Translate

Tuesday, February 16, 2021

एआरटीओ के नेतृत्व में परिवहन-पुलिस ने संयुक्त रूप से चलाया चेकिंग अभियान, मचा हड़कंप

लखीमपुर खीरी।  परिवहन-पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से जनपद के विभिन्न मार्गों पर ओवरलोडिंग व रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप की चेकिंग अभियान चलाया।अभियान में एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे के नेतृत्व में यात्रीकर अधिकारी श्रीराम कश्यप व टी.एस.आई. सूर्यमणि यादव ने जनपद के विभिन्न मार्गों चेकिंग करते हुए 87 वाहनों को चेक किया। जिसमें से 07 वाहन ओवरलोड पाये जाने पर इनके विरूद्ध चालान की कार्यवाही की। साथ ही वाहनों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप भी लगवाया। चेकिंग के दौरान एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे ने सड़क सुरक्षा की महत्त्ता को समझाते हुए चालकों को सड़क पर सुरक्षित परिवहन की टिप्स दी। उनके द्वारा नशे की हालत में वाहन न चलाने की हिदायत भी चालकों को दी। चेकिंग के दौरान स्थानीय संचालित वाहनों के चालक एवं परिचालकों को भी सड़क सुरक्षा विषयक जागरूक करने हेतु लीफलेट व पम्पलेट का वितरण किया गया।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ब्राह्मण वेलफेयर फाउंडेशन की नगर इकाई की मासिक बैठक सम्पन्न

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। ब्राह्मण वेलफेयर फाउंडेशन की नगर इकाई की मासिक बैठक श्री मिश्रीलाल शुक्ला के नवीन निवास पर हुई। जिसकी अध्यक्षता पंडित प्रमोद त्रिवेदी व संचालन राज किशोर मिश्रा ने किया। बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टि के उपरान्त प्रदेश संयोजक देव रंजन मिश्रा ने अभियान चलकर फाउंडेशन के कोष को बढ़ाने पर बल दिया।और शीघ्र ग्रामीण क्षेत्रों में कमेटियों के गठन कर संगठन को मजबूती प्रदान करने का भी अभियान चलाकर प्रयास किया जाए। इसी संदर्भ में सुधीर पांडेय ने संगठन को बढ़ाने में हमारी ग्रामीण क्षेत्रों की कमेटियां का गठन अति आवश्यक और महत्वपूर्ण है। संगठन के कोष को बढ़ाने के लिए पंडित श्री राकेश मिश्रा ने प्रस्ताव रखा जिसे सभी ने आगामी अप्रैल से लागू करने पर सहमति जताई।इसके अलावा कई अन्य बंधुओ ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। फाउंडेशन की बैठक में बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर मोहम्मदी में सक्रिय दिखा एंटी रोमियो सचल दल

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही महिलाओं संबंधित हो रहे उत्पीड़न को रोकने एवं उसकी रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश के लगभग सभी थानों में एंटी रोमियो सचल दल का गठन किया गया था।पुलिस अधीक्षक खीरी विजय ढुल महिला संबंधी अपराधों को लेकर बेहद सतर्क है और समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते रहते है।अपने अधीनस्थों को भी सतर्क रखते है।जिसके चलते लगभग सभी थानों में एंटी रोमियो सचल दल में महिला कांस्टेबल पुरुष कांस्टेबल एवं एक दरोगा की पोस्टिंग की गई थी।जिसके चलते मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र में तेजतर्रार कोतवाली प्रभारी बृजेश त्रिपाठी के नेतृत्व में एन्टी रोमियो दल पूरी तरह सतर्क दिखा।जिससे लोग कही न कही सराहना अवश्य कर रहे है।जिस क्रम में मोहम्मदी में एन्टी रोमियो दल में एसआई मो० मुस्ताक,आरक्षी विपिन कुमार,महिला आरक्षी सोभना तिवारी,कामिनी,सरिता राजपूत पूरी सतर्कता के साथ भीड़ भाड़ इलाकों में चाट,पकौड़ी के ठेले, बाजारों, मंदिरों,स्कूल,कॉलेजों के आसपास घूम घूम कर ऐसे लोगों को चिन्हित करते हैं।लगातार टीम की सक्रियता के चलते अराजक तत्वों में हड़कंप सा मचा है।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ब्लॉक स्तर पर आयोजित किया गया आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण

बछरावां,रायबरेली। ब्लॉक संसाधन केंद्र बछरावां में आज से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के इसीसीई संचालन हेतु ब्लॉक स्तर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी पद्म शेखर मौर्य ने दीप प्रज्वलित करके प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। इस परिषदीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण में कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन महानिदेशक स्कूल शिक्षा के द्वारा प्रदत निर्देश के अनुसार किया गया। प्राथमिक विद्यालयों में प्री प्राइमरी कक्षा का इसीसीई आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से गुणवत्ता परक शिक्षा नौनिहालों को प्रदान करना है। इस प्रशिक्षण में संदर्भ दाता के रूप में पुष्पावती ए आर पी बछरावां, कंचन लता व अनीता कुमारी, वही मुख्य सेविका मंजू द्विवेदी व आंगनबाड़ी कार्यकत्री रही। प्रशिक्षण का संयोजन व प्रोजेक्टर प्रस्तुतीकरण बीआरसी के सहायक लेखाकार नीलेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कैंपो के माध्यम से कैडेट्स में उत्पन्न होता है अनुशासन का भाव: पंकज कुमार

बछरावां, रायबरेली।  स्थानीय कस्बे में स्थित दयानंद पीजी कॉलेज में 66 बटालियन एनसीसी के तत्वाधान में त्रिदिवसीय कैंप के आज पहले दिन कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज कुमार ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि " एनसीसी कैंप के माध्यम से ही कैडेटों में अनुशासन का भाव जागृत होता है। कैडेट देश और समाज के लिए एक आदर्श प्रस्तुत करते हैं।"कैंप कमांडेंट ने कैडेटों को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करने के दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर सूबेदार मेजर गगन राज ने बताया कि कैंप में लगभग 500 कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होंने कैंप के निर्देशों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट डॉ विष्णु चंद्र श्रीवास्तव, लेफ्टिनेंट रत्नेश, लेफ्टिनेंट दिनेश, लेफ्टिनेंट सत्येंद्र, सूबेदार राजेंद्र बिष्ट, सूबेदार सुधीर, हवलदार दिनेश, हवलदार सतीश चंद्र आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कांग्रेसियों द्वारा आयोजित की गई किसान बचाओ, देश बचाओ चौपाल

