Translate

Sunday, December 31, 2017

घने कोहरे के कारण आटो , टैक्टर से जा टकराया,तीन लोग घायल

एत्मादपुर,आगरा।। बरहन मार्ग पर ग्राम सवांई के पास एक आटो और टैक्टर में हुआ एक्सीडेंट । टैक्टर हुआ मौके से फरार। कौहरे के चलते हुआ जबरदस्त हादसा, हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल। करीब आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस और एम्बूलेंस। घायलों को अस्पताल भेजा गया। पास के लोगों से बताया जा रहा है कि आटो रोजमर्रा की तरह कामगारों को लेकर बरहन से एत्मादपुर जा रहा था। तभी गांव मितावली और संवाई के बीच घने कोहरे के कारण आटो उधर से आ रहे टैक्टर से जा टकराया, तभी ये हादसा हुआ।

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार उर्फ रानू वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गौरक्षकों के तमाम दावे एत्मादपुर में धराशाई नजर होते दिखाई दिए

एत्मादपुर, आगरा।। गौरक्षकों के तमाम दावे एत्मादपुर में धराशाई नजर होते दिखाई दिए जब एक गाय ने उपचार के अभाव में अपना दम तोड़ दिया। उसे देखने ना तो कोई गौ रक्षक पहुंचा और ना कोई कोई समाज सेवी।मामला एत्मादपुर तहसील का है। जहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगर पालिका कार्यालय के पास किसी अज्ञात वाहन से टकरा कर एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। लेकिन गाय की सहायता के लिए किसी व्यक्ति ने जहमत उठाने की कोशिश नहीं की। हद तो तब हो गई जब सहायता न मिलने पर गाय ने दम तोड़ दिया और सड़क पर गुजर रहे वाहन गाय के शव के ऊपर होकर गुजरने लगे, जिससे गाय का शव क्षत-विक्षत हो गया और पूरे रोड पर फैल गया।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन एक के बाद एक भिड़े

आगर। शनिवार को पड़े कोहरे ने फिर अपना कहर दिखाया। सड़कों पर वाहन एक के बाद एक भिड़ गए। यमुना एक्सप्रेस-वे पर दर्जनभर वाहनों की भिड़ंत हो गई। इन हादसों में कई लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज एसएन मेडिकल कॉलेज और निजी अस्पतालों में जारी है। दरअसल आगरा में शनिवार सुबह से घना कोहरा पड़ा। कोहरे में यमुना एक्सप्रेस-वे पर चौगांन के पास बस और ट्रक भिड़ गए। इस हादसे में कई लोग घायल हुए। बस ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यमुना एक्सप्रेस वे पर दृश्यता इतनी कम थी कि दो मीटर का भी नहीं दिख रहा था। बस और ट्रक भिड़ने के बाद यमुना एक्सप्रेस वे पर वाहनों को कुछ देर के लिए रोक दिया गया। वहीं एक अन्य हादसा खंदौली टोल प्लाजा पर हुआ। अलीगढ़ हाईवे पर खंदौली टोल प्लाजा के निकट टैंकर और ट्रॉला में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ड्राइवर और क्लीनर टैंकर में फंस गए। यहां राहत और बचाव कार्य जारी है। वहीं तीसरा हादसा ग्वालियर हाइवे पर हुआ। यहां सैंया के निकट कई वाहन भिड़ गए। वहीं मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि आने वाले दिनों में कोहरा छाया रहेगा।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

यूनिवर्सिटी में अपनी तमाम मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्र संगठन आपस में भिड़े

आगरा । यूनिवर्सिटी में अपनी तमाम मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्र संगठन आपस में भिड़ गए वही संगीन मामला होते ही छात्र संगठनों में जमकर लात घुसे चले वही मामले को शांत करने आये चीफ प्रॉक्टर से भी छात्र संगठनों ने जाम कर बदसलूकी की इतना वबाल होने के बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नही पहुँचे वही छात्र संगठनों के हंगामे के चलते यूनिवर्सिटी में कामकाज ठप हुआ है। तीन छात्र संगठन के हंगामे और मारपीट को संभालने अकेले पहुंचे चीफ प्रॉक्टर मनोज श्रीवास्तव ने छात्र संगठनों को समझा बुझाकर मामले को शांत किया।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बीच सड़क पर दो लड़के और दो लड़किया आपस मे भिडे

आगरा ।।  जनपद के थाना रकाबगंज क्षेत्र के आगरा किले के सामने बीच सड़क पर दो लड़के और दो लड़किया आपस मे भिड़ गए वही दोनो तरफ से लात घूसे काफी देर तक चलते रहे । वही बीच सड़क पर लड़के और लड़कियो का झगड़ा देख पर्यटक और स्थानीय लोगो की भीड़ जुटी गयी ।मौके पर पहुँची पुलिस ने चारों के झगड़े में सुलहनामा करा कर मामले को रफा दफा किया।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लेखपाल की गोली मार हत्या किए जाने पर तहसील सदर के प्रांगण में शोक सभा का किया आयोजन

