Translate

Tuesday, December 1, 2020

व्यापारी एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल एसपी साउथ से मिला

कानपुर। कानपुर व्यापारी एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष श्री संजय टंडन जी के नेतृत्व में आईपीएस अधिकारी एसपी साउथ श्री दीपक भूकर जी से एक शिष्टाचार भेट करने गया इसी शिष्टाचार भेंट के दौरान कानपुर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजय टंडन जी महामंत्री पुष्पेंद्र जयसवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव बजाज जी संयोजक सरबजीत सिंह कोषाध्यक्ष हरजीत सिंह रोमी सलाहकार कपिल सब्बरवाल जी महेंद्र सिंह बिल्ले भैया इंद्रपाल सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एस पी पूर्वी के नेतृत्व मे ड्रोन से की गयी निगरानी

कानपुर । कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए जिस तरह से हाई कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए 30 दिन तक मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी बताया था जिसकी ड्रोन कैमरे से निगरानी की बात भी कही थी तो आज एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल के नेतृत्व में कानपुर के व्यस्त बड़े चौराहे पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई जो लोग मास्क नहीं लगाए थे उनको मास्क दिया गया और लोगों को इसके लिए जागरूक भी किया गया।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, November 23, 2020

40 अवैध पेड़ों का कटान पुलिस वन विभाग की मिलीभगत से होता है कटान

पसगवां, लखीमपुर खीरी। कोतवाली पसगवां चौकी क्षेत्र ताजपुर के अंतर्गत मुड़िया चूड़ामणि में 40 अवैध हरे भरे आम नीम व शीशम के पेड़ों पर चला रहा आरा योगी जी का वृक्षारोपण अभियान को फेल करने में लगे कुछ ठेकेदार हरियाली नष्ट करने में लगे पसगवां ब्लाक के कुछ ठेकेदार। कोतवाली पसगवां की ताजपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव मुड़िया चूड़ामणि का मामला पुलिस के संरक्षण में होता है कटान एक तरफ वृक्षारोपण किया जाता है दिखावे में तो दूसरी तरफ रात के अंधेरे में अवैध कटान होता है बताया गया कि आठ पेडों का परमिट है लेकिन परमिट के सहारे कटान रोज किया जाता है वन विभाग के द्वारा मौके पर कटान पकड़ा जाता है फिर एक छोटा सा जुर्माना करके छोड़ दिया जाता है योगी जी के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं कुछ जिम्मेदार अधिकारी। वही मोहम्मदी के वन विभाग के अधिकारियों से अवैध कटान को लेकर जानकारी की गई तो बताया की ठेकेदार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खण्ड शिक्षक एवं खण्ड स्नातक निर्वाचन मतदान केन्द्रों की प्रकाशित सूची का करे प्रचार-प्रसार: डीईओ

