Translate

Wednesday, August 1, 2018

एसएसपी सचिन्द्र पटेल नर अचानक थाने का किया निरीक्षण

फिरोजाबाद।। सचिन्द्र पटेल पुलिस अधीक्षक  के द्वारा थाना नारखी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हवालात, कार्यालय तथा रजिस्टर नं0 04 व 08, मालखाना रजिस्टर, एच एस रजिस्टर, एक्टिव लिस्ट, समाधान दिवस रजिस्टर, तहसील समाधान दिवस रजिस्टर आदि चैक किये गये। थाने पर साफ-सफाई न मिलने पर  प्रभारी निरीक्षक नारखी को साफ-सफाई रखने के कड़े निर्देश दिये गये तथा थाने पर बिना वजह किसी व्यक्ति को नहीं बैठाया जाएगा थाना पर आने वाली जनता के व्यक्तियों के साथ मधुर व्यवहार किया जाये तथा उनकी समस्या सुनकर उसका तत्काल निस्तारण किया जाये व छोटी से छोटी सूचना पर तत्काल स्वयं घटना स्थल पर पहुँच कर उच्च प्राथमिकता के आधार पर समस्या का निस्तारण करायेगं साथ ही इसकी सूचना कन्ट्रोल रूम एवं उच्चाधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से देंगे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने किया शहर का निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक सहित नगर मजिस्ट्रेट प्रियंका सिंह ने भी किया शहर का निरीक्षक

फ़िरोज़ाबाद।। जिलाधकारी नेहा शर्मा ने प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर के बाहर मिल रहीं अतिक्रमण की शिकायतों को काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने एसएसपी सचिन्द्र पटेल के साथ नगर मजिस्ट्रेट प्रियंका सिंह सहित निरीक्षण करते हुये दुकानदारो से अपने सामने लगे अतिक्रमण को हटाने के लिए कल एक अगस्त तक का समय दिया है उसके बाद दो अगस्त को अतिक्रमण मिलने पर कार्यवाही करने की बात कही। अन्य स्थानों पर भी दुकानदारों को सचेत किया। बता दें यहां बाइको का स्टैंड और अतिक्रमण की कई दिनों से शिकायतें मिल रहीं थीं इसी को गंभीरता से लेते हुए ये कदम उठाया गया है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क धंसने से 50 फ़ीट गहरे गड्ढे में गिरी कार, कार सवारों की निकल गयी चीखें

आगरा। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर उस समय कोहराम मच गया जब एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड धंस जाने से भीषण हादसा हो गया। एक्सप्रेस वे से गुजर रही एक लग्जरी गाड़ी 50 फीट गहरे गड्ढे के बीचों बीच फंस गई। इस घटना से कार सवार लोगों की चीखें निकल गयी। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस और रेस्क्यू टीम मोके पर पहुँच गयी और रेस्क्यू का कार्य शुरु हो गया। कई घंटे चले रेस्क्यू आॅपरेशन के बाद गाड़ी में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया लेकिन जिस व्यक्ति ने इस हादसे को देखा उसके रौंगटे खड़े हो गए। इस हादसे की तस्वीर देखकर ही लोगों के दिल में डर घर कर गया। घटना आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना डौकी के वाजिदपुर की पुलिया के पास का है। भारी बारिश के बाद इस क्षेत्र की सर्विस रोड धंस गयी जिसके कारण सर्विस रोड के पास 50 फीट गहरा गडढा हो गया। बुधवार सुबह मुंबई से कार खरीदकर कुछ लोग एक्सप्रेस वे से कन्नौज जा रहे थे। तभी अचानक वाजिदपुर की पुलिया के पास गाड़ी सर्विस रोड के बगल में हुए 50 फीट गहरे गड्ढे में गिर कर गड्ढे के बीचों बीच घंस गई। गाड़ी में चार लोग सवार थे जो गड्ढे में फंस गए। इन्हें बाहर निकालने के लिए स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू टीम जुट गई।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

