Translate

Wednesday, August 29, 2018

25 पेटी शराब बरामद ,एक युवक गिरफ्तार

एत्मादपुर,आगरा।। थाना बरहन पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग हुंडई एसेंट की कार से 25 पेटी शराब बरामद की है। वही एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा युवक का साथी फरार हो गया। दरअसल बुधवार दोपहर को चौकी इंचार्ज आवल खेड़ा अतिवीर सिंह के नेतृत्व में आगरा जलेसर मार्ग पर गाड़ियों की चेकिंग चल रही थी। उसी वक्त पुलिस चेकिंग देखकर एक सफेद रंग की कार वापस तेजी से दौड़ने लगी। शक होने पर पुलिस ने कार का पीछा किया और थाना क्षेत्र के अंतिम गाँव कनराऊ के नजदीक कार को पकड़ लिया लेकिन तब तक कार से एक युवक फरार हो चुका था। पुलिस ने कार से तलाशी के दौरान करीब 25 पेटी (करीब 1200 क्वार्टर) हरियाणा ब्रांड देशी शराब बरामद की है और पकड़े गए कार के ड्राइवर अविनाश शर्मा उर्फ श्याम पंडित निवासी ताला नगरी हरदुआगंज है जिससे इस पूरे मामले में कड़ी पूछताछ की जा रही है।।

एत्मादपुर,आगरा से देवेन्द्र कुमार बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुरानी पेंशन बहाली मांग हेतु प्राथमिक शिक्षा संघ ने काली पट्टी बाँध कर प्रदर्शन किया

एत्मादपुर,आगरा।। एत्मादपुर ब्लाक में हरीओम यादव(जिला मंत्री ) प्राथमिक शिक्षा संघ आगरा ने कार्य बहिष्कार कार्यक्रम पुरानी पेंशन बहाली मांग हेतु प्राथमिक विद्यालय  व पू○मा○विद्यालय नगला स्वरूप में प्रधान शिक्षिका चेतना सिंह व शैली राजौरिया व कोषाध्यक्ष सीता वर्मा एत्मादपुर आगरा ने स्वयं जाकर शिक्षकों का उत्साह वर्धन किया व काली पट्टी बाँध कर स्कूल मे विरोध प्रदर्शन किया साथ ही वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को सांसद गोरखपुर रहते हुए पुरानी पेंशन बहाली के पत्र की याद आने की अपील की इस अवसर पर परमवीर सिंह ब्लाक अध्यक्ष,अम्रतपाल ब्लाक मंत्री,सीता वर्मा  कोषाध्यक्ष आदि ने सहयोग किया।बाद में BRC मुख्यालय पर एकजुट होकर  (OPS)पुरानी पेंशन बहाली की मांग तथा(NPS) नई पेंशन का प्रबल विरोध किया तथा ब्लाक संसाधन केंद्र एत्मादपुर पर विरोधो किया।

एत्मादपुर,आगरा सेवदेवेन्द्र कुमार बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रात्रि में बारिश के बाद ढहे कच्चे तीन मकान

एत्मादपुर,आगरा।। रात्रि में बारिश के बाद ढहे कच्चे तीन मकान। बताते चले थाना एत्मादपुर क्षेत्र के गांव सिकतरा में पूरन सिंह पुत्र जंयती प्रसाद बीमारी के चलते इलाज के लिएे गांव से बाहर थे। जिससे घर में कोई व्यक्ति ना होने के चलते बाल-बाल बचा परिवार।वही  सुनील पुत्र महेंद्र सिंह रात्रि में घर में सो रहे थे तभी अचानक उनके ऊपर टीन शेड भरभराकर गिर पडां, गनीमत रही कि वे बाल -बार बच गये लेकिन उनके पैर में चोट आ गई। और पूरन सिंह पुत्र रनवीर सिंह का मकान भी रात्रि में धराशायी हो गया जिसमे उनका सामान उसी मकान के मलवे में दब गया। तीनों पीडितों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान ग्रामीणों की कोई सुध नहीं लेत।