आगरा। जनपद की तहसील खेरागढ़ में कार्यरत लेखपाल रमेश चंद चाहर की गोली मार हत्या किए जाने पर शनिवार को तहसील सदर के प्रांगण में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी गौरव दयाल सहित समस्त अधिकारी और कर्मचारी ने दो मिनट का मौन रख मृतक की आत्मा शान्ति और पीड़ित परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गयी।शोक सभा के बाद जिला अधिकारी गौरव दयाल ने सभी लेखपालो को अस्वासन दिया की लेखपाल रमेश चंद्र के हत्यारे जल्द ही पकड़े जायेंगे। इस मामले के खुलासे के लिए कई टीमो को लगाया गया है जो लगातार दविशे देकर हत्यारो को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।इतना ही नहीं जिलाधिकारी गौरव दयाल ने मृतक के परिजनों को हर संभव मदद और आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिलाया गया।शोक सभा के दौरान जिलाधिकारी ने लेखपाल सुरेश चंद्र अग्रवाल प्रकरण में दोषियों पर गुंडा एवं गैंगस्टर की कारवाही करने के तुरंत निर्देश दिए और लेखपालो से धरना ख़त्म करने की अपील की।प्रशासन के इस सकारत्मक रूख को लेकर लेखपाल संघ ने धरना प्रदर्शन और कलमबंद हड़ताल स्थगित कर दी गयी है और हत्यारो की गिरफ़्तारी न होने पर पुनः धरना देने का ऐलान किया।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कार्यकर्ताओं के साथ किसी प्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा : अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार

आगरा । जनपद में समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार का प्रथम वार पार्टी कार्यालय आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। निकाय चुनाव में ताजनगरी में समाजवादी पार्टी की करारी हार के बाद राष्ट्रीय नेतृत्व ने प्रदेश के कई जिले और महानगर अध्यक्षों को बदला दिया है। उस कड़ी में महानगर अध्यक्ष रहीउद्दीन के स्थान पर चौधरी वाजिद निसार को आगरा की जिम्मेदारी सौंपी गई। चौधरी वाजिद निसार के महानगर अध्यक्ष बनने पर प्रथम बार कार्यालय आगमन पर पार्टी जनों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। फतेहाबाद रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर सपा में किसी चुनाव में जीत जैसा जश्न का माहौल था। महानगर अध्यक्ष की ताजपोशी पर जश्न के रूप में कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी की। महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार अपने काफिले के साथ कार्यालय पहुंचे और विधिवत तरीके से महानगर अध्यक्ष ने अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार ने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ किसी प्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। सपा के किसी कार्यकर्ता का प्रशासन उसका गलत तरीके से उत्पीड़न करता है तो शासन प्रशासन की ईट से ईट बजा दी जाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2019 के लोकसभा चुनावों में कमर कसने व बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का आव्हान किया। साथ ही पार्टी हाईकमान द्वारा महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कुलदीप सक्सेना, महाराज सिंह धनगर, रोहित यादव, श्याम भोजवानी, ममता टपलू, धारा सिंह यादव, सरिता यादव, मुकेश यादव, राहुल चतुर्वेदी, अनूप यादव, फिरोज मौजूद रहे ।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नारी सुरक्षा के तहत छात्र एवँ छात्राओ को वूमेन पावर लाइन-1090 व डायल 100 की दी जानकारी

आगरा।। जनपद में नारी सुरक्षा के तहत श्री सी0पी0 पब्लिक इंटर कालेज,धूलिया गंज में छात्र एवँ छात्राओ को वूमेन पावर लाइन-1090 व उत्तर प्रदेश सरकार के डायल 100 तथा सम्बंधित थानाप्रभारी और उच्चधिकारियों के नम्बरों की जानकारी दी गयी साथ ही छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।कुछ छात्राओं द्वारा समस्याओं से भी अवगत कराया गया। जिनके सम्बन्ध में अलग से कार्यवाही की जायेगी।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कार ने मारी ऑटो में चपेट,एक गंभीर , पैर और सिर में आयी है गंभीर चोट

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना जसराना क्षेत्र के गांव कटेना निवासी 65 वर्षीय शौकात अली पुत्र सद्दीक खान अपनी पत्नी दिलकश बेगम के साथ ऑटो में बैठ कर फिरोजाबाद से अपने गांव कटेना जा रहे थे तभी शिकोहाबाद के सुभाष तिराहे पर पहुंचे ही थे। कि पीछे से आ रही कार ने ऑटो में चपेट मार दी, जिससे ऑटो में साइड से बैठे शौकत अली को गंभीर चोटें आई है ,मौके से कार चालक  कार लेकर फरार हो गया आनन-फानन में परिजन उन्हें 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लेकर आए जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। शौकात अली गांव-गांव श्रंगार के समान की फेरी लगाने का काम करते थे ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना नगला ख्रंगर का वार्षिक किया निरीक्षण

फिरोजाबाद । जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  डा0 मनोज कुमार द्वारा थाना नगला ख्रंगर का वार्षिक निरीक्षण किया गया, सर्वप्रथम थाना पर गार्द द्वारा सलामी दी गयी, मालखाने के निरीक्षण के दौरान असलहों की की साफ-सफाई ठीक नही पायी गयी साथ ही थाने के सभी असलाहों की दो दिवस मे साफ-सफाई कर थानाध्यक्ष को रिपोर्ट प्रेषित करने हेतू निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा मैस के निरीक्षण  के दौरान मैस मे  साफ-सफाई अच्छी नही पायी गयी, जिसके लिये जिसके लिए थाना प्रभारी को साफ- सफाई के लिए निर्देशित किया गया। थाने के निरीक्षण के दौरान थाने के अभिलेखों को चैक किया तो थाने के अधिकतर अभिलेख पूर्ण नही पाये गये जिन्हे पूर्ण करने के निर्देश दिये गये, निरीक्षण के दौरान ग्राम अपराध रजि0, जमानत रजि0, फ्लाईशीट, चिक खुराक, अपराध रजि0, पंचायत नामा जिल्द आदि0 का अवलोकन किया गया।  थानो पर जो माल मुकद्माती है, उनके निस्तारण के लिये भी निर्देशित किया गया। अन्त मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि जिन अभियोंगो मे अपराधी वांछित चल रहे हैं, तथा पुरूष्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी नही की गयी है, जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर ली जाये, एचएस की निगरानी बीट आरक्षी द्वारा समय-समय पर की जाये। 

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र