Translate

Thursday, June 28, 2018

गंगा की गहरी धारा मे नहाते वक्त दो किशोरों की डूबने से हो गयी मौत

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर। बिठूर थाना क्षेत्र लक्षमण घाट पर नहाते वक्त दो किशोर असंतुलित हो गए फलस्वरूप गहरे पानी मे डूब गए। आज बडपूर्णिमा पर्व था सो लोग गंगा नहाने आए हुए थे । उसी मे उन्नाव जिले के हसनगंज के रहने वाले हिमांशु पाण्डेय 13 एवं अर्जुन शर्मा 14 अपने परिजनों के साथ स्नान पर्व नहाने आए थे दोनो ही लक्षमण घाट के गंगा मे नहाने उतरे दोनो एक दूसरे पर पानी उलटने लगे इसी खिलवाड़ मे कब गहरे पानी गोते लगाने लगे परिजन न समझ पाए।  पुलिस को सूचना मिली उसने दोनो को किसी तरह गोता खोर के माध्यम से काफी मशक्कत के बाद गंगा की धारा से निकाला। और परिजनों ने शवों का पीएम न कराने की पुलिस से गुजारिश कर शव लेकर चले गए यह जानकारी एस ओ बिठूर ने दी।

पत्रकारों पर आराजक तत्वो द्वारा हमले कब बन्द होगे

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। समाज सेवा का जब सवाल उठता है तो पत्रकार से अच्छा समाज सेवी नही मिलेगा समाज को सही राह दिखाने मे शासन प्रशासन के बीच की दूरी खत्म करने वाला एक मात्र प्राणी पत्रकार ही तो है। चन्द रुपयों के लिए दबंग और पूजी पति जिन्हे गलत काम करने से रोका जाए तो जान को खतरा ऐसा ही कुछ मिलावट एवं घटतौली का विरोध करने पर पेट्रोल पंप मालिक ने पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी साकेत नगर स्थित राज्यश्री फिलिंग स्टेशन मैं पेट्रोल भराने गए सुधीर  द्विवेदी ने देखा कि पेट्रोल पंप मालिक पेट्रोल की टंकी में जमीन में बैठकर  रबड़ की नली द्वारा कुछ मिलावट कर रहा है जिसका उन्होंने विरोध किया जिस पर वह अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा एवं जान से मारने की धमकी देते हुए यह कहा कि मेरी मिलावट एवं घटतौली की शिकायत जहां करनी हो कर लो सारे अधिकारी मेरे सेट है मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा पेट्रोल पंप मालिक के साथ उनके कर्मचारियों ने मेरे साथ मारपीट की मैं किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई।

देश मे रहे अमन चैन बर्फानी बाबा से करेगे प्रार्थना : अमिताभ

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी के नेर्तीत्व मे बर्फानी बाबा के दर्शन को जाने वाला जत्था अस्सी हवाई अड्डे से रवाना हो गया। इस मौके पर नीरज सिंह,आशीष तिवारी आलोक रतन यादव,सर्वेश यादव,मनोज,सुभाष द्विवेदी आदि ने बर्फानी बाबा की जय का जोरदार जय घोष किया।

बीटेक छात्रा शबनम की बाइक सवारो ने सरेराह गोलीमार कर दी हत्या

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिल्होर के उत्तरी पूरा के राधन मार्ग पर अपनी बाइक से कालेज जा रही दासा निवादा निवासी छेदी कुरील की पुत्री थी। सूत्रो के मुताबिक बाइक सवार हमलावर पहले से युवती का पीछा कर रहे थे।बाद उसे रोक कर ताबड तोड गोली मारदी ये कहना ज्यादह ठीक होगा हमला वर्क ने युवती को सम्भालने का मौका ही नह दिया। फिलहाल सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन सक्रीय हो गया। बताने वाले तो यह भी कहते है की घटना के पीछे एक तरफ प्यार का परिणाम है।फिलहाल मामला पुलिस के लिए जाँच का विषय।

महामहिम के कार्यक्रम में कोई खामी न रहे : जिलाधिकारी

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पंत ने कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 राष्ट्रपति भारत सरकार श्री रामनाथ कोविंद जी के कानपुर आई आई टी दीक्षांत समारोह  ,बार एसोसिएशन के कार्यक्रम  राजेंद्र स्वरूप आडिटोरियल तथा रात्रि विश्राम आदि के सम्बंध में समस्त तैयारियों की विस्तरित चर्चा करते हुए समस्त तैयारियां युद्ध स्तर पर पूर्ण कराने के निर्देश दिये।इस अवसर पर सभी विभागों से सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी , अपर जिलाधिकारी नगर वित्त राजस्व , अपर जिलाधिकारी भू अध्याति, सिटी मजिस्ट्रेट ,एसडीएम सदर आदि सम्बन्धित अधिकारी उस्थित थे।