एत्मादपुर,आगरा से देवेन्द्र कुमार बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दरोगा पुत्र की गुंडई ,महिला के साथ की छेड़खानी

आगरा। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में दरोगा पुत्र की गुंडई खुलकर सामने आई है ।महिला के साथ छेड़खानी और गाड़ी टकराने से शुरू हुआ विवाद में दरोगा पुत्र चौराहे पर जमकर उत्पात मचाया और खाकी ने खाकी का साथ दे दिया।दरअसल एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में एक्टिवा पर सवार दो भाई बहन गुजर रहे थे। बताया जा रहा है कि तभी एक वैगनआर कार में सवार दरोगा और उसका पुत्र गाड़ी ड्राइव कर रहा था। गाड़ी ड्राइव करते समय दरोगा पुत्र की कार एक्टिवा से टकरा गई। बस इसी बात पर विवाद हुआ। खाकी के गुरूर में दरोगा का पुत्र कार से नीचे उतरा। पहले महिला के साथ हद दर्जे की बदतमीजी की गई। छेड़खानी की गई और जब विरोध किया गया तो दरोगा पुत्र में कार से डंडा निकालकर एक्टिवा सवार के सिर पर मार दिया। जिसके बाद एक्टिवा सवार के सिर से खून बहने लगा। मौके पर मौजूद लोग और भीड़ में आक्रोश फैल गया। आक्रोशित लोगों ने इलाकाई पुलिस को सूचना दी। दरोगा और उसके पुत्र को कार समेत लोगो ने घेर लिया। मगर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित का साथ ना देकर दरोगा और उसके पुत्र का साथ दिया। इस बात को लेकर क्षेत्रीय लोगों में खासा आक्रोश था। हालांकि आक्रोश के चलते एत्माद्दौला पुलिस दरोगा और उसके पुत्र को थाने ले आयी।अब एत्माद्दौला पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है। मगर देखना यह होगा कि क्या वास्तव में एत्माद्दौला पुलिस पीड़ित के साथ न्याय करती है या फिर विभाग का साथ देकर मामले को टाल मटोल कर दिया जाता है।

आगरा देवेन्द्र कुमार बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ताजनगरी में विदेशी पर्यटक पर बंदर द्वारा हमला,घायल

आगरा। ताजनगरी में एक बार फिर विदेशी पर्यटक पर बंदर द्वारा हमला करने की घटना सामने आई है। जापान की एक महिला पर्यटक घूमते हुए एक बंदर का फोटो ले रही थी तभी उस बंदर ने महिला पर्यटक पर हमला कर दिया जिसमें विदेशी पर्यटक घायल हो गई। घटना थाना ताजगंज क्षेत्र के पुराने मंडी की है। बताया जाता है कि जापान से आई यह महिला पर्यटक अपने साथियों के साथ पुरानी मंडी क्षेत्र में घूम रही थी। इस दौरान महिला पर्यटक इधर-उधर घूम रहे बंदरों की तस्वीरों को अपने कैमरे में क़ैद कर रही थी तभी फोटो खींचने के दौरान करने एक बंदर ने उस महिला पर हमला कर दिया जिससे महिला पर्यटक की पीठ पर मामूली चोटें आई हैं। वह इस घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर CISF और एएसआई के अधिकारी भी पहुंच गए। बताते चलें कि इससे पहले भी ताज महल परिसर के अंदर और बाहर बंदर द्वारा पर्यटकों को काटे जाने का मामला कई बार आ चुका है लेकिन इसके बावजूद इन बंदरों के आतंक को थामने के लिए अभी तक ASI और जिला प्रशासन ने कोई भी कठोर कदम नहीं उठाया है।

आगरा से देवेन्द्र कुमार बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हरियाणवी अलबम शूट पटियाला की शूटिंग सम्पन्न