करंट लगने से युवक की मौत

आगरा।। थाना खंदौली क्षेत्र के अंतर्गत किशोर कुमार पुत्र राम खिलाड़ी उम्र 35 वर्ष निवासी गांव पोईयो में  किशोर कुमार खेत में लौकी तोड़कर बिजली के पोल के पास पानी में धो रहे थे। अचानक करंट आने से मौके पर मौत हो गई।बताया गया है कि किशोर कुमार ने रेन्ट पर खेत लेकर उस में लोकी की थी उस से घर का  पालन पोषण चल रहा था दो लड़की एक लड़का हैं रोज की तरह लोकी तोड़ कर खेत में बने  बिजली पोल की खेच में करेंट आने से मौत हो गई जिसमें ग्रामीणों की मदद से डायल 100 नंबर पर कॉल करके थाना खंदौली को  सूचना दी ग्रामीणों का कहना है कि जो बिजली विभाग की लापरवाही से पहले यहां पर फॉल्ट हुआ था और विद्युत पोल गिरने की कगार पर हैं  अभी तक ठीक नहीं कराया गया है। उस में पहले से करंट आ रहा था। थाना खंदौली मैं फोर्स के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे मे लेकर  पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया है।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विद्युत विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

आगरा । एत्मादपुर में नलकूप कनेक्शन पर ली गई जीएसटी के खिलाफ ग्रामीणों का गुंस्सा फूट पड़ा। मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में विद्युत विभाग सब स्टेशन पर पहुंचे और उन्होंने अभियंता का घेराव करते हुए हंगामा किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया। ग्रामीणों ने विद्युत अभियंता को ज्ञापन सौंपा। कस्बा एत्मादपुर निवासी सुखलाल, राजेन्द्र, होशियार सिंह ने बताया कुछ माह पूर्व प्रदेश सरकार ने घोषणा की थी नलकूप कनेक्शन पर जीएसटी नहीं लगेगी। जब नलकूप के लिए कनेक्शन लेने पहुंचे तो उन्होंने जीएसटी लगाकर पैसे काटे। पूछने पर उन्होंने विद्युत सबस्टेशन से भगा दिया। इससे कुपित होकर बड़ी संख्या में किसान विद्युत सबटेशन पर पहुंच गए थे। उन्होंने अभियंता को ज्ञापन देने के बाद सरकार के द्वारा नलकूप पर जीएसटी न लगने की जानकारी दी। विद्युत विभाग के अभियंता अतुल कुमार ने बताया ग्रामीणों ने जो ज्ञापन दिया है। इसे प्रदेश सरकार पर भेजा जाएगा। अभी नलकूप के कनेक्शन पर जीएसटी न लगने का ऐसा आदेश नहीं आया है। इसलिए उनसे जीसएटी लगाकर पैसे लिए गए है। अगर सरकार का आदेश मिल जाता है तो जीएसटी नहीं ली जाएगी।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जीआरपी ने तीन शातिरों को पकड़ा, भेजा जेल

आगरा । आगरा कैंट जीआरपी ने मंगलवार सुबह तीन शातिर बदमाशों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से लैपटॉप, मोबाइल और नकदी बरामद की है। पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह आगरा कैंट रेलवे स्टेशन की जीआरपी ने स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार से तीन शातिर बदमाशों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से 12 मोबाइल दो लैपटॉप, दो चाकू और सात हजार सात रुपये की नकदी बरामद की है। तीनों बदमाशों के नाम नीरज निवासी गोतमबुद्ध नगर, रोहित निवासी मैनपुरी और मुर्तजा निवासी बिहार है। तीनों बदमाश रेल में यात्रा करने वाले लोगों के साथ लूटपाट किया करते थे। पुलिस ने इन्हें जेल भेज दिया है।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुरानी पेंशन बहाली मंच की बैठक हुई

