Translate

Wednesday, February 28, 2024

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में धूमधाम से निकाली गई शिव-पार्वती की झांकी


फिरोजाबाद टूंडला। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ओम शांति भवन रामनगर कॉलोनी द्वारा शिव जयंती महोत्सव कार्यक्रम एलएस रिसोर्ट तहसील के पीछे मनाया गया। इस दौरान नगर में भगवान शिव व माता पार्वती की झांकी धूमधाम के साथ निकाली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में भाई-बहन शामिल रहे।सर्व प्रथम भगवान शिव एवं माता पार्वती की झांकी धूमधाम के साथ सुभाष चैराहे से निकाली गई। जो भ्रमण करते हुए तहसील के पीछे एलएस रिसोर्ट पहुंची, जहां झांकी का समापन हुआ। इस मौके पर झांकी का लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। कार्यक्रम में नन्हें-मुन्ने बच्चों को द्वारा विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस अवसर पर कार्यक्रम में आगरा सब जाॅन उपसचिव अश्वना दीदी ने बताया कि शिव परमात्मा की प्रिय संतान भारत में मनाए जाने वाले सभी व्रत एवं त्योहार भारत की आध्यात्मिक संपदा के दयोतक हैं। महाशिवरात्रि यह एक ऐसा महत्वपूर्ण उत्सव है, जो सारे सृष्टि के रचयिता सर्व धर्मात्माओं के परमपिता शिव का भारत भूमि पर होने वाले दिव्य अवतरण का यादगार दिवस है।ऐसे सर्व धर्म माननीय देवों के देव महादेव शिव के दिव्य अवतरण का रहस्य स्पष्ट करने हेतु प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ओम शांति भवन रामनगर कॉलोनी की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। शिवरात्रि अपने जीवन में प्रेम व सद्भावना जागृत करने का शुभ अवसर है।इस मौके बीके रजनी, बीके विजय बहन, सीमा बहन, बीके शालू बहन, डा. प्रभास राय, आशीष शर्मा, दीपक चैधरी, अनमोल शर्मा, सुरेश चंद्र, धीर बाबा महाराज, वृंदावन लाल गुप्ता, राजेश अग्रवाल के अलावा बड़ी संख्या में बहन-भाई मौजूद रहे।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मथुरा का नाम रोशन करके आये दिशा इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के छात्राओ से मिली सांसद हेमा मालिनी

मथुरा। सांसद हेमा मालिनी जी ने अपने निज निवास पर दिशा इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के छात्राओ को बुलाकर उनके काम की सरहाना करते हुए सम्मान किया। मौके पर मौजूद दिशा इंस्टिट्यूट की हेड ऑफ डिपार्टमेंट अंकिता शर्मा ने बताया की दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय नेशनल डिज़ाइनर अवार्ड्स के छठे संस्करण मे विश्व स्तर के 700 डिज़ाइनर्स के बीच प्रतियोगिता कर "बेस्ट फैशन आर्ट इंस्टालेशन" का अवार्ड अपने नाम कराया। और मथुरा का नाम रोशन किया जब इस बात का सांसद हेमा मालिनी जी को  अवगत कराया गया तो उन्होंने इंस्टिट्यूट कि छात्राओ से मिलने और  उनके द्वारा बनाई गई ड्रेसस को देखने के लिए अपने निज निवास पर बुलाया। जहां उन्होंने एक एक करके सभी की ड्रेसस को पर्सनली रुप से देखा और उनकी कार्य की सराहना करते हुए कहा की ड्रेसस बहुत ही शानदार और अविश्वनीय है अगर अभी से इन बच्चों के हाथों मे ये कला है तो आगे इनका भविष्य उज्जवल होने वाला है, इसका पूरा श्रेय इंस्टिट्यूट की फैकल्टी को देते हुए सभी को आशीर्वाद प्रदान किया। साथ ही साथ छात्राओ का मार्गदर्शन करते हुए वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देते हुए उन्होंने  ब्रज की कला को फैशन के क्षेत्र में आगे ले जाने को कहा। वही दूसरी तरफ इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर शिखा बंसल ने सांसद हेमा मालिनी जी को अवार्ड दिखाया, उसे देख उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा की शिखा महिलाओं के लिए बेहतर कार्य कर रही है अपने तजुर्बे से उनके हुनर को सही दिशा देने के लिए जो इन्होने नि:शुल्क सिलाई सेंटर चला रही है यहां इनकी एक अच्छी शुरुआत है जो महिलाओं को आगे बढ़ाने का मौका देती। ये आने वाली युवा पीड़ी के लिए प्रेरणास्रोत भी है, में इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं  और इनके इस मिशन में जिस भी तरह से सहयोग हो पायेगा में वो जरूर करूंगी।

