Translate

Saturday, October 28, 2017

नगर पंचायत के चुनाव में मुर्दे भी करेंगे मतदान

लालगंज रायबरेली। आगामी निकाय चुनाव में मुर्दे भी मतदान करेंगे। लगातार मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाए जाने के बाद भी मतदाता सूचियों से मृतकों के नाम विलोपित नहीं हो सके।
मतदाता सूचियों में मृतकों के नाम पड़े होने से मतदाता जनसंख्या अनुपात का मेल भी ठीक से नहीं बैठ पा रहा। नगर पंचायत चुनाव को लेकर अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई है जिनमें भारी खामियां हैं। हिंदू के घर में मुस्लिम तो मुस्लिम के घर में ¨हदुओं के नाम दर्ज हैं। एक एक मकान संख्या में कई परिवार दर्ज कर दिए गये हैं। मृतकों का तो कहना ही क्या। वह भी चुनाव में मतदाता संख्या बढ़ा रहे हैं। उनके नाम भी मतदाता सूची में शामिल हैं। उदाहरण के लिए यदि नगर के वार्ड संख्या 2 मुहल्ला चमनगंज की बात करें तो मतदाता सूची के क्रमांक 28 पर सरजू प्रसाद का नाम दर्ज है जिनकी काफी समय पहले मृत्यु हो चुकी है। इतना ही नही क्रमांक 217 पद दर्ज सुशीला पत्नी रमेश सिंह, क्रमंाक 235 पर दर्ज बचनू, क्रमांक 349 पर दर्ज शिवदेवी पत्नी बैजनाथ, 382 पर दर्ज श्याम कुमार, 555 पर दर्ज बुधाना पत्नी स्व.संतराम, क्रमांक 608 पर दर्ज रामगोपाल, 667 पर दर्ज सुखलाल, 693 पद दर्ज शिवदुलारी, 738 पर दर्ज गयादीन, 739 पर दर्ज लक्ष्मी, 746 पर दर्ज अयोध्या की मृत्यु हो चुकी है। इसके बावजूद उनके नाम मतदाता सूची से नही हट सके। वार्ड संख्या 11 मुहल्ला पूरेदेवी की मतदाता सूची क्रमांक 58 पर दर्ज मंगल की मृत्यु भी कुछ महीनों पहले हो गई। लेकिन नाम विलोपित नहीं हो सका। मतदाता सूची में दूसरे के घर में दूसरे का नाम व एक ही नाम कई बार दर्ज होने के भी कई मामले हैं। जैसे पूरेदेवी की मतदाता सूची में क्रम संख्या 326 च 327 पर एक ही नाम मो इस्माइल दर्ज है। उल्लेखनीय है कि तहसील प्रशासन द्वारा लगातार बीएलओ की बैठक कर उनसे घर-घर जाकर सर्वे करने के साथ मृतकों के नाम विलोपित करने के निर्देश दिए जाते रहे। उन्हें एक बुकलेट भी दी गई थी जिसमें परिवार का विवरण दर्ज कर मुखिया का हस्ताक्षर भी कराना था। मुखिया के हस्ताक्षर कराकर बीएलओ ने बुकलेट तहसील में जमा कर दी इसके बाद भी मतदाता सूची से मृतकों का नाम न कटना दर्शाता है कि बीएलओ ने बजाय घर-घर जाकर सर्वे करने के एक जगह पर बैठकर कागजी खानापूरी कर दी है। यह हाल लगभग सभी वार्डों का है।
नगर पंचायत लालगंज की स्थिति वार्ड संख्या- 15,जनसंख्या-28797,मतदाता-19298,मतदेय स्थल-05,बूथ संख्या- 32,सामान्य बूथ -09,संवेदनशील -06,अतिसंवेदनशील-17

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटा

आगरा । थाना न्यू आगरा लॉयर्स कॉलोनी में पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटा बाल पकड़कर पत्नी को सड़क पर घसीटा पत्नी की पिटाई का सीसीटीवी फुटेज वॉयरल पत्नी ने पति पर लगाए गंभीर आरोप थाना न्यू आगरा पुलिस को दी तहरीर सीसीटीवी फुटेज में पति के जुल्म की दांस्ता दहेज के लिए पत्नी का किया जा रहा उत्पीड़न आगरा के दरिंदे पति की कब गिरफ्तारी होगी। मासूम पत्नी को बेरहमी से पीट रहे ससुरालीजन मां की पिटाई के दौरान बच्चा मां-मां चिल्ला रहे बच्चे की गुहार पर भी नहीं पसीजे दरिंदे।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

