Translate

Monday, May 29, 2017

दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत

दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत

फिरोजाबाद।।थाना जसराना क्षेत्र नगला हंसी रोड पर देर रात एटा बाइक द्वारा जा रहे एक 40 वर्षीय व्यक्ति की बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गयी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में जिलाअस्पताल लाया गया। यहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रक के रौंदने से हुयी सिक्सलेन पर कार्य कर रहे मजदूर की मौत

ट्रक के रौंदने से हुयी सिक्सलेन पर कार्य कर रहे मजदूर की मौत

फिरोजाबाद।।थाना मक्खनपुर क्षेत्र रूपसपुर से आगे नेशनल हाइवे पर चल रहे सिक्सलेन निर्माण के दौरान पानी के टैंकर संग आया मजदूर सड़क पर पानी से छिड़काव कर रहा था। इसी दौरान शिकोहाबाद की और से तेज गति से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। हालाकि ट्रक चालक को ट्रक सहित पुलिस ने पकड़ लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिया जिला अस्पताल भिजवाया गया। ये जानकारी थाना प्रभारी मक्खनपुर ने दी।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक नज़र राजस्थान ।। अक्रॉस टाइम्स

***प्रन्यास मण्डल के अध्यक्ष एक दिवसीय दौरे पर 30 को भरतपुर में****

राजस्थान।।भरतपुर।राजस्थान सार्वजनिक प्रन्यास मण्डल के अध्यक्ष श्री शिवदयाल शर्मा एक दिवसीय भरतपुर भ्रमण पर 30 मई को आयेंगे। निजी सहायक ने बताया कि श्री शर्मा 30 मई को प्रातः 9 बजे जेकेजे कॉलेज में आयोजित होने वाले राजकीय समारोह में भाग लेंगे तथा सांय 5 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
    --/-/-/-/-/-/-/--/-/-/-/-/-/-/-/-/-/-/-/-

***जिला एम्पावर्ड कमेटी की बैठक 30 को**

राजस्थान।।भरतपुर। जिला उद्योग केन्द्र की राजस्थान सिंगल विन्डो अधिनियम के तहत जिला एम्पावर्ड कमेटी की बैठक जिला अधिकारी डॉ0 एन के गुप्ता की अध्यक्षता में 30 मई को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।

--/-/-/-/-/-/-/--/-/-/-/-/-/-/-/-/-/-/-/-

** जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक 30 को***

राजस्थान।।भरतपुर।।जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक जिला अधिकारी डॉ0 एन के गुप्ता की अध्यक्षता में 30 मई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।

--/-/-/-/-/-/-/--/-/-/-/-/-/-/-/-/-/-/-/-

*** जिला स्तरीय छानबीन समिति की बैठक 30 को****

राजस्थान।।भरतपुर।जिला स्तरीय छानबीन समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ0 एन के गुप्ता की अध्यक्षता में 30 मई को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।

--/-/-/-/-/-/-/--/-/-/-/-/-/-/-/-/-/-/-/-

****जिला पशु क्रूरता निवारण कमेटी की बैठक 30 को****

राजस्थान।।भरतपुर। जिला पशु क्रूरता निवारण एवं गौशाला मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक जिला अधिकारी डॉ0 एन के गुप्ता की अध्यक्षता में 30 मई को सांय 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।

--/-/-/-/-/-/-/--/-/-/-/-/-/-/-/-/-/-/-/-

*** जिला विद्युत समिति की बैठक 30 को ***

राजस्थान।।भरतपुर।जिला विद्युत समिति की बैठक सांसद बहादुर सिंह कोली की अध्यक्षता में 30 मई को सांय 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।

--/-/-/-/-/-/-/--/-/-/-/-/-/-/-/-/-/-/-/-

**जिला पर्यावरण समिति की बैठक 30 को**

राजस्थान।।भरतपुर। जिला पर्यावरण समिति की बैठक जिला अधिकारी डॉ0 एन के गुप्ता की अध्यक्षता में 30 मई को सांय 3.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।

--/-/-/-/-/-/-/--/-/-/-/-/-/-/-/-/-/-/-/-

****जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक 30 को****

राजस्थान।।भरतपुर। जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक जिला अधिकारी डॉ0 एन के गुप्ता की अध्यक्षता में 30 मई को सांय 4.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।