रायबरेली। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 के उपबन्धोंअनुसरण में लखनऊ खण्ड शिक्षक/स्नातक निर्वाचन मतदान केन्द्रों की सूची जारी करते हुए बताया है कि सभी नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी द्विवार्षिक निर्वाचन/समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नगर मजिस्टेªट, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत आदि को सूची उपलब्ध कराते हुए निर्देश दिये है कि कार्यालय के नोटिस बोर्ड आदि पर चस्पा करे, मतदान स्थलों की सूची का प्रकाशन मतदाता पंजीकरण केन्द्रों पर कराने के साथ ही इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री को मतदान केन्द्रों की प्रकाशन सूची उपलब्ध करवा दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश में लखनऊ जिले में लखनऊ खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान केन्द्र का अवस्थान- जिला परिषद रायबरेली हाल, मतदान क्षेत्र नगर पालिका का आंशिक भाग है। राही विकास क्षेत्र कार्यालय राही, मतदान क्षेत्र विकास क्षेत्र राही का सम्पूर्ण भाग है। विकास क्षेत्र अमावां- विकास क्षेत्र अमावां का सम्पूर्ण भाग मतदान क्षेत्र है। इसी प्रकार मतदान केन्द्र का अवस्थान सिद्धनाथ वीणापाणि इण्टर कालेज सतावं, जनपद इण्टर कालेज हरचन्दपुर, विकास क्षेत्र कार्यालय शिवगढ, गांधी इण्टर कालेज बछरावा, राजा चन्द्रचूण इण्टर कालेज महराजागंज, विकास क्षेत्र कार्यालय छतोह, सर्वोदय विद्या पीठ इण्टर कालेज सलोन, विकास क्षेत्र कार्यालय डीह, महेश विद्यापीठ इण्टर कालेज ऊँचाहार, विकास क्षेत्र कार्यालय रोहनिया, जगतपुर, दीनशाहगौरा, डलमऊ, लालगंज, सरेनी, खीरों एवं बैसवारा डिग्री कालेज लालगंज है। खण्ड शिक्षक केन्द्र की सूची उपलब्ध करवा दी गई है। जिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने इसी प्रकार उत्तर प्रदेश में लखनऊ जिले में लखनऊ खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान केन्द्र की अवस्थान केन्द्रीय विद्यालय दूरभाष नगर रायबरेली मे 03, फिरोजगांधी कालेज मे 04, सिद्धनाथ वीणापाणि इण्टर कालेज सतावं में 02, जनता इण्टर कालेज हरचन्दपुर में 02, गांधी इण्टर कालेज बछरावा में 04, विकास क्षेत्र कार्यालय राही में 02, विकास क्षेत्र अमावां, विकास क्षेत्र शिवगढ में 02, राजा चन्द्रचूर्ण विद्यापीठ इण्टर कालेज महाराजगंज में 02, विकास क्षेत्र कार्यालय छतोह, सर्वोदय विद्यापीठ इण्टर कालेज सलोन में 03, विकास क्षेत्र कार्यालय डीह, महेश विद्या निकेतन इण्टर कालेज ऊँचाहार, विकास क्षेत्र कार्यालय रोहनिया, जगतपुर, दीनशाहगौरा में 02, डलमऊ में 02, लालगंज में 02, बैसवारा डिग्री कालेज लालगंज, विकास क्षेत्र कार्यालय सरेनी में 02, खीरों में 02 है खण्ड स्नातक मतदान केन्द्रों की सूची उपलब्ध करावा दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने बताया है कि मतदान केन्द्रों की प्रकाशन सूची प्रत्येक मतद.ान केन्द्रों के सामने उल्लिखित मतदान क्षेत्रों अथवा मतदाता-समूह के लिए उपबंध करता है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सवर्ण एकता संघ ने मनाया स्थापना दिवस


कानपुर। राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ ने अपना सातवाँ स्थापना दिवस मनाया जिसमे संगठन द्वारा आचार्यों की उपस्थिति में रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक पंडित सत्यम तिवारी रावण व राष्ट्रीय महासचिव धनराज संदीप बाजपेई व प्रवक्ता पंकज मिश्रा जी ने पूजन कर रुद्राभिषेक पूर्ण किया उसके बाद सामाजिक चर्चाओं पर प्रकाश डाला कि किस प्रकार संगठन ने समाजसेवा करते हुए अपने सात वर्ष पूर्ण किये। निरन्तर आरक्षण विरोधियो की आवाज बना संगठन व शोषित एवं वंचित समाज के लोगो के लिए कार्य किया। एक लाख व्रक्ष संगठन द्वारा लगवाए गए। इस तरीके की संगठन द्वारा चलाई गई पूर्व की मुहिम के बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सत्यम तिवारी रावण ने चर्चा की व संगठन के साथ जुड़ चुके सभी राज्य व जिलास्तरीय कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया कि आप सभी का योगदान जिस प्रकार से हमे मिला उसका मैं हमेशा आभारी रहूंगा।स्थापना दिवस के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अभिषेक द्विवेदी शुशील बाजपेई अंकित मिश्र देव तिवारी अतुल अवस्थी सहित कई अन्य संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।      

