रायबरेली । जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की धर्मपत्नी नेहा प्रकाश (वर्ष 2012 बैच की आई0ए0एस0) वर्तमान में विशेष सचिव सूचना प्रौधोगिकी एण्ड प्रबन्ध निदेशक यू0पी0 डेस्को ने छठ पूजा के अवसर पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के आवास पर कोविड-19 कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए आवास पर ही आस्था तथा पूरे विधि विधान के साथ छठी मइया की आराधना करते हुए पूजा-अर्चना की। डीएम वैभव श्रीवास्तव सहित उनकी धर्मपत्नी नेहा प्रकाश ने छठ पर्व पर जनपदवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाए देते हुए कहा है कि सभी लोग इस त्योहार को कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुपालन में मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए सादगी व हर्षोल्लास के साथ मनाए। यह त्योहार अस्था और श्रद्धा का सबसे खास त्योहार है इसके प्रति लोगों में बहुत अधिक विश्वास है इस त्योहार का लोग सालभर इंतजार करते है और छठ पूजा आने पर पूरी श्रद्धा से रीति-रिवाज से निभाते है। इस दौरान सूर्य भगवान और छठी मइया की पूजा-अर्चना का खास महत्व माना जाता है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र