रिपोर्ट : सोनू सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रेनिंग फॉर ट्रेनर्स कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का खंदौली ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने किया शुभारंभ

आगरा। एत्मादपुर स्थित यूथ हॉस्टल मे जन शिक्षण संस्थान आगरा द्वारा ट्रेनिंग फॉर ट्रेनर्स कार्यक्रम के तहत आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि आशीष शर्मा ब्लॉक प्रमुख खंदौली द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया आगरा निदेशक द्वारा बताया गया, लगभग 100  ट्रेनर्स इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जन शिक्षण संस्थान (JSS) योजना भारत सरकार से 100% अनुदान के साथ गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से कार्यान्वित होती है विभिन्न संचालित कोर्स के माध्यम से प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार दिलाया जाता है ब्लॉक प्रमुख ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया, इस अवसर पर संस्थान निदेशक डॉ संजय शर्मा एवम अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सलोना कुशवाहा द्वारा साइबर थाने का उदघाटन किया गया

विधायक सलोना कुशवाहा के द्वारा शाहजहाँपुर पुलिस लाइन में साइबर अपराध की रोकथाम के लिए किया गया साइबर थाने का उदघाटन

शाहजहांपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशन में साइबर अपराध की बढती घटनाओं को देखते हुए बुधवार को शाहजहाँपुर पुलिस लाइन में साइबर थाने का शुभारम्भ किया गया। जनपद शाहजहाँपुर में आधुनिक उपकरणों से लैस पहला साइबर थाना खुला। इसका शुभारम्भ मा0 विधायक सलोना कुशवाहा के द्वारा व  संजय कुमार पाण्डेय ADM(E), मनोज कुमार अवस्थी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, बी0एस वीर कुमार क्षेत्राधिकारी नगर व सतीश चन्द्र प्रतिसार निरीक्षक  की उपस्थिती में किया गया। आधुनिक उपकरणों से लैस साइबर थाने में साइबर अपराध के पीडित ऑफलाइन व ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकेंगे। साइबर फ्रॉड की प्राथमिकी दर्ज कर टेक्नीकल एक्सपर्ट प्रशिक्षित पुलिस पदाधिकारी व तकनिकी सेल के पुलिस कर्मी साइबर अपराध के मामलों का अनुसंधान कर साइबर फ्रॉड के शिकार लोगो को न्याय दिला सकेंगे। जहां अत्याधुनिक तरीके से साइबर फ्रॉड मामलों का उदभेदन हो सकेगा। साइबर थाने को कम्प्यूटर, आवश्यक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर उपलब्ध करा दिये गये है। साइबर थाना द्वारा साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है तथा चलाते रहेंगे ताकि आम लोग साइबर ठगी के मामलों से बच सकें ।  साइबर थाना के प्रभारी निरीक्षकश्  विजय प्रताप सिंह तथा सहायक प्रभारी चन्दन सिंह व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।

रिपोर्ट : आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध कब्ज़ा कर बुजुर्ग को मृत्य साबित करने की कोशिश की गई

अवैध कब्ज़ा व बुजुर्ग को मृत्य साबित करने के मामले मे सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपा

