Translate

Saturday, December 9, 2017

ट्रोला की टक्कर से बाइक सवार की मौत पत्नी साला  बच्चा घायल

ट्रोला की टक्कर से बाइक सवार की मौत पत्नी साला  बच्चा घायल

आगरा  ।सिकंदरा अमर उजाला प्रेस के निकट विद्युत पावर के सामने बाइक सवार को ट्रोला ने कुचला मौके पर मौत प्राप्त जानकारी के अनुसार फरीदाबाद से शादी समारोह में लौट रहे साला सहित पर बाइक परिवार को पीछे से आ रहा मारुति कंपनी के टोला ने पीछे से बाग में टक्कर मार दीजानकारी के अनुसार ट्रोला बाइक पर चढ़ा दिया, जिससे बाइक सवार टूंडला टीमरी गांव निवासी दिलीप अपने पत्नी डेढ़ साल का बच्चा ब साला सहित फरीदाबाद से शादी समारोह करके अपने गांव  वापस लौट रहे थे उनकी बाइक  जब  सिकंदरा अमर उजाला प्रेस के सामने से गुजर रही थी  तभी पीछे से  मारुति कंपनी का टोल आना है  टक्कर मार घटनास्थल पर ही बाइक चालाक दिलीप की दर्दनाक मौत हो गई। घटना में उसका पुत्र  पुत्र पत्नी  और साला दूर जाकर गिरा,हादसा इतना भयानक था कि बाइक  घसीटती की हुई हुई दूर तक ले गया मौजूद लोगों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने ट्रोला चालक  पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया घटना की जानकारी  पुलिस को दी  मौके पर पहुंचकर  पुलिस ने  सबको  पोस्टमार्टम गृह पहुंचा दिया  और घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दे दी।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

एस पी सिटी के कार्यालय के बाहर गन्दे पानी को सडक़ पर भर जाने से लोगो को हो रही परेशानी

एस पी सिटी के कार्यालय के बाहर गन्दे पानी को सडक़ पर भर जाने से लोगो को हो रही परेशानी

फ़िरोज़ाबाद ।।नगर निगम की लापरवाही की बजह से सुभाष चौराहें से एस पी सिटी के कार्यालय वाली साइड में गन्दे पानी के सडक़ पर भर जाने की बजह से लोगो को गन्दे पानी मे होकर निकलने को मजबूर होना पड़ा नगर निगम की मार्केट में कई डॉक्टरो व मेडीकल स्टोर भी जो मरीजो को ठीक होने की जगह बीमार होने में भी ये गन्दा पानी सहयोग कर रहा है निगम द्वारा लाखो रुपये सफाई के नाम पर खर्च किये गये उसके बाद भी ये हाल किसी से छुपा नही है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ना डरें, ना सहे, हमसे कहें 1090

ना डरें, ना सहे, हमसे कहें 1090

फिरोजाबाद। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा माह दिसंबर के प्रथम सप्ताह, को नारी सुरक्षा सप्ताह के रुप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है, जिसके अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 मनोज कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के द्वारा महात्मा गांधी गर्ल्स कालेज फिरोजाबाद में छात्राओं को महिला सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के संबंध में कार्यक्रम आयोजित किया गया  जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा यूपी 100, वूमेन पावर लाइन 1090, एंटी रोमियो स्क्वाड. महिला सम्मान प्रकोष्ठ, ट्विटर सेवा तथा अन्य महिला से संबंधित कानूनी जानकारियां से अवगत कराया गया साथ ही उन्हें, ’ना डरें, ना सहे, हमसे कहें 1090’ के स्लोगन को दोहराते हुए वुमन पावर हेल्पलाइन के पंच तत्वों के संबंध में भी जानकारी दी गई तथा 1090 पर फोन करने की प्रक्रिया को समझाया गया और भरोसा दिलाया गया कि आप के फोन करने पर कार्यवाही की जाएगी तथा आपकी कॉल महिला अधिकारी द्वारा ही सुनी जाएगी, पहचान गोपनीय रखी जायेगी, किसी थाने या चैंकी पर नही बुलाया जायेगा, समस्या के समाधान तक आपके सम्पर्क में रहते है, साथ ही यह भी बताया कि सोशल मीडिया का संभल कर इस्तेमाल करें। इस पर जिन लोगों से जुडे उनसे जल्दी मिलने या दोस्ती बढाने की ना सोचें। अपने पासवर्ड किसी से साझा ना करें सुरक्षा एप डाउनलोड कर उनका भी इस्तेमाल करें तथा अन्य बहुत सी उपयोगी बाते बतायी गयी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरेसायं व्यक्ति के अपहरण का प्रयास का आरोप