आगरा।। जनपद के डाइट परिसर में पुरानी पेंशन बहाली मंच की बैठक हुई,बैठक में प्रा शिक्षक संघ व संयुक्त राज्य कर्मचारी परिषद व पू मा शिक्षक संघ,विशिष्ट BTC संघ  सहित तमाम कर्मचारी संघठनो के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता श्री बलराम शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष व मलखान सिंह ने की । संचालन हरिओम यादव जिलामन्त्री प्रा शिक्षक संघ आगरा ,,ने किया । बैठक में प्रमुख रूप से दिनेश पाराशर ,जिलामहामन्त्री व सुरेश खिरवार जिलाध्यक्ष विशिष्ट BTC संघ ,कर्ण धाकड़ नगर अध्यक्ष ,के के इन्दोलिया बाहुबली जैन नगर मंत्री , भूप सिंह मौर्य कोषाध्यक्ष,संदीप गौर , परमवीर सिंह ,अमृतपाल ,विवेक शर्मा ,मुकेश अग्रवाल ,मांगीलाल गुर्जर,सुखवीर चाहर,सुरजीत सिंह, दिगम्बर सिंह,पुनीत अरोड़ा,प्रवेंद्र जुरेल, राशिद भाई, मनोज उपाध्याय,प्रदीप बाबा,भोला यादव,सुनील राणा, विष्णु शर्मा,,चौधरी रामवीर सिंह ,योगेश चाहर,डॉ अजीत सिंह,चन्द्रवीर सिंह,  हरेंद्र मास्टर,हरदेव चाहर,हरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे,जिसमे पुरानी पेंशन बहाली मंच आगरा का गठन किया व 9 अगस्त 2018 जिला स्तर पर होने वाले धरने पर प्रकाश डाला।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरकारी स्कूलों में बच्चों का भविष्य अंधेरे में

आगरा।। तहसील एत्मादपुर के ब्लॉक खंदौली क्षेत्र ग्राम पंचायत खेड़ा हाजीपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है।  खेड़ा हाजीपुर में बच्चे स्कूल जाते हैं पढ़ने के लिए अपना भविष्य बनाने के लिए लेकिन लगता है। आगरा के  सरकारी स्कूलों में बच्चों का  भविष्य अंधेरे में लटका हुआ है अगर आपको हम यह कहे की बच्चों को स्कूल में पढ़ाया नहीं जानता है। बल्कि उनसे स्कूल के अधयापक झूठे बर्तन साफ कराते हैं। और कचड़ा उठावाया जाता है। लेकिन यहां  सच है। चलिए हम आपको ले चलते हैं आगरा शहर के टीच को आजकल बच्चों पर रंगदारी करने का नशा चढ़ा हुआ है आगे देखते हैं इन टीचरों के खिलाफ क्या कार्यवाही होगी यह मामला ब्लॉक खंदौली के खेड़ा हाजीपुर का है जहाँ बच्चों के साथ खिलवाड़ और झूठे बर्तन साफ कराए जाते है।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भारतीय किसान यूनियन भानू का धरना अपनी मांगो को लेकर नोवे दिन भी जारी रहा

आगरा ।। जनपद के इनर रिंग टोल टैक्स के पास भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिला अध्यक्ष विपिन यादव के नेतृत्व में चल रहे धरने को नोवे दिन भी जारी रहा सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों के साथ में जोदारी से धरना जारी उसमें जिला अध्यक्ष विपिन यादव ने कहा की जिलाधिकारी महोदय ने दो दिन का अस्वासन दिया था उस अस्वासन का समय कल पूरा हो जायेगा उसके बाद में जल्दी ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी को लेकर लखनऊ एक्सप्रेस तथा nh2 हाइवे तथा रेल ट्रक  रोक दिया जायेगा जब तक हमारी मांग पूरी नही होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा तथा आज धरना की शोभा बड़ाने आये युवा सपा नेता दिनेश यादव किशन यादव गोविन्द ठाकुर जिला उपाध्यक्ष  सोमवीर सिंह सत्य प्रकाश सन्तोष चौधरी विनीत सिंह धनपाल सिंह अजब सिंह हाकिम सिंह रनवीर चौहान कपूर चन्द चुन्नी लाल लक्ष्मी नारायण शर्मा यह रहे थे धरना में मौजूद।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमंत्री के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा नगर निगम

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। गंगागंज भाग 2 पनकी कानपुर में नाले को साफ करके  रोड पर डाल दिया गया है । इसे हठ धर्मी का दर्जा दिया जाए तो गलत न होगा। जहाँ  तक प्रधानमंत्री की सोच का प्रश्न है तो वातावरण के स्वच्छता से नियोगी काया एक वरदान की तरह है। पर इन नासमझों को कैसे कोई समझाए।हालात यह है कि आज 15 दिन से बरसात के मौसम में कीचड़ पूरी रोड पर फैल चुका है आने जाने वाले को गंदे कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है । परंतु वार्ड नंबर 50 के सम्मानित पार्षद एवं सफाई कर्मियों को नजर नहीं आ रहा है क्या यही है माननीय प्रधानमंत्री जी का स्वच्छ भारत मिशन।