Translate

Friday, September 28, 2018

पिकअप ने मारी बाइक सवार को टक्कर बाइक सवार की मौके पर मौत

लखीमपुर खीरी।। जनपद के मैगलगंज थाना क्षेत्र में मैगलगंज-औरंगावाद रोड पर गुरुनानक देव डिग्री कालेज के पास जिसका नम्बर up 31,0051 ने बाइक सवार ब्रम्हा सिंह यादव पुत्र राम प्रसाद यादव up 31 ac 3109 को जोर दार टक्कर मार दी जिस से ब्रम्हा सिंह  यादव निवासी बददापुर की मौके पर ही मौत हो गई ।।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आंगनबाड़ी बहनों ने की 18000 रुपये की मांग- राकेश सक्सेना

बदायूँ।। अखिल भारतीय आंगनवाड़ी कर्मचारी महासभा की मासिक बैठक मालवी़य के आवास पर हुई। बैठक में आंगनबाड़ी बहनों ने एक स्वर में कहा कि 18000 रुपये प्रति महीने मानदेय दिया जाए, इस भीषण महंगाई में 4000 रुपये में परिवार चलाना असंभव है जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि 24 सितंबर को दिल्ली में हुए धरना प्रदर्शन में केंद्र सरकार द्वारा पंद्रह सौ रुपए की बढ़ोतरी का विरोध किया गया केंद्रीय बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री मेनका गांधी को 13 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया ,जिसने 3 मांगों पर सहमति बन गई है जिसने आंगनवाड़ी द्वारा जन्म प्रमाण पत्र निर्गत किया जाना हौसला पोषण योजना का खाता एकल किया जाना तथा मानदेय बढ़ोतरी का फरवरी तक का समय दिया जाना है जनपद से दिल्ली में सैकड़ों आंगनबाड़ी बहनों ने  प्रतिभाग किया सभी बहने 2 अक्टूबर के लिए आंगनवाड़ी स्थापना दिवस मनाएंगी स्थापना दिवस कार्यक्रम मालवीय आवास गृह बदायूं पर होगा इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष शोभा वर्मा जिला मंत्री मधु शर्मा जिला कोषाध्यक्ष महेश कुमारी कुमकुम जौहरी क्षमा पांडे जागीरा चांदनी मोहिनी शर्मा उर्मिला कश्यप मलका समीना रागिनी मनीषा विमलेश धर्मशीला ललिता जुबााबुल प्रियंका बिंदेश्वरी आदि ने विचार व्यक्त किए।

बदायूं से राजू आर्या की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एत्मादपुर की न्याय पंचायत चमरौला में न्याय पंचायत केंद्र पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

आगरा ।। तहसील एत्मादपुर की न्याय पंचायत चमरौला में न्याय पंचायत केंद्र पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस अवसर पर श्रीमती शशि प्रभा PTI जिला आगरा पवन कुमार शर्मा संकुल प्रभारी चमरौला श्री संतकुमार व्यायाम शिक्षक न्याय पंचायत चमरौला , तथा न्याय पंचायत के सभी शिक्षक व शिक्षिका आरती ,रेनू वीना,अम्रत पाल सिंह,संदीप कुमार,पवन जीत,राजीव गर्ग,राजकरन,तैय्यब अली ,पूनम कुमारी, अजय सिसौदिया, यतेन्द्र सिंह, राकेश गौतम,अरविंद यादव दौजीराम, महेन्द्र सिंह प्र अ चमरौला, तमन्ना सत्संगी, प्रेमलता शर्मा रीना अग्रवाल ,ममता चौधरी, मुकेश कुमार आदि एवं सभी विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया।
 
सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

रेहरिया महेशपुर रेंज में बाघ ने फिर किया युवक पर हमला

लखीमपुर खीरी।।मोहम्मदी तहसील क्षेत्र के रेहरिया
महेशपुर रेंज में बाघ ने फिर किया युवक पर हमला ।आक्रोशित ग्रामीणों का रेंज पर पहुँचना शुरू। पुलिस की गाड़ी तोड़ी और आफिस मे की तोड़ फोड़ महेशपुर रेन्ज के अन्तर्गत अयोध्यापुर निवासी कंधई लाल उम्र 45 पुत्र दौलत राम अपने खेत पर गन्ने की पत्ती तोड़ने गये थे वहाँ पर पहले से बैठे बाघ ने उन पर हमला कर दिया जिससे बह बुरी तरह से घायल हो गये गाँव वाले उन्हे लाद कर महेशपुर रेन्ज लाये और उनको बहा पर लिटाकर रास्ता जाम कर दिया।

लखीमपुर खीरी से शिवेन्द्र सिहं सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सम्पन्न हुआ स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण कार्यक्रम