सरेसायं व्यक्ति के अपहरण का प्रयास का आरोप

फ़िरोज़ाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र 35 नीम चौराहा निवासी पवन अग्रवाल पुत्र कालीचरन अग्रवाल अपने घर से निकलकर सायं दुली चौराहे से मिट्ठनलाल दूधवाले की दुकान की तरफ जा रहे थे, तभी उन्हें वहाँ पहले से ही खड़े दो युवको ने उन्हें रोक लिया। उनका कहना है एक ने जबरन मिठाई खिला दी उसमे कुछ विषैला पदार्थ था तो दूसरे ने कमर पर तमंचा लगाया। वह स्थिति को समझ वहाँ से भागे, आगे गिर गए। एक राहगीर से घर छुड़वाया। एक युवक थाना दक्षिण क्षेत्र महावीर नगर निवासी बबलू यादव को पहचान लिया है। इस बारे में थाने में तहरीर दी है। वही इंस्पेक्टर उत्तर ने मौके पर जाकर मौका मुआयना किया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, December 8, 2017

बहू ने सास की लगाई जबरदस्त धुनाई

बहू ने सास की लगाई जबरदस्त धुनाई

आरोप-कहा पति के खिलाफ निकले हैं वारंट-सास ने दूसरी शादी करा भेज दिया बाहर

लोगों ने बचाया-जैन मंदिर चौकी पर ले गए दोनों को

फ़िरोज़ाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र सुभाष तिराहा के पास यादव ट्रांसपोर्ट वाली गली में एक महिला ने एक वृद्धा की पकड़ कर जबरदस्त धुनाई कर दी। लोगो ने वृद्धा को बचाया। महिला का कहना था ये उसकी सास है इसने पति को उससे अलग कर दिया वह दूसरी शादी कर दिल्ली में रह रहा है। मैं छह साल से मायके में रह रही हूँ। आज ये पकड़ में आई है। पति के वारंट निकले है। लोगो ने बताया पिटाई न करते हुए चौकी पर ले जाओ। महिला के पति का नाम थाना दक्षिण क्षेत्र देवनगर निवासी संदीप राठौर पुत्र रामलखन राठौर बताया गया है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

18 वर्षीय युवक को अज्ञात ने मारी गोली

18 वर्षीय युवक को अज्ञात ने मारी गोली

फ़िरोज़ाबाद। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र माधौगंज निवासी 18 वर्षीय ओमवीर सिंह पुत्र नेत्रपाल आज तड़के कहीं से लौटकर अपने घर आ रहा था। शिकोहाबाद क्षेत्र रेलवे ब्रिज के पास वह किसी वाहन से उतरा, पैदल चल रहा था, तभी पीछे से उसे किसी ने गोली मार दी, वह वही गिर गया। सूचना पर पहुँची पुलिस द्वारा उसे जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। यहाँ से उसे आगरा रैफर कर दिया गया। अस्पताल स्टाफ ने बताया युवक अपने साथ लूट होना बता रहा था। एसओ शिकोहाबाद का कहना था लूट तो नहीं हुयी थी पर किसी ने पीठ से सटाकर उसे गोली मारी थी। फ़िलहाल उसकी हालत गंभीर बनीं हुयी है, ट्रॉमा सेंटर में बताया गया उसे दो गोलियां लगीं हुयी हैं।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बढ़ी विद्युत दरों को लेकर सपा ने मोर्चा खोला किया धरना प्रदर्शन