शाहजहांपुर । दुर्गा देवी पत्नी सन्तोष निवासी मो० तिराहा बाजार कस्बा व थाना पुवायां जिला शाहजहांपुर की निवासी है। प्रार्थिनी के ससुर भगवानदास पुत्र रामगुलाम निवासी उपरोक्त की एक पुस्तैनी दुकान स्थित खुटार रोड राजीव चौक पुवायां थाना व तहसील पुवायां जिला शाहजहांपुर में है जिसकी लम्बाई 18 फिट व चौडाई 9 फिट है जिस पर प्रार्थिनी के ससुर भगवानदास पुत्र रामगुलाम का काबिज व दखल था परन्तु कुछ समय पूर्व से प्रार्थिनी के ससुर के बीमार पड़ने व वृद्ध व कमजोर होने के कारण दुकान पर आने जाने में दिक्कत हो रही थी। जिस कारण उक्त दुकान पर विपक्षी रतनेस पुत्र छोटेलाल व निताशी पुत्री स्व० सन्तोष गुप्ता निवासीगण मो० कमलबाग कस्बा व थाना व तहसील पुवायां जिला शाहजहांपुर ने अवैध रूप से दबंगई के बल पर जबरन कब्जा करने लगे। व दुकान के पीछे का दरवाजा, रास्ता व कुआं भी बंद कर दिया। प्रार्थिनी के पति ने जब उक्त लोगों को कब्जा करने से रोका तब उक्त लोग प्रार्थिनी के साथ लड़ाई लड़ने पर उतर आये और जान से मारने की धमकी देने लगे और अश्लील गालियां दी। जबकि विपक्षियो के पास कोई किरायानामा ही नहीं है। ना ही किरायेदार है, प्रार्थिनी ने 21.05.2022 को तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया जो कि 28.05.2022 को थाना दिवस पर एक शपथ पत्र पर तीन माह में दुकान खाली करने का समय दिलवाया गया। जो कि उक्त समय पर कोई कानूनी कार्यवाही की आवश्यकता प्रतीत नहीं होती है फिर भी प्रार्थिनी के जिन्दा ससुर भगवानदास को कभी फालिस अटैक और मृत दिखा दिया गया। और विपक्षियो को कब्जा करने से नहीं रोका गया, प्रार्थिनी के पति व ससुर भगवानदास काफी परेशान है परन्तु उक्त दबंग विपक्षियो पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। प्रार्थिनी को बहुत परेशान किया जा रहा है। प्रार्थिनी के परिवार को बड़ा खतरा है।

रिपोर्ट : आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों एवं कंट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं

शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से नगर क्षेत्र में स्थित परीक्षा केंद्रों राजकीय इंटर कॉलेज व इस्लामिया इंटर कॉलेज में संचालित परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भ्रमण कर उन्होंने कक्षवार व्यवस्थाएं देखीं। जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज में बनाए गए जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम का भी गहनतापूर्ण निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शासन द्वारा जारी निर्देशों का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी कैमरे निरंतर संचालित रहे तथा जनपद एवं राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से निरंतर कनेक्ट रहे। जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम के प्रभारी को कडे़ निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्रों के कैमरे कंट्रोल रूम से कनेक्ट रहें यह सुनिश्चित किया जाए। कनेक्टिविटी में बाधा आने पर तत्काल संबंधित परीक्षा केंद्र पर तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के संज्ञान में लाते हुए तत्काल प्रभाव से कैमरों का संचालन ठीक कराया जाए। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। 

रिपोर्ट : ज्ञान प्रकाश
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवती की आत्महत्या मे गर्माया प्रकरण क्षत्रीय समाज के लोगो ने की पंचायत, विधायक धर्मपाल सिंह से की मुलाकात