--/-/-/-/-/-/-/--/-/-/-/-/-/-/-/-/-/-/-/-

****निःशुल्क भूमि का किया आवंटन****

राजस्थान।भरतपुर। जिला अधिकारी डॉ0 एन के गुप्ता ने एक आदेश जारी कर ग्राम गिरसे तहसील डीग को पशु चिकित्सालय के लिए पशुपालन विभाग को निःशुल्क भूमि आवंटित की है।आदेशानुसार ग्राम गिरसे के खसरा नं. 1279 रकबा 0.13 हैक्टे0 किस्म बारानी प्रथम में से 0.06 हैक्टे0 भूमि को खारिज करते हुए राजस्थान भू-राजस्व नियम 1963 के अन्तर्गत वर्णित शर्तों एवं अनुबंधों के आधार पर भूमि का आवंटन किया गया है।
कृष्ण कान्त शर्मा
प्रदेश संवाददाता
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

छिछरवाडी में रात्रि चौपाल 30 को

छिछरवाडी में रात्रि चौपाल 30 को

राजस्थान।। भरतपुर।जिला अधिकारी डॉ. एन के गुप्ता की अध्यक्षता में पंचायत समिति कामां की ग्राम पंचायत छिछरवाड़ी में 30 मई, मंगलवार को रात्रि चौपाल का आयोजन किया जायेगा।जिला अधिकारी श्री गुप्ता ने बताया कि रात्रि चौपाल में परिवादियों की परिवेदनाओं को ध्यानपूर्वक सुनकर उनका निस्तारण किया जायेगा एवं मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को परिवेदनाओं के निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया जायेगा। उन्होंनें जिला स्तरीय अधिकारियों को सांय 5 बजे रात्रि चौपाल में उपस्थित होने के निर्देश दिये।
कृष्ण कान्त शर्मा
प्रदेश संवाददाता
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

5 निर्माण कार्यों के लिये 21 लाख रूपये स्वीकृत

5 निर्माण कार्यों के लिये 21 लाख रूपये स्वीकृत

राजस्थान।भरतपुर ।विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत 5 निर्माण कार्यों के लिये 21 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी गई है। जिला अधिकारीडॉ. एन.के. गुप्ता ने बताया कि विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत विधान सभा क्षेत्र बयाना-रूपवास के विधायक बच्चूसिंह वंशीवाल की अनुशंषा पर 5 कार्यों के लिये 21 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है जिसके तहत पंचायत समिति रूपवास की ग्राम पंचायत भवनपुरा के ग्राम जरीला में शमशान घाट में सीसी सब दाह गृह निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 50 हजार, ग्राम नगल दधीराम में शमशान घाट में सीसी सब दाह गृह निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 50 हजार, ग्राम जरीला में शमशान घाट की चार दीवारी निर्माण कार्य के लिए 4 लाख, ग्राम नगला दधीराम में शमशान घाट की चार दीवारी निर्माण कार्य के लिए 2 लाख एवं पंचायत समिति बयाना की ग्राम पंचायत तरसूमा में रा0उ0मा0वि0 के हॉल निर्माण कार्य के लिए 6 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है। 

कृष्ण कान्त शर्मा
प्रदेश संवाददाता
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गर्मी के कहर से बचाव के लिए तपती सड़कों पर पानी का करवाया गया छिड़काव

गर्मी के कहर से बचाव के लिए तपती सड़कों पर पानी का करवाया गया छिड़काव

राजस्थान।चूरू।।जिला मुख्यालय सहित चूरू जनपद में गर्मी अपने तीखे तैवर दिखा रही है। दोपहर में आसमान से बरसती आग, लू के थपेड़ों ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। ऐसी स्थिति में नगरपरिषद प्रशासन ने आमजन को गर्मी से राहत देने के लिए दमकल का सहारा लिया और शनिवार को शहर की तपती सड़कों पर पानी का छिड़काव करवाया गया। आग उगलती सड़कों पर पानी से छिड़काव कर आमजन को राहत पहुंचाने की कौशिश की गई। कलक्ट्रेट सर्किल से धर्मस्तूप तक दमकल ने छिड़काव किया गया। गौरतलब है कि चूरू में गर्मी का कहर लगातार जारी है। पिछले दो तीन दिन से यहां का तापमान 48 से 49 डिग्री तक पहुंच चुका है। प्रशासन ने तापमान की इस स्थिति को देखते हुए शहर के मुख्य मार्गों पर पानी का छिड़काव करवाया गया। हालांकि भीषण गर्मी के सामने प्रशासन का यह कदम उंट के मूंह में जीरा ही साबित हुआ।
कृष्ण कान्त शर्मा
प्रदेश संवाददाता
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्कूलों में लगाई जाएगी दान पेटियां, लोग कर सकेंगे गुप्तदान