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। रोडवेज बस स्टैंड पर क्षेत्रीय सांसद रेखाअरुण वर्मा व पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा ,उपजिलाधिकारी बी0डी0 बर्मा बीजेपी नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता, कोतवाली प्रभारी दिलेश सिंह , एम०के०त्रिवेदी क्षेत्रीय प्रबंधक हरदोई , नफासत अली केंद्र प्रभारी गोला सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चलाया गया स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण कार्यक्रम ।

लखीमपुर खीरी से शिवेन्द्र सिहं सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी नेहा शर्मा के साथ मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने किया स्कूल का निरीक्षण

फ़िरोज़ाबाद।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने दिनांक 29 सितम्बर को विश्व बैंक की टीम के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुये गांव बाघई का भ्रमण कर व्यवस्थायें देखीं और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिय। उन्होने डीपीआरओ गिरीश चंद्र को गांव की साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित करने को कहा। बीएसए अरविन्द कुमार पाठक को विद्यालय में अवशेष तैयारियां समय से पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने बताया कि टीम की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये पर्याप्त पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारी भी तैनात रहेंगे। जिलाधिकारी ने चैपाल लगाकर ग्रामीणांेे की समस्याओं को सुना और उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिये। उन्होने विद्यालय में जाकर बच्चों से भी वार्तालाप किया तथा उन्हे पढ़ाई के विषय में जानकारियाॅ भी दी। विदित हो कि विश्व बैंक का प्रतिनिधि मण्डल का जनपद की तहसील टूण्डला एवं ग्राम बाघई का दिनांक 29 सितम्बर को ग्रामीणों की स्वच्छता की समझ परखने हेतु भ्रमण प्रस्तावित है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एससी आयोग के चेयरमैन की भतीजी को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया

आगरा।। एससी आयोग के चेयरमैन प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया की भतीजी को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया है। रात के समय घर मे आग लगाई गई रात को सोते समय आग लगाई गई है। घर मे आग,आग से उमा और उसकी बेटी झुलसी साथ ही घर का सारा सामान जल कर खाक हुआ। दरअसल पूरा मामला आगरा के थाना सिकन्दरा क्षेत्र का है जहाँ एस सी आयोग के अध्यक्ष प्रो रामशंकर कठेरिया की भतीजी उमा के घर पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाई गई है। ये पूरा बाकया रात करीब डेड बजे के आसपास का है जिसका एक cctv फुटेज भी सामने आया जिसमे एक व्यक्ति घर में ऊपर से नीचे तक कोई ज्वलनशील पदार्थ डाल कर नीचे आता दिख रहा है जिसके बाद घर में आग लगा देता है वही आग से रामशंकर कठेरिया की भतीजी उमा और उसकी 1 साल की बच्ची गंभीर रूप से झुलस गयी है,आपको बता दे कि उमा  की शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आए थे । फिलहाल पुलिस cctv फुटेज के आधार पर एक संधिग्ध को गिरफ्तार किया है और पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी गई है ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पानी बर्बाद होता मिला तो होगा जुर्माना- जिलाधिकारी नेहा शर्मा

फ़िरोज़ाबाद।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि जेड़ाझाल परियोजना से पानी मिलने के उपरांत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पानी पर्याप्त उपलब्ध हो गया है। उन्होने कहा कि इसका आशय यह बिल्कुल भी नही लगाना चाहिए कि पानी बर्बाद किया जाये। उन्होने बताया कि जल एक अमूल्य सम्पदा है तथा इसे आने वाली पीढीयों के लिए सुरक्षित करना हमारा प्रथम कर्तव्य होना चाहिए। उन्होने नगर निगम के अधिकारियोें को निर्देश दियें है कि जल आपूर्ति व्यवस्था के किसी भी बिन्दु पर पानी की बर्बादी न हो, इसके लिये लीकेज एवं खुले नल की नियमित चेकिंग करे। उन्होने यह भी निर्देश दिये है कि पानी की बर्बादी करने वालों पर जुर्माना लगाया जायें। जहां पर टोटी खुली या टूटी मिलेगी सम्बन्धित पर जुर्माना लगाया जायेगा। उन्होने बताया कि प्रारम्भिक तौर पर चेतावनी देते हुये कम से कम पाॅच सौ रूपये अर्थदण्ड आरोपित किया जायेगा। सुधार न होने पर  राशि क्रमशः बढायी जायेगी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कार्यवाहक एस0ओ0 के कार्यकाल में भ्रष्टाचार व चोरी का बोलवाला