क्षत्रिय समाज का आरोप मंत्री के दबाव पर एक तरफा की जा रही कार्यवाही  

आगरा एत्मादपुर । खंदौली क्षेत्र मे छेडछाड से परेशान होकर युवती के आत्महत्या के मामले मे नया मोड आ गया है।उक्त प्रकरण मे कलुआ की गिरप्तारी के बाद मंगलवार को क्षत्रीय समाज के लोगो ने नाऊ की सराय मे स्थित एक मैरिज होम मे पंचायत की पंचायचत मे क्षत्रीय समाज के लोगो ने कहा की पुलिस सत्ताधारी मंत्री के दवाब मे आकर जांच को गलत दिशा मे ले जा रही है।पुलिस ने दवाब मे आकर युवती के पिता की तहरीर पर निर्दोष परिवार के लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।जिस दिन यह घटना हुई उस दिन कलुआ अपने घर पर ही नही था। वह दिल्ली गया हुआ था।पुलिस चाहे तो यमुना एक्सप्रेस वे से सीसीटीवी फुटेज निकाल कर चैक कर सकती है।पंचायत मे लोगो ने कहा की अगर लडका युवती से छेडछाड करता था तो परिवार के लोगो ने पूर्व मे लडके की शिकायत थाने मे क्यो नही की।साथ ही पुलिस को युवती के आत्महत्या का कारण उसके परिवार के लोगो से कडाई से पूछना चाहिये।क्षत्रीय समाज के लोगो का कहना था कि पुलिस मंत्री के दवाव मे आकर एक तरफा कार्यवाही कर रही है।क्षत्रीय समाज के मनोज सिकरवार ने कहा की इस प्रकरण मे उन्होने दो दिन पूर्व पुलिस कमिश्नर से भी मुलाकात की थी।तव पुलिस कमिश्नर ने निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया था।लेकिन पुलिस जख्च सही नही कर वेगुनाहो को जेल भेज रही है।जो की समाज के लोगो को वरदास्त नही है।इसके लिये क्षत्रीय समाज जल्द ही एक महापंचायत का आयोजन करेगा।पंचायत मे मनोज सिकरवार नेत्रपाल सिंह,भरत सिंह,रामवीर सिंह सिसौदिया,खेत सिंह वीरपाल सिंह,रामअवतार तोमर,भूरी सिंह,विनय चौहान,नरेश सिकरवार आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एडीजे कोर्ट ने चार को आजीवन करावास और 12 को 10-10 साल की सजा सुनाई

मृतक बब्बन अली के वेटे और पत्नी बोली 29 साल बाद मिला  न्याय

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मदी मोहन कुमार की अदालत ने दो क्रास मुकदमों में चार हत्यारोपितों को आजीवन कारावास व 50 हजार रूपये जुर्माना तथा लूट व डकैती के आरोप में 10 वर्ष की सजा व 10 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। सहायक शासकीय अधिवक्ता फौजदारी राजेश सिंह ने बताया कि थाना मोहम्मदी के ग्राम लखनापुर मे 19 जुलाई 1995 को दोपहर 1:00 बजे बब्बन अली अपने घर के बाहर इकरार अली के दरवाजे के सामने पकड़ के पेड़ के नीचे खाना खाने बैठा था कि पूर्व से तस्लीम राइफल लिए इरशाद अली उर्फ मुआ दुनाली बंदूक सहित दिलशाद अली बासित अली दुनाली बंदूक सरताज अली राइफल सहित लखविंदर सिंह जो की खिरिया जाट लखनपुर के हैं आए और उसके भाई बब्बन को घेर लिया और जान से करने के लिए एक राय वह एक साथ गोलियां चलाई जिसमें पहली गोली तस्लीम व दूसरी गोली लखविंदर सिंह ने चलाई जो उसके भाई बब्बन को लगी जिससे उनकी मृत्यु मौके पर हो गई, न्यायालय ने दिलशाद इरशाद तस्लीम और सरताज को आजीवन कारावास और 50-50 हजार रुपए का जुर्माना की सजा सुनाई वहीं दूसरे पक्ष की ओर से शब्बन, प्रधान इसरार उर्फ तौले, पूर्व प्रधान मारूफ खा,नरेश सिंह ,पुत्तन सहित 12 लोगों को 10 साल की सजा और 10000 रुपए जुर्माना की सजा सुनाई वही बेटे तौहीद अली और मृतक बब्बन अली की पत्नी न्यायालय के फैसले पर खुशी जाते हुए कहा 29 साल बाद फैसला आया है जिससे मैं खुश हूं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में निःशुल्क नशा मुक्ति जनजागरूकता एवं परामर्श शिविर का हुआ आयोजन, जिसमें निःशुल्क दवा का वितरण एवं बीपी व शुगर की हुई जांच