कृषि कानूनों को सरकार ले वापस तभी बातचीत हो पाएगी संभव: रमेश शुक्ला

बछरावां,रायबरेली। उत्तर प्रदेश प्रभारी कांग्रेस प्रियंका गांधी के आवाहन पर ब्लॉक अध्यक्ष की अगुवाई में कस्बे के लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित कांग्रेस कार्यालय पर किसान चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें किसान बचाओ देश बचाओ का नारा लगाते हुए कांग्रेस के प्रदेश सचिव रमेश शुक्ल ने चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि, केंद्र की मोदी सरकार ने तीनों कृषि कानूनों के जरिए देश की 40 प्रतिशत आबादी को बेरोजगार करने की साजिश रची है। इससे किसान, छोटे व्यापारी, गरीब ,मजदूर, रेहड़ी पटरी वाले सभी बेरोजगार हो जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पहले कानून का लक्ष्य सबसे बड़े उद्योगपति देश भर में जितना भी अनाज, फल एवं सब्जियां जमा करना चाहते हैं, रख सकते हैं।अभी अनाज, फल, सब्जी के व्यवसाय का करीब 40 प्रतिशत नियंत्रण देश के इन्हीं दो उद्योगपतियों के हाथों में है। कृषि कानून लागू होने के बाद इनका 80 प्रतिशत से 90प्रतिशत कृषि व्यवसाय पर नियंत्रण हो जाएगा इससे मंडियों की आवश्यकता नहीं रहेगी। किसान फल, सब्जी विक्रेता, रेहड़ी वाले और छोटे व्यापारी बेरोजगार हो जाएंगे, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसान मर जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं होने देंगे श्री शुक्ल ने दूसरे कानून के संबंध में बताते हुए कहा कि दूसरा कानून जमाखोरी बढ़ाने का है, इसके तहत उद्योगपतियों द्वारा अनाज, फल सब्जियां खरीद कर स्टोर कर ली जाएंगी और बाद में उन्हीं को किसानों को ऊंचे दामों पर दिया जाएगा। इससे किसान बर्बाद हो जाएगा। तीसरे कानून के बारे में बताते हुए कहा कि कोई भी किसान उद्योगपतियों के सामने जाकर अपनी उपज का सही दाम मांगने के लिए अदालत में भी अपना पक्ष रखने का अधिकार खो देगा। अंत में श्री शुक्ल ने कहा कि मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद जीएसटी, नोटबंदी लागू करके पहले ही छोटे व्यापारियों, मजदूरों, किसानों को परेशान कर रखा है। अब ऐसे में यदि इन तीनों कृषि कानूनों को भी लागू कर दिया जाएगा तो देश का अन्नदाता जो पहले से ही परेशान है और परेशान हो जाएगा। कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए मोदी सरकार पर दबाव बनाने के लिए केवल किसानों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि मजदूर छोटे व्यापारी एवं युवा और हिंदुस्तान के सभी लोगों की जिम्मेदारी है। यह केवल कृषि कानूनों का विषय नहीं है बल्कि देश के अन्नदाताओं छोटे व्यापारियों पर हो रहे जुल्मों का भी सवाल है। इस मौके पर कांग्रेश जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी, जिला प्रभारी अजीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष अमर सिंह, प्रदेश महासचिव आलोक पटेल किसान कांग्रेस, ब्लॉक अध्यक्ष बछरावां अवधेश चौधरी, जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस नागेंद्र सिंह, विधान सभा हरचंदपुर प्रभारी सदगुरुदेव लोधी, सुशील पासी, साहब शरण ,रमाकांत मिश्र ,नीरज अवस्थी, अविनाश बाजपेई सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं किसान मौजूद रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

श्लोक कुमार पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मिल एरिया का किया गया,आकस्मिक निरीक्षण

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक श्र्लोक कुमार द्वारा थाना मिल एरिया का किया गया आकस्मिक निरीक्षण जिसके अन्तर्गत थाना स्थानीय के समस्त अभिलेखों के रख-रखाव व आगन्तुक रजिस्टर कोविद-19 हेल्प डेस्क को देखा गया,एवं मालखाने के माल रजिस्टर व माल के रख रखाव का निरीक्षण किया गया,तत्पश्चात थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरे सीसीटीएनएस पोर्टल,कार्यालय के अभिलेखों शस्त्रों के रख-रखाव की समीक्षा की गयी,तथा थाना परिसर भोजनालय,हवालात,बैरिकों की साफ-सफाई आदि की जाॅंच की गयी,थाना मिल एरिया के समस्त कर्मचारियों की समस्याओं शिकायतों के तत्वरित निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक मिल एरिया को निर्देशित किया गया,थाना क्षेत्र अन्तर्गत घटित किसी अपराधिक घटना के संम्बंध में तत्काल सम्बंधित को सूचित करने हेतु बताया गया,महिला संम्बधीं अपराधों में तत्काल समयबद्ध निष्यक्षतापूवक कार्यवाही के करने हेतु प्रभारी निरीक्षक मिल एरिया को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये तथा उप निरीक्षक-विवेचकों को विवेचनाओ के त्वरित समयबद्ध निष्यक्षतापूवक निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये। 