बण्डा ,शाहजहाँपुर।। बंडा क्षेत्र में चोरी घूसखोरी गुण्डागर्दी चरम सीमा पर है। चारों ओर क्षेत्रवासियों कों आशंकाओं के साये में गुजर बसर करना पड़ता है। लेकिन थाना बण्डा पुलिस एवं क्षेत्रीय नेता व राजनेता मौज की जिन्दगी जी रहे हैं ऐसा मालूम हो रहा है कि जैसे उन्हें कुछ मालूम ही नहीं है लेकिन वास्तव में ऐसा ही है। थाना बण्डा पुलिस रात्रि में गश्त करती है। डायल 100 भी अपने-अपने क्षेत्र में घूमती रहती हैं इसके सिवा कभी-कभी कार्यवाहक एस0ओ0 बण्डा भी दौर पर जाते रहते हैं।फिर भी क्षेत्र में चोरी आदि की घटनायें बढ़ती ही जा रही हैं। इससे साफ जाहिर होता है।कार्यवाहक एस0ओ0 मोहम्मद आरिफ खां अपनी कार्य शैली में गुणवत्ता न लाकर क्षेत्र में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। प्राप्त सूत्रों के अनुसार ग्राम पिपरिया हरचन्द निवासी सुखपाल सिंह का इंजन का पंखा 19 सितम्बर को रात्रि में खोल लिया गया। काफी ढूँढने के बाद उसे अपना पंखा थाना बण्डा से कुछ ही दूरी पूरनपुर रोड पर बने सियाराम कबाडी के यहाँ बिकने की जानकारी मिली। सियाराम कबाडी ने बताया कमरुद्दीन,समीम तथा सलीम पुत्रगण भूरे खां निवासी खखरा बुजुर्ग ने मेरी दुकान पर एक पंखा लाकर बेंचा था। उपरोक्त लोग मोटर साइकिल संख्या यू0पी027एजी4689 से आये थे।इसके बाद सुखपाल ने आज एक लिखित सूचना कार्यवाहक थानाध्यक्ष एवं हल्का दरोगा मोहम्मद आरिफ खां को दी। हल्का दरोगा ने उससे कहा कि तीन दिन बाद तुम्हारा सुलहनामा करा दिया जायेगा। इस सम्बन्ध सुखपाल हमारी सम्वादाता टीम से मिला। सम्वादाता टीम ने कार्यवाहक थानाध्यक्ष एवं हल्का दरोगा मोहम्मद आरिफ खां से जब इस सम्बन्ध में जानकारी की तो हल्का दरोगा ने बताया इस सम्बन्ध में मेरे पास कोई प्रार्थना पत्र नहीं आया और न ही मुझे इस सम्बन्ध में कोई जानकारी है। इस सम्बन्ध में तीन बाते सबसे खास हैं। एक-कार्यवाहक थानाध्यक्ष उसी क्षेत्र के हल्का दरोगा हैं। दो-चोरी के माल की खरीददारी की बात कबूलने के बाद भी कबाड़ी सियाराम को पुलिस ने नहीं पकडा। तीन- सबसे अहम बात कि पुलिस पीड़ित और चोरों के बीच सुलहनामा करवाना चाहती है। इससे साफ जाहिर होता है हल्का दरोगा की देखरेख में ही भ्रष्टाचार की जडें दिन ब दिन गहरी होती जा रही हैं। खबर लिखे जाने तक कोई भी मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वच्छ भारत मिशन के तहत सांसद व चेयरमैन ने लगाई झाड़ू किया वृक्षारोपण

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। नगर में रोडवेज बस स्टैंड में स्वच्छता अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय सांसद रेखा अरुण वर्मा व नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक हरदोई एमके त्रिवेदी एआरम गोला सहित परिवहन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सांसद ने बताया माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत निरंतर पूरे देश में कार्यक्रम चल रहा है। सभी विभाग मिलकर इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। जन सहयोग भी मिल रहा है।अगर सभी इसी तरह जागरूक रहें तो जल्द प्रधानमंत्री के सपनों को हम सभी मिलकर साकार कर सकेंगे कार्यक्रम के बाद रोडवेज बस स्टैंड पर वृक्षारोपण किया गया। कूड़े का ढेर लगा देख नगरपालिका कर्मचारियों की झाड़ू लेकर सांसद व पालिकाध्यक्ष ने स्वयं सफाई की फावड़ा लेकर कूड़ा भी भर के डलवाया।कार्यक्रम के दौरान नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता एसडीएम बी0डी0 वर्मा कोतवाली निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह अतुल रस्तोगी रंजीत वर्मा अदेत कुमार सिंह सत्य प्रकाश शुक्ला दीपक अग्निहोत्री राम भरोसे अभिनेश प्रदीप वर्मा  उर्फ पप्पू भैया राहुल कुमार आईटी विभाग लोकसभा प्रभारी रितेश शुक्ला सरस रस्तोगी शिवम राठौर राजू राठौर हनी मेहरोत्रा हर्षित शुक्ला मोहित बाजपेई सहित भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र