आगरा। जिले में संचालित एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुदानित जिला नशा मुक्ति केंद्र, नगला कली, आगरा द्वारा एक निःशुल्क नशा मुक्ति जनजागरूकता एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें निःशुल्क दवा वितरण, बीपी शुगर की जांच एवं नशा मुक्ति काउंसलिंग का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आगरा श्री अरुण श्रीवास्तव आगरा के निर्देशन में सीएएचसी बरौली अहीर के सहयोग से आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष, श्री विजय कुमार ने बताया कि जनपद आगरा के प्रत्येक ब्लॉक के पांच गांवों को चिन्हित कर नशा मुक्ति जन जागरूकता कार्यक्रम एवं शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, इसी क्रम में बरौली अहीर ब्लॉक के बगदा गांव में ग्राम प्रधान के सहयोग से नशामुक्ति जनजागरूकता एवं परामर्श शिविर शुरूआत किया गया।उक्त अवसर पर मद्य निषेध विभाग के श्री विमल कुमार, एवं नशा मुक्ति केंद्र से आए हुए डॉक्टर श्री सचिन कुमार काउंसलर नीरज शर्मा सिद्धार्थ एवं प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर श्री वीरेंद्र कुमार, गिरधर, मधु सिंह, बरौली अहीर सीएससी से आए हुए लैब टेक्नीशियन एवं फार्मासिस्ट आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : सोनू सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, February 27, 2024

नगर निगम कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया

शाहजहांपुर ।  नगर आयुक्त महोदय के0पी0 सिंह जी के निर्देश पर अधिशासी अभियंता आशीष त्रिवेदी की अध्यक्षता मे  दिन मंगलवार को प्रातः 10 बजे से 02 बजे तक सिस्टेमैटिक एडमिनस्ट्रेटिव, मैकेनिज्म, ब्रिगिंग, हैपीनेन्स एण्ड वैल्यू (सम्भव) के अन्तर्गत नगर निगम कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगर क्षेत्र के जन-सामान्य द्वारा जन-सुनवाई दिवस में सम्मलित होकर साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, प्रकाश बिन्दू एवं कर विभाग से सम्बन्धित अपनी-अपनी समस्याओं एवं शिकायतों को रखा गया। जन-सुनवाई दिवस में नगर क्षेत्र से प्राप्त जन समस्याओं-शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना गया व जन-समस्याओं का गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुये संबन्धित विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर जन-सामान्य की संतुष्टि, समदृष्टि को ध्यान में रखते हुये ससमय निस्तारण कराया जायें। जन-सुनवाई दिवस में 04 समस्यायें / शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से मौके पर ही 02 समस्यायों / शिकायतों का निस्तारण कराया गया। जिसके उपरान्त जन-मानस द्वारा सम्भव के अन्तर्गत कराई गई समस्या के शीघ्र निस्तारण हेतु नगर निगम के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया। समस्त नगरवासियों से अपील की गई कि प्रत्येक मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में आयोजित होने वाले जन-सुनवाई दिवस में सकिय प्रतिभाग कर नगर निगम शाहजहाँपुर द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं से सम्बन्धित समस्याओं को रख सकते है, जिनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जायेगा। जन सुनवाई दिवस में कर अधीक्षक सदानंद, सहायक अभियंता (पथ प्रकाश) नरेश कुमार उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र