गाँव सराय जयराम एक साल से नर्क बना, गलियां तालाब में तब्दील हुई

आगरा ।तहसील एत्मादपुर क्षेत्र के गाँव सराय जयराम एक साल से नर्क बना हुआ है। गाँव की गलियां तालाब में तब्दील हुई। नालियों का जल निकासी ना होने की वजह से गंदे पानी में ग्रामीण निकलने को मजबूर हो रहे है। वही ग्राम प्रधान से इस बाबत बात की तो उन्होंने कहा कि दिवाली की सफाई हुई तब का भरा है पानी।एसड़ीएम बोले टीम गठित कर की जाएगी साफ-सफाई।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर फायरिंग मारपीट

आगरा ।। जनपद के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के गली चांदनी में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर फायरिंग मारपीट हुई ,जिसके चलते एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गए जिसमें 2 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

संयुक्त चिकित्सालय में महिला से दुष्कर्म, युवक हिरासत में

शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र में जिला संयुक्त चिकित्सालस पहुॅचने वाली महिलाओ की आवरू की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खडे हो रहे है। अस्पताल मे भी महिलाओ से रेप की घटनाओ को अंजाम देने मे अपराधिक मानसिकता के लोगो को भय नही लग रहा। ऐसा ही वाक्या जिला संयुक्त चिकित्सालय में सासू मां को दवा दिलाने गई महिला को बहला फुसला कर कमरे में ले गया, जहां युवक ने महिला से दुष्कर्म किया। महिला की चीख पुकार पर अस्पताल में हंगामा मच गया। मरीजों और तीमारदारों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने मौके से आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर महिला का मेडिकल कराया है।

शुक्रवार सुबह थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मोहल्ली की महिला अपनी सासू मां को उपचार के लिए सुबह ११ बजे अस्पताल लेकर आई थी। इसी दौरान अस्पताल में संविदा पर काम करने वाला एक युवक ने महिला को बहला फुसला कर अपने कमरे में बुला ले गया। यहां जाकर उसने महिला से दुष्कर्म किया। जब महिला ने चीखपुकार मचाने का प्रयास किया तो युवक ने उसकी बेटी को पकड़ कर चुपचाप रहने के लिए कहा। इस पर भयभीत महिला शांत बनी रही। जैसे ही वह कामांध युवक के चंगुल से छूट कर बाहर आई तो उसने शोर मचा दिया। महिला द्वारा दुष्कर्म की बात कहने पर अस्पताल परिसर में हंगामा खड़ा हो गया। मरीज और तीमारदारों की भीड़ जुट गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की शिकायत पर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। जानकारी होते ही समुदाय विशेष के लोग थाने पहुंच गये। महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर महिला को मेडिकल के लिए फिरोजाबाद भेज दिया है। इस संबंध में एसओ ने बताया महिला ने दुष्कर्म की शिकायत की है। रिपोर्ट दर्ज कर महिला का मेडिकल कराया जा रहा है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दहेज लोभियों ने बहू को मार डाल

