बिलारी,मुरादाबाद।। धर्मपुर कला गांव में नलकूप पर ले जाकर पहले शराब पिलाई बाद में जमकर पीटा। इसके बाद गले में रस्सी का फंदा डालकर हत्या का प्रयास किया। बेहोशी की हालत में उसे मरा हुआ जानकर छोड़ गए। रात्रि में होश आया तो घर आकर जानकारी दी। महेश पुत्र प्रताप सिंह ने गांव के ही चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि रविवार को सांय 7:30 बजे गांव के ही सोनू, शिशुपाल, जोगराज, राजेश मुझे अपने साथ जोगराज सिंह के नलकूप पर लेकर पहुंचे वहां शराब पी और मुझे भी पिलाई। बाद में शिशुपाल चौधरी के नलकूप पर पहुंचे वहां पर राजेश भी आ गया और वही मुझे नशे की हालत में जान से मारने की नियत से मेरे गले में रस्सी डालकर फांसी लगा दी और धारदार हथियार डंडे और लात घुसो से बेरहमी से मारा पीटा। कोतवाली प्रभारी कमरुल हसन खा ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गंदी की के विरोध में सहसपुर वासियों ने बुलंद की आवाज


बिलारी, मुरादाबाद।।  विकासखंड मुख्यालय के ग्राम रुस्तम नगर सहसपुर में प्रवेश मार्ग पर पूरा डालने के विरोध में लोगों ने सोमवार को आवाज बुलंद की। ग्रामीणों ने बताया कि विकासखंड बिलारी की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत रुस्तम नगर सहसपुर है। यह गांव का मुख्य प्रवेश मार्ग है। यहां पर कुछ लोगों की ओर से कूड़ा डाला जा रहा है। ग्रामीणों का अनुसार इस मार्ग पर दो मंदिर में एक मस्जिद है। गंदगी के चलते पूजा करने वाले और नमाज पढ़ने वालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। साथ ही यह भी बताया कि काफी समय तक सड़क टूटी होने की वजह से यहां गंदा पानी भरा रहता था। ब्लाक प्रमुख अनोखी लाल यादव से अनुरोध करने पर यह सड़क उनके द्वारा बनवाई गई थी। इससे पहले कई बार ग्राम प्रधान कल्याण सिंह द्वारा पूरा हटवाया गया था ग्रामीणों ने कूड़ा डालने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा लोगों का मन


बिलारी ,मुरादाबाद। । सोमवार को भी स्कूलों में कार्यक्रम हुए बहोरनपुर नरौली में प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने मातृ दिवस के अवसर पर बच्चों को बताया। उन्होंने कहा कि मां हमेशा पूजनीय और वंदनीय हैं। मां का अनादर कभी नहीं करना चाहिए। इसके अलावा रॉयल पब्लिक स्कूल में भी मदर्स डे के उपलक्ष में बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर भाव विभोर कर दिया। म्यूजिकल चेयर डांस में कहकशा, डांस में रजनी, बेस्ट मदर में रजनी, और तस्कीन को पुरस्कृत किया गया। आयोजन में इनाया, अलीशा मान्य यादव अमन अरमान शाजिया वीरपाल सिंह अर्पित रीना तोमर आदि ने भी भागीदारी की।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गुरु तेगबहादुर स्कूल के छात्र की हत्या का खुलासा

8 वर्षीय मासूम को फांसी पर लटकाने वाला गाँव का ही निकला युवक 

बंडा, शाहजहांपुर।। बुधवार दिनांक 1 मई को विकास खण्ड बंडा के गांव मुड़िया छावन में जागरण देखने गये गुरु तेगबहादुर स्कूल के नर्सरी के छात्र की गला दबाकर की गई हत्या कर छात्र के शव को फांसी पर लटकाने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुये हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला शाहजहाँपुर जनपद के थाना बंडा के गांव मुड़िया छावन मे 01 मई को जागरण देखने गए गुरु तेगबहादुर एकेडमी बंडा के नर्सरी क्लास के छात्र अमरजीत का शव गाँव के बाहर बनी झोपड़ी से लटका हुआ मिला था । जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो पता चला कि मृतक मासूम छात्र गाँव के ही राजेश कुमार का लड़का था । राजेश ने बेटे की हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात के खिलाफ प्रार्थनापत्र देकर मुक़दमा पंजीकृत कराया था । जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किये जाने की वजह से एसपी डॉ० एस० एस० चिन्नपा के निर्देशन में पुलिस प्रशासन ने इस मामले की गहनता से छानबीन शुरू कर दी और एक टीम का गठन किया गया जिसमें बंडा थाना प्रभारी हरपाल सिंह बालियान को घटना के खुलासे की जिम्मेदारी दी गई । घटना के 12 दिन बीत जाने के बात पुलिस ने गाँव के ही सोमेश पाण्डेय उर्फ मंकी पाण्डेय को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्यारोपी सोमेश ने अपना जुर्म कबूल करते हुए अपने पास से मृतक की माँ का मोबाइल दे दिया उसके बाद पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर मृतक छात्र अमरजीत की चप्पलें भी बरामद कर लीं । हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम में थाना प्रभारी हरिपाल सिंह बालियान के अलावा एसआई ब्रहमप्रकाश, संतोष सिंह, ओमकार वर्मा, महेंद्र सिंह, सिपाही बंटी कुमार, व महिला सिपाही सुनीता यादव सहित सीआईडब्ल्यू के प्रभारी केबी सिंह, सिपाही जयप्रकाश विजयप्रताप सिंह, भानूप्रताप सिंह, मोहित शर्मा, सर्विलांस सेल के सिपाही संजीव व अजय चौधरी शामिल रहे।

बंडा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र