स्कूलों में लगाई जाएगी दान पेटियां, लोग कर सकेंगे गुप्तदान

राजस्थान। धौलपुर ।।जिले के सैंपऊ गांव में एक स्कूल से प्रेरणा लेते हुए राज्य सरकार अब सरकारी स्कूलों में मंदिरों की तर्ज पर दान पेटियां लगवाने की तैयारी कर रही है। इन पेटियों को अक्षय पेटिया नाम दिया गया है। शादी की वर्षगांव, बच्चों के जन्म दिन या अन्य खास मौकों पर लोग इसमें दान राशि भेंट कर सकते हैं। शिक्षा विभाग ने अक्षय पेटिका लगाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। इन पेटियों में आने वाली राशि से कोई गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए पेटियों पर दो ताले लगाए जाएंगे। इनमें एक ताले की चाबी संस्था प्रधान को दूसरे ताले की चाबी विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति या विद्यालय प्रबंधन समिति के मनोनीत सदस्य के पास रहेगी। माध्यमिक शिक्षा के निदेशक नथमल डिडेल का कहना है कि अक्षय पेटिका स्कूलों में लगने से सहयोग राशि को व्यवस्थित रूप संग्रहित किया जा सकेगा तथा स्कूल प्रबंधन में समुदायों की भागीदारी को बढ़ाया जा सकेगा।अक्षय पेटिका में आने वाली राशि रजिस्टर में प्रविस्ट की जाएगी और इस राशि का उपयोग स्कूल के लिए आकस्मिक और अतिरिक्त व्यय के लिए किया जा सकेगा। शिक्षा विभाग का मानना है कि स्कूलों में वार्षिकोत्सव, गणतंत्र एवं स्वतंत्रता दिवस सहित अन्य कार्यक्रमों सहायता राशि प्राप्त होती है, लेकिन इसके संग्रहण की व्यवस्था सुव्यवस्थित नहीं होती। अक्षय पेटिका की व्यवस्था होने से दान या सहयोग राशि को सुव्यवस्थित रूप से संग्रहित किया जा सकेगा। अक्षय पेटिका को स्कूल के सरस्वती मंदिर या कार्यालय कक्ष के बाहर लगाया जा सकेगा। शुरूआती तौर पर प्रदेश के 14500 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अक्षय पेटिका लगाने की तैयार की जा रही है।
कृष्ण कान्त शर्मा
प्रदेश संवाददाता
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आदर्श जन कल्याण समिति के जिला मंत्री प्रशांत शर्मा जी ने ग्राम रौसर कोठी में युवाओं की बैठक ली

आदर्श जन कल्याण समिति के जिला मंत्री प्रशांत शर्मा जी ने ग्राम रौसर कोठी में युवाओं की वैठक कर सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया व सभी को गंदगी न करने और रोकने की शपथ दिलाई तथा जिला मंत्री प्रशांत ने कहा कि जल्द ही आदर्श जनकल्याण समिति के कार्यकर्ता गॉव गॉव जाकर गॉव वालो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगे और समिति से जुड़ने का आवाहन किया। बैठक में कई कार्यकर्ता माजूद रहे।

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जाॅच के नाम पर महज खाना पूर्ति