ब्यूरो समाचार
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
अलीगढ़।। हिरनोटी फिल्म स्टूडियो ग्रुप द्वारा अलीगढ की अलग.अलग लोकेशन पर हरियाणवी अलबम शूट पटियाला का फिल्मांकन किया गया । अभिनेत्री जिया कोर के दमदार अभिनय से सजी इस अलबम में मानू चैधरी, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा ,युवा साहित्यकार एवं फिल्म कलाकार, तेज वर्मा, रवि चैधरी, विपिन चैधरी, कपिल यादव, रवि कुमार ,वीडियो, मोहित जाट अजय चैधरी आदि नजर आयेंगे। एक्टर मानू चैधरी के सफल निर्देशन में बनी यह अलबम जल्द फिल्म जगत की जानी मानी कंपनी सोनोटेक कैसेट व मैना कैसेट के माध्यम से रिलीज किया जायेगा । अलबम के सिंगर हैं राहुल व अंकित, प्रोड्यूसर हिरनोटी फिल्म स्टूडियो ग्रुप के सदस्य, प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी बृजलोक साहित्य, कला, संस्कृति अकादमी आगरा ने संभाली है। गौरतलब है कि हिरनोटी फिल्म स्टूडियो ग्रुप ने अब तक तमाम अलबमों व शॉर्ट फिल्मों का सफल निर्माण किया है और हमेशा नये चेहरों को प्राथमिकता दी जाती रही है। इसबार भी आगरा, इलाहाबाद, हापुड सहित देशभर से नये चेहरों को फिल्म जगत में अलबम के माध्यम से उतारा गया है।

30 अगस्त, को होने वाला आशा सम्मेलन स्थगित

ब्यूरो समाचार
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ने बताया कि 30 अगस्त, को आशा सम्मेलन का आयोजन गाँधी भवन प्रेक्षागृह पर प्रस्तावित था, परन्तु अपरिहार्य कारणोंवश उक्त सम्मेलन का आयोजन अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया जाता है। आगामी तिथि से ससमय आपको अवगत करा दिया जायेगा।

समितियों की सम्पत्तियों का नये सिरे से परीक्षण करते हुए उन्हें एक माह में राजस्व अभिलेखों में दर्ज करायें

