Translate

Sunday, May 23, 2021

तुला दान करने से सभी ग्रह शांत होते हैं एवं मनोवांछित फल प्राप्त होता है : ओम शास्त्री

बिलारी,मुरादाबाद। अमरपुर काशी स्थित मधुबन गौशाला में बिलारी के असित गुप्ता( श्री बांके बिहारी ज्वेलर्स) , नैंनशी गुप्ता, पीहू गुप्ता, कान्हा गुप्ता, गुनी गुप्ता ने गौशाला पहुंचकर तुलादान कराया। तुलादान प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य ओम शास्त्री के द्वारा विधि-विधान पूर्वक कराया गया। इस अवसर पर ज्योतिषाचार्य ओम शास्त्री ने बताया की शास्त्रों में तुला दान का बहुत महत्व है। तुला दान करने से सभी ग्रह शांत होते हैं एवं मनोवांछित फल प्राप्त होता है। प्रत्येक मनुष्य को तुला दान अवश्य करना चाहिए।असित गुप्ता ने परिवार सहित गौ माता को श्रद्धा पूर्वक गुड, केला, तरबूज आदि अपने हाथों से खिलाया और खल और चोकर गौशाला को दान किए। गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मधुबन गौशाला की प्रबंधक राधा सिंह राघव, बजरंग दल के प्रखंड संयोजक आकाश उर्फ लल्ला भैया, अर्जुन सिंह राघव उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षु आरक्षियों से रूबरू हुए, पुलिस ट्रेनिंग का किया आकलन

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी विजय ढुल प्रशिक्षु आरक्षियों से रूबरू हुए, पुलिस ट्रेनिंग का आकलन किया। वर्तमान में पुलिस लाइन खीरी में रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण अपने अंतिम दौर में है जिसमें अंतः विषयों एवं वाह्य विषयों के साथ-साथ साक्षात्कार की परीक्षा ली जा रही है। पुलिस अधीक्षक खीरी विजय ढुल शुरू से ही रिक्रूट आरक्षियों की ट्रेनिंग के प्रति गंभीर रहे हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि तमाम व्यस्तताओं के बावजूद पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं रिक्रूट आरक्षियों की साक्षात्कार की परीक्षा ली जा रही है जिससे रिक्रूट आरक्षियों को दी गई ट्रेनिंग के संबंध में आकलन करते हुए भविष्य में होने वाली ट्रेनिंग में अपेक्षित सुधार किया जा सकें। साक्षात्कार के दौरान रिक्रूट आरक्षियों की नेतृत्व क्षमता खेलकूद एवं सांस्कृतिक अभिरुचि एवं प्रशिक्षु के समग्र प्रशिक्षण के संबंध में प्रश्न पूछे जाते हैं। रिक्रूट आरक्षी भी जिला पुलिस के सबसे आला अधिकारी की उनकी ट्रेनिंग के प्रति इतनी संजीदगी को लेकर काफी उत्साहित हैं। बताते चलें कि वर्तमान में 98 रिक्रूट आरक्षी जनपदीय आरटीसी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं और इस माह के अंत में अंतिम परीक्षा में उत्तीर्ण रिक्रूट आरक्षियों की पासिंग आउट परेड आयोजित की जाएगी जिसके उपरांत यह सभी रिक्रूट आरक्षी व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु पुलिस थानों पर नियुक्त किए जाएंगे। 

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नोडल अधिकारी ने नवनिर्वाचित प्रधानों के साथ किया वर्चुअल संवाद, कोविड मैनेजमेंट पर हुई चर्चा