मोहम्मदी - तहसील क्षेत्र  के अन्तर्गत विकास खण्ड मोहम्मदी व पसगवाॅ मे मानको को ताख पर रखकर विकास कार्यो के कराए जाने की शिकायकतो को अनदेखा कर , जाॅच के नाम पर महज खाना पूर्ति की गयी है यह चर्चा आमजन मानस मे जोरो पर चल रही है ।पेंशन ,आवास , शौचालय आदि मे जमकर मानक के विपरीत कार्य कराया गया है ।सत्यापन के नाम पर खाना पूर्ति ही की जारही है ।मौके पर जाकर सत्यापन नही किया जा रहा है सिर्फ इधर उधर से फोन करके जानकारी कर ली जाती है जिसके चलते सही सत्यापन नही हो पा रहा है । एक वर्क आइडी पर कई काम कराने ,टेंडर शर्तो का पालन किए विना काम कराने जैसी शिकायतो के बाद सीडीओ ने जाॅच के निर्देश दिए थे ।जाॅच के नाम खानापूर्ति की गयी ।इस बीच अब पंचायतो मे सोलर लाइट  लगाना सवालो के घेरे मे आगया है ।दरअसल इसबार 14 वें और राज्य वित्त दोनो के तहत मिली धनराशि से पंचायतो मे काम कराने के निर्देश दिए गए थे ।14 वें वित्त के तहत खडंजा ,नाली निर्माण, कराया जा सकता है साथ ही साथ सोलर लाइट के रखरखाव और उसकी मरम्मत पर धनराशि खर्च करने के निर्देश थे , लेकिन कुछ पंचायत अधिकारियो ने इन निर्देशो की अवहेलना करते हुए नई लाइटो पर धनराशि खर्च करना शुरू कर दिया ।इस तरह की शिकायत विकास खण्ड मोहम्मदी व पसगवाॅ की कई ग्रामपंचायतो से ग्रामीणो द्वारा की गयी पर अभी तक न तो कोई जाॅच की गयी न तो कोई कार्यवाही ही की गयी कल्लुआ,पसगवाॅ, नरदी वनकागाॅव,ढढैल ,गनेशापुर,पतवन, मोहम्मदी सराय, साहबगंज ग्रन्ट सहित तमाम ग्रामपंचायतो मे चर्चा का विषय बना हुआ है ।इन जगहो पर नई लाइटे किसके आदेश पर लगी है यह जाॅच का बिषय हो सकता है ।
दिनेश सिंह ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उपकृषि निदेशक डा0 शिवकुमार केसरी की अध्यक्षता में एक कृषि मेले का आयोजन किया गया

मोहम्मदी -ब्लाक परिषर  में  उपकृषि निदेशक डा0 शिवकुमार केसरी की अध्यक्षता में एक कृषि मेले का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न दवाओं एवं बीजों के स्टाल लगाये गये तथा कृतिम गर्भाधान स्टालों का भी आयोजन किया गया, इस मौके पर कई कम्पनियों द्वारा भी अपने-अपने स्टाल लगाये गये तथा मृदा परीक्षण का भी स्टाल लगाया गया।इस मेले में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।, मेले के दौरान कृषकों को सम्बोधित करते हुये डाक्टर सुहेल ने किसानों से हाथ जोडकर अपील की कि किसान भाइयों कृपया सब्जियों में कोराजन दवा का प्रयोग बिल्कुल न करें, इस दवा का असर असल में 90 दिनो तक रहता है, लेकिन सब्जियां इतने दिनों तक नहीं रहती, इसकी जगह पर सब्जियों में फिप्रोनिल घोल का प्रयोग करें। डा0 सुहेल ने बताया कि ट्राइकोकार्ड नाम से एक कार्ड आता है जिसकी कीमत सरकारी तौर पर 35 से 50 रूपये के मध्य होती है इस कार्ड से किसी भी फसल पर दो सौ प्रकार के कीटों की रोकथाम होती है, यह कार्ड बायोकेमिकल आधारित होता है। इस गोष्ठी में मौजूद किसानों ने जब कृषि अधिकारियों से अपने सवालों का जबाव पूछा तो कम पढे-लिखे किसानों को उनके सही जबाव मिलते नहीं दिखे इसके अलावा इस गोष्ठी का आयोजन इतनी जल्दबाजी में किया गया कि पूरे ब्लाक क्षेत्र से वमुश्किल 50 किसान ही आ सके, ऐसी महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन बिना किसी प्रचार -प्रसार के किया गया जिस कारण गोष्ठी में किसान सम्मिलित ही नहीं हो सके। इस मौके पर जिला कृषि उपनिदेशक डा0 शिवकुमार केसरी ने कहा कि सभी किसान अपना आनलाइन पंजीकरण करवा लें, भविष्य में किसानों को हर प्रकार की सब्सिडी उनके खातों में ही मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान या उससे पूर्व मीडिया को कोई भी सूचना नहीं दी गयी, कार्यक्रम के दौरान जिले के तमाम कृषि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
दिनेश सिंह ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र