मधुकर राव मोघे मंडल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सुभाष चिल्ड्रन होम के बच्चों की तीसरी बार हुई करोना की जांच

कानपुर । सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार मछरिया रोड नौबस्ता कानपुर के 33 अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों एवं 15 स्टाफ की करोना की तीसरी बार जांच कानपुर नगर के जिलाधिकारी के दिशा निर्देश पर मुख चिकित्सा अधिकारी कानपुर के नेतृत्व में चिकित्सक दल के द्वारा की गई रफ्तार भी ग्रुप से प्रारंभिक रूप से किसी की करोना पॉजिटिव होने के संकेत नहीं मिले और इन बच्चों की अंतिम रिपोर्ट एक-दो दिन में मिलने की संभावना है। सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया जी उत्तर प्रदेश शासन जिलाधिकारी कानपुर नगर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर के दिशा निर्देशन में आज डॉक्टर आरके गुप्ता एवं उनकी टीम के सदस्यों ने ने सभी बच्चों की उनकी जांच के लिए विशेष टीम के द्वारा किया गया और प्रारंभिक रूप से की गई जांच में कोई भी बच्चा अथवा स्टाफ करोना होने के संकेत नहीं मिले लेकिन अंतिम रिपोर्ट एक-दो दिन में मिलेगी जिससे कि पूर्णतया स्थिति स्पष्ट हो सकेगी वैसे समय-समय पर उच्च न्यायालय एवं शासन द्वारा प्रदान किए गए दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है और करोना से बचने के लिए हैंड सैनिटाइजर समय-समय पर दवा का छिड़काव बच्चों को मास्क आगंतुकों का बच्चों से मिलने पर सेनीटाइज एवं सामाजिक दूरी आदि मुख्य बातों का ध्यान रखा जा रहा है इस अवसर पर संस्था के 15 स्टाफ और मुख्य रूप से अपने घरों से बिछड़े अनाथ बेसहारा छोड़े हुए बच्चे जो सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रह रहे 33बच्चे उपस्थित रहे सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि इन बच्चों की प्रगति खेलकूद के साधन चिकित्सा सेवाएं ,फिजियो थेरेपी की सेवाएं, विशेष शिक्षक, डांस गाना कार्नर पुस्तकालय पठन-पाठन की व्यवस्था, उनके सोने की व्यवस्था समुचित व्यवस्था की गई है इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ आर के गुप्ता, सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की अधीक्षिका आशा सचान ,सुभाष चिल्ड्रन होम की अधीक्षिका संजुला पांडे ,सामाजिक कार्यकत्री अनीता तिवारी ,आशा सचान ,गौरव सचान, श्री राम आनंद पाठक संयोजक सुभाष सांस्कृतिक दल ,अनीता, सरोज,ज्योति,गीता,मुन्नी ,यस सचान आदि लोग उपस्थित रहे।         

मधुकर राव मोघे मंडल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मकान गिरा कर जबरन कब्जा करने का आरोप


ऊँचाहार, रायबरेली।। नगर के खत्री टोला मोहल्ला निवासी युवक ने पड़ोसी मोहल्ले के युवक पर मकान कब्जाने की नीयत से मकान गिरवाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।जानकारी के मुताबिक खत्री टोला निवासी मो लुकमान ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया है कि उसका मकान नगर पंचायत की आबादी में मौजूद है जिस पर कलवारन टोला निवासी युवक द्वारा मकान कब्जाने की नीयत से मजदूर लगाकर मेरा मेरे मकान को गिरवाया जा रहा है।फिलहाल पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। कोतवाल विनोद सिंह ने बताया कि जांच कराकर उचित कार्यवाही की जायेगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

यातायात जागरूकता गोष्ठी का किया आयोजन सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा

अमरपुर काशी बिलारी,मुरादाबाद।  विद्या भारती से संबंध जन शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश ग्राम भारती पिलखुआ हापुर ग्रामीण शिक्षा द्वारा संचालित श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी मुरादाबाद प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र की प्रेरणा एवं प्रयास से नवंबर माह यातायात के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है जिसके अंतर्गत विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आज 23 नवंबर दिन सोमवार को दोपहर 12:00 बजे विद्यालय प्रांगण में यातायात जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी बिलारी श्रीमती सलोनी अग्रवाल ने भैया बहनों को संबोधित करते हुए यातायात के प्रति हम और हमारे माता-पिता अभिभावक अक्षर से नियमों का पालन अवश्य करें क्योंकि यह जीवन बहुत अनमोल है ना कभी घायल हो ना किसी को घायल करें बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग एवं कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें यातायात के दंड से बचें उन्होंने मंच से बेटियों से मिशन शक्ति नारी सम्मान नारी स्वाभिमान नारी स्वावलंबन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं पोस्टर प्रतियोगिता की भैया बहनों से प्रश्न उत्तर भी किया यातायात निरीक्षक मुरादाबाद श्री पवन कुमार ने यातायात के नियमों को काफी विस्तार से बताया तीव्र मोड़ सकरी पुलिया स्पीड ब्रेकर पर गाड़ी धीमी चलाएं नशा व नींद में गाड़ी बिल्कुल ना चलाएं शराब पीकर गाड़ी नहीं चलानी चाहिए बहुत अधिक तीव्र गति से भी गाड़ी ना चलाएं नहीं तो दुर्घटना की संभावना अधिक रहती है जब भी घर से चले हेलमेट गाड़ी के आवश्यक कागजात ड्राइविंग लाइसेंस आदि लेकर चले रास्ते में कहीं भी पुलिस के द्वारा रोककर जांच हो रही है वहां अपने आवश्यक मांगे जाने पर पत्र को प्रस्तुत करें यातायात अर्थदंड समन शुल्क गाड़ी सीज अथवा चालान होने से बचें पुलिस आप को जागरूक करने के लिए खड़ी रहती है आपको परेशान करने के उद्देश्य से नहीं कार्य करती है कुछ लोग गलत अर्थ लगाते हैं इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग भाषण प्रतियोगिता के क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को अमरपुर काशी पुलिस चौकी प्रभारी श्री प्रशांत कुमार जी के द्वारा प्रदत पुरस्कार अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया जिसमें तृषा यादव कक्षा नवम चंचल सैनी कक्षा दशम मनु यादव कक्षा नवम वही करण बाल्मीकि एकादशी अंकित कुमार एकादश दीपक सागर द्वादश व सलोनी यादव एकादश सलोनी प्रजापति एवं दीपक सागर द्वादश बस को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में विद्यालय के संरक्षक अशोक कुमार सिंघल जी पंडित मोहन लाल शर्मा पंडित जगत नारायण शर्मा जूनियर शिक्षक संघ पूर्व अध्यक्ष ठाकुर सोमपाल सिंह तोमर सदस्य ठाकुर राजपाल सिंह मास्टर राजेंद्र प्रजापति रामसेवक यादव हीरालाल पाल वीरेंद्र यादव स्काउट गाइड प्रभारी जीतू सिंह सागर सुरेंद्र सिंह आचार्य आदर्श जूनियर हाई स्कूल अमरपुर काशी पवन शर्मा सर्व माधव युवा संगठन रामपुर पट्टी गुर्जर ने पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय आपको गुलदस्ता भेंट करके स्वागत किया जयपाल प्रजापति धर्मपाल सिंह स्वामी बालक गिरि महंत शिव मंदिर खाता बलवीर सिंह यादव एवं विद्यालय के आचार्य बंधुओं ने पूरा सहयोग किया अंत में सभी को पुलिस के द्वारा जागरूकता के लिए यातायात के नियमों से संबंधित वाहन चलाते समय सुरक्षा के उपाय क्या करें क्या ना करें टेंपो ऑटो रिक्शा व वाहन चालकों के लिए निर्देश के पत्रक वितरित किए गए सभी बाइकों पर जागरूकता हेतु स्टीकर लगाए गए अंत में प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने सभी अतिथियों का परिचय कराने के पश्चात सभी का आभार व्यक्त किया इससे पूर्व ध्वनि वर्धक यंत्र के माध्यम से बहुत ही प्रेरणादाई ट्रैफिक गीत का कैसेट बजाकर पूरे वातावरण को यातायात जागरूकता के नियमों को समझने के लिए मंत्रमुग्ध कर दिया था सब ने कार्यक्रम की सफलता की बहुत ही प्रशंसा किए कन्या भारती बाल भारती एवं सज्जा व्यवस्था ने सुंदर चुना रेखांकन एवं रंगोली व गमलों से सुसज्जित किया था अंत में सभी को जलपान कराया गया एवं सभी बच्चों को बिस्कुट के पैकेट वितरित किए गए सब शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए बैठे थे एवं मास्क लगाए हुए थे।