ग्राम निगरानी समितियों को बनाएं सशक्त : रंजन कुमार

लखीमपुर खीरी।  जिले के नोडल अधिकारी आयुक्त लखनऊ मंडल लखनऊ रंजन कुमार ने प्रशासनिक अधिकारियों समेत जिले के सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से कोविड की प्रभावी रोकथाम के लिए वर्चुअल संवाद किया। बैठक का सफल संचालन जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्य शील सिंह ने किया।वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता करते हुए नोडल अधिकारी रंजन कुमार ने कहा कि कोविड की रोकथाम में हर स्तर पर प्रयास कर चिकित्सालयों की संख्या व क्षमतावर्धन कर बेडस की संख्या बढ़ा रही। आईसीसीसी बनाने का मकसद है कि कोविड मैनेजमेंट का एक स्थान से कोआर्डिनेशन हो। सरकार ने काउंसलिंग व टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू की। गांव में कोविड संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिए गांव में ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में ग्राम निगरानी समितियों का गठन किया, जिसकी जिम्मेदारी आपके कंधों पर है। मेरा गांव कोरोना मुक्त गांव, मेरा वार्ड कोरोना मुक्त वार्ड अभियान में जुटकर गांव को कोरोना मुक्त करें। वैक्सीनेशन वैज्ञानिकों का सटीक आविष्कार है। संकल्पित होकर दो गज की दूरी, मास्क जरूरी मंत्र से कोविड संक्रमण का प्रसार रुक जाएगा। उन्होंने कोविड मैनेजमेंट के चरणवार तरीके बताएं। निगरानी समितियां सिंप्टोमेटिक व्यक्तियों का चयन कर मेडिकेशन कराते हुए उनकी एंटीजन जांच कराएं। राज्य से पर्याप्त संख्या में मेडिकल किट प्राप्त हुई है। सिंप्टोमेटिक व्यक्ति के घर में जगह न होने पर पंचायत घर में आइसोलेट करें। गांव में स्वयंसेवी तैयार करें, जो सही जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं। प्रधानों को गांव में कुछ करने के लिए अवसर है। न्याय पंचायत स्तर पर बनाए गए सेक्टर अधिकारी निगरानी समितियों को सशक्त बनाएंगे। आज अपने गांव को कोरोना मुक्त बनाने का संकल्प लें। स्वास की समस्या पर तत्काल एमओआईसी को सूचित करें। कोरोना मुक्त गांव व वार्ड बनाने के लिए अभी से तन्मयता से जुट जाएं। बैठक में उन्होंने नवनिर्वाचित प्रधानों का मंतव्य भी जाना। ब्लॉक बांकेगंज के ग्राम जमुनहा के नवनिर्वाचित प्रधान सचिन वर्मा, ब्लाक कुंभी के ग्राम चठियामदनी के प्रधान अजय मौर्या, ब्लॉक ईसानगर के ग्राम परसिया के प्रधान शशी सिंह से बातचीत कर वैक्सीनेशन, डोर टू डोर सर्वे सहित गांव में शत-शत वैक्सीनेशन कराए जाने की कार्य योजना जानी। निगरानी समितियों को अपने नेतृत्व में सशक्त बनाए। प्रशासन आपके साथ खड़ा है।डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने सभी नवनिर्वाचित प्रधानों को बधाई दी। अगले 05 साल के कामों से गांव का भविष्य तय होगा। सभी नवनिर्वाचित प्रधानों को सरकारी तंत्र के साथ मिलकर पूरी टीम भावना से काम करना होगा। नेक काम के लिए आप एक कदम बढ़ाएंगे, तो प्रशासन दो कदम बढ़ाएगा। प्रशासन आपके प्रति आशान्वित है। गांव को स्वर्ग बनाने में कोई कोर कसर ना छोड़े। सभी प्रधान गांव में कोविड प्रबंधन में प्रशासन के साथ मिलकर काम करें। साफ-सफाई व्यवस्था सैनिटाइजेशन फागिंग अभियान चलाएं। प्रधान पूरे गांव का मुखिया व सरपंच है। ग्राम वासियों की सेवा में लीडरशिप का रोल निभाए। खीरी की जमीन की उर्वरा नहीं बल्कि यहां के लोग ही सकारात्मक है।सीडीओ अरविंद सिंह ने कहा कि प्रधान ग्रामीण से संवाद स्थापित कर सामाजिक रूप से अपने को मजबूत बनाएं। निगरानी समिति घर घर जाकर सिंप्टोमेटिक लोगों को चिन्हित कर मेडिकेशन कराएं। ग्रामीणों के मध्य वैक्सीनेशन के प्रति चेतना जगाए। मेरा गांव कोरोना मुक्त गांव के अभियान से जुड़कर गांव को कोरोना मुख्य कराएं। सीएमओ ने सभी ग्राम प्रधानों से ग्राम निगरानी समितियों को सशक्त बनाने के लिए कहा। टीकाकरण के फायदों बताए। वैक्सीन के कोई दुष्प्रभाव नहीं है। टीकाकरण के संबंध में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करें। आशंकाओं को दूर करने के लिए गांव में मास्टर देना तैयार किया जाए।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कम्युनिटी किचन के माध्यम से जरूरतमन्दों को भोजन उपलब्ध कराया जाए : डीएम

उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कम्युनिटी किचन के माध्यम से जरूरतमन्दों को भोजन उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि जनपद उन्नाव में अन्नपूर्णा देवी मन्दिर, बाईपास पर कम्युनिटी किचन की स्थापना की गयी। उन्होंने निर्देश दिये कि समस्त तहसीलों पर भी कम्युनिटी किचन स्थापना की जाये। जिलाधिकारी ने कम्युनिटी किचन के माध्यम से ऐसे कोविड संक्रमित मरीज जो घर में जो पूरे परिवार के साथ संक्रमित होकर होमक्वारण्टाइन में रह कर इलाज कर रहे हैं जो खाने-पीने की व्यवस्था करने में असमर्थ हैं उन्हें जिलाप्रशासन व स्वयं सेवी संस्थाओं आदि के माध्यम से भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियो को तत्काल व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने कम्युनिटी किचन कार्य में जनप्रतिनिधियों व स्वयं सेवी संस्थाओं को ऐसी आपदा में आगे आकर सहभागिता करने को कहा। उन्होंने कहा कि इन विकट परिस्थितियों में यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहने पाए। उन्होंने कन्टेनमेंट जोन में सख्ती बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि कन्टेनमेंट जोन में डोर स्टेप डिलीवरी की सुविधा सुनिश्चित की जाए। होमक्वारण्टाइन व इच्छुक व्यक्ति कंट्रोल रूम के 0515-2820707, 0515-2820256 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते है।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस ने 25 हज़ार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

फ़िरोज़ाबाद। जनपद के थाना पचोखरा क्षेत्र में पुलिस और इनमिया बदमाश के बीच हुई मुठभेड़,पुलिस ने 25 हज़ार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया,मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी।बताते चले कि थाना पचोखरा पुलिस और stf पुलिस ने इनमिया बदमाश को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है ,बदमाश का नाम ऋषिपाल बताया जा रहा है ,जिसके कब्जे से एक देशी तमंचा कारतूस ओर एक बाइक बरामद हुई है ,पुलिस की मॉने तो ऋषिपाल एक शातिर किस्म का बदमाश है जिस पर 25 हज़ार का इनाम था ,जो करीव 3 माह पूर्व पुलिस कस्टडी में पेशी के दौरान फरार हुआ था ,शुक्रबार की देर रात पुलिस को सूचना मिली थी ,इनमिया बदमाश आगरा की तरफ जा रहा है ,सूचना पर पुलिस ने थाना पचोखरा के इमलिया के समीप घेराबंदी कर ली,पुलिस को देख बदमाश ऋषिपाल ने पुलिस पर फायरिंग कर दी ,जिसमे मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया ,पुलिस ने इस दौरान आरोपी के कब्जे से 1 देशी तमंचा कारतूस ओर एक बाइक बरामद की है।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

18 से 44 आयु के लोगों को कोविड वैक्सीनेशन करवाने के लिए रजिस्ट्रेशन तुरंत शुरू करने की मांग : पूर्व सांसद अन्नू टंडन