एटा ।। जनपद में दहेज लोभियों ने बहू को मार डाला राजकुमार पुत्र मदनलाल निवासी खेरपुर थाना ढोलना (कासगंज) ने बताया कि हमने अपनी बहन ललिता कुमारी की शादी तीन वर्ष पहले राज महेश निवासी - कल्यानपुर थाना मिरहची एटा के साथ हिन्दू रीत रिवाज के साथ काफी दान दहेज देकर व् लोगों का आदर सत्कार कर विदा किया था। लेकिन विवाह के कुछ दिनों के बाद से ही ससुरालीजन मेरी बहन ललिता कुमारी को प्रताड़ित करने लगे और शादी में दिये धन से सन्तुष्ट न होने के कारण दहेज में मोटरसाइकिल की अतरिक्त मांग करने लगे बहन के द्वारा मना करने पर उसकी सास जमुना देवी ननद रुकमा आये दिन मारपीट व् ताने देती रहती थी उसके बाद जेठ कमलेश कुमार व् ससुर हुलसी राम आदि के द्वारा दहेज की अतरिक्त मांग बढ़ने लगी पति राज महेश भी ललिता से महीनों नही बोलता था और माँ बहन का बहाना कर आये दिन मारपीट करता रहता था। दिनांक 18/10/2017 को शाम 6 बजे करीब मेरी बहन के गांव कल्यानपुर से फोन आया  कि तुम्हारी बहन को उसके घरवालों व् तुम्हारी बहन के नन्दोई हरिओम के द्वारा जान से मारडाला है इस सूचना पर  में व् मेरे परिवार के साथ साथ गांव ले लोग भी कल्याणपुर पहुँचे तो देखा कि  मेरी बहन की लाश को गाड़ी में लादकर कही ले जा रहे है और हमलोगों को देखते ही सभी लोग भाग गए। मैने अपनी बहन की लाश को देखा तो उसके गले व् कान आदि जगहों पर निशान थे। जिसकी सूचना थाना मिरहची में दी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर दहेज लोभियों के खिलाफ दहेज हत्या के तहत  अपराध दिनाक 19/10/2017 को संख्या 0310/17 धारा  398A , 304 B के अंतर्गत पति राज महेश, ससुर हुलासी राम,  सास जमुना देवी ,जेठ कमलेश कुमार, ननद रुकमा, बहनोई हरिओम पुत्र अजयपाल निवासी नगला सामसा कासगंज के विरुद्ध थाने में पँजीकृत कर लाश को पोस्टमार्टम कराया गया। लेकिन मिरहची पुलिस हत्यारोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही न होने के कारण दिनांक 24 अक्टूबर को परिवार सहित एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया से से मिला है तो राजकुमार ने बताया कि ससुराल बाले समझौता करने का दवाब बना रहे है न करने पर भयंकर परिणाम भुगतने को तैयार रहो। राज महेश कहता है कि हमारा चाँदी का जूता बोलता है। कल्याणपुर गांव वालों से ही सूचना मिली कि थानाध्यक्ष ने मोटी रकम ली है इसलिये कोई कार्यवाही नही हो रही है। अब देखना है कि घूसखोर थानाध्यक्ष मिरहची का स्थानांतरण हो गया है। नए sho दहेज हत्यारोपियों के खिलाफ क्या कारवाही करते है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रिस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एटीएम पर चोरो का डाका-तोड़ फोड़-पुलिस मौके पर

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद में थाना उत्तर क्षेत्र के  कोटला रोड सत्कार टाकीज के पास पवन मेडिकल के नीचे इण्डिया नम्बर वन एटीएम का एटीएम है जिस पर मध्य रात्रि चोरों ने डाका डाल दिया और उसमे तोड़ फोड़ भी कर दी गयी है। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच गयी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा नेता प्रशांत सिंह ने खोली कांग्रेस नेता एम एल सी दिनेश प्रताप सिंह की पोल और लगाए कई गंभीर आरोप

रायबरेली।।एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह व उनके भाईयो पर युवा भाजपा नेता प्रशांत सिंह ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कई गंभीर आरोप लगाए है, प्रशांत सिंह ने कहा कि एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह व उनके भाई अपराधिक व्यक्ति हैं । उनके परिवार के लोगों को फांसी की आजीवन कारावास की सजा उनके दादा की हत्या में हो चुकी है ।जबकि 2005 में हुई जगदेव हत्याकांड की गवाही रायबरेली कोर्ट में चल रही है,श्री सिंह ने कहा कि इस मामले में सुलह होने के लिए एमएलसी परिवार द्वारा उन पर दबाव व झूठे एफआई आर दर्ज कराये जा रहे है उन्होनें आरोप लगाया है कि बीते कुछ दिन पूर्व जिला पंचायत की बैठक अचानक निरस्त हो जाने के पश्चात तथा एसपी के छुटटी चले जाने पर किसी पुलिस अधिकारी से सेटिंग गेटिंग कर अपने रिस्तेदार से फर्जी मुकदमा कोतवाली नगर मे दर्ज करा दिया जब कि जिस समय की वह घटना दर्शा रहे है और लैपटॉप की तोड़फोड़ व गिलास चुरा ले जाने का मामला बता रहे है उस दौरान मौके पर एक सैकडा़ से अधिक लोग मौजूद रहे होगें,यही नही उन्होनें आरोप लगाया है कि एमएलसी के भाई गणेश सिंह ने पूर्व में माननीय उच्च न्यायालय व प्रशासन को फर्जी तरीके से ब्लॉक प्रमुख बताकर शासन से सुरक्षा प्राप्त की थी जबकि वह कभी भी ब्लॉक प्रमुख नहीं रहे प्रशांत सिंह ने कहा कि जब गणेश सिंह नैनी जेल में बंद थे तब उनके द्वारा शिकायत दर्ज की गई थी कि यह ब्लॉक प्रमुख नहीं है । जिसकी जांच आज भी लंबित है उन्होंने कहा कि एमएलसी परिवार अपने नौकरों एवं रिश्तेदारों से फर्जी तरीके से पूर्व में कई मुकदमे उनके ऊपर लिखा जा चुके हैं जो कि सभी फर्जी पाए गए । हाल ही में अनूप सिंह व रामधनी को कर्मचारी दिखाकर हमारे विरूद्ध शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया जो कि सरासर फर्जी है है इससे पहले भी बाराबंकी में फर्जी मुकदमा लिखा जा चुका है । श्री सिंह के अनुसार एमएलसी दिनेश सिंह के पास किसी समय मात्र 20 बीघे जमीन थी जो आज लगभग सैकडों बीघों मे तब्दील है उन्होनें आरोप लगाया है कि 16 वर्षों में अनुचित कार्यों से धन अर्जित कर एमएलसी परिवार द्वारा अकूत धन जमा किया गया है जिला पंचायत मे भी करोड़ों के फर्जी खेल किये गये है आरोप यह भी है कि एमएलसी के गांव नेवाज गंज में कई एेसे असर दारो को कलोनी दिया है जिनके परिवार के लोग दरोगा समेत अन्य सरकारी नौकरियों पर कार्यरत है फिर भी सरकारी लाभ का फायदा ले रहे है जब कि कई परिवार इनके भय से गांव छोड़ कर पलायन कर चुके है श्री सिंह ने शासन प्रशासन से मांग की कि फर्जी तरीके से सुरक्षा प्राप्त और बारंबार प्रार्थी के विरुद्ध फर्जी रिपोर्ट दर्ज करा कर उत्पीड़न के संबंध में एमएलसी के पूरे परिवार को दी गई सुरक्षा एवं शस्त्र लाइसेंस की उच्च स्तरीय जांच कराकर इस घपले में शामिल अधिकारियों को भी दंडित किया जाए । उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं होती है तो वह स्वंम मुख्यमंत्री आवास जाकर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे और माननीय न्यायालय की न्यायालय की शरण लेगें।श्री सिंह ने यह भी कहा कि गणेश सिंह , दिनेश सिंह की सुरक्षा एवं शस्त्र लाइसेंस अविलंब निलंबित किए जाएं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