ब्यूरो समाचार
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के आयुक्त गन्ना एवं चीनी/निबन्धक, सहकारी गन्ना/चीनी मिल समितियाँ, श्री संजय भूसरेड्डी ने प्रदेश की सहकारी गन्ना विकास समितियों की सभी सम्पत्तियों की सुरक्षा एवं सदुपयोग किये जाने हेतु निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश की 169 सहकारी गन्ना विकास समितियाँ गन्ना किसानों से सीधे जुड़ी हुई संस्थायें हैं तथा इन संस्थाओं के पास 965 अचल सम्पत्तियाँ हैं। किन्तु सभी संस्थाओं की आर्थिक स्थिति एक समान न होने एवं अवस्थित सम्पत्तियों के सदुपयोग के सम्बन्ध में कोई सम्यक दिशा-निर्देश/नीति न होने के कारण इनका सदुपयोग नहीं हो पा रहा था, जिससे समितियों को कोई प्रतिफल नहीं मिल पा रहा था। चूँकि गन्ना समितियाँ गन्ना किसानों की ही हैं। इन सम्पत्तियों के सुरक्षित एवं सदुपयोगिता होने से आखिरकार गन्ना समितियाँ अतिरिक्त आय अर्जित कर आर्थिक रूप से सुदृढ़ होगीं तथा क्षेत्रीय गन्ना किसानों को भी इसका भरपूर लाभ मिलेगा। इसलिए हानि में चल रही गन्ना समितियों को उबारने एवं लाभ में चल रही गन्ना समितियों के बेहतर प्रदर्शन और प्रबन्धन के  उद्देश्य से सम्पत्ति सुरक्षा एवं सदुपयोग नीति की आवश्यकता महसूस की गई। आयुक्त/निबन्धक द्वारा गन्ना विकास विभाग के सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समितियों की भी सम्पत्तियों का नये सिरे से परीक्षण करते हुए उन्हें एक माह में राजस्व अभिलेखों में दर्ज करायें तथा ऐसी सम्पत्तियाँ, जो अतिक्रमणकर्ताओं के अवैध कब्जे में है, को भी राज्य सरकार के एंटी भू-माफिया पोर्टल पर एक माह में पंजीकृत करायें। यह चिन्हांकन भी कराया जाय कि इनमें से कितनी अचल सम्पत्तियाँ व्यवसायिक प्रकृति की है तथा कितनी कृषि योग्य/वन योग्य हैं। व्यवसायिक या कृषि योग्य प्रकृति के चिन्हांकन उपरान्त समिति की आर्थिक स्थिति के दृष्टिगत इन अचल सम्पत्तियों के सदुपयोग हेतु अलग-अलग योजना बनाई जाए। कृषि योग्य भूमि पर सदस्य गन्ना किसानों को उच्च गुणवत्ता के बीज गन्ने की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से गन्ना समितियों के कृषि फार्मों को गन्ना शोध परिषद के वैज्ञानिकों की देख-रेख में ब्रीडर गन्ना बीज उत्पादित करने हेतु विकसित किये जाने के कार्यक्रम को भी इस नीति का हिस्सा बनाया गया है साथ ही गन्ना समिति की सभी व्यावासायिक सम्पत्तियों को समिति में उपलब्ध धनराशि से यथावश्यकता एवं लाभप्रदता के अनुसार दुकान/बैंक अथवा क्षेत्रीय उपयुक्तता के अनुसार भवन/गोदाम आदि का निर्माण कर अतिरिक्त आय के साधन के रूप में सृजित कराकर सुरक्षित किया जाये। जिन गन्ना समितियों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ नहीं है, उनकी व्यवसायिक अचल सम्पत्तियों पर धनाभाव के कारण व्यवसायिक निर्माण न हो पाने से वे सदुपयोगिता नहीं हो पाती है, फलतः ऐसी अचल सम्पत्ति के खाली रहने के कारण उस पर अवांछित तत्वों द्वारा अतिक्रमण किये जाने की सम्भावना बनी रहती है। आर्थिक रूप से कमजोर गन्ना समितियों की व्यवसायिक सम्पत्तियों का सदुपयोग करने एवं इन सम्पत्तियों से गन्ना समितियों को अतिरिक्त आय जुटाने हेतु एकमुष्त अग्रिम किराया प्राप्त कर इन व्यवसायिक सम्पत्तियों पर दुकान/भवन निर्माण कराकर उसे किराये पर देने का अनूठा विकल्प भी इस नीति में प्रस्तावित किया गया है, जो कमजोर गन्ना समितियों की घाटे से उबारने के लिए संजीवनी साबित होगा। सम्पत्ति सुरक्षा एवं सदुपयोग नीति के पूर्णतः अनुपालन होने से विशेषतः पूर्वी उत्तर प्रदेश की घाटे में चल रही सभी कमजोर गन्ना समितियाँ पुनः अपने स्वर्णिम अतीत की ओर लौटेंगी तथा गन्ना किसानों को पुनः विभिन्न सुविधायें उपलब्ध कराने में सक्षम होंगी, जिससे कृषि निवेश हेतु धन की उपलब्धता सुगम होंगी और उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल गन्ना किसानों के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