उन्नाव। जनपद की पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उन्नाव जिलाधिकारी को ट्वीट करते हुए उन्नाव जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीनेशन करवाने के लिए रजिस्ट्रेशन तुरंत शुरू करने की मांग की। पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने अपने ट्वीट में कहा कि देश में तीसरी कोरोना लहर का संकट बना है उससे पहले उन्नाव जिले में हमारे 18 से 44 आयु के लोग भी वैक्सीन लगवा कर सुरक्षित हो जाए, इसके लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया उन्नाव जिले में उक्त आयु वर्ग के लिए शीघ्र शुरू की जाए। पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने कहा कि जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के लाखों लोगों को काम व रोजगार से बाहर निकलना पड़ता है इसलिए इनकी जान की सुरक्षा में कोई हीला-हवाली न बरतते हुए सरकार को उन्नाव में भी वैक्सीनेशन शुरू कर देना चाहिए क्योंकि जिस प्रकार से विगत कुछ दिनों में उन्नाव के कई युवा कोरोना के प्रकोप से काल कलवित हो गए उससे काफी आहत हूं तथा चाहती हूं कि 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को उन्नाव जिले में वैक्सीन लगवाने में कोई रुकावट ना हो।

रिपोर्ट : अमित सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोविड-19 को लेकर निगरानी समिति की बैठक आयोजित हुई

हरगांव,सीतापुर। नगर पंचायत हरगांव में नगर पंचायत हरगांव द्वारा गठित मोहल्ल निगरानी समिति के सदस्यों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में उपस्थित सदस्यों को अरविंद सिंह अधिशासी अधिकारी द्वारा इस कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से बचने के उपाय बताए गए एवं निगरानी समिति के सदस्यों को कोविड-19 के बारे में जागो नागरिक करते हुए उनसे बताया गया कि यदि आपके मोहल्ले में कोई भी व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है या प्रवासी मजदूर बाहर से आता है तो उसकी सूचना नगर पंचायत के कंट्रोल रूम में अवश्य दे एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सहयोग से उसका परीक्षण कराते हुए मेडिकल किट उपलब्ध कराएं व आवश्यक उपचार करवाएं इस बैठक मेंं गफ्फार खां अध्यक्ष नगर पंचायत हरगांव एवं नगर पंचायत के कर्मचारी अहिबरन लाल दीपक कुमार मोहम्मद आसिफ सुशील कुमार राजेश कुमार आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : अजय सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सुभाष चिल्ड्रन दत्तक ग्रहण इकाई के बच्चों की 5 बार हुई करोना की जांच ,कोई भी बच्चा संक्रमित नहीं

कानपुर। सुभाष चिल्ड्रन होम एवं सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई 19 राजीव विहार मछरिया रोड नौबस्ता कानपुर के 28 अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों जिनकी उम्र 1 माह से लेकर 14 वर्ष तक की थी एवं 15 स्टाफ की करोना की 5 बार जांच कानपुर नगर के जिलाधिकारी के दिशा निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर के नेतृत्व में उर्सुला चिकित्सक दल जिसने की जेपी शुक्ला राजकुमार एवं अंकित सिंह मुख्य रूप से शामिल थे के द्वारा करोना जांच की गई की गई जिसमें की प्रारंभिक रूप से किसी के करोना पॉजिटिव होने के संकेत नहीं मिले और इन बच्चों की अंतिम रिपोर्ट एक-दो दिन में मिलने की संभावना है। सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया जी उत्तर प्रदेश शासन जिलाधिकारी कानपुर नगर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर के दिशा निर्देशन में आज उर्सुला अस्पताल कानपुर के टीम के सदस्यों ने सभी बच्चों की जांच विशेष टीम के द्वारा किया गया और प्रारंभिक रूप से की गई जांच में कोई भी बच्चा अथवा स्टाफ करोना पॉजिटिव होने के संकेत नहीं मिले लेकिन अंतिम रिपोर्ट एक-दो दिन में मिलेगी जिससे कि पूर्णतया स्थिति स्पष्ट हो सकेगी वैसे सुभाष चिल्ड्रन होम में समय-समय पर उच्च न्यायालय एवं शासन द्वारा प्रदान किए गए दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है और करोना से बचने के लिए हैंड सैनिटाइजर ,समय-समय पर दवा का छिड़काव, बच्चों को मास्क ,आगंतुकों को बच्चों से मिलने पर सेनीटाइज एवं सामाजिक दूरी आदि मुख्य बातों का ध्यान रखा जा रहा है इस अवसर पर संस्था के 15 स्टाफ और मुख्य रूप से अपने घरों से बिछड़े अनाथ बेसहारा छोड़े हुए बच्चे जो सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रह रहे 28 बच्चे उपस्थित रहे सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि इन बच्चों की प्रगति खेलकूद के साधन चिकित्सा सेवाएं ,फिजियो थेरेपी की सेवाएं, विशेष शिक्षक, डांस गाना कार्नर पुस्तकालय पठन-पाठन की व्यवस्था, उनके सोने की व्यवस्था समुचित व्यवस्था की गई है इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ आर के गुप्ता, सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की अधीक्षिका आशा सचान ,सुभाष चिल्ड्रन होम की अधीक्षिका संजुला पांडे ,आशा सचान ,गौरव सचान, श्री राम आनंद पाठक संयोजक सुभाष सांस्कृतिक दल ,अनीता, सरोज ज्योति रुचि, मुन्नी ,यस सचान, प्रतीक धवन समन्वयक चाइल्ड लाइन कानपुर , गौरव सचान समन्वयक रेलवे चाइल्ड कानपुर लोग उपस्थित रहे।  

