रायबरेली। पुलिस अधीक्षक के निर्देश में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी सलोन के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत आज दिनांक 20 जून 2021 को थाना नसीराबाद पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 266/ 20 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम में वांछित 10 हजार रुपए का ईनामियां अभियुक्त शहेरयार यासीन निवासी कसाई मोहल्ला कस्बा थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली को एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ थाना क्षेत्र के छतों मोड से पुलिस टीम नसीराबाद द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध थाना अस्थानी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र