राघवेन्द्र सक्सेना वीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपाइयों ने एमएलसी चुनाव पर बनाई रणनीति


फिरोजाबाद।। भारतीय जनता पार्टी की बैठक महानगर अध्यक्ष राकेश शखंवार की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यालय कनेटा पर हुई। जिसमें अगले महीने 1 दिसंबर को होने वाली आगरा खंड स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद सदस्य चुनाव (एमएलसी) चुनाव रणनीति बनी वहीं महानगर अध्यक्ष राकेश संखवार ने सभी पदाधिकारी से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर एमएलसी प्रत्याशी मानवेंद्र प्रताप सिंह गुरु जी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह करें। वहीं नगर मीडिया प्रभारी जीनू चक ने कहा कि वो कार्यकर्ताओं एवं सहभागिताओं के साथ मिलकर अपने क्षेत्र में मताधिकारों से नमस्ते के साथ आग्रह करेंगे कि वो कमल के आगे 1का अंक बनाकर इस चुनाव को सफल बनाएं।जीनू चक ने सभी पदाधिकारी से आग्रह किया कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में मताधिकारों से मिले नमस्ते करें और कहें कमल के आगे 1 अंक बनाएं। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष राकेश संखवार ,नगर मीडिया प्रभारी जीनू चक, महामंत्री नरेंद्र शर्मा ,भाजयुमो अध्यक्ष अंकित तिवारी, आकाश गर्ग, रंजीत दुबे, गंगा प्रसाद निषाद, लोकेंद्र सिंह वर्मा, यतेंद्र सिंह एडवोकेट हरी बाबू दिवाकर इत्यादि रहे।

सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

उत्तर प्रदेश राजकीय सिविल पेंशनर परिषद कानपुर के अध्यक्ष बने श्री वेद प्रकाश वर्मा


कानपुर । श्री राम लला गोपाल मंदिर शास्त्री नगर में कार्यकारिणी की बैठक में स्वर्गीय राम शरण श्रीवास्तव सेवानिवृत्त आईएएस के आकस्मिक निधन के फल स्वरुप हुए रिक्त पद पर श्री वेद प्रकाश वर्मा सेवानिवृत्त आईएएस को सर्वसम्मति से संगठन का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया और उसके पश्चात पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्री राम शरण श्रीवास्तव सेवानिवृत्त आईएएस एवं अन्य सदस्यों के आकस्मिक निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई प्रमुख रूप से आरपी वर्मा अभय कुमार निगम रामकृष्ण श्रीवास्तव बद्री प्रसाद मिश्र रमेश चंद्र मिश्र राम कुमार अवस्थी महेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी अशोक बहादुर सक्सेना हेमंत कुमार पंत मंगू लाल वर्मा राकेश तिवारी देवेंद्र नाथ चतुर्वेदी के अतिरिक्त महामंत्री आनंद किशोर बाजपेई सहित पूरी कार्यकारिणी उपस्थित थी।

मधुकर राव मोघे मंडल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र