बढ़ी विद्युत दरों को लेकर सपा ने मोर्चा खोला किया धरना प्रदर्शन

आगरा। प्रदेश में बढ़ी विद्युत दरों को लेकर सपा ने मोर्चा खोल दिया और जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। सपाइयों की मांग थी कि प्रदेश सरकार इन बढ़ी हुई दरों को वापस ले ताकि पहले से ही मंहगाई के बोझ तले दबे प्रदेश के किसानों की हालात और खराब न हो।नगर निगम का चुनाव संपन्न होते ही प्रदेश सरकार ने विद्युत दरों में बढ़ोतरी कर आम जनमानस को जोर का झटका बड़े ही धीरे से दिया है। इस झटके से शहर के साथ-साथ किसान वर्ग भी परेशान नजर आ रहा है। प्रदेश सरकार की ओर से इस बार सबसे अधिक विद्युत दरों में वृद्धि ग्रामीण अंचल के क्षेत्र के लिए की गयी हैं। वहीं शहर भी इस वृद्धि अछूता नजर नहीं है। विद्युत दरों की बढ़ोतरी को समाजवादी पार्टी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सपा प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर जिला और शहर सपा पार्टी की ओर से जिला मुख्यालय का घेराव किया गया। सपाइयों ने बिजली दरों में बढ़ोतरी का विरोध करते हुए जमकर प्रदर्शन किया और वहीं पर धरने पर बैठ गए।सपा के जिला और शहर अध्यक्ष का कहना था कि भाजपा ने निगम का चुनाव जीतते ही अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। आम व्यक्ति महंगाई से पहले से ही परेशान था लेकिन भाजपा ने विद्युत दरों में बढ़ोतरी कर जले पर नमक छिड़कने जैसा कार्य किया है। इतना ही नहीं किसान वर्ग जो हमारे प्रदेश की रीढ़ की हड्डी कहा जाता है, सबसे ज्यादा मार प्रदेश सरकार ने उन्हीं को दी है। किसानों की विद्युत दरों में बढ़ोतरी इस बार शहर की अपेक्षा ज्यादा की है जिसका सपाइयों ने जमकर विरोध किया।
सपाइयों का कहना है कि भाजपा जन विरोधी नीतियों को लागू कर अपना तानाशाही रवैया सभी के सामने रख रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन के बाद सपाइयों ने प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और प्रदेश सरकार से बड़ी हुई दरों को वापस लेने की मांग उठाई। और चेतावनी दी कि अगर प्रदेश सरकार ने बड़ी हुई बिजली दरों को वापस नहीं लिया तो फिर सपा कार्यकर्त्ता सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करेंगे।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