Tuesday, August 28, 2018

बेसिक शिक्षा विभाग की हालात बद से बत्तर,नौनिहालो को अभी तक किताबे व ड्रेस नही

रायबरेली ।। जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग की हालात दिन पे दिन बद से बत्तर होती जा रही है।अप्रैल मे सत्र शुरू हुआ लेकिन कई माह गुजरने के बाद भी नौनिहालो को अभी तक किताबे व ड्रेस नही मिल पाई है।जंहा स्कूल प्रशासन अपना पल्ला झाड़ रहा है इसके लिए विभाग को दोषी ठहरा रहा है वही विभाग जल्द ही स्कूलों मे किताबे पहुचने का दावा कर रहा है।अब इसमे बच्चो का भविष्य खराब हो रहा है। जिले मे चल रही बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों के हालात जानने के लिए जब सलोन क्षेत्र के पुर्व माध्यमिक विद्यालय सूची का जायजा लिया गया तो हालात बद से बदतर दिखे।बच्चो के पास ड्रेस नही थी,पुरानी किताबो से बच्चो की पढ़ाई कराई जा रही थी,फर्नीचर का विद्यालय मे टोटा था।शौचालय गंदगी से पटे हुए थे।प्रधानाचार्य अजय सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया की शासन से जो किताबे आई थी वो बच्चो  को बांट दी गई है अभी तक सिर्फ कक्षा 8 की ही किताबे आई बाकी बच्चो को पुरानी किताबो से पढ़ाया जा रहा है।  बेसिक शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह से जब बात की गई तो उनका कहना था की पुरानी सरकारों की अपेक्षा इस सरकार मे स्थिति मे सुधार आया है।किताबे बच्चो को दे दी गई है।जल्द ही बाकी बचे बच्चो को भी किताबे दे दी जाएंगी। स्कूल में तैनात अध्यापक इस बात को मान रहे हैं कि आधा सत्र बीत जाने के बाद भी छात्र छात्राओं को किताबें ड्रेस व सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है तब भी जिले में तैनात बेसिक शिक्षा अधिकारी इन बातों पर क्यों पर्दा डाल रहे हैं या एक बड़ा सवाल बन गया है  अब देखना यह होगा कि आधा सत्र बीत जाने के बाद इन विद्यालयों में पुरानी किताबों से क्या पढ़ाई करवाते हैं और क्या रिजल्ट लेकर आते है अब अगर ऐसे पढ़ेगा इंडिया तो कैसे बढ़ेगा इंडिया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, August 27, 2018

एटीएम कार्ड मे हेराफेरी कर पैसा ठगने वाले गिरोह के 7 शातिर हुए गिरफ्तार

रायबरेली।। एटीएम कार्ड मे हेराफेरी कर पैसा ठगने वाले एक बड़े गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर सात लोगों को पकड़ लिया है।पकड़े गये लोगों के पास से दो चार पहिया गाड़ी, कई एटीएम,नगद रुपये,तमंचा व चार पहिया गाड़ी के अलावा मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किये है। जानकारी के अनुसार जिले मे हाल ही मे कई मामले एटीएम मे हेरफेर कर लोगों के खाते से धन निकालने के मामले प्रकाश मे आये।पुलिस लगातार इन लोगों को पकड़ने का प्रयास कर रही थी।स्वाट व सर्विलांस की टीम को भी इनके पीछे लगाया गया है।कल टीम को सूचना मिली की दरियापुर तिराहे के पास कुछ संदिग्ध लोग आ रहे है।तिराहे पर पुलिस ने चेकिंग लगाई और दो गाड़ियों मे सवार 7 लोगों को दबोच लिया।जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने हेराफेरी की बात कबूल कर ली।तलाशी मे इनके पास से 11 हजार एक सौ दस रुपये,एक तमंचा,2कारतूस, 12 एटीएम कार्ड, 2 पैन कार्ड,5 आधार कार्ड, 3 डीएल, 9 मोबाइल फोन बरामद हुए।  अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया की स्वाट टीम व भदोखर पुलिस ने दरियापुर तिराहे से 7 लोग पकड़े गये है जो कई जनपदों मे एटीएम की हेराफेरी कर लोगों को ठगते थे।इन पर पहले से कई मुकदमे दर्ज है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र