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव सौरभ कुमार तो अध्यक्ष बने राकेश कुमार गुप्ता

रायबरेली । जनपद में उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव अनुराग श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक संपन्न की गई जिसमें जिले के सभी खिलाड़ी व कोच मौजूद रहे रायबरेली जिले से किक बॉक्सिंग में पहले भी खिलाड़ियों ने काफी पहचान बनाई है तथा देश व जिले का नाम रोशन किया इस कार्यकारिणी को सक्रिय रुप से चलाने के लिए मुख्य रूप से यह जिम्मेदारी सौरभ कुमार को जिले में खेलो के प्रति सक्रियता दिखाते हुए तथा उनकी कार्यशैली को मद्देनजर रखते हुए महासचिव के रूप मे दी गई
जिसमें मुख्य रुप से अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष मुन्ना लाल साहू ,सचिव सौरभ कुमार ,कोषाध्यक्ष रोहित कुमार, मीडिया प्रभारी रितिक शुक्ला, को बनाया गया इस मौके खिलाड़ी अमन ,अभिषेक वर्मा, रितिक राहुल पटेल ,उर्वशी पटेल ,सावित्री शिवानी साहू ,निशा ,आर्यन सोनी, प्रांशु ,अभिषेक, अर्पिता सिंह, रितिका सहित जिले के तमाम खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त किया।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाबा भवनदास की कूटी पर बसंत पंचमी को आयोजित होगा भंडारा

शिवगढ,रायबरेली। शिवगढ़ मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर दूर उत्तर दिशा में बांदा बहराइच मार्ग पर तरौंजा गांव में स्थिति ऐतिहासिक धार्मिक स्थल बाबा भवन दास की कूटी पर प्रत्येक वर्ष की भांति बसंत पंचमी के पावन पर्व पर आयोजित होगा भंडारा।कूटी के पुजारी बाबा श्रवण दास ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा भवनदास सेवा समिति एवं समस्त ग्रामवासी जनों के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है पिछले कई वर्षों से बसंत पंचमी को कोई न कोई कार्यक्रम अवश्य आयोजित होता है इस कूटी की विशेषता है कि जो भी यहां सच्चे श्रद्धा भाव से आता है उसकी मुराद अवश्य पूरी हुई है इस अवसर पर दुर्गा प्रसाद पाठक,नंद कुमार मिश्र,अजय पांडे,ज्ञानेंद्र मिश्रा,आलोक दीक्षित,संगीत पांडे मयंक शुक्ला,हरिओम मिश्रा, लवकुश, करन, आकाश, बिपिन, शिवम, प्रिंसु, छोटू, शैलेंद्र, सौरभ, आदर्श,रोहित पांडे,विकास साहू एवं काफी संख्या में युवा व ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्कॉट कर्मियों ने बिछड़े पिता बेटी को मिलाया

उन्नाव। जीआरपी पुलिस द्वारा ट्रेन संख्या 0 4185 ग्वालियर बरौनी में एक महिला जो अपने पिता के साथ कानपुर से बस्ती के लिए सफर कर रही थी पिता और बेटी कानपुर सेंट्रल पर अलग अलग हो गए बिछड़ गए तथा ट्रेन के उन्नाव जंक्शन आगमन पर उन्नाव जीआरपी थाने द्वारा स्कॉट ड्यूटी में लगे कर्मचारी गणों से महिला ने अपनी समस्या बताई जिस पर स्कॉट कर्मियों द्वारा बिना देर किए महिला की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे ट्रेन की चेकिंग कराई गई महिला के पिता ट्रेन के कोच संख्या s 6 में  मिले लड़की के पिता को लड़की के सुपुर्द किया गया जिस पर ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों ने स्कोट कर्मी हेड कांस्टेबल सतीश कुमार राय व कांस्टेबल धीरेंद्र कुमार एवं जीआरपी पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की व जीआरपी पुलिस की सजगता व सतर्कता की यात्रियों द्वारा सराहना की गई।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र