झांसी-मथुरा तीसरी रेल लाइन स्वीकृत

झांसी-मथुरा तीसरी रेल लाइन स्वीकृत

आगरा। सन् 1904 में शुरू हुआ राजा की मंडी रेलवे स्टेशन अब नहीं रहेगा। रेलवे प्रशासन ने इसे तोड़ने का फैसला किया है। इसके पीछे का कारण है, कि यहां तीसरी रेलवे लाइन डाली जा रही है। इसके लिए जगह चाहिए। इस स्टेशन पर कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा, उससे पहले बिल्लोचपुरा रेलवे स्टेशन को यात्रियों के लिए डेवलप कर दिया जाएगा।,बताते चले कि राजा की मंडी रेलवे स्टेशन रेल लाइन विस्तारी करण में तकनीकी रूप से बाधा बन रहा है। इस स्टेशन को हटाकर रेलवे बिल्लोचपुरा स्टेशन को विकसित करने की तैयारी कर रहा है। झांसी-मथुरा तीसरी रेल लाइन स्वीकृत हो चुकी है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक काफी प्रयास के बाद भी राजा मंडी स्टेशन पर इतनी जगह नहीं निकल रही है कि तीसरी रेल लाइन डाली जा सके। पहले माना जा रहा था कि प्राचीन माता मंदिर हटाने के बाद रेल लाइन डाली जा सकती है। अव्वल तो मंदिर हटा कर किसी मुद्दे को रेलवे हवा नहीं देना चाहता। इसके अलावा तकनीकी जानकारों ने भी स्पष्ट किया है कि मंदिर हटने के बाद भी लाइन नहीं डल सकेगी।वही रेलवे पीआरओ संचित त्यागी ने बताया कि बिल्लोचपुरा स्टेशन को राजा मंडी स्टेशन के विकल्प के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की गई है। योजना के मुताबिक राजा मंडी स्टेशन को खत्म कर यहां की इमारत तोड़ दी जाएगी। वहां से मथुरा-झांसी रेल लाइन निकाल दी जाएगी। वहीं, बिल्लोचपुरा स्टेशन पर पर्याप्त स्थान है। वहां आसानी से लाइन डाली जा सकती है जिससे आगरावासियों के लिए होगी सुविधा क्योंकि राजा की मंडी स्टेशन को खत्म कर बिल्लोचपुरा को विकसित करने से शहरवासियों के लिए भी आसानी होगी। यह बदलाव सुविधाजनक होगा। बिल्लोचपुरा में कई ट्रेनों का ठहराव होगा। यहां से रेलवे लाइन पर अंडरपास बना दिया जाए, तो यह आईएसबीटी से बिल्कुल नजदीक होगा। दिल्ली से बस द्वारा आईएसबीटी आने-जाने मुसाफिरों के लिए भी बिल्लोचपुरा स्टेशन सबसे मुफीद होगा।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

जागो अभी वक्त है दश दिसम्बर को लगेगा विशाल शिकायती शिविर 'उस्मान'

जागो अभी वक्त है दश दिसम्बर को लगेगा विशाल शिकायती शिविर 'उस्मान'  

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट    
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र            

बिठूर  । कानपुर शहर के ईदगाह निकट लगाया जा रहा हैं विशाल शिकायती शिविर जिसमे प्रशासनिक अधिकारीयो जो जनता का काम करना ही नही चाहते उनको सही राह पर लाने का प्रयास किया जाएगा यह कहा ह्यूमन राइट्स नेटवर्क के राष्ट्रीय अध्यक्ष उस्मान अली ने एक सम्मान समारोह में बताया।

जिला अस्पताल में किया डी एम ने दूसरी बार रक्तदान

जिला अस्पताल में किया डी एम ने दूसरी बार रक्तदान

रक्त संग्रह कक्ष का भी किया उद्घाटन

फ़िरोज़ाबाद।डीएम नेहा शर्मा के इस सकारात्मक कार्य ने कइयो को एक अच्छा सन्देश दिया। उन्होंने आज जिला अस्पताल में आकांक्षा समिति के तत्त्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान किया। उनके साथ सीएमओ डॉ एसके दीक्षित ने भी रजिस्ट्रेशन कराकर रक्तदान किया। रक्तदान करने के बाद भी उन्होंने आराम नहीं किया बल्कि मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत टीकाकरण केन्द्रो का निरीक्षण किया तो जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगताये व अन्य प्रशासनिक कार्यो में सम्मिलित रहीं। इस अवसर पर उन्होंने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में ही एक रक्त संग्रह कक्ष का भी फीता काटकर उदघाटन किया। ज्ञात हो इससे पूर्व 12 जून 2017 को सामाजिक संस्था कल्पतरु जीवन फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में शिकोहाबाद के सयुंक्त चिकित्सालय में स्वेच्छा से रक्तदान किया था। उन्होंने जोर देकर यह भी कहा यह कोशिश करें कि जनपद में किसी की भी रक्त की कमीं से जान न जाने पाये। इस दौरान सीएमएस डॉ आरके पाण्डेय, आकांक्षा समिति की सदस्य डॉ अधिकारी की पत्नियां उपस्थित रहीं।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र