झोलाछाप के इलाज से गर्भवती महिला के पेट मे ही बच्चे की मौत

आगरा ।। जिले के कस्बा बाह में झोलाछाप के इलाज से गर्भवती महिला के पेट मे ही बच्चे की मौत हो गयी वही परिजनों ने झोलाछाप पर इलाज में लापरवाही के साथ गलत इलाज करने का आरोप लगाया। परिजनों ने महिला को गम्भीर स्थिति में इलाज के लिए आगरा अस्पताल में भर्ती कराया ।गर्भवती महिला के पेट मे हुई बच्चे की मौत को लेकर परिजनों ने झोलाछाप के क्लीनिक पर जमकर हंगामा किया। बताते चले बटेस्वर में सीएचसी पर तैनात नर्स के पति का क्लीनिक है वही स्वास्थ्य विभाग झोलाछापो पर कड़ी कार्यवाही नही करता है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जलवा नही हुआ कम :मेराज

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फतेहपुर।।उत्तर प्रदेश की नवनिर्वाचित सरकार की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन घटती जा रही है,और इसका सबसे बड़ा कारण जनता का विश्वास है।उत्तर प्रदेश की जनता को जो उम्मीदें माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से थीं शायद वो विफ़ल होती नज़र आ रही है।इस बारे में हमें तब पता चला जब भारतीय वायुसेना के द्वारा एक्सप्रेस-वे पर अभ्यास हो रहा था,वहां मौजूद लोगों ने इसका श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश जी को दिया और कहा की मौजूदा सरकार चाहे एक्सप्रेस-वे का उदघाटन करे या मेट्रो का लेकिन ये सारे कार्य पूर्व समाजवादी सरकार में अखिलेश यादव द्वारा हुए हैं,और इसको कोई झुठला नहीं सकता।जनता के अंदर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश के लिए प्यार और स्नेह अभी बरक़रार है।इस मौक़े पर समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव मेराज अहमद ने कहा की माननीय अखिलेश यादव जी की बराबरी मौजूदा सरकार कभी नहीं कर सकती।उन्होंने अपने कार्यकाल में सिर्फ़ जनता के हित के कार्य किये अमीर गरीब हर एक वर्ग को ध्यान में रखा,आज भारतीय वायुसेना ने एक्सप्रेस-वे पर जो अभ्यास किया वो सारी दुनिया ने देखा और भारत की शान बढ़ी। इस एक्सप्रेस-वे की वजह से पूरे उत्तर प्रदेश का मान बढाया है हम अपने मा0 अखिलेश भइया के सुकर गुजार है।