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सेन्ट्ल स्टेशन पर चाल्डलाइन ने चला या जागरूकता अभियान


कानपुर। रेलवे चाइल्ड लाइन 1098 कानपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा सेंट्रल स्टेशन मैं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया गया कि अगर आपको कोई भी मुसीबत में फंसा हुआ घर से भागा हुआ भटका हुआ अनाथ बेसहारा स्टेशन परिसर में अकेला परेशान बच्चा दिखाई दे तो उसकी मदद के लिए चाइल्ड लाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर सूचना दें ताकि बच्चे की समय रहते मदद की जा सके| हो सकता है एक फोन आपका किसी बच्चे की जिंदगी बचा सकता है इसके साथ ही लोगों को बच्चों को| कोविड-19 वायरस से बचाव हेतु जागरूक किया गया| लोगों से मास्क लगाने की अपील की गई वह लोगों से अपील की गई कि अगर आपके संपर्क में ऐसे बच्चे हैं जिनके माता पिता की मृत्यु कोविड-19 से हो गई है तो ऐसे बच्चों की सूचना चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर दें ताकि उन बच्चों की हर संभव मदद चाइल्डलाइन द्वारा की जा सके| इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेलवे चाइल्डलाइन निदेशक कमल कांत तिवारी समन्वयक गौरव सचान काउंसलर मंजू लता दुबे| टीम सदस्य रीता सचान संगीता सचान उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हर्ष फायरिंग प्रतिबंधित होने के बावजूद भी बारात में चली गोली जिससे एक बाराती घायल

सीतापुर। चैनू पुरवा से बारात बीरम पुर गयी जहाँ पर लड़की पक्ष के लोगों ने नजायज असलहो से फाररिग की। बताते चले कि ग्राम बीरमपुर चौकी बड़ागांव थाना महोली में रात लगभग 1 बजे बारात में अवैध बड़े असलहा से गोली लगने से घायल हुआ सुजीत पुत्र सालिकराम बाराती इसकी सूचना थाना महोली को दी गयी हैं वही महोली प्रभारी निरीक्षक ने दोनों पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की बात कर रही है जबकि जो गोली चलाई गयी है वह लोग लड़की पक्ष के लोग है ऐसे मे सवाल उठता है कि सरकार कोरोना महामारी के चलते शादी बारात में 25 लोग से अधिक नही होने चाहिए वही जानाती व बाराती की संख्या अधिक नजर आयी और वही कोरोना जैसी घातक महामारी का पालन नहीं किया गया।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र