वाहनों से की जाने वाली अवैध वसूली जाम का कारण

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। मन्धना चौराहा बीते काफी समय से पुलिस के लिए अवैध कमाई का साधन बन चला है। यू तो मार्गों चौराहों एवं तिराहो पर वाहन चालकों द्वारा बेतरतीब वाहनों को खडा कर जाम लगाना सबसे बडा कारण हुआ करता था।पर इस चौराहे की बात कुछ और है । यहाँ  जाम का लगना मतलब खाकी वर्दी को दाग देने को अमादा चन्द पुलिस कर्मी ।हमे बताने की जरूरत नही आप बस चौराहा किनारे दिल थामकर खडे हो जाए आपको पुलिस के चन्द सिपाहियों हाथ फैला ट्रक बस यहाँ तक विक्रम चालकों से वसूली करते दिखाई दें जाएगे।सरकार द्वारा हर महिने मोटी रकम पाने वाले इन खाकी वर्दी  वाले बेधड़क वसूली करते दिखाई देगे।अब किसी मरीज को इलाज के लिए क्यो न हायलट रिजेसी ले जाने की जल्दी हो पर इनको उन सबसे कोई न लेना है बस ये भले और इनकी वसूली भली।लोगो को पुलिस वालो को भला बुरा कहते सुना जा सकता है।

नवोदित जिलाधिकारी का पारा चढा,बोले पश्चिमाचल मे एमडी रहा हूँ

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कानपुर के नवोदित युवा जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त का तब पारा चढ़ गया जब उन्हे चार्ज हस्तांतरण पत्रावली पर हस्ताक्षर करने थे।और बत्ती चली गयी । मजबूरी ही थी कि मोबाइल की फ्लेस लाइट मे फाइल पर दस्तखत करने पडे।  कुल मिला कर शहर वालो को बिजली सम्बन्धी समस्या से अब शायद निजात मिल सके। जैसा कि नवांगतुक श्री जिलाधिकारी ने यह खुलासा किया कि वे इससे पूर्व पश्चिमाचल बिजली विभाग मे महाप्रबंधक पद पर काम कर चुके है। तो स्वाभाविक है कि कस्बो मे कुछ सुधार तो होगा ही।

शराब काण्ड मे सीओ अजय को डीजीपी ने किया निलंम्बित

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कानपुर देहात के मडौली मे गत दिनो जहरीली शराब पीने से हुई मौतों से नाराज आईजी ने अपनी जाँच मे अकबरपुर सदर क्षेत्राधिकारी अजय प्रकाश श्रीवास्तव को दोषी पाया आखरी एक माह बाद अजय हुए निलंबित। बताते चले मडौली की सरकारी दुकान से अवैध जहरीली शराब बिकने व बीते माह हुई मौतो के मामले पर आईजी द्वारा की गयी जांच पर इनकी भी लापरवाही सामने आयी थी। रिपोर्ट डीजीपी को भेजी गयी इस पर डीजीपी ने उन्हे निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक राधेश्याम ने  निलंबन की पुष्टि की।

नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी ने नगर के कई वार्डों के मोहल्लों में पानी के टैंकर भिजवाये

नवावगंज,उन्नाव।। नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी जी ने नगर के कई वार्डों के मोहल्लों में पानी के टैंकर भिजवा के पानी की किल्लत से जूझ रहे नगर वासियों को थोड़ी राहत पहुचायीं है वही नगर के मदारी खेड़ा, शीतल गंज, बकतबली खेड़ा, बंगला, पछियांव आदि मोहल्लों में टैंकर के द्वारा पानी की आपूर्ति की गयी।यह आपूर्ति जब तक स्थायी तौर पर जल समस्या का समाधान नहीं हो जाता, अनवरत रूप से प्रतिदिन चालू रहेगी साथ ही अगर किसी नगर वासी को अपने मोहल्ले में पानी की आवश्यकता हो तो नगर पंचायत में सूचित करे तुरंत समाधान किया जायेगा।

नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, June 27, 2018

जिला अस्पताल के वार्ड नंबर चार के बेड नंबर 17 के पास एक प्लास्टिक की बोतल तेज आवाज के साथ फटी

पुलिस अधीक्षक श्री राहुल यादवेन्दु तत्काल घटना स्थल पर पहुँचे दिया जाँच का भरोसा।।

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के जिला अस्पताल के वार्ड नंबर चार के पास बेड नंबर 17 जिस पर कोई मरीज नौशी खान भर्ती था अचानक पास पड़ी एक प्लास्टिक की बोतल जिसमें कोई लिक्विड था धमाके के साथ फट गई। एकदम से वह मरीज भी गायब हो गया। हालांकि कोई नुकसान नही हुआ। आवाज सुन सभी चिकित्सक मौके पर पहुँच गए। थाना पुलिस भी पहुँच गई। बोतल के लिक्विड की जांच कराने की बात चल रही थी सूचना मिलते ही  पुलिस अधीक्षक राहुल यादवेन्दु मौके पर पहुँच गए।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र